सोमवार, 28 दिसंबर 2020

देश की पहली चालकरहित मेट्रो रेल का शुभारंभ

पीएम मोदी ने देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन का किया शुभारंभ
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम बोटानिकल गार्डन) पर देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन का वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही एयरपाेर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड सेवा की भी शुरुआत की।
दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर चालकरहित ट्रेन की शुरुआत से दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ( डीएमआरसी) विश्व के उन सात प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो गयी जहां बिना चालक ट्रेन चलाई जा रही है। इन सेवाओं के प्रारंभ होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों के लिए सुखद यात्रा और उन्नत मोबिलिटी के एक नए युग की शुरुआत हो गयी।
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक करीब 37 किलोमीटर लंबी मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम – बॉटनिकल गार्डन) पर बिना चालक वाली ट्रेन सेवा की शुरुआत से एक अन्य प्रमुख कॉरिडोर, 57 कि.मी. लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क – शिव विहार) पर भी वर्ष 2021 के मध्य से चालक रहित ट्रेन ऑपरेशन शुरु हो जाएगा। इसके उपरांत, दिल्ली मेट्रो के लगभग 94 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर बिना ड्राइवर के काम हो सकेगा, जो विश्व के कुल बिना चालक वाले मेट्रो नेटवर्क का लगभग नौ प्रपतिशत होगा।

दिल्ली जाने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

लालकुआं वालों को दिल्ली जाने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा रुद्रपुर और हलद्वानी का चक्कर, यह मिली बड़ी सौगात
देहरादून। अब लालकुआं वालों के लिए दिल्ली जाने को हल्द्वानी-रुद्रपुर का रुख नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका ने नव वर्ष की सौगात देते हुए दिल्ली के लिए यहां से सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करा दी है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर के दिल्ली को रवाना किया। क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र वासियों ने क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का आभार प्रकट किया।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने सोमवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन से रोडवेज की बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि लालकुआं से दिल्ली जाने के लिए क्षेत्रवासियों को अधिकतर रुद्रपुर एवं हल्द्वानी जाकर बस पकड़नी पड़ती थी क्षेत्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए उनके विशेष आग्रह पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने लाल कुआं से दिल्ली के लिए प्रतिदिन एक बस की स्वीकृति प्रदान की है। जो अब नियमित रूप से लालकुआं से चला करेगी।उन्होंने बताया कि यह बस लालकुआं से दिल्ली के लिए बस प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे लालकुआं से चलकर शाम 4:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी तथा रात्रि में 8:00 बजे आनंद विहार बस अड्डे से चलकर सुबह 4:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी इस उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस के संचालन से लालकुआं, फूलबाग, रुद्रपुर, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला यात्रियों को फायदा होगा। रुद्रपुर परिवहन निगम के एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद लालकुआं से और बसों का भी संचालन किया जाएगा ।
एक ही नाम के चालक-परिचालक लेकर गए बस
इस दौरान आज पहली बार बस को लेे कर जाने वाले चालक महेश चंद पांडे एवंं परिचालक महेश चंद्र पांडे दोनों नामा राशि इस बस को ले जाने के गवाह बने। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष पवन चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट हेमंत नरूला, अरुण प्रकाश सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मील का पत्थर साबित होगी यह बस -पवन चौहान
लालकुआं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने लाल कुआं से दिल्ली जाने के लिए बस की स्वीकृति दिए जाने पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका का कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हुए कहा कि लाल कुआं वासियों के लिए यह बस मील का पत्थर साबित होगी उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने के लिए क्षेत्रवासियों को अब रुद्रपुर एवं हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा और ना ही भीड़भाड़ का सामना करना पड़ेगा यही नहीं बल्कि दिल्ली से पर्वतीय स्थानों के लिए आने वाले लोगों को भी इस बस का भरपूर लाभ मिलेगा ।

20,021 नए मामले, 97.82 लाख संक्रमणमुक्त

भारत में कोरोना के 20,021 नए मामले, 97.82 लाख संक्रमणमुक्त
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,021 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 1,02,07,871 हो गए, जिनमें से 97.82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 279 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,47,901 हो गई। आंकड़ों के अनुसार 97,82,669 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
देश में लगातार सातवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी कुल 2,77,301 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 2.72 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 दिसम्बर तक कुल 16,88,18,054 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 7,15,397 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

कृषि कानूनों पर विपक्ष फैला रहा भ्रम : स्मृति

कृषि कानूनों पर विपक्ष भ्रांति फैला रहा ईरानी
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने सोमवार को कहा कि भारत की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास है। इसलिए पिछले कुछ महीनों में हुए तमाम चुनावों में पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है।
भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी नेसंवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन चुनावों में भाजपा को मिली कामयाबी से मोदी जी के प्रति ‌जनता ने अपना विश्वास पुन स्थापित किया। जबसे कृषि सुधार पर सरकार कानून लेकर आई है। तबसे विपक्षी दल भ्रांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन चुनाव नतीजों के आंकड़े बताते हैं। कि किसान हों, साधारण नागरिक हो या आम गृहिणी, सभी ने मोदी जी के विकास के कामों को देखकर भाजपा पर विश्वास व्यक्त किया है। और विपक्ष को दो टूक जवाब दिया है। इसके लिए भाजपा आभार व्यक्त करती है। और जनता को बधाई देती है।
भाजपा नेता ने कहा कि 27 सितंबर 2020 से लेकर अब तक हुए एक राज्य के विधानसभा चुनाव और 11 राज्यों में हुए उपचुनाव में पार्टी को शानदार सफलता मिली है। इसके अलावा आठ स्थानीय निकाय चुनाव में भी भाजपा ने अभूतपूर्व जीत दर्ज कराई है। ईरानी ने आंकड़ों के हवाले से कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 22 दिसंबर के दिन हुए मतदान के बाद दो सौ 42 जिला पंचायतों में एक सौ 87 में भाजपा को जीत हासिल हुई। इन चुनावों में भाजपा के छ हज़ार चार सौ 50 ग्राम पंचायत सदस्य चुन कर आए हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया ने केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं का संघर्ष देखा है। यहां वामदलों के अत्याचार के चलते कई भाजपा कार्यकर्ता शहीद हुए हैं। केरल में वामदलों और कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचलने का काम किया फिर भी 14 दिसंबर को यहां हुए स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया। भाजपा नेता ने कहा कि गोवा के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने 48 में 33 सीटें जीती। बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद् (बीटीसी) चुनाव में भी भाजपा गठबंधन ने जीत हासिल की। यहां पिछले चुनावों में पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली थी। इसके लिए जनता का आभार।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में ग्रामीण अंचल के ढाई करोड़ ग्रामीण नागरिकों ने जिला पंचायत के चुनावों में भाजपा को जीत दिलाई। इससे स्पष्ट होता है कि मोदी जी पर ग्रामीण जनता विश्वास करती है। भाजपा ने एक हज़ार 9 सौ 90 पंचायत समिति में अपना परचम में लहराया। तीन सौ 50 जिला परिषद् और 93 ब्लॉक पंचायत में भाजपा ने जीत दर्ज की। ईरानी ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के पिछले चुनाव में भाजपा को चार सीटें मिली थी। जो 12 गुना बढ़कर इस बार 48 हो गई।
यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति ( टीआरएस ) और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) की सांठगांठ थी। तेलंगाना के उपचुनाव में भी भाजपा ने सत्ताधारी टीआरएस को हराया। बिहार के विधानसभा चुनाव में जीत समेत कर्नाटक ,मणिपुर, उत्तर प्रदेश , गुजरात , मध्यप्रदेश के उपचुनाव और जम्मू कश्मीर के जिला विकास परिषद् (डीडीसी) और लद्दाख के स्थानीय चुनाव में भी भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके जीत हासिल की।

मुस्लिम समुदाय का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त हो

साक्षी महाराज का विवादित बयान बोले- मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा हो समाप्त
उन्नाव। जनपद के पुरवा नगर पंचायत में 26 लाख की लागत से बन रहे भव्य पार्क का शिलान्यास करने साक्षी महाराज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने म‍ंच पर विवादित बयान दिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए।
उन्होंने बढ़ती जनसंख्या  पर कहा कि समान नागरिक संहिता सरकार शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाली है। जिसमें दो बच्चों वाले परिवार को ही चुनाव लड़ने और अन्य तमाम सरकारी सुविधाओं का फायदा मिलेगा। भारत में अब दो विधान दो विचार नहीं चलेंगे। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सब पर एक ही कानून लागू होगा।
इस कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे राष्ट्र को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। उन्होंने राम मंदिर, धारा 370, 35A, तीन तलाक जैसी तमाम राष्ट्रीय समस्याओं को चुटकी बजाकर हल कर दिया है। तमाम लोग जरा से लालच में हिन्दू से धर्म बदलकर ईसाई और मुसलमान बनने वालों का आरक्षण समाप्त होना चाहिए।
देश मे समान नागरिक आचार संहिता व भारत देश मे बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या पर कहा कि बंटवारे के समय दो करोड़ थे। आज 30 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। अब मुसलमानो का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए। वह अब हिंदुओं के छोटे भाई बनकर रहें और स्वयं कहें कि हमको अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं चाहिए आने वाले समय में चुनाव लड़ने और उन तमाम सरकारी सुविधाओं में दो बच्चों वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

बालिग स्वेच्छा से अपनी जिंदगी जी सकता हैं

बालिग होने पर व्यक्ति अपनी शर्तों पर जिंदगी जी सकता है इलाहाबाद हाई कोर्ट
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक मामले में कहा कि बालिग होने पर व्यक्ति अपनी इच्छा से और अपनी शर्तों पर जिंदगी जी सकता है। न्यायालय ने एटा जिले की एक युवती द्वारा दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने को जायज ठहराया और उस व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द कर दी।
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पंकज नकवी और न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की पीठ ने 18 दिसंबर को दिए एक फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता शिखा हाईस्कूल के प्रमाण पत्र के मुताबिक बालिग हो चुकी है। उसे अपनी इच्छा और शर्तों पर जीवन जीने का हक है। उसने अपने पति सलमान उर्फ करण के साथ जीवन जीने की इच्छा जताई है। इसलिए वह आगे बढ़ने को स्वतंत्र है।
उल्लेखनीय है। कि एटा जिले के कोतवाली देहात पुलिस थाने में 27 सितंबर, 2020 को सलमान उर्फ करण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे अदालत ने रद्द कर दिया।
इससे पूर्व एटा जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 7 दिसंबर, 2020 के अपने आदेश में शिखा को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था। जिसने 8 दिसंबर 2020 को शिखा को उसकी इच्छा के बगैर उसके मां-बाप को सौंप दिया। अदालत ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और बाल कल्याण समिति की कार्रवाई में कानूनी प्रावधानों के उपयोग में खामी देखी गई।
उल्लेखनीय है। कि अदालत के निर्देश पर शिखा को पेश किया गया जिसने बताया कि हाईस्कूल प्रमाण पत्र के मुताबिक उसकी जन्म तिथि 4 अक्टूबर 1999 है। और वह बालिग है।

रालोद का पश्चिमी यूपी में प्रदर्शन, ज्ञापन दिए

 अश्वनी उपाध्याय  
मेरठ/मुजफ्फरनगर/बागपत/बिजनौर। बिजनौर राष्ट्रीय लोक दल ने जिला अध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में किसानों की 2 सूत्रीय मांगों ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।
 मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय लोक दल ने जिला अध्यक्ष अजीत राठी जी के नेतृत्व में किसानों की 2 सूत्रीय मांगों ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।
 मेरठ राष्ट्रीय लोक दल ने जिला अध्यक्ष राहुल देव जी के नेतृत्व में किसानों की 2 सूत्रीय मांगों ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।
बागपत राष्ट्रीय लोक दल ने किसानों की 2 सूत्रीय मांगों में ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...