गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

बिहार में 85 पुलिसकर्मी बर्खास्त किएंं

बड़ा एक्शन 85 पुलिसकर्मी बर्खास्त, 600 से ज्यादा पर हुई कार्रवाई, जानिए वजह


पटना। बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने के आरोप में 85 पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही 644 पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई। जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है। उनके खिलाफ शराबबंदी कानून का उल्लंघन बालू खनन के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने और भूमि विवाद जैसे मामलों में उगाही करने का साक्ष्य मिला था। पुलिस मुख्यालय ने दावा किया है। कि वो अपने पदाधिकारियों और कर्मियों की पेशेवर कुशलता में लापरवाही कर्तव्यहीनता और भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती रही है। और पुलिस विभाग ने अपने 644 पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की गई है।
इस साल यानी 2020 मे नवंबर महीने तक मुख्य रूप से शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन में कोताही बालू के अवैध खनन और परिवहन में संलिप्तता भूमि विवाद संबंधी मामलों और भ्रष्टाचार एवं कर्तव्यहीनता जैसे मामलों में 644 पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। जिन राजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई और विभागीय कार्यवाही संचालित की गई है। उनकी संख्या बिहार पुलिस मुख्यालय ने 38 बताई है। इनमें से भारतीय पुलिस सेवा के दो ऐसे पदाधिकारी हैं। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई में बड़ी सजा दी गई है। जबकि चार पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित है।
जिन राजपत्रित अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई और विभागीय कार्रवाई संचालित है। उनकी संख्या 606 बताई गई है। अभी तक कुल 85 पदाधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने के साथ ही 56 पदाधिकारियों को भी दंड दिया जा चुका है। साथ ही कई राजपत्रित अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ मामले विचाराधीन है। जिस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके कथित सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 राज्यों में 26 स्थानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक ये छापे दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के मामलों के संबंध में हैं। पीएफआई पर दिल्ली हिंसा और यूपी में एंटी-सीएए प्रदर्शन के दौरान हिंसा का आरोप है। वित्तीय जांच एजेंसी की टीमें पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमए अब्दुल सलाम और मलप्पुरम में राष्ट्रीय सचिव नसरुद्दीन एलाराम के आवास पर मौजूद हैं। ईडी की कोच्चि टीम तिरुवनंतपुरम के पूनतुरा में पीएफआई नेता अशरफ मौलवी के आवास पर भी है।
इस टीम केरल में कोच्चि मल्लापुरम, त्रिवेंद्रम में पीएफआई सदस्यों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा तमिलनाडु में तेनकासी, मदुरै, चेन्नई में पश्चिम बंगाल में कोलकाता, मुर्शिदाबाद, कर्नाटक में बेंगलुरु दिल्ली में शाहीन बाग यूपी में लखनऊ, बाराबंकी बिहार में दरभंगा और पूर्णिया महाराष्ट्र में औरंगाबाद और राजस्थान में जयपुर पर छापेमारी जारी है। सूत्रों का कहना है। ईडी ने अपनी जांच के दौरान कई सबूत बरामद किए हैं। जिसमें पीएफआई को विदेशी स्रोतों से भारी धनराशि मिली थी। जिसे बाद में कथित तौर पर हिंसा के लिए इस्तेमाल किया गया था। एजेंसी ने पहले भी पीएफआई सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के संबंध में कई लोगों के बयान दर्ज किए थे।             


देश में मोटरसाइकिल चलाने के नियम बदलें

पूरे देश मे मोटरसाइकिल चलाने के बदल गए नियम जान ले वरना रद्द हो सकता है लाइसेंस


नई दिल्ली। सड़क परिवहन मंत्रालय ने देश में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए पीसीओ सटिफिकेट लेना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए सरकार ने यूनिफॉर्म पीसीओ सर्टिफिकेट लागू करने का फैसला किया है। जो क्योंआर कोड के जरिए आएगा जिसमें गाड़ी की पूरी डिटेल्स होंगी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर मालिक का नाम, एमिशन लेवल वगैरह।
बीआईएस सर्टिफाइड हेलमेट पहनना जरूरी
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टू व्हीलर मालिकों के लिए बीआईएस के सर्टिफाइड हेलमेट पहनना जरूरी कर दिया है। सरकार का मनना है। कि ज्यादातर टू व्हीलर चलाने वाले सस्ते हेलमेट का प्रयोग करते हैं। जो दुर्घटना के समय चोट से बचाने के लिए काफी नही होते है। ऐसे में सड़क हादसे में टू व्हींलर चालक की मौत होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती हैं।
गाड़ियों के लिए नॉमिनी जरूरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में संशोधन का प्रस्ताव रखा है। नए नियम के तहत वाहन का मालिक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में किसी एक व्यक्ति को नामिनी कर सकेगा गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के समय ही नॉमिनेशन सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव है। इससे अगर गाड़ी के मालिक की मृत्यु हो जाती है। तो वाहन को उसके नॉमिनी को ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी।           


बिजली का बिल नहीं भरते हैं तो सावधान

यूपी यदि आप भी हर महीने बिजली का बिल नही भरते है तो हो जाएं सावधान नही तो


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली बिल जमा करने को लेकर कई सारी बाते सामने आ रही है। जिसके तहत बताया जा रहा है। कि यदि उत्तर प्रदेश में बिजली का बिल हर महीने जमा नही किया गया तो फिर उपभोगता का कनेक्शन भी कट सकता है। अब दस हजार या उससे अधिक का इंतजार बिजली विभाग नहीं करेगा। निर्धारित तिथि तक बिजलीकर्मी आप से बिल जमा करने का आग्रह करेंगे। अगर आप ने बिल ज्यादा होने पर पार्टमेंट भी करवा दिया तो कनेक्शन कटने से बचा रहेगा। इसके लिए मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार ने राजधानी समेत सभी उन्नीस जिलों में दिए हैं। इसलिए यदि आप भी लंबे समय तक बिजली का बिल जमा नही करते हैं। तो अब ऐसा करने से जरूर बचें वरना इसके बदले आपको बड़ा हर्जाना चुकाना पड़ सकता है।             


सीएम भूपेश ने खाद्य मंत्री को लिखा पत्र

सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री को लिखा पत्र, उपार्जित धान का समय पर कस्टम मिलिंग हो


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में खरीफ वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित किए जा रहे धान का समय पर कस्टम मिलिंग कराने के संबंध में केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में राज्य की कस्टम मिलिंग की क्षमता का उल्लेख करते हुए केन्द्रीय पूल के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम में 26 लाख मेट्रिक टन उसना चावल एवं 14 लाख मेट्रिक टन अरवा चावल उपार्जन की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में कहा है। कि भारतीय खाद्य निगम के द्वारा पूर्व खरीफ वर्षो 2016-17 एवं उसके पहले उसना के साथ-साथ अरवा चावल भी उपार्जित किया जाता रहा है। अत एफ.सी.आई. द्वारा राज्य की आवश्यकता से अतिशेष चावल उसना के साथ-साथ अरवा चावल के रूप में भी लिया जाना होगा ताकि डी.सी.पी. योजना अंतर्गत उपार्जित समस्त धान का समय पर निराकरण किया जा सके और धान के रख-रखाव में कोई क्षति न हो। मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है। राज्य में स्थापित 400 उसना राईस मिलों की उसना मिलिंग क्षमता 5.68 लाख मेट्रिक टन प्रतिमाह और 1504 अरवा मिलों की अरवा मिलिंग क्षमता 18.83 लाख मेट्रिक टन प्रतिमाह है। इसे ध्यान में रखते हुए खरीफ वर्ष 2020-21 में भारतीय खाद्य निगम में 26 लाख मेट्रिक टन उसना चावल एवं 14 लाख मेट्रिक टन अरवा चावल उपार्जन की अनुमति दी जाए।
उल्लेखनीय है। कि छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित किए जाने वाले धान के कस्टम मिलिंग उपरांत 60 लाख मेट्रिक टन चावल लेने की कार्ययोजना का अनुमोदन भारत सरकार द्वारा किया गया है। इसमें से भारतीय खाद्य निगम में केन्द्रीय पूल अंतर्गत अनुमानित सरप्लस 40 लाख मेट्रिक टन चावल उपार्जित किया जाएगा तथा शेष 20 लाख मेट्रिक टन (एन.एफ.एस.ए. अंतर्गत 15 लाख मेट्रिक टन अरवा व स्टेट पूल अंतर्गत 4.80 लाख मेट्रिक टन अरवा एवं 0.20 लाख मेट्रिक टन उसना) चावल राज्य में पीडीएस की आवश्यकता हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में उपार्जित किया जाएगा।                 


डांसरों की कार नहर में गिरी, 7 की मौत

तिलक समारोह में जा रही डांसरों की कार नहर में गिरी, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत ड्राइवर फरार


पटना। बिहार के अरवल जिले में बुधवार की रात एक कार के नहर में गिर जाने से कार पर सवार तीन नर्तकियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य नर्तकी घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों नर्तकी लक्ष्मी सुप्रिया मनीषा ओडिशा की रहने वाली बताई जाती है। घटना के बाद से कार चालक फरार है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
अरवल के थाना प्रभारी शंभु प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि एक थियेटर में काम करने वाले कलाकार बुधवार की रात एक कार पर सवार होकर पटना किसी तिलक समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर प्रसादी इंगलिश गांव के समीप कार से चालक का नियंत्रण हट गया कार सड़क के किनारे नहर में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन नर्तकी (डांसर) सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लक्ष्मी कुमारी (25 वर्ष), सुप्रिया कुमारी (27 वर्ष) मनीषा कुमारी (26 वर्ष) लक्की कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना में एक नर्तकी गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है।               


मसाला किंग तांगेवाले से बने 'अरबपति'

मसाला किंग महाशय धर्मपाल गुलाटी, तांगेवाले से बने अरबपति, पढ़े सफलता की पूरी कहानी


नई दिल्ली। मसाला किंग कहे जाने वाले एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया है। 98 वर्षीय महाशय धर्मपाल बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से दिल्ली के माता चन्नन हॉस्पिटल में एडमिट थे। महाशय धर्मपाल ऐसे शख्स हैं। जो बंटवारे के बाद भारत आए तांगा चलाकर जीवन यापन शुरू किया और मसालों के शहंशाह बन गए। उन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया। सियालकोट में जन्म महाशय धर्मपाल का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट ( जो अब पाकिस्तान में है।) में हुआ था। साल 1933 में, उन्होंने 5वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही स्कूल छोड़ दी थी। साल 1937 में, उन्होंने अपने पिता की मदद से व्यापार शुरू किया और उसके बाद साबुन, बढ़ई, कपड़ा, हार्डवेयर, चावल का व्यापार किया।
हालांकि वो लंबे वक्त ये काम नहीं कर सके और उन्होंने अपने पिता के साथ व्यापार शुरू कर दिया. उन्होंने अपने पिता की महेशियां दी हट्टी के नाम की दुकान में काम करना शुरू कर दिया। इसे देगी मिर्च वाले के नाम से जाना जाता था। 1500 रुपये लेकर दिल्ली आये भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद वे दिल्ली आ गए और 27 सितंबर 1947 को उनके पास केवल 1500 रुपये थे। इस पैसों से उन्होंने 650 रुपये में एक तांगा खरीदा और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुतुब रोड के बीच तांगा चलाया।
जल्द ही उनके परिवार के पास इतनी संपत्ति जमा हो गई कि दिल्ली के करोल बाग स्थित अजमल खां रोड पर मसाले की एक दुकान खोली जा सके। इस दुकान से ही वह लगातार आगे बढ़ते गये। आज उनकी भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्ट्रियां हैं। इन फैक्ट्रियों में तैयार एमडीएच मसाले दुनियाभर में पहुंचते हैं। एमडीएच के 62 प्रॉडक्ट्स हैं। कंपनी उत्तरी भारत के 80 प्रतिशत बाजार पर कब्जे का दावा करती है। सामाजिक काम में आगे व्यापार के साथ ही उन्होंने कई ऐसे काम भी किए हैं। जो समाज के लिए काफी मददगार साबित हुए। इसमें अस्पताल स्कूल आदि बनवाना आदि शामिल है। उन्होंने अभी तक कई स्कूल और विद्यालय खोले हैं। वे अभी तक 20 से ज्यादा स्कूल खोल चुके हैं।
खुद करते थे। कंपनी के ऐड इस दुकान से मसाले का कारोबार धीरे-धीरे इतना फैलता गया कि धर्मपाल गुलाटी अपने उत्पादों का ऐड खुद ही करते थे। अक्सर उन्हें टीवी पर अपने मसालों के बारे में बताते देखा जाता है। उन्हें दुनिया का सबसे उम्रदराज ऐड स्टार माना जाता था। कैसे तांगेवाले से अरबपति बने 'मसालों के शहंशाह धर्मपाल गुलाटी धर्मपाल गुलाटी ने कहा था। तांगे का काम छोड़कर पूरे परिवार ने फिर से मसाले का काम शुरू किया। हल्दी मिर्च का काम किया. फिर अजमल रोड पर एक दुकान नौ फूट बाइ चौदह फुट की खोली। उसपर मैंने महाशियां दी हट्टी सियालकोट वाले रजिस्टर्ड लिखी। दुकान में किराने का सामान भी रखता था। बिक्री तेजी से बढ़ी। मैंने उस समय विज्ञापन दिया। 
धर्मपाल गुलाटी आगे कहते हैं। मैंने फिर पंजाबी बाग में दुकान ली। उसके बाद खारी बावली में दुकान बनाई। ऐसे ही कारोबार बढ़ता गया। मैं दूसरे जगह मसाला पिसवाता था। लेकिन वहां एक दिन मसाला पीसने वाले ने हल्दी में चना डालकर मिलावट शुरू कर दी। मैंने इसकी शिकायत भी की। वह नहीं माना। लेकिन इमानदारी मेरा सिद्धांत रहा मैंने खुद मसाले की फैक्ट्री खोली। काम काफी तेजी से बढ़ रहा था। मैंने फिर राजस्थान में एक फैक्ट्री लगाई। फिर दुबई और लंदन में काम शुरू किया। पंजाब में कई एजेंसी बनाई।           


इजराइल को सबसे आधुनिक युद्धपोत मिला

नई दिल्ली। ईरान के लिए अब बड़ी मुश्किलें सामने खड़ी होती दिख रही हैं। इजरायल को सबसे आधुनिक एडवांस युद्धपोत मिल गया है। इजरायल में इसे जर्मनी से मंगवाया है। जर्मनी में इस युद्धपोत को शील्ड कहते है। हालाकिं मौजूदा हालातों को देखते हुए इजरायल और ईरान के बीच तनातनी बनी हुई है। ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट की हत्या के बाद ईरान और इजरायल में काफी खींचा-तानी चल रही है। वहीं भूमध्यसागर के तेल के कुओं को लेकर भी दोनों देशों के बीच काफी झंझट होते दिखाई दे रहे है। जर्मनी से आया इजरायल का यह शील्ड यानी युद्धपोत 'द सार-6 कॉर्वेट' श्रेणी का है।


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज समाप्त हुई

नई दिल्ली/ सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन दिवसीय वनडे सीरीज समाप्त हो गयी है। वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने 2—1 से कब्जा कर लिया। हालांकि, तीसरे वनडे सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की। सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को कैनबरा में खेला गया, जिसमें भारत ने 13 रनों से जीत दर्ज की। तीसरे वनडे मैच में ​रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने मिलकर छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत का स्कोर 302 रनों तक पहुंचाया थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 289 रनों पर समेट कर इस दौरे पर भारत को पहली जीत दिलाई।               


ट्वीट को लेकर बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया

सिडनी/ बीजिंग। ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच एक ग्राफिक ट्वीट को लेकर राजनयिक वाकयुद्ध ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर नजर आ रहा है। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन के सुलह करने वाले स्वरों के बाद वृहस्पतिवार को अंतत: यह विवाद शांत होता प्रतीत हुआ। मॉरिसन ने कहा, ''मेरा और मेरी सरकार का रुख रचनात्मक बातचीत करना है।'' दरअसल चीन ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है। मॉरिसन ने कहा, ''चीन के साथ संबंध दोनों देशों के लिए लाभकारी हैं।'' उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट और वीचैट पर संदेश को लेकर अपने विचार स्पष्ट कर दिए हैं।               


भारत-चीन के सैनिकों की झड़प, साजिश

नई दिल्ली/ बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख में गलवान घाटी पर हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। एलएसी पर भी संघर्ष पूर्ण स्थिति बन गयी। इस मामले में अमेरिका भारत के समर्थन में खुल कर खड़ा है। वहीं अब अमेरिका के एक शीर्ष आयोग ने वहां की संसद में इस बाबत एक रिपोर्ट दी, जिसमे दावा किया गया कि चीन ने प्लान बनाकर गलवान घाटी में हिंसक झड़प को अंजाम दिया।


गलवान घाटी पर भारत-चीन के सैनिकों की हिंसक झड़प एक साजिश


दरअसल, अमेरिका लगातार चीन पर पड़ोसी देशों के खिलाफ आक्रमक अभियान चलाने का आरोप लगा रहा है। भारत के साथ चीन के विवाद पर भी अमेरिका ने शुरू से अपना पक्ष स्पष्ट रखा, वहीं अब एक वरिष्ठ अमेरिकी आयोग ने यूएस की संसद में चीन पर एक रिपोर्ट दी, जिसमे कहा गया कि चीन जानबूझ कर अपने पड़ोसी देशों को उकसा रहा है और आक्रामक अभियानों को तेज कर रहा है।             


दुनिया में कहीं भी 2 घंटे में पहुंचेंगे 'चीन'

बीजिंग। चीन की तरफ से ध्वनि की गति से करीब 16 गुणा तेज चलने वाले हाइपरसोनिक जेट इंजन तैयार करने का दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इंजन किसी विमान में लगा दिया जाए तो वह दुनिया में कहीं भी 2 घंटे में पहुंच सकता है।साउथ टाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट को अनुसार, चीन ने इस नए जेट इंजन को नाम दिया है। शोधकर्ता का कहना है कि परंपरागत रनवे ने उड़ान भरने वाले विमानों में भी इस इंजन को फिट किया जा सकता है। गौरतलब है कि ध्वनि की रफ्तार 1234.8 km/h घंटे होती है। बीजिंग की एक सुरंग में इसका जेट इंजन का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान जेट इंजन सुरंग में हासिल की जा सकने वाली अधिकतम रफ्तार तक पहुंचने में सफल रहा।           


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...