सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

दिनदहाड़े अपहरण, 1 करोड़ की फिरौती मांगी

गोपीचंद सैनी


बागपत। दिन निकलते ही लोहा व्यापारी को अगवा कर ले गए बदमाश। यह खबर जंगल की आग की तरह बहुत तेजी से  क्षेत्र में फैल गई। व्यापारी आदेश जैन सुबह घर से दुकान पर गाड़ी से सामान उतरवाने जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने मांगी व्यापारी को छोड़ने के बदले एक करोड़ की फिरौती मांगी है। परिजनों के द्वारा पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी। जनपद बागपत की बडौत कोतवाली क्षेत्र (शहर) में सुबह तकरीबन  8:30 बजे  वारदात को अंजाम दिया गया।


 आदेश जैन के अपहरण को लेकर पुलिस के पेशानी पर शिकन देखी जा रही है, त्वरित कार्रवाई करते हुए  पुलिस के द्वारा खुलासे को लेकर 8 टीमें गठित की गई। एसटीएफ को भी लगाया गया है। मेरठ एसओजी और एसटीएफ की टीम भी लगाई गई। एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने कहा-जल्द पकड़े जाएंगे अपहरण करने वाले और एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगने वाले। आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...