मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

पटेल के निधन से समाजवादी पार्टी में शौक की लहर

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। सादगी की प्रतिमूर्ति बाबू रामपूजन पटेल के निधन से समाजवादी पार्टी में शौक की लहर है। समाजवादी पार्टी के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने जहांं शव यात्रा मे शामिल हो कर पूजनीय बिबू को आखरी दिदार कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं सिविल लाईन्स स्थित कैम्प कार्यालय पर शोक सभा कर उनकी आत्मा की शान्ति को दो मिनट का मौन धारण करते हुए उनके स्मर्ण सुनाए। महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने कहा, कि बाबू के निधन से हम सब स्तब्ध है। उनका जाना समाजवादी पार्टी की बहोत बड़ी छति है। वह समाजवाद के एक मस्बूत स्तम्भ थे। महासचिव रविन्द्र यादव ने कहा, देश ने रामपूजन पटेल के रुप मे एक इमामनदार और बेबाकी से अपनी बात रखने वाला नेता खो दिया। महानगर मीडिया प्रभारी अस्करी ने बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक स्मर्ण सुनाया। जब सपा की सरकार थी और सपा की ओर से सुभाष चौराहे पर महानगर की ओर से एक कार्यक्रम हो रहा था। तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन सहित मात्र दस पन्द्रह लोग ही पहुंचे थे। तभी बाबू गाड़ी से उतरे और माईक सम्भालते ही सपाईयों को समय और अनुशासन की गठ्ठी पिलानी शुरु कर दी। कहा, जब समय को नहीं समझोगे तो कभी आगे नहीं बढ़ सकते। उनहोने कार्यकर्ताओं को अनुशासन और समय के एक-एक मिनट को अहमियत देने की नसीहत दी। उस वक्त उस कार्यक्रम के बाबू रामपूजन पटेल ही मुख्य अतिथि थे। लेकिन सब से पहले पहुंच कर उनहोन जहांं लोगों को चौंका दिया। वहीं पार्टी पदाधिकारीयों को जम कर नसीहत देते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया। शोक व्यक्त करने वालों में इफ्तेखार हुसैन, रविन्द्र यादव, विजय वैश्य, महेन्द्र निषाद, मोईन हबीबी, दिनेश यादव, शारिक, रीता मौर्या, ओ पी यादव, गौस,अभिमन्यु पटेल, रमाकान्त पटेल, विक्रम पटेल, जी एस यादव, राकेश वर्मा, शाहिद प्रधान, मशहद अली खान, औन ज़ैदी अज़हर आदि शामिल रहे।

प्रयागराज: अपराध में वांछित चल रहा अपराधी अरेस्ट

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। थाना कौंधियारा की पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को आज पकड़कर पुलिस कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया। उक्त गिरफ्तारी पुलिस उप महानिरीक्षक एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बारा अजीत कुमार रजक के निर्देश पर महिलाओ से जुड़े अपराध मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे भेजने के आदेश को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कौंधियारा कुलदीप कुमार तिवारी उप निरीक्षक सुमीत कुमार व अन्य पुलिस द्वारा थाना कौंधियारा पर मुकदमा अपराध संख्या 39/2021 धारा 376/406 भादवी व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित आरोपी सलीन कुमार पटेल पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम टंगहा का पूरा थाना करछना प्रयागराज को लगातार प्रयास के बाद मंगलवार की सुबह सात बजे क्षेत्र से गिरफ्त में लिया।

2021 का चुनाव संपन्न, दूसरी बार कोषाध्यक्ष बनें रतन

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। राजकीय मुद्रणालय श्रमिक संघ प्रयागराज का वार्षिक चुनाव पूर्व सूचना अनुसार, संगठन कार्यालय श्रम हितकारी केंद्र प्रयागराज में चुनाव अधिकारी राधेश्याम पांडे क्षेत्रीय विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ और कैलाश चंद यादव पूर्व अध्यक्ष राजकीय मुद्रणालय श्रमिक संघ की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से निवर्तमान पदाधिकारियों की घोषणा हुई।
जिसमें संरक्षक लालचंद यादव अध्यक्ष, विनोद कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष, दयाशंकर पाल महामंत्री, खुर्शीद अहमद संयुक्त मंत्री, राकेश कुमार पाल संयुक्त मंत्री, जगदीश कुमार, कोषाध्यक्ष राम रतन सिंह और सदस्यगण निर्वाचित हुए।

योगी ने विभाग की 67,000 एकड़ जमीन मुक्त कराई

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि उनकी सरकार ने अब तक राजस्व विभाग की 67,000 एकड़ जमीन को भूमाफिया से मुक्त कराया है और उस पर खेल के मैदान बनाने को प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री ने सदस्य सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि वर्ष 2017 में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्र की जमीनों पर सत्ता के संरक्षण या अन्य तरीकों से किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए ‘एंटी भू माफिया टास्क फोर्स’ (भू माफिया विरोधी कार्यबल)का गठन किया था। इस कार्यबल के जरिए अभी तक राजस्व विभाग की 67,000 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ” अगर प्राथमिक या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के पास जगह मिल जाए तो बच्चों के साथ साथ गांव के सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए भी एक स्थान मिल जाएगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गांव में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के पास ही खेल का मैदान उपलब्ध हो। उन्होंने कहा, ” जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर इसके लिए जमीन की अदला-बदली करनी पड़े तो की जाए। अभी तक हजारों ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान बनाने में सफलता मिल चुकी है।” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों को स्पोर्ट की किट (खेल के सामान) उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके पूर्व सूचना की ग्राह्यता पर कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह और समाजवादी पार्टी के सदस्य सुनील सिंह ने भी बल दिया। खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने प्रदेश में खेल के मैदान बनाए जाने संबंधी सवाल पर कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद से 504 खेल के मैदान बनाए गए हैं।

लापता 136 लोगों को मृत घोषित करने प्रक्रिया शुरू

पंकज कपूर  
चमोली। ऋषिगंगा में सात फरवरी को हुए हादसे में 136 लापता लोगों को मृत घोषित करने की प्रक्रिया उत्तराखण्ड प्रशासन ने शुरु कर दी है। अभी तक हादसे में मरने वालो की संख्या 68 हो गई है। प्रशासन द्वारा लापता लोगों के परिजनों को डीएनए सैंपल के लिए बुलाया गया है। जिससे शिनाख्त नहीं हुए शवों की पहचान हो सके। हालांकि कई क्षेत्रो में राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चमोली पुलिस ने मंगलवार को बताया, ‘अलग-अलग जगह से अब तक कुल 70 शव और 29 मानव अंग बरामद हुए हैं, इनमें से 39 शवों और एक मानव अंग की शिनाख्त हो चुकी है।
बता दें कि एनटीपीसी की निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा रैंणी में स्थित उत्पादनरत 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ़ से पूरी तरह तबाह हो गई थी। जिसके बाद से क्षेत्र में बचाव कार्य चल रहा है।

मुंबई: एक्ट्रेस उर्मिला ने कंगना को किया कॉपी

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर में विचारधारा को लेकर छत्तीस का आंकड़ा रहता है। अक्सर ही दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे से लड़ती दिखाई देती हैं। लेकिन जब बार फैशन की आती है। दोनों का पंसद काफी हद तक एक जैसी नजर आती है। दरअसल, एक बार तो ऐसा भी देखने को मिला जब उर्मिला को कंगना का एक लुक इतना पसंद आ गया था कि इसे कॉपी करती दिखाई दी थीं। महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे शादी की वेडिंग रिसेप्शन में जब उर्मिला मातोंडर सिल्क की साड़ी पहने पहुंची तो हर किसी की नजर उनपर गईं। सभी की नजरे थमने का दो कारण थे एक तो उर्मिला की खूबसूरती और दूसरा उर्मिला का ये लुक फैंस को कंगना की याद दिला रहा था। उर्मिला से पहले इस साड़ी लुक में अभिनेत्री कंगना रनौत सोनम कपूर के रिसेप्शन में पहुंची थीं। कंगना का लुक उस वक्त खूब सुर्खियों में रहा था इसके बाद ये सिल्क साड़ी काफी डिमांड में आ गई थी वहीं उर्मिला को भी ये साड़ी इतनी पसंद आई कि उन्होंने भी इसे अपनी वारड्रोब में जगह दे दी।

मुंबई: कोहली और अनुष्का को लेकर बड़ा खुलासा

मनोज सिंह ठाकुर 

मुंबई। बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पास सब कुछ होने के बावजूव वो जीमन से जुड़े हुए इंसान हैं। दरअसल, आलीशान घरमें रहने के बावजूद उनके यहां एक भी नौकर नहीं है। उन्होंने बताया, "अगर कोई उनके घर जाता है तो विराट और उनकी पत्नी खुद अपने हाथों से खाने को परोसते हैं और अपने गेस्ट का ख्याल खुद रखते हैं। इससे बेहतर और क्या हो सकता है?" चलिए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर की इनसाइड तस्वीरें जहां का एक-एक कोना इन दोनों ने अपने हाथों से संवारा है।

अस्थायी रास्तों पर चलने को मजबूर हैं नागरिक

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के कारण किसान और प्रशासन दोनों अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। यूपी गेट पर किसानों ने सर्विस लेनों को और प्रशासन ने एनएच-9 को बंद किया गया। गाज़ियाबाद से दिल्ली में प्रवेश के कुछ रास्ते खुले हुए हैं। लेकिन उन पर भयंकर जाम लगा रहता है। ऐसे में रोजाना घर से दफ्तर आने-जाने की जल्दी में लोगों ने अस्थाई रास्ते बना दिए हैं। इन रास्तों से भले ही पांच मिनट पहले पहुंच सकें, लेकिन अपनी जान को जोखिम में लोग डालकर इन रास्तों पर सफर कर रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर बीते महीने भर से दिल्ली जाने का मुख्य रास्ता बंद है। वहीं दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के खेतों के बीच से दोपहिया वाहनों ने रास्ता बना लिया है। जिन रास्तों पर दोपहिया वाहन सफर कर रहे हैं। उन रास्तों पर एक तरह से ढलाने बनी हुई हैं। भरपूर गड्ढे, बड़े-बड़े पत्थर और कंटीले तारों से घिरा हुआ है। लेकिन इन लोगों के आगे न जाने ऐसी क्या मजबूरी है कि वह अपनी जान को जोखिम में डालकर इन रास्तों को पार कर रहे हैं। इन रास्तों से गुजरते हुए कई वाहन चालक गिर भी जाते हैं।

जंगली हाथियों ने 3 लोगों को उतारा मौत के घाट

जंगली हाथियों ने तीन लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट

सीधी। मध्य प्रदेश में सीधी जिला मुख्यालय से लगभग 85 किलोमीटर दूर संजय टाइगर रिजर्व (एसटीआर)के एक गांव में हाथियों ने तीन लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। एसटीआर की उपमंडल अधिकारी जया त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि एसटीआर के कुसमी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरी के ग्राम हैकी में हाथियों के झुंड ने सोमवार रात को तीन लोगों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
अधिकारी ने बताया कि हाथियों के आने की आहट सुनकर गोरे लाल यादव अपने दो पोतों राम कृपाल यादव (12) और रामप्रसाद यादव (13) को लेकर घर से भागने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों घर से बाहर निकले तो हाथियों का झुंड बाहर ही खड़ा मिला, इसके बाद हाथियों ने तीनों को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। त्रिपाठी ने कहा कि घटना स्थल पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तिलवारी जनकपुर मार्ग के कोटा छांदा में चक्काजाम कर दिया। उन्होंने बताया कि वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।

आर्थिक तंगी से परेशान महिला गंग नहर में कूदीं

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। आर्थिक तंगी और घरेलू झगड़ों से तंग आकर एक महिला ने गंग नहर में छलांग लगा दी। नहर पर निगरानी के लिए मौजूद गोताखोरों ने काफी मुश्किल से महिला की जान बचाई। मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है। अचानक एक महिला को नहर में छलांग लगाते देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उससे पहले मौके पर मौजूद गोताखोरों ने अपना कर्तव्य निभाया। गोताखोरों ने नहर में कूदकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। महिला से जानकारी जुटाई जा रही है, कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। लेकिन राहत इस बात की है कि महिला की जान बच गई।

अतीक अहमद के बेटे उमर को एससी से झटका

अतीक अहमद के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर को करारा झटका देते हुए मंगलवार को उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एन वी रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की खंडपीठ ने अतीक अहमद की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान कहा, “हम याचिका खारिज कर रहे हैं।
मोहम्मद उमर अपने गुर्गों के साथ लखनऊ के प्रॉपर्टी कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा करके देवरिया जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद के पास ले गया था। गौरतलब है। कि जेल के बैरक में मोहित जयसवाल की पिटाई की गई थी। और 45 करोड़ रुपये की जमीन के कागज पर जबरन दस्तखत करवा लिये गये थे। मोहित की एसयूवी गाड़ी भी वहीं रखवा ली गई थी। इसी मामले में अतीक अहमद ने अग्रिम जमानत याचिका लगायी थी। न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि जुलाई 2019 में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। जांच एजेंसी के हाथों से अब तक याचिकाकर्ता बचता रहा। जब इतना समय निकल गया है। तब वह अग्रिम जमानत मांग रहा है। इसलिए उसे राहत नहीं दी जा सकती।

छत्तीसगढ़: 24 फरवरी को 597 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़: 24 फरवरी को 597 पदों पर होगी भर्ती...12 वीं पास भी कर सकते है आवेदन 

छत्तीसगढ़। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी तथा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी से मिली जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को जनपद पंचायत कुरूद में सुबह 11 से दोपहर साढ़े तीन बजे तक आयोजित होने वाले इस मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 597 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सेल्स ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, वेल्डर, बढ़ाई, फील्ड ऑफिसर, मोर्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सुपरवाईजर, सिक्यूरिटी गार्ड, एजेंट, फर्नीचर कारीगर, बैंक ऑफिसर, केयर टेकर (नर्स), वार्ड बॉय, एलआईसी एजेंट एवं फील्ड एसोसिएट शामिल हैं। आठवीं से स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक आवेदक इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। आवेदक शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्र के साथ निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि एवं स्थान पर रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...