सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश

श्रीनगर: लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश पर तीन हिरासत में।


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले तीन लोगों को सोमवार को तब हिरासत में लिया गया जब वे यहां शहर के ऐतिहासिक घंटाघर पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार सुबह प्रमुख वाणज्यिकि केंद्र लालचौक के घंटाघर पर तिरंगा फहराने की कोशिश पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि तीनों ने खुद के उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा किया और भारत माता की जय और पार्टी के पक्ष में नारे लगाते हुए घंटाघर पर तिरंगा फहराने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हालांकि फौरन हरकत में आते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। वहां से ले जाते समय उनमें से एक ने कहा कि वे कश्मीर के हर हिस्से में तिरंगा फहराएंगे। उसने कहा, यह महबूबा मुफ्ती को बता देना कि मैं कश्मीर के हर हिस्से में तिरंगा फहराउंगा।
गौरतलब है। कि पीडीपी प्रमुख ने हाल ही में कहा था। कि वह तब तक तिरंगा नहीं उठाएंगी जब तक तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा फिर से बहाल नहीं हो जाता। केंद्र द्वारा पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किये जाने से पहले तक राज्य का अलग संविधान और झंडा होता था।           


सीमा तनाव, आर्मी का 4 दिवसीय सम्मेलन

भारत -चीन सीमा तनाव के बीच आज से आर्मी कमांडरों का चार दिवसीय सम्‍मेलन, लद्दाख सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा 


बीजिंग। सीमा पर चीन से चल रही तनातनी के बीच सोमवार से आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हो रहा है। सीमा पर चीन से चल रही तनातनी के बीच सोमवार से आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हो रहा है। थलसेना प्रमुख की अगुवाई में चार दिनों तक चलने वाले इस सम्मलेन में कॉलेजिएट-प्रणाली के जरिए सेना के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर पॉलिसी तैयार जाएगी खुद रक्षा मंत्री और सीडीएस सहित वायुसेना प्रमुख और नौसेनाध्यक्ष भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पहली बार अंडमान निकोबार कमान के प्रमुख भी इस सम्मलेन में शिरकत करेंगे और पूरा एक दिन बॉर्डर पर चल रहे निर्माण-कार्यों की समीक्षा के लिए निश्चित किया गया है। साल में दो बार होने वाली आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (एसीसी) सोमवार से शुरू हो रही है। जिसमें सेना के सह-सेनाध्यक्ष सहित सभी सातों कमान के प्रमुख (आर्मी कमांडर्स), सेना-मुख्यालय में तैनात प्रिंसिपल स्टॉफ ऑफिसर्स (पीएसओ) और वरिष्ट सैन्य अधिकारी शामिल होंगे। इन चारों दिनों में थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के नेतृत्व में सेना की ऑपरेशन्ल तैयारियों सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक साथ मिलकर नीति निर्धारण की जाएगी। इन विषयों में चीन से एलएसी पर चल रहा तनाव, एलओसी पर सेना की तैयारी और कश्मीर सहित आंतरिक सुरक्षा शामिल है। इस दौरान पूरा एक दिन सैनिकों से जुड़ें मानव संसाधन प्रबंधन शामिल है।
पहला दिन पूरी तरह से सैनिकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इनमें सबसे खास होगा सैनिकों एचआरएम यानि ह्यूमन रिर्सेस मैनेजमेंट क्योंकि पूरी सेना इस वक्त हाई-अलर्ट पर है। ऐसे में सर्दियों के दौरान सैनिकों की स्पेशल क्लोथिंग से लेकर टेंट और स्पेशल राशन को लेकर भी खास तौर से बातचीत होगी इस मीटिंग में सेना मुख्यालय में तैनात क्यूएमजी यानि क्वॉर्टर मास्टर जनरल (थ्री स्टार जनरल) मौजूद रहेंगे क्यूएमजी ब्रांच ही सेना की सभी ऑपरेशन्ल कमांड्स के साथ मिलकर ऑप्स-लॉजिस्टिक का इंतजाम करती है।
दूसरा दिन (27 अक्टूबर)- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के सभी कमांडर्स को संबोधित करेंगे और सेना को सरकार की नीति से अवगत कराएंगें इसके अलावा देश (और सरकार) को सेना से क्या अपेक्षाएं हैं। उसके बारे में बताएंगे रक्षा मंत्री के संबोधन से पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और नौसेनाध्यक्ष, एडमिरल करमबीर सिंह भी थलसेना के वरिष्ट कमांडर्स को संबोधित करेंगे। इस दौरान तीनों सेनाओं के एकीकरण, संयुक्त ऑपरेशन्स और भविष्य में बनने वाली थियेटर कमांडस पर चर्चा होगी।तीसरा दिन (28 अक्टूबर) ये पूरी तरह से सेना के सभी सात कमांडर्स और सेना मुख्यालय में तैनात पीएसओज़ का दिन होगा। इसमें सेना के सभी सातों कमांर्ड्स अपनी अपनी कमान के बारे में ऑपरेशन्ल तैयारियों से लेकर सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे खुद थलेसना प्रमुख सभी की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। आपकों बता दें कि थलसेना की सात कमान हैं। उधमपुर स्थित उत्तरी कमान, जो पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी और पाकिस्तान से सटी एलओसी और करगिल, द्रास और सियाचिन सेक्टर की रखवाली करती है। इसी कमान के अंतर्गत कश्मीर घाटी की आंतरिक सुरक्षा भी है। फोर्ट विलियम (कोलकता) स्थित पूर्वी कमान, जो सिक्किम, डोकलम और अरूणाचल प्रदेश से लेकर उत्तर-पूर्व में काउंटर-इनसर्जेंसी में भी तैनात है। चंडी मंदिर (चंडीगढ़) स्थित पश्चिमी कमान—हिमाचल प्रदेश से सटी चीन सीमा और जम्मू से लेकर पंजाब तक तैनात है। इस कमान के अंतर्गत एक स्ट्राइक कोर भी है। (जो अंबाला में तैनात है।) लखनऊ स्थित मध्य कमान उत्तराखंड से सटी चीन सीमा और नेपाल के ट्राइ-जंक्शन पर स्थित कालापानी और लिपूलेख वाला विवादित इलाका इसी कमान की जिम्मेदारी है। जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमान—इस कमान के अंतर्गत पाकिस्तानी सीमा से सटे थार रेगिस्तान की जिम्मेदारी है। पुणे स्थित दक्षिणी कमान—गुजरात के रण ऑफ कच्छ के अलावा इस कमान के अंतर्गत ही भोपाल स्थिति सुदर्शन स्ट्राइक कोर है। आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन ही ड़ीजीएमओ यानि डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स भी देश की सरहदों की सुरक्षा के बारे में एक प्रेजेंटेशन देंगे. चौथा दिन (29 अक्टूबर)- आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का चौथा और आखिरी दिन बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर चल रहे निर्माण कार्यों (सड़क, पुल और सुंरग इत्यादि) सहित दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा का होगा। इसके अलावा इस बात पर चर्चा होगी कि किस कमांड (कमान) को कितने सैनिकों की आवश्यकता है। और तैनाती के दौरान सैनिकों की क्या क्या जरूरतें होंगी। क्योंकि इस वक्त चीन से सटी पूरी 3488 किलोमीटर लंबी एलएसी पर तनातनी चल रही है। साथ ही पाकिस्तानी से सटी एलओसी पर किसी भी तरह से तैनाती को कम नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा कश्मीर और उत्तर-पूर्व में काउंटर-इनसर्जेंसी और काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन्स में तैनात सैनिकों की कितनी तैनाती होगी।           


टमाटर का पोषक तत्व फैट को बर्न करता है

नई दिल्ली। अधिक वजन हो जाने पर लोग अनेकों प्रयास करते हैं। अधिक वजन होना कई बीमारियों का कारण बनता है। जैसे- हृदय रोग, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक।
वजन कम करने के लिए लोग अनेकों तरीके और तकनीकें अपनाते हैं। जैसे- एक्सरसाइज, डाइटिंग, इंटरमिटेंट फास्टिंग, योगा। लेकिन क्या आपको पता है। माटर खाने से भी आप वजन कम कर सकते हैं। टमाटर में मौजूद पोषक तत्व शरीर के फैट को बर्न करने में मदद करता है। साथ ही शरीर के सूजन को भी कम करता है। इसके अलावा टमाटर कई स्वास्थ्य समस्याओं को भी बेहतर करने में मदद करता है। टमाटर विटामिन सी का अच्छा स्रोत होने के साथ–साथ जैविक सोडीयम, फासफोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, मैगनीशियम और सल्फर का अच्छा स्रोत है। टमाटर में मौजूद ग्लूटाथियोन शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में भी फायदेमंद हो सकते हैं। टमाटर का जूस इस आपको ऊर्जा दे सकता है। टमाटर में कई महत्‍वपूर्ण रसायन मौजूद होते हैं। जो व्‍यायाम के बाद मांसपेशियों के खिंचाव को कम करता है। और ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में मद कर सकते हैं। टमाटर में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं। जो वजन कम करने में फायदेमंद हो सकते हैं। टमाटर लो कैलोरी फूड है। इसलिए इसका सेवन करने से यह आपका मोटापा कम करने में फायदेमंद हो सकता है। अगर आप वजन कम करने के लिए डाइट प्लान या एक्सरसाइज कर रहे हैं। तो ऐसे में टमाटर के जूस का सेवन करने से आपका वजन  कम हो सकता है। टमाटर में ढेर सारा पानी और फाइबर होता है। इसलिए वजन कंट्रोल करने में लाभदायक हो सकता है। टमाटर का सेवन करने से आपका पाचन तंत् बेहतर हो सकता है। टमाटर में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं। जो आपके लीवर को बेहतर बनाने में मदद कर सकते है। साथ ही टमाटर के सेवन से गैस की समस्या भी दूर हो सकती है। टमाटर शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर करने में फायदेमंद हो सकते हैं। टमाटर अपच, कब्ज में असरदार हो सकता है। टमाटर का सेवन करने से आपका पाचन तंत् बेहतर हो सकता है। टमाटर में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं। जो आपके लीवर को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही टमाटर के सेवन से गैस की समस्या भी दूर हो सकती है। टमाटर शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर करने में फायदेमंद हो सकते हैं। टमाटर अपच, कब्ज में असरदार हो सकता है।             


दोरनापाल-कोंटा में जिओ के नए टावर लगेंगे

दोरनापाल और कोन्टा में जियो के नए टॉवर लगाये जायेंगे कवासी लखमा


मनोज सिंह ठाकुर
सुुुकमा। जिले के कोन्टा एंव दोरनापाल मे जियो की घटिया संचार सेवा से परेशान नगरवासियों ने मामले की जानकारी क्षेत्रिय विधायक एंव मंत्री कवासी लखमा को दी मंत्री संचार विभाग के अधिकारियों पर भड़क गए। पुरे मामले पर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा कर संचार सेवा तत्काल दुरुस्त कराने सम्बंधित कम्पनी के अधिकारियों से चर्चा करने के निर्देश दियें। जिसके बाद कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा मे जियो कम्पनी के अधिकारियों ने कोन्टा एंव दोरनापाल मे जल्द ही नए टॉवर लगाने का आश्वासन दिया। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोन्टा क्षेत्र के लोगों को लोग लम्बे समय तक सड़क और बेहतर संचार सेवा मिल पाई है। सड़क को लेकर कवासी लखमा के नेतृत्व मे कांग्रेस ने लम्बी लड़ाई लड़ी तब जाकर कोन्टा से सुकमा के बीच लोगों के बेहतर सड़क मिली है। इसी तरह संचार की सेवा भी कड़ी लड़ाई के बाद बेहतर हो पाई थी। पर फिर से संचार कम्पनियों की लापरवाही के चलते इस महत्वपूर्ण सुविधा लोगों तक सही तरीके से पहुंच नही पा रही है। जिसे जल्द दुरुस्त कर लेने का आश्वासन संचार कम्पनी द्वारा दिया गया है। वही दोरनापाल और कोन्टा मे नए टॉवर भी कम्पनियों द्वारा लगाया जाएगा जिससे संचार की समस्या दूर होगी।               


गलत नीतियों के चलते गरीब-श्रमिक बेहद दुखी

मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते मजदूर श्रमिक भूखे मरने पर मजबूरः स्वामीनाथ जयसवाल


मनोज सिंह ठाकुर
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जयसवाल ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा देश में नोटबंदी की गई। असंगत जीएसटी लागू करके छोटे और लघु उद्योगों को बर्बाद करते हुए कॉर्पोरेट वर्गों को बेतहाशा किया देश निजी करण की आग में जोंकें जाते सरकारी संस्थान और बिना सोचे समझे लागू किए गए लॉकडाउन के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था के कारण बेहिसाब बढ़ती बेरोजगारी देश के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। स्वामीनाथ जयसवाल ने मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में बेरोजगारी की विभीषिका से जूझते करोड़ों नौजवानों वह मजदूरों की एक आवाज है। कि रोजी दो रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो ज्ञात रहे भारत में करीब 14 करोड मौजूदा नौकरियां खत्म हो चुकी है। जिसने पहले से मौजूद 10-11 करोड़ बेरोजगारों की मजबूत फौज और मजबूत बना दिया है। रह एक डरावनी आपदा है । ऐसी आपदा जिसे देश ने पहले कभी नहीं देखा भारत की कामकाजी उम्र की आबादी का बड़ा हिस्सा जो युवा है। उसको अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। क्योंकि उन्हें उनकी आंखों के सामने नौकरियां गायब होती नजर आ रही है। हालात इतने चिंताजनक है। कि वर्तमान के बदलते परिवेश में बेरोजगारी के कारण पूरी पीढ़ी तक के बर्बाद होने की आशंका नजर आने लगी है।
स्वामीनाथ जयसवाल ने यह भी बताया कि 50 साल में सर्वाधिक बेरोजगारी की मार भारत का युवा वर्तमान में झेल रहा है युवा रोजगार चाहता है। लेकिन प्रधानमंत्री और भाजपा उसे भाषण दे रही है। देश में करोड़ों नौजवान व मजदूर बेरोजगारी की विभीषका से जूझ रहे हैं। लेकिन फिर भी मोदी सरकार कहती है।मेरा भारत देश महान। स्वामीनाथ जयसवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है।की सरकार के पास रोजगार के नए अवसर पैदा करने का कोई रोडमैप नहीं है। यही वजह है कि गांव गांव शहरों कस्बों और राज्यों की राजधानी में युवाओं की रोजी दो रोजगार दो की मांग हर दिन तेज होती जा रही है। स्वामीनाथ ने बताया कि सरकार कोरोना के लिए अवसर मानकर युवाओं की नौकरियों पर हमला कर रही है। आम आदमी के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के बजाय सरकार रेलवे जैसे सरकारी संस्थानों का एक-एक करके निजीकरण कर रही है। जबकि सरकारी नौकरियों पर रोक पहले से ही लगा रखी है। ऐसे में लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है। और बढ़ती बेरोजगारी और नौकरी जाने से युवा,ग्रहणी सहित हर आदमी परेशान है। जैसे जैसे समय बीत रहा है। वैसे-वैसे आम आदमी की रसोई से भोजन गायब हो रहा है। कर्ज बढ़ रहा है। फिलहाल लोगों को उज्जवल भविष्य की कोई आशा की किरण हाथी दिखाई नहीं दे रही है।             


40 लाख वाहनों का उत्पादन, कीर्तिमान रचा

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। टाटा मोटर्स ने नया कीर्तिमान हासिल किया है। टाटा के अनुसार उसने बीते 30 साल में 40 लाख पैसेंजर वेहिकल्स का उत्पादन किया है। आपको बता दें टाटा ने अपनी पहली गाड़ी का उत्पादन 1991 में किया था जो कि सिएरा एसयूवी थी। इसके बाद टाटा ने इंडिका, सूमो, सफारी और नैनो जैसी लख टकिया कार का निर्माण किया था। इन गाड़ियों की बदौलत ही टाटा ने 10 लाख पैसेंजर वाहनों का उत्पादन का माइलस्टोन 2005-06 में हासिल कर लिया था। इसके बाद कंपनी ने 30 लाख वाहनों के उत्पादन का माइलस्टोन 2015 में छुआ था। इस समय देश के अंदर टाटा के 3 मैनुफैक्चरिंग प्लाट है जो चिखली (पुणे), साणंद (गुजरात) और फिएट के साथ राजनगांव (पुणे) में स्थित हैं। टाटा मोटर्स के पैसेंजर्स वेहिकल्स बिजनेस यूनिट के प्रेसिडंट शैलेश चंद्रा ने कंपनी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि टाटा जैसी उपलब्धि को हासिल करने वाली देश में बहुत कम ही ऑटो इंडस्ट्री है।         


पाक में अभी आतंकियों को मिलती है पनाह

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अभी युद्ध के हालात हैं जो चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के साथ देश की आर्थिक स्थिति को भी जर्जर बना सकती है। देश में विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री इमरान खान की कठपुतली सरकार और देश की सेना के खिलाफ संयुक्त रैली निकाल रही है। इसके अलावा फिनांशियल एक्शन टास्क फोर्स ने भी पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से नहीं हटाया और इस्लामाबाद को 2012 के फरवरी तक का समय दिया है ताकि यह अपने 27 बिंदुओं की कार्य योजना को पूरी करे। इससे  देश की पहले ही जर्जर हो चुकी अर्थव्यवस्था पर असर होगा। भारत ने बताया है कि पाक ने 27 में से सिर्फ 21 बिंदुओं पर काम किया है और अभी भी वहां आतंकियों को पनाह दी जा रही है।


फ्रांसः मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ ऑपरेशन

अंकारा/ पेरिस। फ्रांस में एक शिक्षक का सिर काटने की घटना के बाद से ही मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इस दौरान फ्रांसीसी पुलिस ने सैकड़ों संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि कई धार्मिक संस्थाओं को बंद किया गया है। फ्रांस की इस कार्रवाई से मुस्लिम जगत का नया खलीफा बनने की कोशिश कर रहे तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप एर्दोगन को मिर्ची लग गई है। उन्होंने सीधे-सीधे फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों को दिमागी जांच करवाने की सलाह दे डाली। तुर्की के राष्ट्रपति के इस बयान से भड़के फ्रांस ने अपने राजदूत को अंकारा से वापस बुला लिया है। मेक्रों के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि आक्रोश और अपमान एक विधि नहीं है। ग्रीस मुद्दे पर पहले से ही तुर्की और फ्रांस में तनाव है। ऐसे में तुर्की के राष्ट्रपति के इस भड़काऊ बयान से दोनों देशों के बीच संबंध और खराब होने का अंदेशा है। एर्दोगन ने मध्य तुर्की के शहर कासेरी में एक भाषण में कहा कि मैक्रों कहे जाने वाले इस व्यक्ति की मुस्लिम और इस्लाम के साथ क्या समस्या है? मैक्रों को मानसिक इलाज करवाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि किसी राष्ट्रप्रमुख को क्या कहा जा सकता है जो धर्म की स्वतंत्रता को नहीं समझता है और जो अपने देश में रहने वाले लाखों लोगों के लिए इस तरह से व्यवहार करता है जो एक अलग धर्म को मानने वाले हैं।                


सरकार की जद्दोजहद के बाद ₹10 कम हुए

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सरकार की ओर से उठाए गए कड़े कदम के बाद प्याज के भाव में करीब 10 रुपए तक की गिरावट आई है। देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में थोक मंडी में प्याज के दाम करीब 10 रुपए प्रति किलो तक लुढ़क गए हैं। सरकार ने प्याज की जमाखोरी कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है, जिसके बाद ही रेट्स में गिरावट देखने को मिली है। बता दें इस तरह की जमाखोरी को रोकने के लिए सरकार ने ट्रेडर्स के लिए स्टॉक लिमिट बढ़ा दी थी। आपको बता दें सरकार की ओर से लिमिट तय कर देने के बाद महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज की कीमतें 5 रुपए प्रति किलो तक गिरकर 51 रुपए पर पहुंच गई हैं। लासलगांव एशिया में प्याज की सबसे बड़ी थोक मंडी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चेन्नई में प्याज की थोक कीमतें 24 अक्टूबर को गिरकर 66 रुपए प्रति किलो थीं, जो 23 अक्टूबर को 76 रुपए प्रति किलो पर चल रही थीं। इसी तरह मुंबई, बेंगलुरु और भोपाल में एक दिन के अंदर प्याज की थोक कीमतें 5-6 रुपए प्रति किलो गिरकर क्रमश: 70 रुपए प्रति किलो, 64 रुपए प्रति किलो और 40 रुपए प्रति किलो पर आ गई हैं। इन खपत वाले बाजारों में प्याज की सप्लाई बढ़ने से भी कीमतों में गिरावट आई।                 


बसपा के राज्यसभा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रामजी गौतम ने सोमवार को अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है। रामजी गौतम बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर हैं। नामांकन के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा, लालजी वर्मा सहित तमाम बसपा नेता मौजूद रहे।                 


महिला अपराध पर अंकुश लगाने में असफल

सम्राट सिंह राठौड़


जहानाबाद/पीलीभीत। पूरे देश में बेटियों की हिफाजत पर चर्चा हो रही है, लेकिन बेटियों पर जुल्म पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पीलीभीत के जहानाबाद कस्बे के एक गांव में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक अध्यापक ने एक पांच साल की बच्ची का मुंह दबाकर उसके साथ दुराचार किया। परिजन पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ मिली। पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार हो गया। घटना से पूरे गांव में जबरदस्त आक्रोश है।                


कंगन-उद्धव के बीच जुबांनी विवाद गरमाया

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच एक बार फिर जुबानी बहस छ‍िड़ गई है। इस बार ये लड़ाई ड्रग्स की खेती को लेकर है। दरअसल, सीएम ठाकरे ने रव‍िवार को दशहरा रैली में कंगना के पीओके वाले बयान के संदर्भ में कहा था क‍ि कुछ लोग मुंबई को ड्रग्स का हब कहकर बदनाम करने की कोश‍िश कर रहे हैं। उन्होंने कंगना के होमटाउन हिमाचल प्रदेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोगों को ये नहीं पता क‍ि गांजा की खेती आख‍िर कहां होती है। सीएम के इस बयान के बाद अब कंगना ने उन्हें जवाब दिया है। कंगना ने ट्व‍ीट क‍िया- ‘आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री जी। पब्ल‍िक सर्वेंट होकर आप इस तरह के तुच्छ झगड़ों में शामिल हो रहे हैं। अपनी ताकत से खुद की बेइज्जती, नुकसान और लोगों को नीचा दिखा रहे हैं। आपको वो कुर्सी शोभा नहीं देती जिस पर बैठकर आप गंदी राजनीति कर रहे हैं।             


तोहफाः 46 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई

त्योहारी सीजन में तोहफा, 46 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा


नई दिल्ली। रेलवे ने त्योहारी सीजन में बढ़ी टिकट की डिमांड को देखते हुए 46 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। बता दें कि कोरोना काल में देश में सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में त्योहारी सीजन में एकाएक बढ़ी डिमांड को देखते हुए रेलवे ने अन्य स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। अगर आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं। तो स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट आपके काम आ सकती है। 46 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा गाड़ी संख्या 04404 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर सुपर फास्ट स्पेशल 23 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को शाम 06.35 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04403 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल 24 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक मंगल और शनिवार को भागलपुर से शाम 07.45 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04406 नई दिल्ली-बरौनी सुपर फास्ट स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को शाम 07.25 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04405 बरौनी-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल, 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक बरौनी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 07.30 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04408 नई दिल्ली-दरभंगा सुपर फास्ट स्पेशल, 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 04407 दरभंगा-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल, 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक दरभंगा से रात को 08.55 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 04092 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 21 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सुबह 09.20 बजे नई दिल्ली से चलेगी। गाड़ी संख्या 04091 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को जयनगर से दोपहर 03.30 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, 20 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली से दोपहर 01.45 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-दिल्ली जंक्शन द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, 22 अक्टूबर से 29 नवंबर को प्रत्येक गुरुवार और रविवार को मुजफ्फरपुर से शाम 04.15 बजे चलेगी। दर्ज गाड़ी संख्या 04410 नई दिल्ली-पटना सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक नई दिल्ली से दोपहर 02.55 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 04409 पटना- नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पटना जंक्शन से दोपहर 12.00 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04412 दिल्ली जं-सहरसा द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली जंक्शन से रात को 11.00 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-दिल्ली जंक्शन द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को सहरसा से रात को 09.15 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 04624 अमृतसर-सहरसा सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 21.10.2019, 28 नवंबर तक अमृतसर से सुबह 05.45 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04623 सहरसा-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सहरसा से दोपहर 02.30 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक जम्मूतवी से शाम 06.10 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 02421 अजमेर- जम्मूतवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक अजमेर से दोपहर 02.05 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 02238 जम्मूतवी- वाराणसी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक जम्मूतवी से दोपहर 02.00 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 02237 वाराणसी-जम्मूतवी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक वाराणसी से दोपहर 12.40 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04041 दिल्ली जंक्शन-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दिल्ली से रात को 10.25 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक देहरादून से रात को 09.20 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 02231 लखनऊ- चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक लखनऊ से रात को 10.25 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक चंडीगढ़ से रात को 09.05 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02448 हज़रत निजामुद्दीन-मानिकपुर सुपर फास्ट स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हज़रत निजामुद्दीन से रात को 08.10 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02447 मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन सुपर फास्ट स्पेशल (दैनिक) ट्रेन, 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक मानिकपुर से शाम 05.25 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04503 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक कालका से दोपहर 12.10 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 04504 शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक) 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक शिमला से सुबह 10.40 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 09717 जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल एक्सप्रेस, 20 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मुगलवार, शुक्रवार और रविवार को जयपुर से शाम 07.30 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 09718 दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 21 अक्टूबर से 31 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 02.05 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 04888 बाडमेर-ऋषिकेश- स्पेशल एक्सप्रैस (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक बाड़मेर से सुबह 06.45 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक) 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक ऋषिकेश से शाम 06.05 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 04519 दिल्ली जंक्शन-बठिण्ड़ा स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दिल्ली जंक्शन से दोपहर 02.00 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 04520 बठिंडा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक बठिंडा से सुबह 05.00 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर सुपर फास्ट स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दिल्ली जंक्शन से दोपहर 01.05 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक श्रीगंगानगर से सुबह 05.35 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 22 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को अजमेर से शाम 05.55 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल, 22 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक अमृतसर से दोपहर 02.30 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को अजमेर से शाम 05.55 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल, 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को अमृतसर से शाम 05.50 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल, 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को जबलपुर से शाम 06.55 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल, 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक वीरवार को हरिद्वार से शाम 04.20 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 20 अक्टूबर से 31 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ से सुबह 05.00 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को पाटलिपुत्र से शाम 03.50 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02165 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को शाम 03.45 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 22 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 05.23 बजे चलेगी।     


रिजर्व बैंक के गवर्नर हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। देश की केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।इस बात की जानकारी शक्तिकांत दास ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए दी है। शक्तिकांत दास ने बताया कि उनमे संक्रमण के लक्षण फिलहाल नहीं हैं और उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। दास ने रविवार को ट्वीट करते हुए बताया कि, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें संक्रमण के लक्षण नहीं है। मैं काफी हद तक बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं। जो लोग हाल में मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें मैंने सतर्क कर दिया है। आइसोलेशन में रहकर मैं काम जारी रखूंगा।रिजर्व बैंक का काम सुचारू रूप से चलता रहेगा। मैं फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से सभी डिप्टी गवर्नर्स और अन्य अधिकारियों के संपर्क में रहूंगा।         


नाबालिग का 80 हजार में मां ने किया सौदा

नाबालिग लड़की की हो गई 3 शादी 80 हज़ार में माँ ने किया सौदा पुलिस की जांच में चौंकाने वाली बात आई सामने 


नई दिल्ली। एक मां ने पैसों की खातिर अपनी ही नाबालिग बेटी की तीन बार शादी कर दी। आरोपी मां ने तीसरी बार अपनी नाबालिग बेटी की शादी महज 80 हज़ार रुपये में कर दी। यह घटना मध्‍य प्रदेश के मंडला जिले की है। मामले की जानकारी तब हुई जब दिल्ली में अपने पति की प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी मंडला पुलिस को दी। जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कोतवाली में अपराध दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मंडला जिले की एक नाबालिग बालिका की शादी उसकी सगी मां ने दिल्ली में एक युवक से कर दी। मामले की जानकारी तब हुई, जब नाबालिग बच्ची ने अपने पति की प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर दिल्ली पुलिस को डायल 100 पर फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची को उसके पति से बचाकर मंडला पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दी गई. नाबालिग पीड़िता द्वारा दिल्ली पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मंडला थाना कोतवाली पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया।
नाबालिग बच्‍ची के मंडला पहुंचने पर पुलिस ने उससे पूरे मामले की जानकारी ली तो चौंकाने वाली बात सामने आई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने 80 हज़ार रुपये लेकर दिल्ली में उसकी शादी कर दी. यह उसकी तीसरी शादी थी। इससे पहले भी उसकी मां, नाबालिग बेटी की 2 बार शादी कर चुकी थी। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसकी मां, शादी करने वाले 2 युवकों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग से दिल्ली में शादी करने वाले आरोपी सहित 2 अन्य आरोपियों की तालाश की जा रही है। मंडला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि इस नाबालिग बच्ची ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी।कि वह नाबालिग है और उसकी मां व कुछ अन्य सदस्यों ने एक व्यक्ति से पैसे लेकर उसकी शादी की है। जिस व्यक्ति से उसकी शादी हुई है वह व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर रहा है। दिल्ली में शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी।बालिका के साथ एफआईआर मंडला पुलिस को प्राप्त हुई। इस पर थाना कोतवाली में आईपीसीकी धारा 366, 370 और पॉक्‍सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।                 


आइपीएल में पंड्या ने कोहली को छोड़ा पीछे

हार्दिक पंड्या ने कोहली को भी छोड़ा पीछे, सिक्सर किंग युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा


नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 21 गेंदों पर नाबाद 60 रन की आतिशी पारी खेली। मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। पंड्या ने पारी में सात छक्के और दो चौके भी लगाए और साथ ही अनोखा रिकॉर्ड कायम किया पंड्या ने रविवार के मुकाबले में जो सात छक्के लगाए उसमें से चार छक्के एक ही ओवर में आए थे। पंड्या ने राजस्थान की ओर से 18वां ओवर करने आए अंकित राजपूत के ओवर में चार छक्के लगाए। पंड्या ने ओवर की पहली, चौथी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा।
आईपीएल में यह दूसरा मौका है। जब हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में चार छक्के लगाए। उनके अलावा सिक्सर किंग युवराज सिंह, भारतीय कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर इशान किशन और राहुल तेवतिया को पीछे छोड़ा जिन्होंने यह कारनामा केवल एक ही बार किया है। पंड्या ने 21 गेंदों पर 7 छक्‍के और 2 चौके की मदद से नाबाद 60 रन जोड़े। पंड्या शुरुआत की 9 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे। मगर अगली 12 गेंदों पर उन्‍होंने 52 रन जड़ दिए।              


फूड खाने से 15 लोग पड़े बीमार, 1 की मौत

गृह प्रवेश में मची चीख-पुकार, अचानक 15 लोग पड़े बीमार, 1 महिला की मौत, फिर हुआ ये खुलासा।


कानपुर। यूपी के कानपुर देहात में गृह प्रवेश के दौरान खाना खाने से दर्जनों लोगों को फूड प्वॉयजनिंग हो गई फूड प्वॉयजनिंग में एक महिला की मौत हो गई और 15 लोग बीमार हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील के रतनपुर में गोविंद सिंह ने अपना घर बनवाया था। जिसका गृह प्रवेश नवरात्र में ही करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गृह प्रवेश के बाद भोज का कार्यक्रम रखा. उस भोज में खाना खाने के बाद जब लोगों ने खीर खाई तो उन सभी को फूड प्वॉयजनिंग हो गई जिसमें सभी की तबीयत अचानक खराब होने लगी आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और करीब 15 लोग बीमार हैं। दर्ज घर के मालिक गोविंद सिंह ने बताया कि घर बनवाया है। तो कथा करवाई थी। शाम को खाया तो कुछ पता नहीं चला। सुबह पता नहीं क्या हुआ, चाची की मौत हो गई और 14 -15 लोग बीमार हैं। एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि गोविंद सिंह के घर में भोज हुआ था। जिसमें रात का बचा हुआ खाना खाया गया. इससे इनकी बुजुर्ग महिला की डेथ हो गई जो बीमार हैं। उनको हॉस्‍प‍िटल में भर्ती करवाया गया है।                         


दिनदहाड़े अपहरण, 1 करोड़ की फिरौती मांगी

गोपीचंद सैनी


बागपत। दिन निकलते ही लोहा व्यापारी को अगवा कर ले गए बदमाश। यह खबर जंगल की आग की तरह बहुत तेजी से  क्षेत्र में फैल गई। व्यापारी आदेश जैन सुबह घर से दुकान पर गाड़ी से सामान उतरवाने जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने मांगी व्यापारी को छोड़ने के बदले एक करोड़ की फिरौती मांगी है। परिजनों के द्वारा पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी। जनपद बागपत की बडौत कोतवाली क्षेत्र (शहर) में सुबह तकरीबन  8:30 बजे  वारदात को अंजाम दिया गया।


 आदेश जैन के अपहरण को लेकर पुलिस के पेशानी पर शिकन देखी जा रही है, त्वरित कार्रवाई करते हुए  पुलिस के द्वारा खुलासे को लेकर 8 टीमें गठित की गई। एसटीएफ को भी लगाया गया है। मेरठ एसओजी और एसटीएफ की टीम भी लगाई गई। एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने कहा-जल्द पकड़े जाएंगे अपहरण करने वाले और एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगने वाले। आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।                 


झगड़ाः महबूबा के बयान पर तिरंगा शव यात्रा

महबूबा के बयान के विरोध में बीजेपी सोमवार को श्रीनगर से कुपवाड़ा तक तिरंगा यात्रा निकाल रही है। कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर हंगामा मच गया है। महबूबा के इस बयान पर बीजेपी आक्रामक है। महबूबा के बयान के विरोध में बीजेपी सोमवार को श्रीनगर से कुपवाड़ा तक तिरंगा यात्रा निकाल रही है। वहीं, कुपवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की।


हालांकि, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता और उन्हें जम्मू-कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिल जाता वो तिरंगा नहीं थामेंगी।


ABVP कार्यकर्ताओं ने की पीडीपी कार्यालय के बाहर नारेबाजी
इससे पहले रविवार को बीजेपी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज पर विवादित टिप्पणी को लेकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में पीडीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन का दूसरा दिन था। जम्मू में पीडीपी के दफ्तर पर कुछ युवाओं ने तिरंगा फहराया था। इस दौरान महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई थी।


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फिर से अनुच्छेद 370 को दोबारा से लागू करने की मांग की है। इसके लिए सभी पार्टियों ने एक गुपकार समझौता किया है।


BJP ने बताया महबूबा को बताया देशद्रोही
बीजेपी ने महबूबा के इस बयान को देशद्रोही बताया है. बीजेपी ने कहा, ‘धरती की कोई ताकत वह झंडा फिर से नहीं फहरा सकती और अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।’ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, ‘मैं उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध करता हूं कि वह महबूबा मुफ्ती के देशद्रोही बयान का संज्ञान लें और उन्हें सलाखों के पीछे डालें।                


गो बैक, चार बार के विधायक वापस लौटे

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। इस बार विधासनभा चुनाव में विधायकों का विरोध होने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला दरभंगा जिले का है जहां कुशेस्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र के विधायक और जदयू उमीदवार शशिभूषण हजारी और दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके भाजपा के संजय सरावगी के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। दरअसल, जदयू उमीदवार शशिभूषण हजारी रात में जनता के बीच पहुंचे थे जहां उन्हें भारी आक्रोश झेलना पड़ा। पघारी गांव में वोट मांगने गए विधायक जी का वहां की जनता ने पोस्टर तक को फार के आग लगा दिया। इतना ही नहीं विधायक जी की गाड़ी को घेर लोग मुर्दाबाद के नारे के साथ-साथ दस सालों के काम का हिसाब मांगने लगे। वहीं कार्यकर्ता और नेता जी के साथ ग्रामीणों की धक्का-मुक्की की भी खबर है। जब विधायक जी ने मामला हाथ से निकलता देखा तो वहां से उल्टे पैर वापस लौटने में ही अपनी भलाई समझी।


वहीं दूसरी तरफ दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके भाजपा के संजय सरावगी जब जनता के बीच पहुंचे तो जनता ने उनसे पिछले 15 सालों का हिसाब मांगा। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने संजय सरावगी को खदेड़ दिया। जैसे ही संजय सरावगी पहुंचे तो लोग ने 'निकम्मा विधायक नहीं चलेगा' और 'गो बैक' का जोर जोर से नारा लगाते हुए उन्हें उल्टे पैर लौटने पर मजबूर कर दिया।                 


जनता परेशान, सरकार चुप क्यों हैंः तेजस्वी

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा में जाने से पहले महंगाई को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि जनता परेशान है, लेकिन सरकार को इसको लेकर कोई मतलब नहीं है। नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। आखिर इस मुद्दे पर वह बोलते क्यों नहीं है।


कारोबारी परेशान


तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना संकट में और महंगाई बढ़ गई है। जिससे बिहार की जनता और कारोबारी परेशान हैं। कोरोना संकट में पहले से ही कारोबारी परेशान हैं। प्याज का रोना रोते थे, लेकिन प्याज अब 80 के पार हो गया है। इनलोगों को महंगाई नहीं दिख रही है। बिहार में बेरोजगारी चरम पर हैं। युवा परेशान होकर पलायन कर रहे हैं। किसान परेशान हैं। सच्चाई को सामने रखते हैं


तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई पर नीतीश कुमार चुप्पी क्यों साधे हैं। उनके मुंह में दही क्यों जमा हुआ है। अगर मिलते तो उनको महंगाई का माला पहनाते हैं। बाप और मां से पूछने वाले नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि इस पर वह नीतीश कुमार को कुछ नहीं बोलेंगे। उनके मां-बाप ने बड़ों का सम्मान करना सिखाया है। उनकी हम इज्जत करते हैं। लेकिन उनकी कुर्सी जाते हुए दिख रही है। जिससे भड़के हुए है।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...