शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

एक्साइटेल का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान

सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान्स, 399 रुपये में 100 एमबीपीएस की स्पीड


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। इंटरनैट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एक्साइटेल ने मेगा ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश कर दिए हैं। इन अफोर्डेबल्स प्लान्स में कंपनी 100 एमबीपीएस से लेकर 300 एमबीपीएस तक की स्पीड मुहैया कराएगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी यह सर्विस 12 शहरों में शुरू की है। एक्साइटेल के प्लान्स की शुरुआती कीमत 399 रुपये है। हालांकि यदि आप पहली बार कनैक्शन ले रहे हैं। तो आपको सिक्योरिटी के तौर पर 2,000 रुपये जमा कराने होंगे, जोकि आपको कनैक्शन बंद करने पर वापिस मिल जाएंगे। खास बात यह है। कि इन सभी प्लान्स में प्रतिदिन इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं है। एक्साइटेल के मुताबिक 399 रुपये वाले प्लान में आपको 100 एमबीपीएस की इंटरनैट स्पीड मिलेगी। एक्साइटेल कंपनी ने अपनी सेवा को फिलहाल देश के 12 शहरों में ही उपलब्ध किया है। जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बंगलूरू विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, झांसी, विशाखापट्टनम और गुंटूर आदि शामिल हैं। कंपनी का कहना है। कि वर्ष 2021 के अंत तक 50 से अधिक शहरों में कंपनी की इंटरनैट सेवा उपलब्ध हो जाएगी।             


आज से बदल जाएंगे जिंदगी से जुड़े यह नियम

कल से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये नियम।


नई दिल्ली। देशभर में कल से रोजमर्रा की कई चीजों के नियम बदलने जा रहे हैं। इसमें से कुछ ऐसे बदलाव भी हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इसीलिए आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं। ऐसे में अगर इनपर ध्यान नहीं दिया तो आपको नुकसान हो सकता है। बता दें कि 1 नवंबर यानी रविवार से रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सबकुछ बदलने वाला है।
एलपीजी डिलिवरी का बदलेगा नियम।
एक नवंबर से एलपीजी सिलेंडर की डिलिवरी का नियम बदल जाएगा। तेल कंपनियां एक नवंबर से डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड ( डीएसइ) सिस्टम लागू करेंगी। यानी गैस की डिलिवरी से पहले उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जब सिलेंडर आपके घर आएगा तो उस ओटीपी को डिलिवरी ब्वॉय के साथ शेयर करना होगा। जब ओटीपी सिस्टम से मैच होगा तभी आपको सिलेंडर की डिलिवरी होगी।
इंडेन गैस ने बदला बुकिंग का नंबर
अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं। तो आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे। इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है। अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।
बदल जाएंगे गैस सिलेंडर की कीमतें
बता दें देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है। और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ट्रेनों का बदलेगा टाइम टेबल
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए यह जरूरी खबर है। 1 नवंबर से भारतीय रेल पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रही है। 1 नवंबर से ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी हो जाएगा। इस कदम से 13 हजार यात्री और 7 हजार मालभाड़ा ट्रेनों के टाइम बदल जाएंगे। देश की 30 राजधानी ट्रेनों के टाइम टेबल भी 1 नवंबर से बदल जाएंगे। वहीं, 1 नंवबर से प्रत्येक बुधवार को छोड़कर चंडीगढ़ से न्यू दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस चलेगी। एसबीआई बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा
1 नवंबर से एसबीआई के भी कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एसबीआई के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा। अब 1 नवंबर से जिन सेविंग्स बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए तक की राशि जमा है। उस पर ब्याज की दर 0.25 परसेंट घटकर 3.25 परसेटं रह जाएगी।


भदोई के पूर्व विधायक उदयभान संक्रमित

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर जिला जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे भदोई के पूर्व विधायक उदयभान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि उदयभान को कोविड अस्पताल, ग्लोकल मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है। उदयभान सहारनपुर जेल में तीन साल से हैं। उदयभान 18 अक्टूबर को प्रयागराज में एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी पर गए थे वहां से लौटने के बाद उनकी जांच कराई गई जिसमें वे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।
पूर्व विधायक को 2001 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। उनका नाम 1999 में भदोई गंज के गोपीगंज में हुए रावण हत्याकांड में शामिल पाया गया था। मार्च 2017 में उन्हें सहारनपुर जेल में स्थानांतरित किया गया था। इसी के साथ सहारनपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। जिससे सहारनपुर जिले में कोरोनाटेन्स की संख्या 8008 हो गई है। जिले में कुल 226369 केंद्र की अभी तक जांच हुई है जिसमें 218312 स्वस्थ पाए गए हैं। 7243 प्रकार भी स्वस्थ हो गए हैं। अब केवल 603 रोगी उपचाराधीन हैं और जिले में अभी तक 111 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है।


70 सालों से नहीं बनी गांव की मुख्य सड़क

70 सालों से नहीं बनी गांव की मुख्य सड़क
पालूराम
गोंडा। सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा। लेकिन यह सच है कि पिछले 70 सालों से गांव को मुख्यधारा से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीण कितने लंबे समय से समस्या से जूझ रहे हैं ? ग्रामीणों के द्वारा सड़क के निर्माण एवं विकास के लिए कई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन परिणाम वही 'ढाक के तीन पात, चौथा आवें ना पांचवें की आस'। 
समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कमर कस ली है। जिसमें परेशानियों का डटकर मुकाबला किया जाएगा। आपको बता दें कि घटना करनैलगंज तहसील स्थित हडिंया गंडा की है। गांव में पूर्व एवं वर्तमान प्रधान राम मूरत सिंह व रमेश नेता के द्वारा सड़क से संबंधित कोई कार्य नहीं किया गया है।
सरकारी दस्तावेजों में दर्ज चकरोड नंबर-392 सरकारी जमीन है, जो चकरोड़ उपयोग के लिए दर्ज है। सभी पीड़ित ग्रामीणों के द्वारा धारा 188 सी के तहत कार्रवाई की मांग की है। सड़क के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया गया हैं एवं सड़क निर्माण की मांग की गई है। साथ-साथ जो लोग सड़क निर्माण में बाधा बने हुए हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है।               


विरोध में जमीयत का फ्रांसीसी राष्ट्रपति को ज्ञापन

फ्रांस में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी के विरोध में जमीयत ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।


सहारनपुर। फ्रांस में नबी ए पाक हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी और फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा उसका समर्थन किए जाने के विरोध में दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जमीयत उलेमा ए हिंद की रामपुर मनिहारान यूनिट द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर फ्रांस से राजनयिक संबंध खत्म करने की मांग की और फ्रांस के इस नाक़ाबिल ऐ बर्दाश्त कार्य का विरोध किया। इस अवसर पर उलेमा जिला सहारनपुर के अध्यक्ष मौलाना जहूर क़ासमी ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता है। और हजरत मोहम्मद साहब के का सम्मान हमारा धार्मिक और मानवी फ़रीज़ा है।उन्होंने पूरी इंसानियत को भाईचारे और मानवता का संदेश दिया है। कासमी ने फ्रांस के इस ग़लत कार्य का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए इसकी निंदा की और भारत सरकार से भी विरोध दर्ज कराने की मांग की।
जमीअत उलमा हिंद के वरिष्ठ पदाधिकारी मौलाना मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी और उसका समर्थन करने से पूरी दुनिया के अरबों मुसलमानों को दुख पहुंचा है। उन्होंने कहां के मुसलमान कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिनआप की शान में गुस्ताखी किसी भी कीमत पर काबिले कबूल नहीं हो सकती है। मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि इस किस्म के गलत कार्यों का विरोध ना सिर्फ मुसलमान करें बल्कि मानवता के आधार पर हर तबके को और हर समाज को आगे आना चाहिए क्योंकि मोहम्मद साहब ने अमन शांति और भाईचारे का दुनिया को ऐसा संदेश दिया है जिस के बगैर दुनिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती है दुनिया में शांति और अमन के लिए मोहम्मद साहब के संदेशों पर अमल करना हर इंसान की जिम्मेदारी है।
उन्होंने फ्रांस द्वारा नबी ए पाक की शान में की गई गुस्ताखी का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए मुस्लिम देशों से खुलकर सामने आने की अपील की और दुनिया भर के मुसलमानों विशेषकर  भारत के मुसलमानों से अपील की है कि वह फ्रांस के उत्पादों का बहिष्कार करें क्योंकि अब समय आ गए हैं कि ऐसी ताक़तोंको आर्थिक तौर पर कमजोर किया जाए। इसलिए एकजुट होकर ऐसी ताकतों को आर्थिक चोट दें और प्यारे नबी की सुन्नत और तरीकों को आम करें।            


20 करोड़ मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई

भारत सरकार द्वारा फ्रांस के समर्थन से बीस करोड़ मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं: मौलाना अरशद मदनी।


नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा फ्रांस का समर्थन किये जाने पर दुख का इज़हार करते जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्य्क्ष मौलान अरशद मदनी ने कहा कि सरकार के इस कदम से 20 करोड़ मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी।
शुक्रवार को उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि हमें बहुत दुख है कि हमारे देश की सरकार ने फ्रांस के रुख का समर्थन किया है जिसका अर्थ है कि वह सारी दुनिया के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठोकर मार कर दिलों को ठेस पहुंचाने वाले कानून का समर्थन कर रही है, इससे मालूम होताहै कि खुद अपने देश के अंदर सरकार का रुख क्या है और वो बीस करोड़ मुसलमानों के सिलसिले में क्या दृष्टिकोण रखती है? हमारा विचार है कि फ्रांस के रुख के समर्थन के मुकाबले खामोश रहना अधिक उचित होता।
मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि पिछले दिनों फ्रांस में जो कुछ हुआ और अब भी हो रहा है उसे कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता साबित कर रहे हैं और इसका समर्थन भी कर रहे हैं। लेकिन क्या एक सभय समाज में इस प्रकार के व्यवहार को सही ठहराया जा सकता है? उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया की जितने भी धार्मिक और महान लोग हैं उन सब का सम्मान किया जाना चाहीए। हमें हमारे नबी ने यह शिक्षा दी है कि किसी भी धर्म और किसी भी धार्मिक व्यक्ति को बुरा मत कहो। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा अपमानजनक खाकों के प्रकाशन और इस कुकर्म के समर्थन की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह असहनीय है। यहां तक कि ऐसे लोगों का समर्थन करना जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में करोड़ों लोगों की ही नहीं बल्कि अरबों लोगों की असहनीय पीड़ा का कारण बनें, जो अति दुख का कारण ही नहीं बल्कि एक प्रकार का आतंक है।
मौलाना मदनी ने कहा कि कोई भी मुसलमान अपने प्रिय पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा की शान में मामूली अपमान भी सहन नहीं कर सकता फिर भी तमाम मुसलमानों के लिए जरूरी है कि वो भावनाओं से ऊपर उठकर अच्छे विचार और सहनशीलता से इसका मुकाबला करें।                 


सांसद की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर


लखनऊ। लखनऊ जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी व अन्य के खिलाफ राजधानी लखनऊ में FIR दर्ज की गई है फरहत अंसारी पर आपराधिक षड्यंत्र समेत 6 धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
लखनऊ में जियामऊ के लेखपाल की तहरीर पर हजरतगंज थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें आईपीसी की धाराएं 120बी, 420, 447, 448 और 427 लगाई गई हैं। तहरीर में निष्क्रांत संपत्ति पर कब्जे का जिक्र किया गया है। सरकारी संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई हुई है।               


महर्षि बाल्मीकि जयंती पर सपा में शामिल

बाल्मीकि जयन्ती पर दर्जनों हेला, बाल्मीकि समाज के लोंगो ने सपा की सदस्यता ग्रहण की


 बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती के अवसर पर आज दर्जनों लोंगों ने समाजसेवी महिला श्रीमति रेनू बाल्मीकि के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l सपा कार्यालय जॉर्ज टाउन में सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन ने संयुक्त रूप से सभी को माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामना दी l
 इस अवसर पर सर्व श्री जीत राज जितेंद्र, सुशांत चन्द्र प्रधान, अमर जीत हेला, अरविंद, धर्मेंद्र, राहुल, सचिन कुमार एडवोकेट, चुम् चूम बाल्मीकि, मीना देवी, सोनू गौतम, मोतीलाल हेला, मंजू यादव,साबिहा मोहानी, पूनम पाठक, पूजा मिश्रा, रवींद्र यादव एडवोकेट, सै०मो०अस्करी, मो० गौस, लक्षमण यादव, जिग्यानशु यादव,सोनू हेला,विजय महतो,राहुल चन्द्रा,सोनू हेला,आदि नेतागण मौजूद थे ।


महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देश के महापुरुषों महर्षि बाल्मीकि, सरदार पटेल, आचार्य नरेंद्र देव की जयन्ती पर सपाईयों ने अर्पित किए पुष्प


 बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। देश के महापुरुषों महर्षि बाल्मीकि, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं समाजवादी चिन्तक आचार्य नरेंद्र देव की जयन्ती आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में मनाई गई l सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में सभी महापुरुषों के जीवन दर्शन और सामाजिक, राजनीतिक प्रसंगों की चर्चा करते हुए  सपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इन महापुरुषों के चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करते हुए इनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया l कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव संदीप सिंह पटेल ने किया l 
     महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, नागेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल,आदि वक्ताओं ने महर्षि बाल्मीकि जी को आदि कवि बताते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में संगति और तप का महत्वपूर्ण योगदान होता है l महर्षि बाल्मीकि ने हजारों वर्ष की तपस्या के बाद जो ज्ञान प्राप्त किया उससे विश्व के सबसे प्राचीन संस्कृत भाषा में लिखे गए महाकाव्य “रामायण ” की रचना हुई l लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को देश की एकता और अखंडता का वाहक बताते हुए कहा कि भाजपा जिस आर. एस. एस. के इशारे पर काम कर रही है ऐसे संगठन पर सरदार पटेल जी ने प्रतिबंध लगाने की मांग की थी l 
    पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के. के. श्रीवास्तव ने आचार्य नरेंद्र देव को धर्म निरपेक्ष राष्ट्रवाद का पोषक बताते हुए कहा कि वह भारतीय धर्म को एक विशाल और उदार धर्म मानते थे जहां आज भी विश्वास है कि स्वर्ग और मोक्ष की प्राप्ति के अनेक मार्ग हैं l प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने ढंग से इसके लाभ को प्राप्त करने की स्वतंत्रता है l समाजवाद के लिए साधनों की शुध्दता पर बल देते हुए उन्होंने नैतिक मूल्यों की बजाय भौतिक वादी मूल्यों को कभी भी महत्वपूर्ण नहीं माना l 
        इस अवसर पर सर्व श्री योगेश चन्द्र यादव, सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, संदीप पटेल,रविन्द्र यादव रवि,के के श्रीवास्तव, पंधारी यादव, अंसार अहमद , संगीता मालवीय, गुलाब सिंह, भोला गुप्ता , महबूब उस्मानी, साबिहा मोहानी, मुश्ताक काजमी, रमाकांत पटेल, आर. एन. यादव, अनिल यादव, राम सुमेर पाल, इंद्र नाथ मिश्रा, राम दुलार यादव, दान बहादुर मधुर,  सै०मो०अस्करी, नाटे चौधरी, कुलदीप यादव, महावीर यादव, महेंद्र निषाद, राम देव निडर, प्रभात यादव, मंजू यादव,निशा शुक्ला,पूनम पाठक,पूजा मिश्रा, प्रतिमा रावत, सुशांत चन्द्र, जितेन्द्र राज हेला, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, सुधीर निषाद, मानिक चंद्र पटेल, त्रिभुवन यादव,मो०अज़हर,राकेश यादव, आदि नेतागण मौजूद रहे l
         


पुष्पा-अनिल समेत 4 के खिलाफ मुकदमा

यूपीः धोखाधड़ी और पैसा हड़पने के मामले में डीआईजी अनिल कुमार और उनकी पत्नी पर एफआईआर दर्ज


लखनऊ। लखनऊ में पुलिस वायरलेस विभाग के डीआईजी अनिल कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों के खिलाफ लोगों से पैसा हड़पने और धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। लखनऊ के महानगर थाने में पुलिस वायरलेस विभाग के डीआईजी अनिल कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा, अनिल समेत चार लोगों के खिलाफ लोगों से पैसा हड़पने और धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। डीआईजी पर एक सरिया व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जहां उन्होंने फ्लैट के नाम पर पीड़ित से लाखों रुपये हड़प लिए आरोप है कि डीआईजी अनिल ने अपना फ्लैट बेचा और बदले में पांच लाख रुपये एडवांस भी ले लिया। लेकिन बाद में डीआईजी ने अपनी बातों से इंकार कर दिया और पीड़ित को फ्लैट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। फ्लैट खरीददार पीड़ित व्यापारी को डीआईजी न ही पैसे वापस कर रहे हैं और न ही फ्लैट उनके नाम कर रहे हैं।
पीड़ित व्यापारी ने महानगर कोतवाली में डीआईजी अनिल कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में सभी आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 448, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।             


छक्का मारा, दूसरे शहर में जाकर गिरी थी गेंद

इस भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा ऐसा छक्का, दूसरे शहर में जाकर गिरी गेंद


लंदन। ये उस दौर की बात है जब इंडिया में क्रिकेट पनप रहा था. हमें टेस्ट क्रिकेट स्टेटस भी नहीं मिला था। यानी 1932 से पहले की बात बल्लेबाज का नाम कर्नल सीके नायडू कर्नल इसलिए क्योंकि वो होल्कर सेना में सेनापति थे। क्रिकेट में खास इंटरेस्ट और लंबे शॉट्स खेलने का गजब हुनर। ये वो वक्त था जब क्रिकेट में डिफेंस करने को ही क्रिकेट माना जाता था। छक्के मारने की कोई सोच भी नहीं पाता था।
1926 में इंग्लैंड से मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की टीम भारत आई. इसमें इंग्लैंड के पूर्व एशेज कप्तान अर्थर गिलिगन समेत कई क्रिकेटर आए। इंडिया में यहां अलग अलग धर्मों की टीमें बनीं हुईं थी। मसलन हिंदू, पारसी, मुस्लिम और रेस्ट। एक दिसंबर को हिंदू और एमसीसी के बीच बॉम्बे जिमखाना में मैच हुआ. यहां सीके नायडू ने 153 रनों की पारी खेली. 11 लंबे-लंबे छक्के और 13 चौके जड़े. अंग्रेज इस पारी को देखते रह गए। छक्के मारने के मामले में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड था। इस मैच ने सीके नायडू को सुपरहीरो बना दिया। क्रिकेट जानकार बोरिया मजूमदार के मुताबिक उस वक्त एमसीसी के मजबूत बॉलिंग लाइन अप की सीके नायडू ने बखियां उधेड़ दीं। एक के बाद एक आगे बढ़ बढ़ कर छक्के लगाए और वो मैच उस वक्त ट्रांजिस्टर में रिले हुए था। जनता उस वक्त बॉम्बे जिमखाना में खचाखच भर गई थी।
सीके नायडू की इस पारी ने एमसीसी की टीम को ये कहने पर मजबूर कर दिया कि इंडिया टेस्ट क्रिकेट में आने को तैयार है। ये भारतीय क्रिकेट में खास पड़ाव साबित हुआ। इंडिया जाने से पहले गिलिगन पटियाला के राजा भूपिंद्र सिंह से मिले। दोनों की मुलाकात दिल्ली के रोशनारा क्लब में हुई। उस वक्त भूपिंद्र सिंह भारतीय क्रिकेट के मुखिया थे। दोनों में बात हुई और फिर 1928 में बीसीसीआई बनी। इसी टीम ने इंडिया को टेस्ट स्टेटस देने की मुखालफत की और 1932 में पहली बार सीके नायडू की कप्तानी में टीम इंग्लैंड गई। उस वक्त सीके की उम्र 35 साल थी।
वहीं सीके नायडू की बेटी चंद्र नायडू ने एक इंटरव्यू में बताया है, “उस वक्त ये माहौल होता था कि कोई छत पर बैठा है, कोई पेड़ पर चढ़ा है। अगले दिन अखबारों में कार्टून छपा। जिसमें मैदान के बाहर पेड़ पर लोग बैठे हैं और कह रहे हैं। सीके हमें मत मारना। उस वक्त 95 यार्ड्स की बाउंड्री होती थीं और उसके बावजूद वो 15 फीट बाहर ही मारते थे। यानी सीके के छक्कों का कोई मुकाबला नहीं था। वो भी तब जब उस वक्त इतने अच्छे स्ट्रोकिंग के बैट नहीं होते थे। उसी वक्त का एक किस्सा हमने ये भी सुना था कि एक बार सीके नायडू ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेलते हुए जो छक्का मारा तो गेंद मैदान के बाहर राजाबाई क्लॉक टावर पर लगी घड़ी पर जा लगी औऱ वो टूट गई।
31 अक्टूबर 1895 को नागपुर में पैदा हुए सीके ने 1915 में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था जो अगले करीब 50 साल तक जारी रही। इस दौरान सीके ने 7 इंटरनेशनल मैच ही खेले. मगर 207 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें 35.94 के औसत से 11825 रन बनाए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने इस लंबे करियर में नायडू ने 26 सेंचुरी और 58 हाफ सेंचुरी जड़ीं। साथ ही सीके नायडू की पहचान ऑफ-ब्रेक फेंकने वाले स्पिनर के रूप में भी थी जिनके नाम 411 विकेट थीं। क्रिकेट से सीके का वो जुड़ाव रहा कि 1956-57 में उन्होंने अपना आखिरी रणजी मैच 62 साल की उम्र में खेला था।
सीके नायडू का वो जलवा और पॉपुलैरिटी थी कि पहली बार अगर किसी क्रिकेटर को विज्ञापन में लाया गया तो वो सीके नायडू थे। 1941 में सीके नायडू ने बाथगेट लिवर टॉनिक का विज्ञापन किया था। ये अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी।             


'इंदिरा गांधी' की पुण्यतिथि पर बोले राहुल

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर बोले राहुल- मेरी दादी मेरी प्रेरणास्रोत


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शनिवार को उनकी 36 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया और उन्हें अपने जीवन का प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय मृत्यो मा अमृतमगमय यानी असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से प्रकाश की ओर। मृत्यु से अमरत्व की ओर। दादी जीने के लिए इन शब्दों का मतलब बताने के लिए शुक्रिया। इससे पहले राहुल गांधी ने पूर्व प्रधान मंत्री के समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।             


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...