शनिवार, 12 सितंबर 2020

पुलिस ने मास्क व उल्लंघन के काटे चालान

जाखल। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा मास्क न लगाने पर 54 लोगों के चालान किए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस टीम ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर वाहन चालक सतर्कता बरते तो दुर्घटनाओं पर निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि दुपहिया चालक सबसे ज्यादा दुर्घटना का शिकार होते हैं। अधिकतर युवा तेज वाहन चलाने के साथ नियमों की पालना नहीं करते। वहीं नाबालिग भी दुपहिया वाहनों को चलाते हैं। इस और अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है। अगर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें ओर दो सवारी से ज्यादा न बैठाकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए चलें तो निश्चित तौर पर दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी। वहीं अन्य वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें,वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें व कतार में गाड़ियों को चलाएं तो सड़क पर होने वाले हादसे काफी हद तक कम हो सकते हैं।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...