सोमवार, 13 जुलाई 2020

गोधन न्याय योजना को लेकर क्रियान्वयन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर क़ृषि मंत्री रविन्द्र चौबे , मुख्य सचिव आर पी मंडल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी,नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी., मुख्यमंत्री के ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा, सहकारिता विभाग के सचिव आर प्रसन्ना और मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया उपस्थित थी।             


बढ़ते संक्रमण पर 'गृहमंत्री' को घेरा

नई दल्ली। देश में कोरोना मामलों की संख्या नौ लाख के आंकड़े को छूने वाली है, ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इस महामारी को संभालने के तरीकों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने ट्विटर पर एक ग्राफ साझा किया, जिसमें पूरी दुनिया में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी का आंकड़ा दिया हुआ है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि देश कोरोन के प्रतिदिन के आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने इस ग्राफ के साथ संलग्न अपने ट्वीट में कहा, “कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में?” राहुल ने यह बयान गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना को लेकर दिए बयान के एक दिन बाद दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश कोरोना वायरस से लड़ाई में अच्छी स्थिति में हैं।उल्लेखनीय है कि सोमवार को कोरोना के एक दिवसीय आंकड़ों में अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटें में कोरोना के 28,701 मामले सामने आए और 500 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले 8,78,254 हो गए और कुल मौतों की संख्या 23,174 तक पहुंच गई है।             


राजू


मंदिर में शिव दर्शन करने को उमड़ी भीड़

रघु यादव मस्तूरी 


मल्हार। मल्हार के पातालेश्वर मंदिर में दुसरे सोमवार को शिव भक्तों की संख्या शिव दर्शन करने को बड़े ही उत्साह पूर्वक पहुंचे। यहां पर भगवान शंकर भू-गर्भ में विराजमान हैं और मनोरथपूर्ण करने वाले माने जाते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां पर भव्य मेला भी लगता है। एतिहासिक स्थल के तौर पर मल्हार काफी प्रचलित है। मंदिर के प्रति लोगों की आस्था समय के साथ बढ़ती जा रही है। पातालेश्वर महादेव भू-गर्भ में विराजमान हैं और इस मंदिर में 108 कोण बने हुए है।पुरातत्व विभाग मंदिर का संरक्षण कर रहा है। पातालेश्वर महादेव को केदारेश्वर भी कहते हैं। काले चमकीले पत्थर की गौमुखी आकृति की शिवलिंग है। एसी मान्यता है कि भगवान शंकर की जलहरी में चढ़ाया जाने वाला जल पाताल लोक तक पहुंचता है। इसलिए इसे पातालेश्वर कहा गया है। मंदिर में गंगा, यमुना नदी की प्रतिमा के साथ ही शिव, पार्वती, गणेश, नंदी के बेजोड़ अंकन हैं। सोमराज ने कराया मंदिर का निर्माणः पातालेश्वर मंदिर का निर्माण कल्चुरी राजाओं ने कराया था। मंदिर का निर्माण दसवीं से 13वीं सदी के समय में हुआ था। सोमराज नामक ब्राह्मण ने मंदिर का निर्माण कराया था। एेसा मंदिर है, जिसमें 108 कोण बने हुए हैं। मंदिर भू तल में स्थित है। भगवान शिव की प्रतिमा भी गोमुखी है और भू-गर्भ में है। सालों से लग रहा शिवरात्रि मेलाः महाशिवरात्रि के अवसर पर पातालेश्वर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन सालों से किया जा रहा है। यह मेला 15 दिनों का होता है। यहां पर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से व्यापारी आते हैं। मनोरंजन के लिए टॉकीज, जादू, मौत का कुंआ, सर्कस भी यहां पर आते हैं। मंदिर तक पहुंचने का मार्गः शहर से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर तहसील मस्तूरी के अंतर्गत नगर पंचायत मल्हार में पातालेश्वर महादेव का एेतिहासिक मंदिर है। मंदिर तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। सिटी बस या प्राइवेट वाहन से भी पहुंचा जा सकता है।           


लखनऊ में अरबों टिड्डियों का समूह पहुंचा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को अरबों की संख्या में टिड्डियों का समूह पहुंचा। ऐसे में काकोरी होते हुए पुराने लखनऊ के आस-पास इलाकों में किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ। वहीं दुबग्गा के आस-पास के इलाकों में भी लाखों की संख्या में टिड्डी दल दिखाई दिए।
बता दें कि किसान अपनी फसलों को टिड्डियों से बचाने या भगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। रविवार पुराने लखनऊ के इमामबाड़ा, खदरा, चौक, नक्कास में अरबों की  संख्या में टिड्डियां दिखाई दी। लोग टिड्डियों के दल को देख कर परेशान हो गए। वहीं किसानों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली। पुलिस ने बाइक में लगे हूटर बजाते हुए शहर में निकले और फायर ब्रिगेट की गाड़ियों से पानी की फुहार से टिड्डियों को भगाया लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया की ध्वनि यंत्र यानि पीआरवी 112 पुलिस बाइक, डीजे, पटाके के माध्यम से टिड्डियों को भगाने का काम किया जा रहा है जिससे टिड्डी दल रुके नहीं आगे निकलता जाएं।     


शाशंक तिवारी


'विधानसभा-कार्यलय' तक पहुंचा संक्रमण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में फैला कोरोना संक्रमण, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के कार्यालय तक पहुंचा कोरोना संक्रमण।


विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्यधिकारी पंकज मिश्रा कोरोना पॉजिटिव। विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्य अधिकारी पंकज मिश्रा को पीजीआई में कराया गया भर्ती।विधानसभा अध्यक्ष के निजी सहायक अजय प्रताप सिंह भी पॉजिटिव। विधानसभा अध्यक्ष के निजी सहायक को लोहिया संस्थान में कराया गया भर्ती। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की रिपोर्ट आई नेगेटिव। चिकित्सकों ने विधानसभा अध्यक्ष को कोरेंटिन होने के लिए कहा।     


शाशंक तिवारी       


लॉकडाउनः अतिावश्यक सेवा-बैंक खुलें















अंबिकापुर । कोविड संक्रमण के बढ़ते रुप और हर दिन उसके मरीज़ों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए समस्त व्यापारिक संगठन, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की संयुक्त माँग पर दो दिवसीय लॉकडॉउन को प्रशासन ने स्वीकार लिया है। यह लॉकडॉउन मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन रहेगा। लेकिन यह कंपलीट लॉकडॉउन को आप बेबी वर्जन कह सकते हैं। वजह यह है कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और गतिविधियाँ बंद रहेंगी जिनमें किराना और सब्ज़ी बाज़ार भी शामिल है, लेकिन बैंक पोस्टऑफिस समेत सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे।सभी अत्यावश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।





















कोरोना की मिली वैक्सीन, ट्रायल सफल

कोरोना वैक्‍सीन के सभी ट्रायल सफल


मास्को। विश्वविद्यालय का दावा है कि कोरोना वैक्‍सीन के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि यदि रूस का यह दावा सच साबित हुए तो यह दुनिया का पहला कोरोना वायरस वैक्‍सीन होगा। हालांकि, कोरोना वैक्सीन बनाने की राह में भारत ने एक कदम आगे बढ़ा लिया है और वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल पूरा कर लिया है और जल्द ही मनुष्यों पर भी ट्रायल शुरू किया जाएगा। वहीं अमेरिका समेत दुनिया के तमाम विकसित राष्ट्र कोरोना पर वैक्‍सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं। जल्‍द ही बाजार में होगी उपलब्‍ध
सेचनोव यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल पैरासिटोलॉजी, ट्रॉपिकल एंड वेक्टर-बॉर्न डिजीज के निदेशक अलेक्जेंडर लुकाशेव ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन के सभी पहलुओं की जांच कर ली गई है। अब यह वैक्सीन कब तक लोगों तक पहुंचेगी, यह तो नहीं पता, लेकिन अलेक्जेंडर लुकाशेव ने कहा कि यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। वदिम तरासोव के मुताबिक, एक महामारी की स्थिति में सेचेनोव विश्वविद्यालय ने न केवल एक शैक्षणिक संस्थान के रूप में बल्कि एक वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान केंद्र के रूप में भी काम किया, जो ड्रग्स जैसे महत्वपूर्ण और जटिल उत्पादों का निर्माण करने में सक्षम है। हमने इस वैक्सीन के साथ काम किया, जो कि प्रीक्लिनिकल स्टडीज और प्रोटोकॉल डेवलपमेंट के साथ शुरू हुआ था और वर्तमान में क्लिनिकल परीक्षण चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के पहले समूह को बुधवार को और दूसरे को 20 जुलाई को छुट्टी दे दी जाएगी। रूस में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 6615 मामले
दूसरी ओर, रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 6615 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस रिस्पांस सेंटर के मुताबिक नए मामले 83 क्षेत्रों से आए हैं और इनमें 1491 मरीजों को कोरोना के लक्षण नहीं है। इन मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,27,162 हो गई है। दुनिया भर में कोरोना की महामारी से प्रभावित देशों की सूची में रूस चौथे स्थान पर हैं। यहां इस बीमारी से अब तक 11,188 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।                       


वायरस से बचने के लिए 'सावधान'

बिजिंग। चीन के वुहान से फैले जानलेवा वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इंसान से इंसान से फैलने वाले इस वायरस से बचने के लिए सभी देश अपने स्तर प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल इससे बचने के लिए सभी लोग एहतियात बरत रहे हैं। साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं। यूएस के बाद ब्राजील सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 18 लाख 39 हजार के पार पहुंच गई है वहीं मरनेवालों की संख्या 71 हजार 469 तक पहुंच गई है। तीसरे नंबर संक्रमित देश है। भारत के बाद रुस , पेरु, चिली, मेक्सिको, यूके और साउथ अफ्रीका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।


अखिलेश पांडेय   


पुडुचेरी में संक्रमित संख्या-1418 हुई

पुडुचेरी। पुडुचेरी कोरोना वायरस की संख्या अबतक 1,418 पहुंच गई है। पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए आंकड़ो के मुताबिक, राज्य में कुल संक्रिय मामले 661 है वहीं मरनेवालों की संख्या 18 पहुंच गई है। जारी किए  इसके अलावा 739 मरीज ठीक हो गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में प्रत्येक दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है। देश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख 49 हजार के पार पहुंच गई है वहीं मरनेवालों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच गई है। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ रहा है। देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। इसके साथ ही देश में जिस गति से आंकड़े बढ़ रहे हैं उसकी तेजी से टेस्टिंग भी हो रही है। देश में 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट भी चुके हैं। दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। वही अमेरिका पहला सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।           


यमन में हमलें से 10 नागरिकों की मौत

साना। यमन में हवाई हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई है। हज्जाह प्रांत मे रविवार को एक घर पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई है। एएनआइ न्यूज एजेंसी के हवाले से हाउती टेलीविजन ने यह रिपोर्ट दी। टेलिवजिन ने बताया कि वाशह जिले में एक घर के मलबे में से दो घायल लोगों को  निकाला गया है।  पांच साल से अधिक समय से यमन राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी और हाउती विद्रोहियों के नेतृत्व में सरकारी बलों के बीच एक सशस्त्र संघर्ष में उलझा हुआ है। सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के समर्थन के बावजूद सरकारी सेना उत्तर में हाउती नियंत्रित क्षेत्रों पर पर अधिकार नहीं कर पाई है।           


हमलें में ड्रोन-मिसाइलों का हुआ इस्तेमाल

रियाद। सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को हवाई हमलों के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय आलोचना भी लगातार सामना करना पड़ रहा है, स्कूलों, अस्पतालों और शादी पार्टियों सहित गैर-सैन्य लक्ष्यों पर भी सऊदी की तरफ से हमले हो चुके हैं। सऊदी अरब पर हमला करने के लिए हाउथी ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करता रहा है। 


कोरोना काल में हुआ हमलाः बता दें कि कोरोना काल में यह हमला हुआ है। पहले ही पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। पूरी दुनिया में इस वायरस कि रोकथाम के लिए सभी देश अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। इसके बाद इस वायरस से ब्राजील, भारत, रुस और सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। फिलहाल इस वायरस से निजात पाने के लिए प्रत्येक देश अपन स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। वहीं सभी देश इस वायरस से बचने लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं वही रूस का दावा कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहला मानव ट्रायल कर लिया है।           


कोरोना वैक्‍सीन पर रूस ने मारी बाजी

कोरोना वैक्‍सीन पर रूस ने मारी बाजी, सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा सभी परीक्षण रहे सफल

मास्‍को। कोरोना वैक्‍सीन पर रूस ने बाजी मार ली है। रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्‍सीन तैयार कर लिया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि वैक्‍सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्‍न कर लिया गया है। अगर यह दावा सच निकला तो यह कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन होगी। इसके साथ ही दुनिया को कोरोना वायरस की काट भी रूस ने खोज निकाला है। हालांकि, अमेरिका समेत दुनिया के तमाम विकसित मुल्‍क कोरोना पर वैक्‍सीन तैयार करने में जुटे हैं। कई तो ट्रायल के स्‍तर पर असफल भी हो चुके हैं, लेकिन रूस ने पहली वैक्‍सीन को सफल करार देकर बाजी मार ली है।18 जून को टीके का शुरू हुआ था ​​परीक्षणः इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 18 जून को रूस के गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा निर्मित टीके के ​​परीक्षण शुरू किया था। तारासोव ने कहा कि सेचेनोव विश्वविद्यालय ने कोरोनोवायरस के खिलाफ दुनिया के पहले टीके के स्वयं सेवकों पर सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया है।             


मोहम्मद अबदुल्ला


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...