शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए बनाते है 'रंगोली'

दीपावली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिये बनायी जाती है रंगोली और घरौंदा


दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर गणेश-लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ घरौंदा और रंगोली बनाकर उनका स्वागत करने की परंपरा रही है। कहा जाता है कि दीपावली के दिन रावण का वध करने के बाद जब श्रीराम अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्षों का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे, तब अयोध्यावासियों ने उनका पूरे हर्षोल्लास से स्वागत किया था। लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई करके उन्हें स्वच्छ बनाकर रंगों तथा फूलों की मदद से रंगोली बनाई थी और घर को दीपक से सजाया था इसलिए तब से ही दीपावली पर रंगोली और दीए जलाने का नियम बन गया है।
दीपावली के अवसर पर घर में रंगोली बनाये जाने की परंपरा है। इस दिन घर की साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जाता है और रंगोली घर को चार चांद लगा देती है। घर चाहे कितना भी अधिक सुंदर हो यदि रंगोली घर के मुख्य द्वार पर नहीं सजायी गयी तो घर की सुंदरता अधूरी सी लगती है। सामान्य के तौर पर रंगोली का निर्माण चावल, गेंहू, मैदा, पेंट और अबीर से बनाया जाता है लेकिन सर्वश्रेष्ठ रंगोली फूलों से बनायी जाती है। इसके लिये गेंदा और गुलाब के साथ हरसिंगार के पूलों का इस्तेमाल किया जाता है जो देखने में सुंदर तो लगता ही है साथ ही सात्विकता को भी उजागर करता है।
दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। लोग मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर की साफ-सफाई कर सजाते हैं और रंग-बिरंगी रंगोली बनाते हैं। रोशनी के साथ-साथ यदि घर में रंगोली बन जाए तो घर की सजावट पर चार चांद लग जाते हैं। रंगोली के तरह तरह के रंग और उसके भाव मन में आनंद और उत्साह का संचार करते हैं। मां लक्ष्मी के साथ रंगोली दीवाली पर घर में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए भी बनाई जाती है।           


बरोदाः भाजपा को पहले से ज्यादा वोट मिलेंं

राणा ओबराय
बरोदा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिले पहले से ज्यादा वोटो के श्रेय के हकदार हैं हरियाणा कृषिमंत्री जेपी दलाल
चंडीगढ। भले ही बरोदा उपचुनाव की परिणाम कांग्रेस के हक में आ चुका हैं। परंतु एक बात साबित हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के कृषि मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी दलाल को बरोदा उपचुनाव का प्रभारी बना कर कोई गलती नहीं की है।राजनीतिक जानकारों का कहना है बरोदा विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बहुत कम लोग ही टक्कर दे सकते हैं। परंतु हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने न सिर्फ कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कड़ी टक्कर दी बल्कि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को पहले से ज्यादा वोट दिला कर अपनी योग्यता भी प्रमाणित की है। राजनीतिक पंडितों का कहना है भाजपा प्रत्याशी के हक में जाट बाहुल्य क्षेत्र में पहले से ज्यादा वोट आने का मतलब है कि भाजपा पार्टी ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को बरोदा उपचुनाव का प्रभारी बना कर कोई गलती नहीं की है। यह भी कहना है कि भविष्य में कृषि मंत्री जेपी दलाल का भाजपा पार्टी में राजनीतिक भविष्य उज्जवल होगा। दलाल की गिनती भाजपा की प्रथम श्रेणी के नेताओं में होगी।               


मस्जिद में हुए मुबारक की कराई जियारत

कचहरी की मस्जिद में मुए मुबारक की कराई गई जियारत।


साल में एक मर्तबा कराई जाती है मुए मुबारक की जियारत, कोरोना के खात्मे के लिए भी मांगी दुआ।


नरेश राघानी


अजमेर। जिला कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित कचहरी की मस्जिद में जुमे के रोज हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मुए मुबारक की जियारत कराई गई।  साल में एक दिन मुए मुबारक की जियारत कराई जाती है। खिदमतगार ख्वाजा सैयद गयासुद्दीन चिश्ती ने बताया कि हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के अलावा अहले बेत के मुए मुबारक भी यहां रखे गए हैं। उनकी भी जियारत कराई गई है। यह मुए मुबारक मदीने शरीफ से हजरत बिलाल हब्शी राजिलेताला के खानदान से भेजे गए हैं। वही हुजूर सल्लल्लाहो अलेह वसल्लम के मुए मुबारक हैदराबाद के हजरत अब्दुल रशीद साहब द्वारा भेजे गए हैं। इस मौके पर जियारत के साथ-साथ कोरोना के खात्मे की विशेष दुआ की गई। कचहरी की मस्जिद में बड़ी तादाद में अकीदतमंदो जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद  मुए मुबारक की जियारत कर सवाब हासिल किया।               


बिहारः महागठबंधन के हारने के मुख्य कारण

बिहार में महागठबंधन के हारने के मुख्य कारण कांग्रेस और एआईएमआईएम


 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला अध्यक्ष डॉ अल्ताफ अहमद ने मिडिया को प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार में महागठबंधन को कांग्रेस और AIMIM सामना करना पड़ा।
डॉ अल्ताफ अहमद ने कहा कांग्रेस 70 सीटें पर महागठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ी। जबकि कांग्रेस को पता था की उनके पास बिहार में संघठन नहीं है और उसका खामियाजा यह हुआ कि कांग्रेस को सिर्फ 19 सीट ही मिल पाई। कांग्रेस लगातार जानता को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है। एक तरफ तो जनता उसको पसंद नहीं कर रही है और अपना वोट नहीं देती है दूसरी तरफ जहां पर भी कांग्रेस के साथ मिलकर पार्टियां चुनाव लड़ती हैं। जीतने के बाद कांग्रेस के विधायक कांग्रेस का दामन छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लेते है और वहां पर सरकार गिर जाती है। फिर बीजेपी की सरकार बन जाती है गोवा में जानता ने वोट डाला कांग्रेस को और सरकार बनी बीजेपी की इसी तरह मध्य प्रदेश में जानता ने वोट डाला कांग्रेस को और सरकार बनी बीजेपी की कांग्रेस सिर्फ जानता को छलने का काम कर रही है।
जानता वोट करती है बदलाव के लिए ना की कांग्रेस के विधायकों के दल बदलने के लिए कांग्रेस को अब मान लेना चाहिए कि जानता ने अब उन्हें नकारना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ AIMIM ने अल्पसंख्यक वोटों का ध्रुवीकरण कर के महागठबधन को नुक्सान पहुचाने का काम किया। यह सिर्फ उसी जगह चुनाव लड़ते है जहाँ बीजेपी कमज़ोर स्तिथी में रहती है जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होता है। इन्हीं सब कारणों से महागठबंधन को बहुत अल्पमतों से कई सीटो पर हार का सामना करना पड़ा ।                 


नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्वचालित सिग्नल

उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर पूर्ण रूप से स्वचालित सिग्नलिंग की स्थापना की ओर अग्रसर


 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर-मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग 751 किलोमीटर हिस्से का संचालन और रखरखाव करता है। देश के उत्तरी से पूर्वी हिस्से तक ट्रेनों के समग्र संचालन के लिए इस मार्ग पर ट्रेनों की गतिशीलता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस महत्वपूर्ण खंड में ट्रेन की हैंडलिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए कानपुर से गाजियाबाद और बमरौली से पं दीन दयाल उपाध्याय जं खण्ड पर पहले से ही स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित है तथा कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे ट्रिपलिंग, चौथी लाईन का कार्य , फ्लाई ओवर, यार्ड रीमॉडेलिंग, स्वचालित सिग्नलिंग आदि कार्य भी तेजी से किये जा रहे हैं। गाजियाबाद ज. से पं दीन दयाल उपाध्याय खंड को पूर्ण रुप से स्वचालित सिग्नलिंग से लैस करने के क्रम में कानपुर-फतेहपुर खंड में स्वचालित सिग्नलिंग के प्रावधान के लिए काम चल रहा है। इसी क्रम में, प्रेमपुर-करबिगावां खंड में 5.27 किलोमीटर और करबिगावां-औंग खंड में 6.61 किलोमीटर के स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली का काम क्रमशः 7 और 12 नवंबर 2020 को उत्तर मध्य रेलवे की परियोजना इकाई और प्रयागराज मण्डल के संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक पूरा किया गया । कानपुर- फतेहपुर खंड में यह तीसरा ब्लॉक खंड है जहां चालू वित्तीय वर्ष में स्वचालित सिग्नलिंग चालू की गई है। कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी (CRS) से अपेक्षित संरक्षा क्लीयरेंस प्राप्त करने के बाद, सम्बंधित विभागों द्वारा यह कार्य मात्र  08 दिनों के रिकॉर्ड समय में मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/ कंस्ट्रक्शन/ उत्तर मध्य रेलवे श्री भोलेंद्र सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/ टीआरडी/ प्रयागराज, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/II/प्रयागराज, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रयागराज एवं कानपुर की निगरानी में किया गया।इसी क्रम में औंग-बिंदकी रोड और बिंदकी रोड-कंसपुर गुगौली खंडों में स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली को दिसंबर -2020 तक और कानपुर से फतेहपुर पूरे खंड को मार्च -2021 तक चालू करने के लिए लक्षित किया गया है । इससे खंड की ट्रेन हैंडलिंग क्षमता में काफी वृद्धि होगी।
महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी ने प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं टेलिकाम इंजीनियर/ उत्तर मध्य रेलवे श्री अरुण कुमार, मण्डल रेल प्रबंधक  प्रयागराज श्री मोहित चंद्रा और पूरी टीम को कोविड -19 संकट के बावजूद इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये बधाई दी।               


पूर्व मंत्री को धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला प्रभारी)
सपा पूर्व विधायक/मंत्री को फोन पर घमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार
हाापुड़। जनपद के गढमुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री /विधायक श्री मदन चौहान को फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देने के समबन्ध में थाना बहादुरगढ़ पर मुकदमा अपराध संख्या 337/20 धारा 504, 507 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। जिसमें थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ, अभियुक्त योगेश पुत्र नौराज सिंह चौहान निवासी ग्राम पसवाड़ा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रिम कार्रवाई हेतु भेजा है।               


दिशा-निर्देश के तहत मनाएंं त्यौहारः डीएम

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने दीपावली के अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली सभी के जीवन में स्वास्थ्य एवं खुशहाली लेकर आए,लेकिन जनपद के समस्त नागरिक घर से बाहर निकलने पर मॉस्क एवं गमछे का प्रयोग करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी बनाकर रखें।



जिलाधिकारी ने शुभकामना संदेश में सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि सभी नागरिक रोशनी के त्यौहार को बहुत ही हर्षोल्लास परंपरागत एवं उल्लास के साथ मनाएं। परंतु वर्तमान में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। अत: सभी जनपद के नागरिक घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं घरेलू गमछे का आवश्यक रूप से प्रयोग करें वहीं दूसरी ओर बाजारों में सामान की खरीदारी करते हुए एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाए रखें, ताकि सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।               


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...