सोमवार, 21 सितंबर 2020

लापरवाही इंस्पेक्टर सहित 3 लाइन हाजिर

अनियमितता लापरवाही पर नैनी इंस्पेक्टर समेत तीन को किया गया लाइन हाजिर।


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित के कार्यकाल में नियुक्ति पाने वाले लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। रविवार को ऐसे ही तीन पुलिसकर्मियों को उनकी वर्तमान तैनाती से हटा दिया गया इनमें नैनी इंस्पेक्टर राजकिशोर समेत तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। तीनों को लाइन भेज दिया गया है,जिन तीन पुलिसकर्मियों को रविवार को लाइन हाजिर किया गया,उनमें नैनी इंस्पेक्टर राजकिशोर,अरैल चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह व नैनी कस्बा चौकी प्रभारी राकेश राय शामिल हैं। पुलिस की ओर से बताया गया कि तीनों को कार्य में अनियमितता, लापरवाही व कानून व्यवस्था में शिथिल नियंत्रण पर हटाया गया। बता दें कि पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित के कार्यकाल में जिन इंस्पेक्टरों की बतौर प्रभारी तैनाती खासा चर्चा में रही,उनमें राजकिशेार भी शामिल थे।करीब साल भर पहले उन्हें जोन कार्यालय से गैर जनपद स्थानांतरित किया गया था। पूर्व में भी कई गंभीर मामलों में उनकी ओर से लापरवाही बरते जाने की बात सामने आई थी मऊआइमा में उनके कार्यकाल में हुई एक मुठभेड़ भी खासा चर्चा में रही, जिसमें गिरफ्तार बदमाश इश्तियाक के कब्जे से बिना ट्रिगर वाला तमंचा बरामद किया गया था। पुलिस का दावा था कि यह बदमाश बैंक मैनेजर अनिल कुमार दोहरे हत्याकांड में शामिल था,जिसे मुठभेड़ में पकड़ा गया लेकिन बिना ट्रिगर वाले तमंचे की बरामदगी ने दावों पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए थे।
इससे पहले थरवई में बतौर प्रभारी तैनाती के दौरान खुलासे की जल्दबाजी में उन्होंने दोहरे हत्याकांड में दीवान के निर्दोष बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,बाद में पता चला कि हत्याकांड को स्मैक के लती गिरोह ने लूट की नीयत से अंजाम दिया था। जिसके बाद दीवान के बेटे को निर्दोष करार दिया गया नैनी में तैनाती के साथ ही उन पर कई अन्य तरह के भी आरोप लगे यह भी चर्चा रही कि आवास होने के बावजूद उन्हें नैनी में पोस्टिंग दी गई इसी तरह कस्बा चौकी प्रभारी राकेश राय को भी नियमविरुद्ध तरीके से तैनाती दी गई नैनी मेें यह उनकी दोबारा तैनाती थी। जबकि रीपोस्टिंग पर मुख्यालय स्तर से रोक है। इसके अलावा अरैल चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह का भी आवास नैनी में होने के बावजूद उन्हें थाना क्षेत्र स्थित चौकी का प्रभारी बनाया गया अनियमितता की शिकायतें मिलीं थीं जिस पर जांच कराई गई। प्रारंभिक रूप से आरोप सही पाए गए,जिस पर तीनों पुलिसकर्मियों को फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई विस्तृत जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, उपमहानिरीक्षक,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।               


मेलाः दूर-दूर बसेंगे संत-कल्पवासियों के डेरे

शुरू हुआ माघ मेले की तैयारी, कोरोना के मद्देनजर बढे़ंगे सेक्टर,दूर-दूर बसेंगे संतों-कल्पवासियों के शिविर।


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोविड-19, करोना के संक्रमण के बीच संगम की रेती पर माघ मेला बसाने की तैयारियां आरंभ हो गई हैं।सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए इस बार मेला सेक्टर बढ़ाए जाएंगे संतों और कल्पवासियों के शिविरों को दूर-दूर बसाया जाएगा मेला। कितने सेक्टर में बसेगा,और इसका स्वरूप क्या होगा। इस पर जल्द ही उच्चस्तरीय बैठक होने के संकेत मिले हैं। संगम पर माघ मेले का स्वरूप तय करने में अफसर जुट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक दूरी बनाए रखने के लिए सेक्टरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है,ताकि दूर-दूर शिविरों को बसाने की सुविधा मिल सके। इसके साथ ही अभी यह भी तय किया जा रहा है,कि इस माघ मेले में कितनी धार्मिक-सांस्कृत संस्थाओं को बसाया जाए।मेले में चार से 5-हजार संस्थाओं के शिविर लगते रहे हैं। ऐसे में इस बार संस्थाओं की बजाए कल्पवासियों को प्राथमिकता दी जा सकती है। कुछ संतों को भी जगह दी जाएगी,ताकि मेले का स्वरूप बना रहे इसी,के साथ गंगा पर पांटून पुलों और चकर्ड प्लेट मार्गों के अलावा बिजली,पानी व अन्य इंतजामों की तैयारी का खाका खींचा जाने लगा है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के बादल छाए हैं,इस महामारी के संक्रमण की वजह से अभी तक माघ मेले की तैयारी की दिशा में रत्ती भर कदम नहीं बढ़ाया जा सका था,इस वजह से काम पिछड़ा हुआ है। लेकिन, समय से बाढ़ का पानी उतरने से अफसर उत्साहित हैं। उनका कहना है,कि पानी सूखते ही रेती के समतलीकरण का काम आरंभ करा दिया जाएगा।पांटून पुलों,मार्गों के अलावा बिजली,पानी,सफाई व सुरक्षा से जुड़ी फाइलें तैयार कर ली गई हैं। अफसरों को अभी शासन की ओर से प्रोटोकाल का इंतजार है। प्रोटोकाल आते ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी उल्लेखनीय है,कि सदियों से गंगा,यमुना और विलुप्त सरस्वती के तट पर बसने वाले माघ मेले के जरिए भारतीय आध्यात्मिक,सांस्कृतिक और सामाजिक समागम के महत्व को देश-दुनिया के पटल पर प्रस्तुत किया जाता रहा है। इसके लिए पिछले वर्ष अगस्त तक पांटून पुल, सड़क,बिजली,पेयजल समेत अन्य संसाधनों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरा कर लिया गया था।                                  


3 लाख से अधिक युवाओं को दी नौकरियां

समाजवादी सरकार के मुकाबले योगी सरकार ने 3 साल में दी ज्यादा नौकरियां।
बृजेश केसरवानी


लखनऊ। पिछली सरकार के पूरे कार्यकाल में हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की विभिन्न भर्तियों में लगभग 26,000 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वहीं, मौजूदा सरकार ने 3 वर्षों में 26,103 अभ्यर्थियों का चयन किया है।
उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के मुकाबले योगी सरकार ने अपनी तीन साल के कार्यकाल में ही ज्यादा नौकरियां दी हैं। योगी सरकार में युवाओं को तीन लाख से ज्यादा नौकरियां भी मिली हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहित सभी विभागीय भर्तियों में पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया को अपनाया। यही वजह है कि योगी सरकार तीन साल में ही पिछली सरकारों के मुकाबले ज्यादा नौकरियां देने में कामयाब रही।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सपा-बसपा शासनकाल में हुई भर्तियां।
सपा-बसपा शासनकाल में हुई सभी भर्तियां भ्रष्टाचार की हीं भेंट चढ़ गई।
इन भर्तियों में भाई-भतीजावाद, वंशवाद, क्षेत्रवाद खूब चला और ज्यादातर भर्तियों को लेकर न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा। कई मामलों की जांच तो सीबीआई से भी करानी पड़ी। जानकारों की मानें तो हाईकोर्ट में लगभग 500 और सुप्रीम कोर्ट में 50 से अधिक मुकदमें लंबित हैं। वर्ष 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इतिहास में पहली बार पीसीएस-2015 की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ और  वर्ष 2016 की आरओ व एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का भी प्रश्नपत्र लीक हुआ। मौजूदा सरकार ने इन परीक्षाओं को निरस्त कराकर दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया।
समाजवादी के 5 वर्ष पर योगी सरकार के तीन साल भारी।
पिछली सरकार के पूरे कार्यकाल में हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की विभिन्न भर्तियों में लगभग 26,000 अभ्यर्थियों का चयन किया गया । वहीं, मौजूदा सरकार ने 3 वर्षों में 26,103 अभ्यर्थियों का चयन किया है।
सवालों में रही भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता।
मार्च 2017 से पहले की सरकारों के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहित विभिन्न विभागीय भर्तियों में अपनाई गई प्रक्रिया की विश्वसनीयता कटघरे में रही।
सपा शासनकाल में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष आपराधिक इतिहास के व्यक्ति डा. अनिल यादव को बनाया गया था। साथ ही अयोग्य विभागीय अधिकारी रिजवानुर्रहमान को सचिव बनाया गया।इन दोनों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पद से बर्खास्त किया।
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश  रोजगार अभियान के तहत 1.25 करोड़ से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये गये हैं। 50 लाख से अधिक कामगारों को क्रियाशील औद्योगिक इकाइयों में रोजगार दिया गया। 11 से अधिक कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न औद्योगिक संस्थानों से एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।              


फिल्म सिटी को 100 एकड़ जमीन उपलब्ध

जानिये नोएडा के किस सेक्टर में फिल्म सिटी के लिए 1000 एकड़ ज़मीन कराई गयी उपलब्ध।


गौतमबुध नगर। मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश में सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया और इस प्रोजेक्ट पर योगी सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है। सरकार ने इस फिल्म सिटी के लिए 1000 एकड़ ज़मीन भी उपलब्ध कराई ,जिसमें से ओद्योगिक भूखंडों के लिए 780 एकड़ और व्यावसायिक भूखंड के लिए 220 एकड़ यानि कुल 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर बनेगी फिल्म सिटी, यमुना एक्सप्रेस वे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं ओद्योगिक विभाग को पत्र लिखकर फिल्म सिटी के निर्माण होनें की जानकारी दी।
इस पत्र में फिल्म सिटी के लिए यमुना एक्सप्रेस वे ओद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर – 21 में 1000 एकड़ ज़मीन उपलब्ध कराई है।
रविवार को फिल्मकार मधुर भंडारकर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की उन्हें फिल्म सिटी की योजना के लिए भी बधाई दी और फिल्म बिरादरी से पूर्ण सहयोग का दिलासा दिया। इस दौरान दोनों ने गौतमबुद्ध नगर जिले में देश के ‘सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी‘ के बनाए जाने को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर को भेंट स्वरूप एक सिक्का दिया, जिसमें भगवान राम की तस्वीर बनी हुई थी और इसके साथ ही उन्हें रामचरितमानस की एक प्रति, तुलसी के बीजों की एक माला और भव्य कुंभ कॉफी टेबल भी दी, जिसे पिछले साल प्रयागराज में आयोजित किया गया था।
137 निर्माण कार्यों की जांच सपा-बसपा राज में पूरी हुईं, एसआईटी ने मांगी दोषियों पर एफआईआर की मंजूरी ।
कब हुई घोषणा।
शुक्रवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी और खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी।उनकी इस घोषणा के बाद शनिवार को पूरा दिन नोएडा ट्विटर हैंडल पर ट्रेंड करता रहा और नेता, अभिनेता से लेकर आम लोग एक दूसरे को बधाई देते नज़र आए। उन्होंने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यमुना विकास प्राधिकरण फिल्म सिटी बनाने के लिए एक अच्छी जगह है और वहां फिल्म सिटी बनाने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
पहले भी उठ चुकी मांग।
इससे पहले भी फिल्मकार मनोज मुंतशिर ने हिंदी बेल्ट में फिल्म सिटी बनाए जाने की जोरदार मांग उठाई थी। मनोज का कहना था कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री चेन्नई में, मलयाली फिल्म इंडस्ट्री केरल में, बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री कोलकाता में है तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री गैर- हिंदी भाषी राज्य महाराष्ट्र में क्यों है। इस बात पर मनोज मुंतशिर ने दुख जताते हुए सरकारों से इस बात पर ध्यान देने की मांग की थी। उसके बाद मालिनी अवस्थी ने भी इस मुद्दे को आगे बढ़ाया था और सीएम योगी से इस मुद्दे पर कदम बढ़ाने की अपील की थी। जिसके बाद शुक्रवार कि हुई बैठक में सीएम योगीआदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा कर दी।                


5 आईपीएस का तबादला, नियुक्ति आदेश

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पुलिस प्रशासन में 5 आईपीएस व एचपीएस स्तर के अधिकारियों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश किये जारी।


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पुलिस प्रशासन में 5 आईपीएस व एचपीएस स्तर के अधिकारियों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पुलिस प्रशासन में 5 आईपीएस व एचपीएस स्तर के अधिकारियों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।                 


महिला खिलाड़ियों को सरकार देगी नौकरियां

पैरा ओलंपिक की महिला खिलाड़ी व एशियन गेम्स की कब्बडी खिलाड़ी को हरियाणा सहकारिता विभाग में मिलेगी नौकरी।


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। निजी सुत्रो के अनुसार हरियाणा सरकार ने खेल औऱ खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए दो खिलाड़ीयो को प्रथम श्रेणी की नौकरी देने का निर्णय लिया है। पैरा ओलंपिक की महिला खिलाड़ी दीपा मलिक व एशियन गेम्स की कब्बडी खिलाड़ी राम मेहर को हरियाणा सहकारिता विभाग में उप रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त करने का फैंसला लिया है।                 


जुलूस निकालने पर पांच के विरुद्ध मुकदमा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
5 नामदर्ज सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज विजय जुलूस निकालनें पर
हापुड़। थाना देहात के गांव में एक मैंच के जीतनें के बाद कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जानलेवा विजय जुलूस निकालनें पर पांच युवकों सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। सीओ सिटी ने बताया कि एक मैंच के जीतनें के बाद युवकों द्वारा बाईकों व गाड़ियों में निकाला गया विजय जुलूस में शामिल पांच युवकों को नामदर्ज व अन्य अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उल्लेखनीय हैं कि हापुड़ के गांव असौड़ा में कुछ दिनों से मैच चल रहा है।जिसका फाइनल मैच रविवार को असौड़ा की टीम जीती।इसी का विजय जुलूस गांव के लोगों ने निकाला। किसी को भी कोरोना का खौफ नहीं था। गांव सरावा से लेकर असौड़ा तक गाड़ियों की छत पर बैठकर अपनी जान जोखिम में डालकर युवकों ने सड़क पर तांडव मचाया। किसी के मुंह पर मार्क्स तक नहीं था करीब जुलूस में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। ना तो इस जुलूस की किसी से परमिशन ली गई। और गांव के अंदर ही कई दिनों से मैच चल रहा था पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी। युवक गाड़ियों की छत पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे थे, जिसका वीड़ियों भी वायरल.हो गया था।               


महिला से रेप, जहर देकर हत्या का प्रयास

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


महिला से रेप कर जहर देकर हत्या का प्रयास, आरोपी फरार


हापुड़। अकेली घर लौट रही एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप किया और फिर पोल खुल जानें की वजह से जहर देकर हत्या का प्रयास कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात के एक गांव निवासी महिला दोपहर को अपनें घर लौट रही थी, तभी रास्तें में गांव के ही एक युवक ने उसे जबरन रोक लिया और उसके साथ रेप कर उसे जहर पिलाकर फरार हो गए। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया और महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।                 


साधु ने लिखित में दिया जान-माल का खतरा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


साहब पिलखुवा कोतवाली में तैनात रहा सिपाही जो अब मेरठ में तैनात हैं और गैस एजेंसी का मैनेजर दोनों मिलकर मुझे धमकी दे रहे हैं मेरी जान माल की रक्षा करा दो।


हापुड़। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुड़ा का है। जहां कलुआ कोरी नाम के केला बेचने वाले व्यक्ति ने पिलखुवा कोतवाली में तैनात रहा सिपाही ओंकार सिंह। जो अब मेरठ में तैनात हैं। और रविंद्र जो पिलखुवा की गैस एजेंसी का मैनेजर है। से केले का व्यापार करने के लिए ब्याज पर पैसे लिए थे। लॉकडाउन के कारण व्यापार में घाटा आने पर कुछ दिन का ब्याज रुक गया। जिसको लेकर सिपाही ओंकार सिंह और रविंदर ने मिलकर। केले का व्यापार करने वाले कलुआ कोरी को जान से मारने की। और घर से निकालने की धमकी दी है। पीड़ित और पीड़ित का परिवार सदमे में घबराया हुआ है। व्यक्ति को आशंका है कहीं उसके और उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। इस बात को लेकर अब पीड़ित ने हापुड़ एसपी से शिकायत की है। और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। बड़ा सवाल यह है बिना लाइसेंस के सिपाही और दूसरे व्यक्ति रविंद्र ने इतनी मोटी रकम ब्याज पर कैसे दे दी। जबकि दोनों लोगों को लाखों रुपए ब्याज के अब तक पीड़ित व्यक्ति दे चुका है।             


'अनुशासन' को समझनेंं का समय आ गया

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। पत्रकारों के ऊपर अधिक अत्याचार बढ़ेगा तो शासन और बेहतर तरीके से चल सकेगा। पत्रकारों के साथ और अधिक ज्यादती की जायें तो हो सकता है पत्रकार अच्छे से पत्रकारिता करें। पत्रकार समाज के एक धड़े पर अत्याचार किया जा रहा है और एक धड़े को खरीद लिया गया है।  जो तोते की तरह रटी-रटाई बातें बोलते हैं, लिखते हैं और उसका प्रचार करते हैं। ऐसी स्थिति में किसी का तो पतन निश्चित है।
 पत्रकार समाज का एक सम्मानित व्यक्ति और सामाजिक परिस्थितियों का दर्पण होता है। ऐसे व्यक्ति को सभी सम्मान की दृष्टि से देखते हैं, उनके मान-मर्यादा का ध्यान भी रखते हैं। छोटे-बड़े नेता, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सभी पत्रकार से वाकिफ होते हैं। स्थानीय पत्रकार समाज की छोटी-छोटी बुराइयों को बड़े स्तर और बड़े मंच तक पहुंचाने का काम करते हैं। यह भी सच है कि कुछ लोग जो अपना चूल्हा जलाने के लिए पत्रकारिता का लिवाज़ तो पहन लेते हैं। लेकिन वह गुलामी के अलावा और कुछ नहीं करते हैं। ऐसे लोगों की वजह से पत्रकारिता के प्रति समर्पित लोगों को कष्ट झेलना पड़ता है।


वर्तमान में एक मामला प्रकाश में आया है। गौरतलबहो, जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी स्थित डाबर तालाब चौकी प्रभारी अनुज कुमार के द्वारा स्थानीय पत्रकार प्रमोद मिश्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। गाली-गलौज के साथ-साथ तमाम पत्रकारों को सम्मान देने का घोषणा भी की है। आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि जिस चौकी में दरोगा अनुज कुमार प्रभारी नियुक्त है। वह चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और व्यापार को बडा़ने में सहायता करती है। बल्कि यूं कहें कि अन्य क्षेत्रों का संचालन डाबर तलाब चौकी से ही किया जाता है। करोड़ों रुपए के अवैध मादक पदार्थ गांजा, चरस, स्मैक, हेरोइन, अफीम आदि के व्यापार की नींव डावर तलाब चौकी ही रखती है। इसके बाद यदि आप क्षेत्र का अपराधिक इतिहास और गतिविधियां जानने का प्रयास करेंगे तो आप दांतों के तले उंगली दबा लेंगे। क्योंकि थाना लोनी क्षेत्र में यदि कहीं सबसे अधिक अपराध, अपराधिक गतिविधियां रोजमर्रा की जिंदगी में व्यवस्थित कर दी गई है तो वह क्षेत्र चौकी डाबर तालाब है।
हालांकि इससे सरकार या प्रशासनिक अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रशासनिक अधिकारी अपना एक लक्ष्य बनाकर, उस लक्ष्य के प्रति बे-रोक टोक, बिना झिझक कार्य कर रहे हैं। यदि उसमें कोई बाधा उत्पन्न करेगा तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


इसमें एसएसपी, एसपी, सीओ कोई कुछ नहीं कर सकता। यदि आप लोग अपनी ताकत को समझ सकें और उसका सही दिशा में उपयोग कर सकें, तो शायद ये सब लोग अनुशासन की भाषा को अच्छे से समझ सकेंगे।                


कक्षा 9 से 12 तक स्कूल अभी नहीं खुलेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 21 सितम्बर से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। केन्द्रीय गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल-कॉलेज 21 सितम्बर से खुलने थे। मगर राज्य सरकार ने फैसला किया है कि यूपी के हालात अभी ऐसे नहीं हैं कि स्कूल-कॉलेज खोले जाएं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलना संभव नहीं है, इसलिए यह फैसला लेना पड़ा है।               


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...