सोमवार, 8 मार्च 2021

संयुक्‍त राष्‍ट्र में शांति वार्ता आयोजित करने का आग्रह

वाशिंगटन डीसी/ काबुल। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी को एक पत्र लिखकर संयुक्‍त राष्‍ट्र के नेतृत्‍व में शांति वार्ता आयोजित करने का आग्रह किया है। इसमें उन्‍होंने भारत समेत सभी छह देशों को शामिल होने की बात कही है। आपको बता दें कि पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यकाल में अफगानिस्‍तान शांति वार्ता में भारत को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन बाइडन प्रशासन में इस बात पर जोर दिया गया है कि इसमें भारत को भी शामिल किया जाना चाहिए।
राष्‍ट्रपति गनी को लिखे इस पत्र में उन्‍होंने कहा है तुर्की ने इसको लेकर संपर्क किया है कि वो एक सीनियर लेवल पर बैठक आयोजित करे जिसमें शांति समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके। इसके लिए तुर्की ने अफगान राष्‍ट्रपति से अपील की है कि उन्‍हें इसबैठक में शामिल होने का सौभाग्‍य मिलना चाहिए। अफगानिस्‍तान के टोलो न्‍यूज ने इस पत्र को प्रकाशित किया है। इसके मुताबिक संयुक्‍त राष्‍ट्र को रूस, चीन, पाकिस्‍तान, ईरान, भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए। जिसमें अफगानिस्‍तान में शांति के लिए सभी की सहमति से रास्‍ता तलाशा जाना चाहिए।

मोदीनगर: छात्रों के 2 गुटों के बीच हुआ खूनी संघर्ष

मेरठ। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर बस अड्डे के पास सोमवार दोपहर को 10वीं, 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। छात्र झगड़ा करते हुए बीच सड़क पर आ गए। जिससे हाईवे पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए। करीब 10 मिनट तक उनमें थाने के सामने भी मारपीट हुई। इसके बावजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को काबू करने की जरूरत नहीं समझी। मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है। हालांकि, जानकारी मिली है कि मारपीट में चार छात्र घायल हुए हैं। बस अड्डे के निकट स्थित एक इंटर कालेज में 10वीं, 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में पिछले कुछ दिनों से वर्चस्व को लेकर मनमुटाव चला आ रहा है। सोमवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद दोनों गुट से जुड़े छात्र पैदल ही घर जा रहे थे। बस अड्डे के निकट उन्होंने एक-दूसरे पर छींटाकशी कर दी। इसी बात पर उनमें गाली-गलौज होने लगी जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। करीब 20 मिनट तक उनमें जमकर लात-घूंसे चले। दो छात्रों के कपड़े भी फट गए। इसी दौरान उग्र छात्र बीच हाईवे पर आ गए। जिससे गाजियाबाद की तरफ जा रहा ट्रैफिक बाधित हो गया। भीड़ ज्यादा इकट्ठा होती देख वहां से छात्र एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करते और जान से मारने की धमकी देते हुए आगे बढ़ गए। इसके बाद उनमें थाने के सामने भी जमकर मारपीट हुई। करीब दस मिनट तक वहां भी वे आपस में उलझते रहे। कई पुलिसकर्मी उस समय थाने के बाहर खड़े थे। लेकिन किसी ने भी उन्हें शांत कराने की जरूरत नहीं समझी। आसपास के लोगों के दखल पर छात्र एक-दूसरे को भुगत लेने की धमकी देते हुए निकल गए। इस बारे में एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसी किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि ऐसा कुछ है तो कालेज प्रबंधन से बात की जाएगी। माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। बता दें, कि इस कालेज के छात्रों के बीच पिछले दिनों भी विवाद हुआ था। उस दौरान भी हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। आए दिन हो रहे ऐसे विवादों से स्कूल प्रबंधन और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग इसको लेकर पुलिस अधिकारियों से मिलने का मन बना रहे हैं।

कौशाम्बी: प्रभारी मंत्री ने रैली को दिखाई हरी झण्डी

कौशाम्बी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए विद्यालयों की छात्र और छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गयी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जगह-जगह पर जाकर महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करना है। इस अवसर पर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद, उर्फ पप्पू पटेल, जिलाधिकारी अमित कुमाार सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार सहित जिला प्रशिक्षण और शिक्षण संस्थान सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्रायें उपस्थित रहीं।
उज्ज्वल केशरवानी

अनिंदिता के नामों की सिफारिश गृह मंत्रालय को भेजीं

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। प्रशासन ने आज सोमवार को गृह सचिव के लिए हरियाणा के 2000 बैच के अधिकारी नितिन यादव और नगरनिगमयुक्त के लिए 2007 बैच की पंजाब की अधिकारी श्रीमती अनिंदिता मित्रा के नामों की सिफारिश गृह मंत्रालय को भेज दी हे। आज सोमवार को प्रशासक वी. पी सिंह बदनौर और उनके सलाहकार मनोज परिदा की हुई मीटिंग में इन दोनों के नाम पर मुहर लगा कर केंद्र की मंजूरी के लिए भेज दी। दोनों अधिकारी पंजाब हरियाणा से आए पैनल में वरिष्ठ अधिकारी हैं। नितिन यादव इस समय हरियाणा में पर्सनल अटैच मुख्य सचिव जबकि, श्रीमती मित्रा पंजाब लोकसंपर्क निदेशक हैं।
चंडीगढ़ प्रशासन को पिछले दिनों गृह सचिव और नगर निगम के आयुक्त के पद के लिए हरियाणा और पंजाब सरकारों ने पैनल चंडीगढ़ प्रशासन को विजिलेंस और अधिकारियों की रजामंदी के भेजा था। चंडीगढ़ प्रशासन में दोनों पद मई माह में खाली हो रहे हैं। वर्तमान में अरुण कुमार गुप्ता गृह सचिव और के के यादव नगर निगम आयुक्त का कार्यभार देख रहें हैं।
हरियाणा सरकार ने नितिन यादव(2000),पंकज अग्रवाल (2000) और विनय सिंह (2003) बैच है। नितिन यादव, इस समय हरियाणा शिक्षा विभाग के सचिव हैं। पंकज अग्रवाल,लेबर कमिश्नर एवम् सचिव लेबर,विनय सिंह,मुख्य प्रशासक, कृषि मार्केटिंग बोर्ड हैं। विनय सिंह एचसीएस अधिकारी से प्रमोट होकर आईं ए एस अधिकारी बने हैं। वे चंडीगढ़ प्रशासन को पहले भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं वे निदेशक हॉस्पिटैलिटी सहित कई पदों पर रहे। लेकिन विनय सिंह का कार्यकाल डेढ़ वर्ष का था,प्रशासन ने हरियाणा को वापिस भेज कर उनके स्थान पर नया पैनल भेजने को कहा था। इस पर हरियाणा ने तीसरा नाम आईएएस अधिकारी संजय जून का भेजा। संजय जून वर्ष 2003 बेच के आईएएस अधिकारी हैं और आजकल फरीदाबाद में कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त के लिए अपने तीन अधिकारियों का पैनल भेजा, इसमें अनिंदीता मित्रा(2007),अमित कुमार(2008),राजीव पराशर(2008) बैच। अनिंदीता मित्रा इस समय पंजाब में निदेशक, लोक संपर्क हैं।अमित कुमार,विशेष सचिव,स्वास्थ्य और राजीव पराशर,विशेष सचिव,रेविन्यू हैं। आज मीटिंग में सभी पर विचार विमर्श के बाद पैनल में वरिष्ठ के आधार पर नितिन यादव और अनंदिता मित्रा के नामों को मुहर लगा दी। मई माह तक चंडीगढ़ को नए अधिकारी मिल जायेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि श्रीमती आनंदिता मित्रा पंजाब के चुनाव आयुक्त के राजू की धर्मपत्नी हैं।

भू माफियाओं पर कार्रवाई, अधिकारियों को निर्देश

अतुल त्यागी
हापुड़। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने अधिकारियों को भू माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं। लेकिन वही कुछ छोटे अधिकारी मिलीभगत कर उनका सहयोग कर रहे हैं। सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्र के कर्मचारी मिलीभगत के अनुसार, धौलाना तहसील के गांव खिचरा में मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में दबंग भूमाफिया जमीन घेरकर चिनाई करवा रहे थे। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम धौलाना सहित अन्य कई अधिकारियों से फोन पर की तो एसडीएम धौलाना ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस और लेखपाल को भेजकर अवैध निर्माण रुकवाया।
अब यह पता लगाना अभी बाकी है। दबंग भूमाफिया किसकी सह पर कर रहे थे। कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध निर्माण स्थानीय पुलिस और लेखपाल को जानकारी होते हुए भी क्यों नहीं कर रही थी कार्रवाई ? मामला एसडीएम धौलाना के निर्देश पर रोका गया। निर्माण कार्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ईश्वर केवल मार्गदर्शक, प्रयास स्वयं करना होगा: अरविद

नावागढ़। जरलाही काली मंदिर प्रांगण में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन कथा वाचक अरविद आचार्य ने कहा कि ईश्वर हमें केवल रास्ता दिखाते हैं। प्रयास हमें स्वयं करना पड़ता है। महाभारत युद्ध समाप्त हो चुका था। युद्धभूमि में यत्र-तत्र योद्धाओं के फटे वस्त्र, मुकुट, टूटे शस्त्र, टूटे रथों के चक्के, छज्जे आदि बिखरे हुए थे और वायुमंडल में पसरी हुई थी घोर उदासी। गिद्ध, कुत्ते, सियारों की उदास और डरावनी आवाजों के बीच उस निर्जन हो चुकी भूमि पर द्वापर का सबसे महान योद्धा देवव्रत (भीष्म पितामह) शैय्या पर पड़े सूर्य के उत्तरायण होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। तभी उनके कानों में एक परिचित ध्वनि शहद घोलती हुई पहुंची। प्रणाम पितामह। भीष्म के सूख चुके अधरों पर एक मुस्कुराहट तैर उठी बोले आओ देवकीनंदन स्वागत है तुम्हारा, मैं बहुत देर से तुम्हारा ही स्मरण कर रहा था। कृष्ण बोले, क्या कहूं पितामह अब तो यह भी नहीं पूछ सकता कि कैसे हैं आप। भीष्म चुप रहे, कुछ क्षण बाद बोले, पुत्र युधिष्ठिर का राज्याभिषेक करा चुके केशव। उनका ध्यान रखना। परिवार के बुजुर्गों से रिक्त हो चुके राजप्रासाद में उन्हें अब सबसे अधिक तुम्हारी ही आवश्यकता है। यज्ञ को सफल बनाने में अजीत बनर्जी, धीरेन लाला, रामाशंकर तिवारी, बीरबल रवानी, आनंद मोदक, भीम रजक समेत अन्य दर्जनों श्रद्धालु शामिल हैं।

विधायक ने किया नवनिर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन

राणा ओबराय  
टांडा उड़मुड़। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने टांडा में नवनिर्मित सब्जी मंडी का सोमवार को उद्घाटन किया। मार्केट कमेटी के चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी व प्रधान सब्जी मंडी यूनियन कमलेश जैन के नेतृत्व में आयोजित समागम के दौरान सरबत के भले की अरदास के बाद विधायक गिलजियां ने कहा, कि मंडी में शेड, सड़कें, फर्श व सीवरेज के निर्माण के साथ साथ गंदे पानी की समस्या का हल हो गया है। लगभग 5.50 करोड़ की लागत के साथ सब मंडी व अनाज मंडी की नुहार बदली गई है। इसके साथ ही उन्होंने अनाज मंडी में भी शुरू हुए विकास कार्य जल्द पूरे करने की हिदायत दी। इस दौरानसमूह आढ़तियों की ओर से मंडी में करवाए गए विकास कार्यों के लिए विधायक गिलजियां का धन्यवाद करते हुए विशेष सम्मान किया गया। वहीं विधायक गिलजियां ने कहा कि पंजाब सरकार विकास कार्य करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके राकेश वोहरा, डीएसपी टांडा दलजीत सिंह खख, सुखविदरजीत सिंह झावर, रविदरपाल सिंह गोरा, जगजीवन जग्गी, हरिकृष्ण सैनी, दलजीत सिंह गिलजियां, प्रधान बलदेव सिंह मुल्तानी, दविदरजीत सिंह बुढीपिड, सुखविदरजीत सिंह बीरा, तरलोक सिंह मुल्तानी, दलजीत सिंह, गोल्डी कलियाणपुर, सुरिदरजीत सिंह, गुरमुख सिंह, राजकुमार राजू, बाबा बद्रीनाथ, मनी शहबाजपुर, राजेश लाडी, विनोद खोसला, सुरिदरजीत सिंह बिल्लू, बाबू रूप लाल, पिकी संगर, पवन भेला, सुभाष रेहान, सतीश कुमार, विजय कुमार, सतपाल, राजन आनंद, प्रमोद राठौड़, अशोक कुमार, पवन, इंद्र सैनी, अविनाश कुमार, परजीत जैन, जतिदर टिकू, रतन सिंह, सरपंच कूड़ाराम, हरमेश बसी जलाल मौजूद थे।

शिक्षा सचिव ने जिला संगरूर के स्कूलों का दौरा किया

राणा ओबराय   

संगरूर। शिक्षामंत्री विजयइंदर सिगला की अगुआई में जिले के स्कूलों में शिक्षा के पायदान को ऊंचा उठाने के लिए स्कूलों में प्राथमिक सुविधाओं को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में अध्यापकों का हौसला बढ़ाने के लिए शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने जिला संगरूर के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने स्कूलों में स्मार्ट टेक्नोलाजी के साथ छात्रों को दी जा रही गुणात्मक शिक्षा व अध्यापकों द्वारा मिशन शत-प्रतिशत के लिए की जा रही मेहनत के लिए स्कूल प्रमुखों की पीठ थपथपाई। सरकारी मिडल स्कूल कालाझाड़ में स्कूल के इंचार्ज हरप्रीत कौर एसएस मिस्ट्रेस की अगुआई में स्कूल की दीवारों पर सुंदर ज्ञानवर्धक सामग्री से सजी हुई हैं। स्कूल के छात्रों ने स्कूल के बारे में अंग्रेजी में जानकारी देकर सभी को हैरान कर दिया। स्कूल के अध्यापकों ने जानकारी दी कि उनके स्कूल में दूसरे गांवों से भी छात्र पढ़ने हेतु आते हैं, जिसके चलते स्कूल शिक्षा के सचिव ने स्कूल को ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्य कार्यालय को कार्रवाई हेतु लिख दिया है। सरकारी प्राइमरी स्कूल लाड़बंजारा कलां में सरकारी प्राइमरी स्कूल में स्कूल की हेड टीचर खुद स्कूल के छात्रों को छु्ट्टी के बाद प्रोजेक्टर द्वारा पढ़ाने में जुटी हुई हैं। छात्र बेहद दिलचस्पी से स्कूल प्रमुख से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा सचिव ने स्कूल की हैड टीचर ने अध्यापिका को उत्साहित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों व प्रिसिपलों को लगातार ट्रेनिग दी जा रही है। स्कूलों को मिली ग्रांटों को पारदर्शक तरीके से खर्च किया जा रहा है, साथ ही गांवों व शहरों के गणमान्यों द्वारा भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाए गए मिशन शत प्रतिशत, दाखिला मुहिम, इंग्लिश बुस्टर क्लब, बडी ग्रुप, स्मार्ट स्कूल के लिए विशेष योजना बंदी की जा रही है।

ऊधमपुर: कांग्रेसी नेता ने सुनीं लोगों की समस्याएं

राणा ओबराय  

ऊधमपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित मगोत्रा ने रविवार को ऊधमपुर नेशनल हाईवे से सटे सजालता के पास वाले इलाके में लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। बैठक में लोगों ने बताया कि पिछले 20 साल से वे यहां पर रह रहे हैं। मगर आज सोमवार तक तक उनके घरों तक रास्ता नहीं बन पाया है। न ही उनके इलाके में पानी की पाइप लाइन ही बिछाई गई है। इससे आज भी उनको पानी भरने के लिए बावली पर जाना पड़ता है। जिसमें समय खराब होने के साथ परेशानी भी होती है। लोगों ने कहा कि इस इलाके में रहने वाले ज्यादातर लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं। बढ़ती महंगाई में उनका घर का गुजारा मुश्किल से चलता है।

जालंधर: महिलाओं के अधिकारों पर पेपर प्रस्तुत किए

राणा ओबराय  
जालंधर। सेंट सोल्जर ला कालेज ने महिलाओं के प्रति भेदभाव और कानून विषय पर वेबिनार करवा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। मुख्य वक्ता पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा. अमन अमृत चीमा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे पेपर प्रस्तुत किए। डा. पंकजदीप कौर ने महिलाओं के खिलाफ तेजी से बढ़ते अपराधों पर अपने विचारों को साझा किया। एडवोकेट गगनदीप कौर ने मनरेगा योजनाओं में कार्यरत महिला श्रमिकों के बड़े पैमाने पर भेदभाव और शोषण को रेखांकित किया। कालेज डायरेक्टर वीणा ने सभी का स्वागत किया।

गुरुग्राम: समस्याओं की अनदेखी ना करें महिलाएं

राणा ओबराय  
गुरुग्राम। आधुनिक जीवनशैली में बीमारी की अनदेखी करना आगे चलकर बीमारी को गंभीर बना देता है। बीमारी को लेकर शर्म महसूस करने में इलाज नहीं लेना बड़ी समस्या है। लड़कियों व महिलाओं को अपनी बीमारी छिपाने के बजाय उसे डाक्टर या माता से साझा करना चाहिए। देखने में आता है कि महिला इलाज के लिए डाक्टर के पास तब पहुंचती है। जब बीमारी गंभीर हो चुकी होती है। ऐसे में पैसे और शरीर दोनों की हानि होती है। महिलाओं को बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दैनिक जागरण ने गुरुग्राम कार्यालय में हेलो जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कोलंबिया एशिया अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डा. शर्मिला सोलंकी और वरिष्ठ फिजिशियन डा. मंजीता नाथदास को आमंत्रित किया गया। उन्होंने फोन पर लोगों को चिकित्सा सलाह दे।

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रीति भोज का आयोजन

राणा ओबराय   
लुधियाना। शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से शिवरात्रि शोभायात्रा के उपलक्ष्य मे प्रीति भोज का आयोजन वीनू कांसल और चीनू कांसल के नेतृत्व में केसर गंज रोड पर किया गया। इस मौके प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि इस 33वीं विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ गोशाला रोड स्थित शिव मंदिर से भगवान भोले नाथ का पूजन कर किया जाएगा। शोभायात्रा में तीन रथ एक बाला का रथ, एक गणपति का रथ और भगवान भोलेनाथ का चांदी का रथ होगा। शोभायात्रा गोशाला रोड स्थित शिव मंदिर से घाटी मोहल्ला चौक, बाजवा नगर, दरेसी रोड पहुंचेगी। उसके बाद फिर यह विशाल रथयात्रा का रूप लेकर सब्जी मंडी चौक, माता रानी चौक, घंटाघर चौक, अकाल मार्केट, किताब बाजार, साबुन बाजार, गुड़मंडी, चौड़ा बाजार, घासमंडी चौक, निक्कामल चौक, माता वैष्णो देवी मंदिर डिवीजन नंबर 3, ख्वाजा कोठी चौक, प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर से होकर गोघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि घंटाघर चौक, माता रानी चौक, संगला वाला शिवाला में तीनों रथों की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर सुनील मेहरा, कमल गुप्ता, गुलशन टंडन, अश्वनी महाजन, अमित गुप्ता, राजन अरोड़ा, हितेश शर्मा, डिप्टी कपूर, कृष्ण लाल, राकेश वोहरा, वेद भंडारी, बृज मोहन महंत, जतिद्र नंदा, पवन मल्होत्रा, काला वशिष्ठ, मनजीत सिंह जग्गी, संजीव सूद, उमेश सोनी, राजीव अरोड़ा उपस्थित थे।

चंडीगढ़ में भी लगेगा नाइट कर्फ्यू, संक्रमण बढ़ा

राणा ओबराय  

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण का यही विस्फोटक रूप आगे भी जारी रहा तो पंजाब के चंडीगढ़ को पाबंदियों में रहना होगा। पंजाब के कई शहरों में शनिवार से नाइट क‌र्फ्यू लगाया जा चुका है। कोरोना के मामले एकदम से बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया। चंडीगढ़ में भी हालात कुछ ज्यादा ठीक नहीं हैं। एक सप्ताह में 519 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। तीन महीने बाद शनिवार को 122 मामले सामने आने से तो संकट और बढ़ गया है। चंडीगढ़ में भी सोमवार को क‌र्फ्यू लगाने की घोषणा हो सकती है। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर कोविड वॉर रूम मीटिग के दौरान अधिकारियों से चर्चा कर इस पर निर्णय ले सकते हैं। शुक्रवार तक कई और पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। दरअसल अब कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन बहुत कम लोग ठीक हो रहे हैं जबकि संक्रमण का फीसद बहुत ज्यादा है। जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों पर दबाव फिर बढ़ने लगा है।

महिला दिवस, विरोधी महिला किसानों ने संभाला मंच

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के सिंघू, टीकरी एवं गाजीपुर के किसान प्रदर्शन स्थलों पर हजारों महिला किसानों ने मार्च निकाला और भाषण दिए। कृषि क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को देखते हुये आयोजकों ने महिला किसानों को मंच का प्रबंधन करने, भोजन और सुरक्षा की व्यवस्था करने तथा इस अवसर पर उनके संघर्ष की कहानियों को साझा करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है। किसान नेता कविता कुरूगांती ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि मंच का प्रबंधन महिलाओं ने किया। सभी वक्ता महिलायें थीं और जिन मसलों पर चर्चा की गयी उनमें विशेष रूप से खेती और महिला किसानों का मुद्दा शामिल था। संयुक्त किसान मोर्चा की सदस्य कविता ने कहा, ”इस दौरान महिला किसानों और इस आंदोलन में महिला किसानों के योगदान पर भी चर्चा हुयी। उन्होंने कहा कि यहां हजारों महिलाओं के आने और इसमें उनके हिस्सा लेने के बाद इसका महत्व बढ़ गया है। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान पिछले 100 दिनों से दिल्ली सीमा पर जमे हुये हैं और उनकी मांग इन कानूनों को वापस लेने तथा उनके फसल के लिये न्यूनतम समर्थनम मूल्य की गारंटी देने की है। इन किसानों में अधिकतर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं।

मंदिर निर्माण के लिए शिक्षक को नौकरी से निकाला

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित एक विद्यालय के शिक्षक ने आरोप लगाया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1,000 रुपये का चंदा देने से मना करने पर उन्हें नौकरी से निकल दिया गया है। हालांकि संस्थान ने इन आरोपों से इंकार किया है। जिले के सलेमपुर गांव के रहने वाले यशवंत प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि वह जिला मुख्यालय के जगदीशपुर मोहल्ले में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्य के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने दावा किया है कि स्कूल ने उनके आठ महीने का वेतन भी रोक लिया है। सिंह ने कहा कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विद्यालय की तरफ से चंदा वसूली के लिए रसीद बुक दी गई थी। उन्होंने बहुत प्रयास कर तकरीबन 80 हजार रुपये चंदा वसूल कर विद्यालय को प्राप्त कराया था।

आगरा:​​​​​​​ सिरफिरे ने चाकू से की मां-बेटी की हत्या

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से जिले के बाह क्षेत्र के जरार कस्बे में आज तड़के एक सिरफिरे युवक ने मां-बेटी पर चाकू से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अशोक के वैंकट ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा देहात के बाह इलाके कस्बा जरार में तड़के करीब तीन बजे पड़ासे में रहने वाले गोविंद नामक युवक ने 50 वर्षीय शारदा देवी और उसकी 19 वर्षीय पुत्री कामिनी की चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि हत्यारा कामिनी से एकतरफा प्यार करता था। कामिनी कक्षा 11 की छात्रा थी और हत्यारा बीएएसी दूसरे वर्ष का छात्र था। इस घटना में कामिनी की भाभी कमलेश भी घायल हुई हैं। मां-बेटी की हत्या के बाद आरोपी भाग गया। उन्होंने बताया कि कस्बा जरार निवासी श्रीमती शारदा देवी का बेटा राहुल अहमदाबाद में नौकरी करता है। घर पर शारदा देवी, बेटी कामिनी, बहू कमलेश और डेढ़ साल का नातिनी गुड़िया मौजूद थे। दोनों की जातियां अलग हैं।

अतिक्रमण बताकर नगर पालिका ने उखाड़े चैम्बर

महराजगंज। बीते दिनों एआरटीओ कार्यालय के पास अधिवक्ताओं का चेम्बर अतिक्रमण बता कर नगर पालिका द्वारा उखाड़ दिया गया था। जिसको लेकर जिले के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। महराजगंज नगर पालिका और जिला प्रशासन के विरोध में अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकालते हुए अपनी मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है। विरोध कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि बीते दिनों एआरटीओ के पास अधिवक्ताओं का चेम्बर उखाड़ दिया गया था। कुछ साल पहले नगर पालिका के साथ मिल कर जिला प्रशासन ने अधिवक्ताओं को वहां जगह दी थी, लेकिन आज सोमवार को अधिवक्ताओं को बेघर कर दिया गया है। हमारी मांग है कि अधिवक्ताओं को सम्मान के साथ वहीं जगह दी जाए और उनको हटाने में अधिवक्ताओं का जो नुकसान हुआ है। उसके लिए उन्हें पांच लाख का मुआवजा दिया जाए।

294 सीटों पर ममता और भाजपा के बीच मुकाबला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ ”झूठ और अफवाह फैलाने के लिए” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को आलोचना की और कहा कि इस बार मतदाता राज्य में सभी 294 निर्वाचन क्षेत्रों में ‘दीदी बनाम भाजपा’ के मुकाबले का गवाह बनेंगे। कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर शामिल किए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि ‘वह दिन दूर नहीं, जब समूचा देश उन्हीं के नाम पर होगा।’ पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का भरोसा जताते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ”सभी 294 सीटों पर मेरे और भाजपा के बीच मुकाबला है।” उन्होंने कहा, ”वे (भाजपा नेता) केवल चुनाव के दौरान बंगाल आएंगे और अफवाह तथा झूठ फैलाएंगे। वह हमें महिलाओं की सुरक्षा पर सीख दे रहे हैं। भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की क्या स्थिति है? मोदी के पसंदीदा गुजरात में क्या हालात हैं?”

हिमाचल में कोरोना के कुल 30 मामले सामने आएं

शिमला। हिमाचल में आज सोमवार तक कोरोना को लेकर कुछ राहत और कुछ आफत की बात है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 30 मामले आए हैं। वहीं, 73 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। आज अब तक कोरोना के चलते तीन की जान गई है। बिलासपुर, कांगड़ा और ऊना में एक-एक कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। कोरोना का कुल आंकड़ा 59,148 पहुंच गया है। अभी 568 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,580 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 987 पहुंच गया है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 296 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 82 नेगेटिव रहे हैं। 211 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से तीन पॉजिटिव केस हैं। पिछले कल के 40 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

हिमाचल: 1 दिन में 2 बार आया भूकंप, तीव्रता मापी

चंबा। हिमाचल के जिला चंबा में एक बार फिर धरती कांपी है। आज चंबा में दो बार भूकंप आया है। आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र चंबा में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। इसके करीब 18 मिनट बाद एक बार फिर धरती कांपी। इस बार 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है। इस बार भी भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर अंदर था। हालांकि, भूकंप के चलते किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, दिन का समय होने और लोगों के कार्यों में व्यस्त रहने के चलते भूकंप के झटके महसूस भी नहीं जा सकें हैं। बता दें कि इस वर्ष चंबा जिला मेें पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

जापान में बच्चे पैदा करने का नहीं है दंपतियों को शौक

टोक्यो। क्या आप जानते हैं, कि एक देश ऐसा भी है। जहां पैदा होने वाले बच्चों से ज्यादा पालतू जानवरों की रजिस्ट्रेशन हो रही है। जापान उन देशों में शुमार है। जहां की आबादी का एक बड़ा तबका बूढ़ा है। ऐसे में जन्म दर कम होने के बीच लोग अब कुत्ते-बिल्लियां पाल रहे हैं यानि जापान में बच्चों से ज्यादा पालतू जानवरों  की रजिस्ट्रेशन हो रही है। इसके बारे में जनवरी में गोल्डमैन सैशे ने पता लगाया था। यहां कंपनी ने गौर किया तो पता चला कि जापान में बच्चों की जगह अब पालतू जानवर ले चुके हैं। बिजनेस इनसाइडर में कंपनी की इस रिपोर्ट का हवाला दिया गया है कि कैसे जापान में जानवर बच्चों को रिप्लेस कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में जापान में 15 साल के लगभग 16.5 मिलियन बच्चे थे, जबकि पालतू पशुओं कुत्ते-बिल्लियों की संख्या 21.3 मिलियन थी। कहा गया कि जापान में अब पालतू जानवर बच्चों की जगह लेते जा रहे हैं और दंपतियों में भी संतान पैदा करने की रुचि भी कम हुई है। रोचक बात यह है कि जापान में अगर कोई किसी जानवर को पालता है तो उस जानवर का मालिक उसे विदेश यात्रा पर ले जाता है। आपको बता दें कि जापान में पालतू जानवर की रजिस्ट्रेशन जरूरी है। बीते कुछ सालों में जापान में बच्चों से ज्यादा पालतू पशुओं के पहचान पत्र बने हैं। दरअसल ऐसा माना जाता है कि जापानी लोग अपने काम के प्रति दीवाने होते हैं। जापान में कर्मचारी इतनी कम छुट्टियां लेते हैं कि कंपनियों ने ऐसा नियम बना दिया कि हर कर्मचारी को सालाना कम से कम 14 दिनों की छुट्टियां लेनी ही होगी ताकि उनकी मेंटल हेल्थ दुरूस्त रहे।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...