शनिवार, 12 सितंबर 2020

पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अराधियो के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर दिनांक 08 अगस्त 2020 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बंधित 20-20 हजार रुपये (कुल-60 हजार रुपये) के इनामिया 03 अभियुक्तों नूर मोहम्मद पुत्र फतेअली व कमाल पुत्र जलाल मोहम्मद और गौस मोहम्मद पुत्र वली निवासीगण आशिकाबाद थाना सलोन रायबरेली को नहर कोठी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों पर पूर्व में ही पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी थाना सलोन , उप-निरीक्षक शुभम सिंह यादव थाना सलोन , मुख्य आरक्षी चालक कृष्ण नारायण मिश्रा थाना सलोन , आरक्षी पुष्पेन्द्र सिंह थाना सलोन , आरक्षी मुकेश द्वितीय थाना सलोन , आरक्षी कर्मवीर सिंह थाना सलोन , आरक्षी रवि चौरसिया थाना सलोन , आरक्षी अभिषेक निषाद थाना सलोन , महिला आरक्षी सोनिया थाना सलोन की सराहनीय भूमिका रही है ।           


अस्पतालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सिजन की उपलब्धता पर नजर रखने की जिम्मेदारी डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने एडीएम सिटी को सौंपी है। वह ऑक्सिजन की स्थिति पर रोजाना शाम सात बजे जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजेंगे। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कोविड अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी न होने दें। इसकी जिम्मेदारी जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त बीजेंदर सिंह को सौंपी गयी है। कोविड-19 की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने यह निर्देश दिए।


सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने डीएम को बताया कि जनपद के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सिजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है। डीएम ने कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी जीडीए सचिव संतोष कुमार राय को आदेश दिए कि वह नगर आयुक्त, नगर निगम गाजियाबाद से समन्वय स्थापित कर कन्टेनमेंट जोन में सीलिंग की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा वह रोजाना सीलिंग और डीसीलिंग की समीक्षा भी करते रहें।


बैठक में सीएमओ को निर्देश दिए गए कि कोविड अस्पतालों में मरीजों से देखभाल हेतु शासन द्वारा निर्धारित दरों का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए, ताकि आम जनता को शासन द्वारा निर्धारित दरों का संज्ञान रहे और किसी भी कोविड अस्पताल द्वारा निर्धारित दर से अधिक फीस लेने की शिकायत संज्ञान में आती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि थाना इंदिरापुरम, वैशाली, कौशाम्बी आदि थाना क्षेत्र जहां पर कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहां पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करते हुए चालान काटे जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं।


अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी की नई रेट लिस्ट के मुताबिक गाजियाबाद और नोएडा जैसे ए श्रेणी के शहरों में सुपर स्पेशियलिटी सुविधा वाले एनएबीएच से एक्रेडिट अस्पताल सामान्य कोविड मरीजों से दस हजार रूपए प्रतिदिन, आईसीयू में भर्ती करने पर 15,000 और आईसीयू में वेंटीलेटर देने पर 18,000 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।


जबकि एनएबीएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पताल सामान्य मरीजों से प्रतिदिन आठ हजार रूपए, आईसीयू में रखने पर प्रतिदिन 13 हजार रूपए और वेंटीलेटर देने पर प्रतिदिन 15,000 रूपए चार्ज कर सकते हैं। बी श्रेणी के शहरों में 80 प्रतिशत और सी श्रेणी के शहरों में केवल 60 प्रतिशत दरों के हिसाब से भुगतान करना होगा।             


किन्नरों की असली किन्नरों ने की धुनाई

बागपत। शहर में दो नकली किन्नर बधाई मांगने निकले तो उनका असली किन्नरों से पाला पड़ गया। उसके बाद नकली किन्नरों का सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाया गया और पुलिसवालों के सामने ही चप्पलों से पिटाई की गई। हैरान कर देने वाला यह वाकया उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है। बागपत शहर में कोतवाली की टटीरी पुलिस चौकी के बाहर नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है। असली किन्नरों ने दोनों नकली किन्नरों को बधाई मांगते पकड़ लिया था। पहले तो भरी भीड़ में उनके सिर का मुंडन कराया और फिर चप्पलों से उनकी पिटाई की गई।


इतना ही नहीं, दोनों नकली किन्नरों को पीटते हुए किन्नर पुलिस चौकी ले गई जहां पुलिसकर्मियों के सामने ही उनकी चप्पलों से धुनाई की गई। नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।दरअसल, किन्नरों के भेष में दो नकली किन्नर बधाई मांग रहे थे तभी इसकी सूचना किसी ने उस इलाके के किन्नर को दे दी।इसके बाद असली किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पहले दोनों नकली किन्नरों का सिर मुंडवाया गया जिसके बाद उन्हें बाजार से निकालकर पीटते हुए जुलूसा निकाला गया और उसके बाद नकली किन्नरों को चौकी लाया गया जहां पुलिसकर्मियों के सामने उन्हें चप्पल पड़े।             


रात को बच्चों के सामने किया गेंगरेप

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बच्चों के सामने ही एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने महिला को ही घटना के लिए जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है। पीड़ित महिला फ्रांस की रहने वाली है। वहीं, कुछ ही दिन पहले कराची में एक 5 साल की लड़की को किडनैप कर लिया गया था और फिर रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।


रेप की नई घटना लाहौर के पास की है। फ्रांस की रहने वाली महिला खुद कार ड्राइव करके जा रही थी। हाईवे से गुजरने के दौरान कार बंद हो गई। रात के 1.30 बजे कम से कम 2 लोग वहां पहुंचे और कार की खिड़की तोड़कर महिला और उनके दो बच्चों को खींच ले गए। बच्चों के सामने ही महिला के साथ कई बार रेप किया गया। अपराधियों ने महिला की ज्वैलरी, कैश और बैंक कार्ड भी लूट लिए। बताया जाता है कि कार में तेल खत्म हो जाने के बाद महिला ने पुलिस को फोन किया था और सहायता मिलने का इंतजार कर रही थी। वहीं, मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना को लेकर पाकिस्तान में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रशासन के खिलाफ कई और प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।


मामले के प्रमुख जांचकर्ता और पुलिस अधिकारी उमर शेख ने लोगों का गुस्सा यह कहकर बढ़ा दिया कि महिला को रात में अकेले यात्रा करने के बजाए पूरी जानकारी रखनी चाहिए थी।शेख ने कहा कि पाकिस्तानी समाज में कोई भी अपनी बहन और बेटी को इतनी रात अकेले यात्रा करने की अनुमति नहीं देगा। शेख ने यह भी कहा कि उन्हें सुरक्षित हाईवे का इस्तेमाल करना चाहिए था और यात्रा के दौरान पर्याप्त इंधन गाड़ी में रखना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि महिला ने पाकिस्तानी समाज को सुरक्षित समझ लिया। लोग अधिकारी के बयान पर भड़क गए और कहा कि ये पीड़िता को ही दोष देने का एक और उदाहरण है। पाकिस्तान में कई बार ऐसा होता है जब शिकायत करने वाली महिला को ही अपराधी बता दिया जाता है। वहीं, मानवाधिकार मंत्री शीरीन मजारी ने कहा है कि पुलिस अधिकारी की टिप्पणी अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि रेप की घटना को कभी भी तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता। महिला अधिकारों के लिए काम करने वालीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी उमर शेख के इस्तीफे की मांग की है।           


जनपद में 51 नए मरीज सामने आएंं

उरई। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को 51 नये मरीज मिले। जिनमें कई पुलिस कर्मी शामिल हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1674 पहुंच गई है। हालांकि एक्टिव केस 346 हैं। 16 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।


जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला गांधीनगर कोंच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, उसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, पूर्व में मोहल्ला मालवीय नगर कोंच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है व पूर्व में थाना कैलिया में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। मोहल्ला इन्द्रिरानगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। मोहल्ला नया रामनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, मोहल्ला श्यामनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी, जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिग चल रही है जिसमें से 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिसमें से दो व्यक्ति मोहल्ला पुरानी नझाई जालौन, एक व्यक्ति कदौरा, एक कर्मचारी थाना कालपी, छह कर्मचारी इनकम टैक्स आफिस उरई एवं दो व्यक्ति मोहल्ला पटेलनगर उरई के निवासी है। जनपद में शुक्रवार को कुल 51 नये केस सामने आये है। अबतक जनपद में कुल 68572 व्यक्तियों के सेम्पल लिम् गये जिसमें से 1674 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, जिनमें से 16 व्यक्ति मृत एवं 1312 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 346 है।


न्यू पेंशन योजना के लिए उठाई आवाज

चंबा। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की मांग जोर पकड़ने लगी है। न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) कर्मचारी महासंघ इस मुद्दे पर फिर आगे आया है। महासंघ ने सरकार से गुहार लगाई है कि पुरानी पेंशन योजना जल्द बहाल की जाए।


एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा 15 मई 2003 को पूरे देश में सबसे पहले एनपीएस लागू करना निंदनीय फैसला था। केंद्र सरकार ने पूरे देश में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पहली जनवरी 2004 से एनपीएस को लागू किया था। प्रदेश सरकार को चाहिए कि ओपीएस को बहाल करे। सुनील ने बचत भवन चंबा में महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को ओपीएस लागू करने के लिए केंद्र की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को वर्ष 2004 से ही एनपीएस को लागू करने या न करने के लिए स्वतंत्र रखा था। राज्यों पर कोई बाध्यता नहीं थी कि वे एनपीएस को ही लागू करें।            


पत्रकारों का पीएम के नाम डीएम को ज्ञापन

कानपुर। देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं लगातार सवालों पर कानपुर में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति ने जिलाधिकारी के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन सौंपा जिस तरह से जगह-जगह पत्रकारों की कलम को दबाया जा रहा है पत्रकारों की हत्या की जा रही है। जहां एक तरफ देश के चौथे स्तंभ को यह कहा जा रहा है। पूरी सुरक्षा है वहीं कहीं ना कहीं प्रतिदिन इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कानपुर में भी बीते दिन अस्पताल की खबर बनाने पर पत्रकार साथियों को मारपीट कर उनके साथ दुर्दशा कर उनके कैमरा को छीना और साथ ही यह धमकी भी दी। पत्रकार तक केवल जो कहा जाए वही लिखा जाएगा साथ में ही श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विपिन सागर ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया तो कहीं ना कहीं देशभर के पत्रकारों के साथ एकत्रित होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे हालांकि कानपुर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कानपुर डीआईजी को निर्देश करते हुए यह की जांच कर जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ को निर्देशित करते हुए अस्पताल की पूरी जांच करने का तत्काल प्रभाव आदेश भी कर दिए है।
ज्ञापन के समय राष्ट्रीय सचिव नीरज तिवारी संरक्षक अशोक सिंह दद्दा,बलराज मीणा, पत्रकार पिंटू सिंह, अंकित चौधरी, डी०के सिंह, मोनू वर्मा, अमित राजपूत, अमित शर्मा, राहुल भदौरिया, महेश सोनकर, अनिल सैनी, प्रशांत सिंह, मो०शानू, सूरज शुक्ला, पत्रकार राजन साहू, नौशाद,नीरज तिवारी,आशीष साहू, सुनील वर्मा,सुनील कश्यप आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।


थमने का नाम नहीं ले रहें चोरी के मामले

निसिग। क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोर पूरी तरह सक्रिय हैं, जो धान के सीजन में भी किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी कर रहे हैं। वीरवार देर रात्रि चोरों ने बदनारा रोड स्थित किसान जगजीत सिंह, अरूड़ सिंह बदोरता, लखविद्र सिंह बदोरता, मंगल सिंह के खेतों से ट्रांसफार्मरों का कीमती सामान चुरा लिया। खामियाजा विद्युत विभाग व किसानों को भुगतना पड़ रहा है। चोरी हुए ट्रांसफार्मर को प्राप्त करने के लिए किसानों को लंबी दस्तावेजों की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। थाना में एफआइआर दर्ज होने के बाद किसानों को चोरी हुए ट्रांसफार्मर की निस्तारित कीमत विद्युत विभाग में जमा करवाने पड़ते हैं। किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत कर दी है।               


पुलिस ने मास्क व उल्लंघन के काटे चालान

जाखल। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा मास्क न लगाने पर 54 लोगों के चालान किए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस टीम ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर वाहन चालक सतर्कता बरते तो दुर्घटनाओं पर निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि दुपहिया चालक सबसे ज्यादा दुर्घटना का शिकार होते हैं। अधिकतर युवा तेज वाहन चलाने के साथ नियमों की पालना नहीं करते। वहीं नाबालिग भी दुपहिया वाहनों को चलाते हैं। इस और अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है। अगर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें ओर दो सवारी से ज्यादा न बैठाकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए चलें तो निश्चित तौर पर दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी। वहीं अन्य वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें,वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें व कतार में गाड़ियों को चलाएं तो सड़क पर होने वाले हादसे काफी हद तक कम हो सकते हैं।         


सड़क हादसे में बाइक सवार 2 घायल

जयपुर। दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 स्थित ढाणी गैसकान हाइवे पर शुक्रवार दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार दोपहर पिकअप दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान वह ढाणी गैसकान हाइवे पर अज्ञात वाहन से जा टकराई, वहीं पीछे आ रही बाइक भी बेकाबू होकर पिकअप के पीछे जा टकराई। हादसे में रोहिताश सैन व अशोक सेन निवासी पुतली कट कोटपूतली घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से शाहपुरा चिकित्सालय में भर्ती करवाया।


'पीएम' मोदी ने बनाई एक नई योजना

गरीब मेहनत कर घर लौटे तो चैन की नींद सोए, ऐसी है पीएम आवास योजना: प्रधानमंत्री।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को गरीबों को आत्मविश्वास देने वाली योजना करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ मकान बनाने की योजना नहीं है। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में योजना के तहत बने एक लाख 75 हजार आवासों का उद्घाटन करने के बाद कहा कि गरीबी से बाहर निकालने के लिए सबसे बड़ा रास्ता गरीब को ताकतवर बनाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि योजना का उद्देश्य है कि गरीब लोग घर, बिजली, पानी, ईंधन जैसी रोजमर्रा की जद्दोजहद से बाहर निकलकर अपने भविष्य और प्रगति पर ध्यान लगाएं। प्रधानमंत्री ने कहा, “गरीब परिश्रम के बाद जब रात में थका हुआ घर पहुंचे तो चैन की नींद सोए और अगले दिन फिर तरोताजा होकर काम निकल पड़े। गरीबी को पराजित करना है, गरीबी से बाहर निकलना है तो गरीबी से मुक्ति पाने का सबसे बड़ा रास्ता है गरीब को ताकतवर बनाने का। गरीब को अपनी लड़ाई लड़ने की ताकत मिल रही है, उसका परिणाम भी नजर आने लगा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक, 2022 तक देश के हर परिवार को घर देने के लक्ष्य की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत तैयार किए गए ये घर इस बात का सबूत हैं कि कोरोना महामारी भी विकास कार्यों में बाधक नहीं बन सकी है।           


सोने में निवेश को लेकर उत्साह बढ़ा

नई दिल्ली। कोरोना के दौर में रोजगार पर दबाव और अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच सोने में निवेश को लेकर निवेशकों में उत्साह और बढ़ गया है। इस साल सिर्फ पांच माह में सोने में और खासकर ई-गोल्ड में निवेश तीन गुना बढ़ा है। रि्जर्व बैंक और एसोसिएशन ऑफ म्यूचु्अल फंड इंडिया के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। रिजर्व बैंक के छह सीरीज में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किया है, जिसमें निवेशकों ने 10130 करोड़ रुपये का निवेश किया है। चालू वित्त वर्ष के पांच माह में गोल्ड ईटीएफ में 3900 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। कुल मिलाकर इस अवधि में ई-गोल्ड में 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जो पिछले साल की इसी अवधि से करीब तीन गुना अधिक है। पिछले साल अप्रैल-अगस्त के बीच गोल्ड ईटीएफ में महज 75 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था, जबकि इसी अवधि में सॉवरेन गोल़्ड बॉन्ड में 5741 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। निवेशकों को भी सोने ने निराश नहीं किया है। पिछले एक साल में सोने के दाम में 31 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती या उथल-पुथल की स्थिति में सोना सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। साथ ही इसे जब चाहे बेचकर नकदी हासिल की जा सकती है। इसकी वजह से निवेशक इसे पसंद करते हैं।                      


मृतक संख्या-1.67, संक्रमित-46,59,985

देश में कोरोना के रिकॉर्ड 97 हजार नए मामले, सर्वाधिक 81 हजार से अधिक कोरोनामुक्त।


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन बढ़ते मामलों के साथ ही इस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान जहां संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आए हैं, वहीं 81 हजार से अधिक लोगों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों का नया रिकॉर्ड बना है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 36,24,197 पर पहुंच गयी है। वहीं कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 46,59,985 पर पहुंच गया।
स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,836 बढ़कर 9,58,316 हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,201 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 77,472 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 20.56 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.77 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.66 फीसदी है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 10,136 बढ़कर 2,71,934 हो गयी तथा 442 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 28724 हो गया।
इस दौरान 14,308 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,147 कम होने से सक्रिय मामले 96,191 रह गये। राज्य में अब तक 4,779 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,46,716 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,211 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,345 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,067 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,34,999 लोग स्वस्थ हुए हैं।           


पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, होगी थर्मल स्कैनिंग

यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा शुरू, थर्मल स्कैनिंग के बाद मिला छात्रों को केन्द्रों में प्रवेश


बृजेश केसरवानी


लखनऊ। पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की शुरूआत आज से हो चुकी है। ये परीक्षा राजधानी के 36 परीक्षा केन्द्र वहीं प्रदेश के 928 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई है। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे पहले ही बुलाया गया था।
अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि कोविड-19 के बीच शुरू हुई परीक्षा में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक छात्र को थर्मल स्कैनिंग के साथ केन्द्र में प्रवेश दिया गया है। वहीं, कोविड-19 और अधिक शारीरिक तापमान वाले अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था अलग की गई।
बता दें, सूबे में 928 केंद्रों पर करीब पौने चार लाख अभ्यार्थी परीक्षा देगें। शुरू हुई परीक्षा के तहत पहले दिन फार्मेसी की ऑफलाइन परीक्षा इंजीनियरिंग ए ग्रुप – सुबह 9 से 12, फार्मेसी ई ग्रुप – दोपहर 2:30 से 5:30 अन्य ग्रुप और लेटरल एंट्री की ऑनलाइन परीक्षा होगी।
15 सिंतबर को का ये है शेड्यूल 
15 सितंबर- अन्य ग्रुप (बी,सी, डी, एफ,जी, एच, आई) सुबह 9 से 12, लेटरल एंट्री के ग्रुप (1 से 8 तक) – दोपहर 2:30 से 5:30।           


भारत के टूर पर आना पसंद करेगी 'एली'

भारत के टूर पर आना पसंद करेंगी ऐली गोल्डिंग।


नई दिल्ली। गायिका ऐली गोल्डिंग का कहना है कि वह अगले साल या उसके बाद भारत के संगीत टूर पर आना पसंद करेंगी। उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या उनके भारतीय प्रशंसकों के लिए कोई संदेश है, इस पर गोल्डिंग ने कहा, “आपके प्यार के लिए धन्यवाद, मैं कभी भारत में टूर पर आना पसंद करूंगी। हमेशा से ऐसा करने की चाहत रही है। अगले साल या उसके बाद की उम्मीद है।” गायिका (33) ने हाल ही में अपना चौथा एल्बम, ‘ब्राइटेस्ट ब्लू’ रिलीज किया है।
अपने एल्बम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मेरे खुशहाल स्पेस में वापस जाना मुश्किल था। उसके लिए मुझे सबसे पहले अपनी चेतना को जगाना पड़ा, इसलिए मैं कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रही। मुझे लगता है कि कुछ अच्छा क्लासिक संगीत सुनते हुए केक को पकाना सबसे अच्छी बात है।”
उन्होंने आगे कहा, “महामारी में एक एल्बम को जारी करना आसान नहीं है, लेकिन ‘ब्राइटेस्ट ब्लू’ के साथ हम अपने प्रशंसकों के लिए कुछ नए संगीत लाने को लेकर खुश थे। अभी बहुत ज्यादा एल्बम रिलीज नहीं हो रहे हैं, इसलिए यह एल्बम रिलीज करने को लेकर मैं खुश थी।”               


2.83 करोड़ के पार 'संक्रमितो' की संख्या

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले हुए 2.83 करोड़ के पार।


वाशिंगटन डीसी। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.83 करोड़ के पार हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 913,000 हो गई हैं।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 28,331,121 हो चुकी है और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 913,015 हो गई थी। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोविड-19 के 6,443,048 मामलों और 192,968 दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है। वहीं भारत 4,562,414 मामलों के साथ वर्तमान में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से 76,271 मौतें हो चुकी हैं।
सीएसएसई के अनुसार, ब्राजील तीसरे (4,238,446) स्थान पर है और उसके बाद रूस (1,048,257), पेरू (710,067), कोलंबिया (694,664), मैक्सिको (658,299), दक्षिण अफ्रीका (646,398), स्पेन (566,326), अर्जेंटीना (535,705), चिली (430,535), फ्रांस (401,890), ईरान (397,801), ब्रिटेन (364,085), बांग्लादेश (334,762), सऊदी अरब (324,407), पाकिस्तान (300,371), तुर्की (288,126), इटली (284,796), इराक (282,672), जर्मनी (259,735), फिलीपींस (252,964), इंडोनेशिया (210,940), यूक्रेन (152,373), इजरायल (148,564), कनाडा (137,676), बोलिविया (125,172), कतर (121,287), इक्वाडोर (114,732), कजाकिस्तान (106,729), डोमिनिकन गणराज्य (102,232), रोमानिया (101,075), मिस्र (100,708) और पनामा (100,330) हैं।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील (129,522), मेक्सिको (70,183), ब्रिटेन (41,703), इटली (35,597), फ्रांस (30,901), पेरू (30,344), स्पेन (29,747), ईरान (22,913), कोलंबिया (22,275), रूस (18,309), दक्षिण अफ्रीका (15,378), चिली (11,850), अर्जेंटीना (11,148) और इक्वाडोर (10,836) हैं।               


दिल्लीः एक ही दिन में 'पेट्रोल' के दाम घटे

एक दिन के विराम के बाद फिर घटे पेट्रोल, डीजल के दाम।


नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम एक दिन के विराम के बाद शनिवार को फिर घट गए। तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 11 से 13 पैसे जबकि डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सत्र में गिरावट के बाद बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 40 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बंद हुआ।
कच्चे तेल में नरमी से पेट्रोल और डीजल के दाम में और गिरावट की संभावना बनी हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 81.86 रुपये, 83.36 रुपये, 88.51 रुपये और 84.85 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं।
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल शनिवार को 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया जबकि चेन्नई में दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि चारों महानगरों में डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। डीजल की कीमतें चारों महानगरों में घटकर 72.93 रुपये, 76.43 रुपये, 79.45 रुपये और 78.26 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी अनुबंध शनिवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 39.80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 37.38 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।               


'रूस' ने भेजी वैक्सीन की पहली खेप

रूस ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप।


माॅस्को। रूस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की तैयार की गई वैक्सीन की पहली खेप को देश के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण के लिए भेज दिया है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक रूस के राष्ट्रीय महामारी अनुसंधान केन्द्र गैमेलिया की ओर से स्पूतनिक-5 नाम से विकसित वैक्सीन को रूस के विभिन्न क्षेत्रों में भेज दिया गया है। इससे देश में वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। पहले उन लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी जिन्हें कोरोना से सर्वाधिक खतरा है।
दरअसल, रूस 11 अगस्त को कोविड-19 की वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था। यह वैक्सीन अगले साल एक जनवरी से आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। रूस के गैमेलिया रिसर्च इंस्टीट्यूट और रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ‘स्पूतनिक-5′ के नाम से जानी जाने वाली कोरोना वैक्सीन सबसे पहले कोरोना संक्रमितों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को दी जायेगी। इस वैक्सीन का उत्पादन संयुक्त रूप से रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) द्वारा किया जा रहा है।             


ड्रग्स पेडलर के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

मुंबई-गोवा में एनसीबी के छापे ,ड्रग्स पेडलर के खिलफ ताबड़तोड़ एक्शन।


मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) एक्शन में आ गया है। रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों को गिरफ्तार करने के बाद इनसे हुई पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।एनसीबी की टीम ने शनिवार की सुबह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी की जानकारी के मुताबिक, एनसीबी की टीम ड्रग्स पेडलर्स के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।एनसीबी की टीम ने छापेमारी की यह कार्रवाई अनुज केशवानी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर की है। बताया जाता है कि अनुज ने पूछताछ के दौरान ड्रग पेडलर्स के ठिकानों और उनसे जुड़ी अहम जानकारियां एनसीबी को दी थी।
गोवा में छापेमारी कर रही एनसीबी की टीम का नेतृत्व समीर वानखेड़े कर रहे हैं।मुंबई और गोवा के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई सीधे-सीधे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए ड्रग्स एंगल और रिया चक्रवर्ती से संबंधित बताई जा रही है। गौरतलब है कि अनुज केशवानी को कैजान के बाद गिरफ्तार किया गया था।रिया चक्रवर्ती से जुड़े मामले में अनुज के नाम का खुलासा कैजान ने किया था। जिसके बाद एनसीबी ने अनुज को गिरफ्तार कर लिया था। अभी एक दिन पहले ही एनसीबी के आला अधिकारियों की दिल्ली में बैठक हुई थी। इस बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन किया गया था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी भी मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे।
दिल्ली में हुई इस मीटिंग के बाद अगले दिन ही एनसीबी ने ड्रग्स पेडलर्स के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की।बता दें कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और 4 अन्य को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है।एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने कई बड़े नाम का खुलासा किया है, जिनके खिलाफ एनसीबी जल्द ही कार्रवाई कर सकती है।                    


2 सगी मासूम बहनों के साथ किया दुष्कर्म

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अमरूद तोड़ने निकलीं दो मासूम सगी बहनों के साथ रेप का मामला सामने आया है। दोनों बच्चियों की उम्र 6 और 7 साल बताई जा रही है। वहीं, रेप का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर लगा है, जो अभी फरार है। वहीं, पुलिस ने बच्चियों के परिजनों की तहरीर पर आरोपी शख्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित बच्चियों को मेडिकल के जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। गोंडा में दो मासूम बच्चियों के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया और फरार हो गया था | बच्चियों की उम्र 6, 7 साल है और दोनों सगी बहनें हैं | सीओ ने बताया कि मुकदमा समुचित धाराओं में दर्ज कर लिया गया है | दोनों बच्चियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। यह घटना जिले के उमरीबेगमगंज थाने की है।               


एमपी में कोरोना बना संकट, तोड़े रिकार्ड

मध्यप्रदेश में कोरोना बन रहा है महासकंट टूटे कोरोना के सारे रिकार्ड, 24 घंटे में मिले 2240 नए केस, 30 मौतें।


भोपाल। मध्य प्रदेश  में कोरोना ने अब तक का सबसे विकराल रूप धारण कर लिया है| अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शुक्रवार को कोरोना के 2240 नए केस सामने आये हैं| इससे पहले गुरूवार को 2187 नए मरीज मिले थे| शुक्रवार को मिले नए पॉजिटिव के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83619 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 1651 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
कोरोना काल में तमाम प्रतिबंधों से रियायत और चुनावी सभाओं ने संक्रमण को अब खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिया है| संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 23431 सैंपल की जांच की गई। जिसमे से 176 सैंपल रिजेक्ट हो गए। वहीं 21191 सैंपल नेगेटिव और 2240 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 83619 हो गया है| जल्द ही यह आंकड़ा एक लाख के पार होगा| कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बावजूद अब कोरोना नियंत्रण की तैयारियां कही दिखाई नहीं दे रही| इसके उलट जोर शोर से चुनावी सभाएं की जा रही है|
प्रदेश में अब तक 62936 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे चुके हैं। वहीं प्रदेश में आज 30 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1691 हो गया है| प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 18992 हो गई है| इंदौर में 326 भोपाल में 235 ग्वालियर में 188 और जबलपुर में 170 नए केस सामने आये हैं| पिछले 24 घंटे में सभी 52 जिले कोरोना के शिकार हुए हैं|                


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...