सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

हापुड़: युवक ने किशोरी पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

अतुल त्यागी
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में सोमवार रात बर्तन मांज रही किशोरी पर एक सिरफिरे युवक ने तेजाब फेंककर फरार हो गया। किशोरी को गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया हैं। जानकारी के अनुसार सिम्भावली के एक गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में एक सिरफिरे ने रविवार रात घर में घुसकर उसकी 15 वर्षीय बेटी पर ज्वलनशील पदार्थ ड़ाल दिया। जिससे वह चिल्लाने लगी। पकड़े जानें.के डर से आरोपी फरार हो गया। किशोरी की चीखपुकार की आवाज सुनकर परिजन मौकें पर पहुंचे और किशोरी को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां युवती की हालत गंभीरता को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलतें ही  सैकड़ों ग्रामीण थानें  पहुंचें,जहां आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थानें का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी।

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में चैंपियन बनें राजकुमार

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। क्रॉसबॉ वोटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 10 वीं राष्ट्रीय क्रॉसबॉ शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन प्रताप विहार स्थित लीलावती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के राजकुमार को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। जिन्होंने 100 में से 95 अंक प्राप्त किएं।दसवीं क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप के आयोजक अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग 10 कैटेगरी ओं में किया गया।जिसमें राजकुमार आयरन साहू, शुभम कर्दम, गोपीनाथ साहू, विशाल सिंह, कमलजीत सिंह, प्रदुमन सिंगज, आर्ची अग्रवाल, दीपिका, अलका में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि ट्रॉफी पर कब्जा ओवरऑल चैंपियन उत्तर प्रदेश के राजकुमार ने किया। इस दौरान इस दौरान  दक्क्षा परिवार फाउंडेशन के चार खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की तरफ से हिस्सा लिया और मेडल प्राप्त किया जिसमें एक गोल्ड दो सिल्वर तथा एक ब्राउस प्राप्त किया। आयोजक अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों में से अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिसके लिए क्रॉसबॉ शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा कैंप लगाकर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चैंपियनशिप में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नरेंद्र शर्मा, प्रवीण अग्रवाल , नीरज कालरा, नीरज अरोरा, नवीन परासर, राजेन्द्र सिंह,सोनू बग्गा,संजीव शर्मा,राज खतीब,सतिंदर सिंह,रकम सिंह, अंश अनिल कौशिक आदि उपस्थित थे। रेफरी पैनल मे गोपी नाथ साहू, अलका,सुरेश कश्यप,सनी कश्यप,नरेंद्र सिंह,जमील अहमद,भागवत प्रसाद,राज कुमार गुपता, राजीव मुंडेलवाल, सचिन त्यागी, तुषार सिंह रहे।

डीएम शंकर पाण्डेय ने लगवाया कोरोना का टीका

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। रविवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जिला संयुक्त चिकित्सालय संजयनगर पहुंचकर पूरे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने कोविड -19 वैक्सीन का टीका लगवाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पूरे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया और शालीनता से अपने आप को टीका लगवाने के उपरान्त मेडिकल स्टाफ को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। जिलाधिकारी को मेडिकल स्टाफ द्वारा कोविड -19 टीकाकरण रिकॉर्ड भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी एन के गुप्ता, डब्लूएचओ के डॉ. अभिषेक सहित तमाम अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

दिल्ली-गाज़ियाबाद रूट पर शुरू हुईं लोकल ट्रेनें

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। गाज़ियाबाद से दिल्ली आने जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार सुबह से गाज़ियाबाद-दिल्ली रूट पर 5 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।  कोरोना संक्रमण के कारण 11 महीने पहले लॉकडाउन की शुरुआत में ही गाज़ियाबाद में लोकल ट्रेनों की रफ्तार थम गई थी। आज से दिल्ली और पलवल के बीच सुबह दो ट्रेनें चली, जिनके लिए कोरोना प्रोटोकॉल से लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जा रही है। इन ट्रेनों को स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का नाम दिया गया है। यात्रियों को इनके लिए स्पेशल टिकट लेना होगा। बइसके अलावा शकूरबस्ती दिल्ली, बरेली और दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेनों का संचालन भी अपने वक्त के हिसाब से शुरू हो रहा है। करीब 11 महीने बाद लोगों के लिए यह राहत आई है। हालांकि, फिलहाल इन ट्रेनों के लिए ज्यादा भीड़ रेलवे स्टेशन पर नहीं है। मगर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पहले की तरह सब कुछ सामान्य हो जाएगा। यात्री ने बताया कि पहले बस का सफर काफी मुश्किल हो गया था अब ट्रेन चलेगी तो राहत होगी। पैसेंजर ट्रेन में सफर के लिए कोरोना से संबंधित नियमों का ध्यान रखना जरूरी होगा। प्रोटोकॉल नहीं मानने वाले लोगों पर कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। जीआरपी और आरपीएफ के जवान ट्रेन के भीतर भी नजर रखेंगे। स्टेशन पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी और बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं होगी।

गाजियाबाद: यूपी गेट पर कम हो रहीं किसानों की भीड़

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। रविवार को गाज़ियाबाद में यूपी गेट पर चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन में गिने चुने किसान ही नज़र है। हालांकि, यहाँ सड़क पर कब्जा कर बने टेंट अभी भी बदस्तूर लगे हुए हैं। मगर उनमें पंजाब के गांवों से भरकर लाए गए किसान नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि किसानों ने कृषि क़ानूनों को अब गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है और अब वे नेताओं की बात सुनना बंद कर नए क़ानूनों को अपने नफे नुकसान के हिसाब से देख रहे है। वहीं गाज़ियाबाद प्रशासन द्वारा सड़कों को रोक कर आम आदमी की परेशानियाँ बढ़ाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। दिल्ली-यूपी बार्डर अभी भी आम जनता के लिए बंद है और उसे अभी भी रोजी-रोटी कमाने के लिए लंबा और ट्रैफिक जाम से भरा सफर तय करना पड़ेगा। पंजाब के किसानों द्वारा यूपी गेट पर 28 नवंबर से शुरू किया गया धरना-प्रदर्शन अभी चल रहा है। यहाँ जनता की सुविधा के लिए बने फ्लाईओवर तथा उसकी सर्विस लेन पर पूरी तरह से उन किसानों का कब्जा है जो हर रोज दफ्तर जाकर 10-12 घंटे लगातार काम करने वाले आम आदमी का दुख दर्द न तो जानते हैं और न ही समझना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस भी आम जनता पर जुल्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बार्डर पर कंटीले तार लगगकर बैरिकेड लगा रखे हैं। गाज़ियाबाद पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या एक हजार से कम है, मगर सुरक्षा-व्यवस्था पूर्व की भांति ही है। क्षेत्र को सात जोन और 13 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। अर्धसैनिक बल तैनात है। खुफिया विभाग की टीम सक्रिय है। बम निरोधक दस्ता भी जांच-पड़ताल कर रही है। रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आंदोलन स्थल पर डटे रहे। ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि धरनास्थल पर होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं।

अयोध्या: श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान

उमय सिंह साहू 

अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या विभाग कार्यलय साकेत निलयम के सभागार में महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए संघ के अयोध्या विभाग प्रचारक संजय ने कहा  कि 500 वर्षो के कठिन संघर्ष एवं लाखों के बलिदान के बाद यह सुअवसर हम सभी को प्राप्त हुआ है। भारत संस्कार प्रधान देश है, राम यहां पीढ़ियों से आस्था में व्याप्त हैं। मंदिर निर्माण सम्पूर्ण राष्ट्र एवं विश्व को आदर्श की प्रेरणा देता रहेगा। पीढ़ी दर पीढ़ी गौरवान्वित होगी।

कन्नौज: दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या की

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े रंजिशन गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।घटनाक्रम के अनुसार ग्राम तहसीपुर निवासी निलेश कुमार पुत्र बालक राम सोमवार की सुबह न्यायालय में तारीख पर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए हमलावरो ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...