बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

डीएम के खिलाफ धरने पर बैठा बार एसोसिएशन

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन सचिव मनमोहन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जब जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा। जिला अधिकारी बिना मिले ही कार्यालय से चले गए। उस पर नाराज होकर अधिवक्ता जिला अधिकारी कार्यालय ने धरने पर बैठ गए। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सचिव मनमोहन शर्मा ने बताया कि पिछले 4 महीने से अधिवक्ता जिलाधिकारी से मिलने का समय मांग रहे हैं। जिला अधिकारी समय नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आंदोलन कर रहे किसानों को 151 सीआरपीसी के तहत चालान करके जेल भेज दिया गया था। जिसकी जमानत वकीलों द्वारा लगाए जाने पर एसडीएम ने बेल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। जिस पर वकीलों की 12 सेशन कार्यकारिणी जिलाधिकारी से मिलने गई। जिलाधिकारी मिलने से पहले चुपके से निकल गया इस बात पर वकीलों को गुस्सा आया और आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते जिलाधिकारी कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद हो गए। सूचना मिलते ही, गाजियाबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुनीष त्यागी भी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे गए। उन्होंने अधिकारियों से बात की तो कुछ ही देर में एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया। अधिवक्ताओं की वार्ता एसडीएम को बुलाकर कराई गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

डिप्टी सीएम ने कहा, आम बजट जनता के हित में

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिन के भ्रमण पर जनपद के संयारा पहुंचे हैं। जहां माल्यार्पण कर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है। इस मौके पर उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर है। इस प्रदेश की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपराधियों की जमानत रद्द कराए। अपराधियों को फिर से जेल भेजें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आएं। डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया। बजट आम जनता के हित में है। इससे देश का विकास तेजी से होगा। आम जनजीवन खुशहाल होगा और किसानों की तरक्की होगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है। विकास के मामले को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, कि पूरे देश का मॉडल उत्तर प्रदेश बनेगा इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का जमकर गुणगान किया है। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ भी कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की है और अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है। डिप्टी सीएम के आगमन सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, वरिष्ठ नेता अरुण केसरवानी, धर्मराज मोर्या, जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, सोमेश्वर तिवारी, पवन मौर्या, ग्राम प्रधान प्रमिला मंगल मौर्या, राममिलन पटेल सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सन्तलाल मौर्य 

परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद मुख्य अतिथि रहे

राणा ओबराय   
फरीदाबाद। जिला परिवहन विभाग फरीदाबाद द्वारा चलाए जा रहे रोड सेफ्टी माह के समापन अवसर पर मॉडर्न डीपीएस नहर पार स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। जहां उपस्थित छात्र-छात्राओं व शहर के गणमान्य लोगों को संबोधित किया। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि चालान कर खजाना भरना सरकार का उद्देश्य नहीं है। बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करा कर लोगों की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा मकसद है।
परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि अपनी जिंदगी के साथ साथ हम सभी की जिम्मेदारी है कि दूसरों की जिंदगी भी बचाएं। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र गहलावत, मॉडर्न डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर राजीव गिरधर, सन्दीप गिरधर, प्रिंसिपल यू एस वर्मा व वाइस प्रिंसिपल मधु मालिक ने  मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के उपरांत की गई। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने रोड सेफ्टी अभियान को सफल बनाने वाले रोड सेफ्टी से जुड़े हुए सदस्यों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में विभाग की तरफ से अभिषेक देशवाल की टीम ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसमें सड़क के नियमों का पालन करने के लिए शिक्षा दी गई। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जहां सरकार समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करती है वही हम सब का भी कर्तव्य है कि हम सब एक दूसरे को जागरूक करें और  ज्यादा से ज्यादा लोगों  तक ट्रैफिक नियमों की जानकारी पहुंचाएं ताकि सभी लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करना अपनी जिंदगी का हिस्सा बना ले। इस मौके पर अभिषेक देशवाल,दुर्गेश शर्मा, सरदार देवेंद्र सिंह, मोंटी शर्मा, आदित्य मोहन भी उपस्थित रहे।

पंजाब में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस ने फहराया परचम

राणा ओबराय  

चंडीगढ। पंजाब में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 117 निकायों पर 9 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। किसान आंदोलन की आंच में हुए इन चुनावों के नतीजे पर हर किसी की निगाहें हैं। 2302 वार्डों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहली बार चुनाव में 2832 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2037 सत्ताधारी कांग्रेस के और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं। भाजपा के टिकट पर 1003, आप की ओर से 1606 और बसपा के 160 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ताजा नतीजों में भाजपा और अकाली दल को बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है वहीं कांग्रेस की बल्ले बल्ले हो रही है। पंजाब में किसान आंदोलन का सीधा असर देखा जा रहा है और भाजपा अकाली को बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में अभी तक जो चुनावी नतीजे सामने आए हैं, उसमें कांग्रेस पहले नंबर पर, अकाली दल दूसरे नंबर पर, आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर और भाजपा बीजेपी चौथे नंबर पर चल रही है।

दादरी और लोनी विधानसभा से टिकट की मांग

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद/लखनऊ। समाजवादी पार्टी लखनऊ कार्यालय पर जाकर दिनेश गुर्जर ने अपने व अपने साथियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पार्टी प्लेटफार्म के तहत आवेदन भर के दादरी विधानसभा और लोनी विधानसभा से टिकट मांगा। 15 फरवरी 2021 समाजवादी पार्टी की आवेदन करने वाली आखरी दिनांक थी। जिसके तहत समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर अपने दर्जनों साथियों के साथ लोनी गाजियाबाद से लखनऊ पहुंचे। अपने बायोडाटा जमा कराने के साथ उन्होंने आवेदन किया। जिसमें गुर्जर बाहुल्य दादरी विधानसभा और लोनी विधानसभा से आवेदन किया। जहां दिनेश गुर्जर के समर्थकों को जैसे ही यह पता चला कि उनका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया गया है तो समर्थकों में एवं उनके पैतृक गांव बादलपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। दिनेश गुर्जर में आवेदन भरने के बाद बताया की वह संगठन को ओर मजबूत करगे।
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी को वह ब्लाॅक और बूथ स्तर तक मजबूत करने की कवायद करगे। सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओ को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनसंपकर्क बढ़ाने का काम करना चाहिए। इसके अलावा ब्लाॅक और संगठन स्तर पर भी पार्टी को मजबूत करना चाहिए।दिनेश गुर्जर ने अपने सभी साथियों को स्पष्ट कहा कि वह अभी से ही पूरी विधानसभा में  पूरी मेहनत के साथ लग जाए और समाजवादी पार्टी की सीट निकाल कर देने का कार्य करें और क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाएं। दिनेश गुर्जर के दिल्ली के हालात के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया दिल्ली में हुई ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए हंगामे के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा सरकार ने जिस प्रकार किसानों को निरंतर उपेक्षित, अपमानित व आरोपित किया है, उसने किसानों के रोष को आक्रोश में बदलने में निर्णायक भूमिका निभाई है। अब जो हालात बने हैं, उनके लिए भाजपा ही कसूरवार है। भाजपा अपनी नैतिक जिम्मिेदारी मानते हुए कृषि-क़ानून तुरंत रद करे।'
दिनेश गुर्जर के साथ लखनऊ जाने वालों में प्रमुख रूप से रविंदर यादव, महानगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, अनीस अली, जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, प्रधान अरविंद बैसला, राहुल गुर्जर, सिराज सैफी, हरेंद्र पहलवान, रिंकू पहलवान, सलीम पहलवान, प्रधान उमेश नागर, पम्मी गुर्जर, मनोज नागर इत्यादि लोग शामिल रहे।

यूपीएसआईडीसी ने रोका पानी, कॉलोनियों में भरा

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। पिछले कई दिनों से पूजा कालोनी, सोम बाजार, मंगल बाजार, आजाद एंक्लेव, जीवन धाम मन्दिर के आस-पास बसी सैकड़ों कालोनियों के नाली के पानी को यूपीएसआईडीसी ने रोक दिया था। जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से कालोनी की आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। जिसकी सूचना बुधवार को लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को मिलीं, तो वो तुरंत मौके पर पँहुची। वार्ड के सभासद प्रमोद कुशवाहा व कालोनी वासियों से मिली और उनकी समस्या को सुना। यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों से फोन पर बात की। जल निकासी को लेकर जो व्यवस्था पहले से चली आ रही है। उसको सुचारू रूप से चलाये जाने को लेकर बात की एवं कालोनी वासियों को तुरंत राहत देते हुये नाले को खुलवाया। 
लोनी नगरपालिका के कर्मचारियो की दो टीम बनाकर मौके पर नाले की सफाई करायी जा रही है। गंदे पानी को वंहा से टैंकरों मे भरकर दूर खाली कराया जा रहा है। जिससे की कालोनीवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो तथा वार्ड की जनता की पानी की निकासी के लिये एक बार जल्द ही तहसील के पदाधिकारी व लोनी नगरपालिका के अधिकारियों को साथ लेकर यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों के साथ जल्द की जल निकासी के स्थायी समाधान के लिये बैठक की जायेगी।जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पडे।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि लोनी मेरा घर है। यहां के लोग मेरा परिवार है। सभी को हम अपने परिवार की तरह मानते हैं, आपकी समस्या हमारी समस्या है। जिसका निस्तारण करा दिया गया है। आप सभी लोग निश्चित रहे एवं नगरपालिका अध्यक्ष ने अपील करते हुये कहा, कि किसी भी दिक्कत या परेशानी होने पर मुझे जरूर बताये जिससे कि समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जा सके। हम लोग निरंतर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिये प्रयत्नशील है। सभी सम्मानित सभासदों के सहयोग से लोनी की समस्याओं को दूर किया जा रहा है।
इस अवसर पर सभासद डाक्टर प्रमोद वार्ड नंबर 34 पार्षद, तहसीलदार लोनी, संजीव चौधरी, गेंदालाल, राम रतन  ,राम बहादुर, अशोक राणा, ऋषि पाल ,महेश गंगवार ,धर्मपाल मास्टर ,सतीश साइकिल ,रवि छात्र नेता, रामचंद्र चौहान ,उस्मान प्रधान ,मुन्नालाल प्रधान और सैकड़ों की संख्या मे वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हॉट तस्वीर

जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हॉट तस्वीर
 मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने मंगलवार को पोस्ट की गई तस्वीरों के साथ अपने हॉटनेस कोटिएंट को एक बैलेरीना के रूप में तैयार किया। एक बैलेरी अवतार में पोस्ट की गई दो तस्वीरें, हमेशा की तरह फिट दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने अपने कैप्शन में एक शेर, एक बाघ एक इंद्रधनुष और एक दिल का इमोजी पोस्ट किया।
फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर उनकी इस पोस्ट को 12 लाख से अधिक लाइक मिले हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में इस बात पर जोर दे रहे हैं। कि वे अपने ग्रेसफुल और सेंसिबल लुक को कैसे मेंटेन कर रही हैं।
अभिनेत्री ने हाल ही में प्रशंसकों को स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपनी फिटनेस सीरीज शुरू की। उनका 20 मिनट का वर्कआउट वीडियो प्रशंसकों को प्रेरित करने का एक तरीका है। ताकि उनके फैंस जहां भी हो असानी से वर्कआउट कर सकें।

ड्रोन और कैमरों का उपयोग कर रही भारतीय सेना

पैंगोंग झील पर चीनी सैनिकों की वापसी की निगरानी के लिए ड्रोन और कैमरों का उपयोग कर रही भारतीय सेना
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय सेना की टीमें ड्रोन और कैमरों से लैस होकर पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग झील से चीनी सैनिकों के पीछे हटने और उसके द्वारा स्थापित सैन्य बुनियादी ढांचे को हटाने की प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाए हुए है। इसके अलावा, पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी दोनों तटों पर सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया 20 फरवरी तक पूरी होने की उम्मीद है।
इसके अलावा भारतीय सेना की टीम चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) टीम के साथ पैंगोंग झील पर सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया का भौतिक रूप से (फिजिकली) सत्यापन और पुन: सत्यापन करेगी।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा यह भारतीय सेना और चीनी पीएलए दोनों की ओर से एक संयुक्त निरीक्षण दल होगा।
अधिकारी ने आगे कहा कि भारतीय सेना की टीमें सैन्य टुकड़ियों की जांच और सैन्य ठिकानों को हटाने की प्रक्रिया की निगरानी एवं इसका रिकॉर्ड रखने के लिए ड्रोन के साथ ही हाई-रिजॉल्यूशन कैमरों का उपयोग करेंगी। यह टीमें विशेष रूप से चीनी सैनिकों द्वारा पैंगोंग झील के पास स्थापित किए गए सैन्य ठिकानों को हटाने की प्रक्रिया की निगरानी करेंगी।
चीन की ओर से फिंगर 7 क्षेत्र में एक सैन्य चौकी बनाने के अलावा लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली बंदूकें भी तैनात की गई थीं। इस इलाके में बंकरों का निर्माण किया गया था। और हजारों पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के ठहरने के लिए स्थायी संरचनाओं का निर्माण भी किया गया था।
अधिकारी ने बताया हम भौतिक रूप से यह सत्यापित करेंगे कि क्या इलाके से प्रत्येक चीजें हटा दी गई हैं। या नहीं। हम यह जांचने के लिए फिंगर 8 तक जाएंगे कि क्या सहमति शर्तों के अनुसार पीछे हटने की प्रक्रिया हो रही है। या नहीं।
समझौते में कहा गया है। कि चीनी सैनिक वापस फिंगर 8 में चले जाएंगे और भारतीय सेना पैंगोंग झील के उत्तरी तट के फिंगर 2 और 3 के बीच धन सिंह थापा की चौकी पर वापस आ जाएगी। इसके अलावा, पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त सहित सैन्य गतिविधियों पर एक अस्थायी रोक होगी।
पैंगोंग झील के किनारे पहाड़ की आकृति कुछ इस तरह से है। कि यह अंगुलियों की तरह दिखती है। इसीलिए इन्हें फिंगर कहा जाता है। इनकी संख्या आठ है। भारत जहां फिंगर 8 तक अपना क्षेत्र होने का दावा करता है। वहीं चीन ने फिंगर 4 तक दावा करते हुए विवाद पैदा कर दिया। पैंगोंग झील के उत्तरी तट पर फिंगर 4 और फिंगर 8 के बीच आठ किलोमीटर के फासले में दोनों सेनाओं के बीच कई बार आमने-सामने की भिड़ंत हो चुकी है।
चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति बदलने के लिए फिंगर 4 और पैंगोंग झील के दक्षिण में अपने बहुत से जवान और अन्य साजो-सामान तैनात किया था। पिछले साल तनाव के कारण चीन ने झील में फिंगर 8 से आगे नावों को तैनात किया था। एक बार सेनाएं पीछे जाने के बाद राजनयिक और सैन्य वार्ताओं में सहमति बनने के बाद ही गश्त फिर से शुरू होगी।
पैंगोंग झील के दक्षिण में जहां दोनों देशों की सेनाएं बिल्कुल आमने-सामने थीं। वहां से भी सेनाएं पीछे हटने लगी हैं। यहां कुछ स्थानों पर तो दोनों देशों के टैंक मात्र 100 मीटर के फासले पर थे।
उल्लेखनीय है। एलएसी पर दोनों देशों के बीच करीब दस महीने से सैन्य गतिरोध बना हुआ है। पैंगोंग झील के उत्तरी तट पर टकराव तब शुरू हुआ जब चीनी सैनिकों ने पिछले साल मई में झील के अंदर और तट पर घुसपैठ करते हुए यथास्थिति बदलने का प्रयास किया था। धीरे-धीरे यह टकराव और क्षेत्रों में फैल गया। झील के दक्षिणी तट पर भारत ने चीन के मुकाबले पहाड़ियों पर अपनी सामरिक स्थिति काफी मजबूत कर ली थी।
हालांकि अब दोनों देशों की ओर से गतिरोध वाले स्थानों से सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हुई है। जिससे गतिरोध खत्म होता नजर आ रहा है।

भविष्य में भारत को हर क्षेत्र में मजबूती मिलेगी: गुप्ता

बजट से भविष्य में भारत को हर क्षेत्र में मजबूती मिलेगी: आदेश गुप्ता
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बजट 2021-22 का मूल आधार उत्पादन और आधारभूत ढ़ाचे को बढ़ावा देना है। ताकि देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित बुद्धिजीवियों के साथ बजट चर्चा में प्रो. अग्रवाल ने कहा कि बजट में ऐसे प्रावधान किए गए हैं। जिसका समाज में सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद देश का चौतरफा विकास हो रहा है। और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी सरकार की दूरदृष्टि की सराहना करनी चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के बजट 2021-22 में जन कल्याणकारी योजनाओं को सर्वाधिक प्रमुखता दी गई है। कोरोना के कारण लॉकडाउन में भी कोई दिहाड़ी मजदूर भूखा न रहे, इसके लिए मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को लंगर लगाने को भी कहा गया। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण पूरा विश्व प्रभावित हुआ और अमेरिका जैसा संपन्न राष्ट्र भी गड़बड़ा गया लेकिन माननीय नरेन्द्र मोदी ने जो कदम उठाए उसके कारण भारत पहला ऐसा देश बना जिसने अपने दम पर सभी का जीवन बचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया। देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने कोरोना वैक्सीन बनाकर देश को बचाया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्य वी.एस. नेगी सहित कई बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक बीजेपी अनूसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फलवरिया थे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक शिक्षक मोर्चा के अध्यक्ष प्रो ए के भगी ने समारोह की अध्यक्षता की। आदेश गुप्ता ने कहा कि बजट में बहुयायामी ढंग से काम हो रहा है। रेलवे, कृषि, परिवहन, राजमार्गों के निर्माण एवं विस्तार से देश के आधारभूत ढ़ाचे को बढ़ाने में जो मदद मिलेगी उससे भविष्य में भारत के हर क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। गुप्ता ने कहा कि बजट में दिल्ली के ढ़ाचागत विकास और प्रदूषण को कम करने के लिए जो कदम उठाए गए हैं। उनमें बदरपुर में विश्व का सबसे बड़ा ईको पार्क बनाना, मेट्रो को विस्तार देना, राजमार्ग का विस्तार और दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों के अन्य शहरों से तेज गति से जोड़ने का काम शामिल है।
 

शरारती तत्वों पर राजद्रोह की धाराएं नहीं लगेगी

शरारती तत्वों पर राजद्रोह की धाराएं नहीं चलाई जा सकतीं : कोर्ट
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर फेसबुक पर फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोपी व्यक्ति को जमानत देते हुए कहा कि देशद्रोह का कानून शरारती तत्वों को सबक सिखाने के लिए लागू नहीं किया जा सकता। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेद्र राणा ने कहा कि सार्वजनिक शांति भंग करने या हिंसा का सहारा लेने के लिए उकसाने के आरोपी पर राजद्रोह का कानून लागू नहीं किया जा सकता।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, 21 वर्षीय एक मजदूर ने अपने फेसबुक पेज पर एक फर्जी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टैगलाइन 'दिल्ली पुलिस में बगावत, 200 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा' लिखा था।
पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने प्रदेश के खिलाफ असंतोष फैलाने के इरादे से न सिर्फ सनसनीखेज फेसबुक पोस्ट की, बल्कि जालसाजी भी की है।
अदालत ने आरोपी को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी।

मुंबई में पेट्रोल 96 रुपये लीटर, डीजल के भी बढ़ें दाम

मुंबई में पेट्रोल 96 रुपये लीटर, लगातार नौवें दिन बढ़े डीजल के भी दाम
कविता गर्ग
मुंबई। पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को लगातार नौवें दिन बढ़ोतरी जारी रही। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 96 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि दिल्ली में 89.54 रुपये लीटर। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल का भाव फिर दिल्ली और मुंबई में 25 पैसे, मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है। वहीं डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई में 26 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।
दिल्ली में लगातार नौ दिनों में पेट्रोल 2.59 रुपये लीटर महंगा हो गया है। जबकि डीजल के दाम में 2.82 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 89.54 रुपये, 90.78 रुपये, 96 रुपये और 91.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 79.95 रुपये, 83.54 रुपये, 86.98 रुपये और 85.01 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में बुधवार को बीते सत्र से 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 63.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 60.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

यूपी ने मनरेगा में रोजगार सृजन का बनाया रिकॉर्ड

यूपी ने मनरेगा में रोजगार सृजन का बनाया रिकॉर्ड
हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में रोजगार मुहैया कराने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से यूपी मनरेगा में रोजगार सृजन का रिकॉर्ड कायम कर रहा है। मनरेगा के तहत अब ना सिर्फ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिल रहा है। बल्कि गांव-गांव में हजारों की संख्या में तालाब और शौचालयों का निर्माण हो रहा है। कई और निर्माण कार्य भी हुए हैं। जिनके चलते अब गांवों की बदरंग तस्वीर बदलने लगी है। राज्य के गांवों में सुविधाओं का इजाफा हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गांवों के विकास पर ध्यान देना है। इसके चलते ही प्रदेश में 26 करोड़ मानव रोजगार दिवस सृजित करने के लक्ष्य के सापेक्ष में 35 करोड़ से अधिक मानव दिवस रोजगार सृजन इस साल हुआ है। मनरेगा के तहत हुए यह निर्माण कार्य एक रिकार्ड हैं।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा में प्रदेश को 26 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजन का लक्ष्य दिया गया। कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन के समय जब देशभर से करीब चालीस लाख प्रवासी श्रमिक यूपी लौटे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर मनरेगा में उन्हें रोजगार दिया गया। जिसके चलते लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा के तहत राज्य में 26 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य देखते ही देखते ही पूरा हो गया। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी के आग्रह पर केंद्र सरकार ने यूपी में मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराने के तय किए गए लक्ष्य को नौ करोड़ बढ़ाकर 35 करोड़ कर दिया है।
राज्य में इस 35 करोड़ के लक्ष्य को भी पार कर लिया गया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, बीती 12 फरवरी तक राज्य में 35 करोड़ 47 लाख मानव दिवस रोजगार सृजन हुआ है। जो कि यूपी में नहीं बल्कि देश में रिकार्ड है। मनरेगा के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में कभी भी कहीं भी रोजगार सृजन नहीं हुआ।
मनरेगा आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि मनरेगा में 37 लाख महिलाओं और 73.50 लाख पुरुष श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। 7,303.85 करोड़ रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है। जबकि कुल खर्च 9,707.15 करोड़ रुपये हुआ है। इसके अलावा गांव-गांव में जलसंचयन के लिए इस वर्ष प्रदेश में 19,951 तालाब बनाए गए हैं। इसी प्रकार 18,206 पशु आश्रय स्थलों का निर्माण कराया गया है। और 99,454 पशु आशय स्थल निमार्णाधीन है। 24,798 पंचायत भवन और 56,906 सामुदायिक शौचालय भी मनरेगा कन्वर्जेन्स के अतंर्गत बनाए गए हैं। 6,020 शेड बन गए हैं। और 24,655 शेड निमार्णाधीन हैं। यहीं नहीं मनरेगा योजना के तहत 8.80 करोड़ पौधों का रोपण राज्य में कराया गया है। बीते चार वर्षों में मनरेगा के तहत राज्य में 15,541 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण भी कराया गया है। राज्य की 25 नदियों का पुनरुद्धार भी इस समयावधि में किया गया है।
सरकार के इस फैसले से राज्य में मानव रोजगार दिवस के सृजन का लक्ष्य 40 करोड़ से भी अधिक करने में सहायता होगी। मनरेगा से जुड़े अफसरों के अनुसार अगले मार्च तक 40 करोड़ मानव दिवस का रोजगार का सृजन करने संबंधी लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इतनी संख्या में पहले कभी रोजगार नहीं दिया गया। अब चर्चा है, कि मनरेगा के तहत राज्य में हुए कार्यों को लेकर इस साल प्रदेश को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की उम्मीद है।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...