शनिवार, 11 जुलाई 2020

रोगों को नियंत्रित करना हमारी जिम्मेदारी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “कोविड-19 के साथ संचारी रोगों को नियंत्रित करना भी हमारी जिम्मेदारी है।” मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 की जांच के लिए नई मंडलीय प्रयोगशालाओं का लोकार्पण भी किया।


उन्होंने कहा, “आज के दौर में हम लोग बड़ी चुनौती झेल रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण के साथ ही बरसात के मौसम में संचारी रोगों के बढ़ने की भी संभावना है। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के साथ हमको अब बरसात जनित यानी संचारी रोगों को भी रोकना है।” उन्होंने कहा, “प्रदेश में गंभीर रोगियों के लिए 250 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस संचालित हो रही हैं, जिनके जरिए मई, 2020 तक 2 लाख से अधिक रोगियों को समय पर इलाज मिल पाया।” योगी ने कहा, “प्रदेश में शिशु मृत्युदर को नियंत्रित करने के लिए 1,820 न्यू बर्न केयर कॉर्नर, 180 न्यू बर्न स्टेब्लाइजेशन यूनिट, 82 सिक न्यू बर्न यूनिट की स्थापना की गई है। पिछले कुछ समय से प्रदेश में अनेक कार्यक्रम प्रारंभ हुए हैं, ताकि शिशु व मातृ मृत्युदर को नियंत्रित किया जा सके। इस ²ष्टि से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, यह सभी कार्यक्रम व्यापक पैमाने पर संचालित हो रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछले तीन वर्षो में बहुत से प्रयास किए गए हैं ताकि व्यापक जागरूकता के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के मन में यह भाव जागृत कर सकें कि जनसंख्या स्थिरीकरण के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ व सु²ढ़ परिवार की ओर अग्रसर किया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “कोविड-19 के कारण ही हमने प्रदेश में तीन दिन के लिए फिर से पाबंदी लागू की है। इसके लिए भी हमने 11 व 12 जुलाई का समय लिया, इसमें महीने के दूसरे शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है। हम बिना अपने काम को प्रभावित किए इन दोनों दिन का समय सेनेटाइजेशन तथा बचाव के अन्य तरीके अपनाने में करेंगे।” योगी ने कहा, “प्रदेश में हमने 18 मंडल में कोविड-19 की सुविधा प्रदान की है। भविष्य में हम हर जनपद में ट्रनेट मशीन लगाकर जनपद-वार कोविड का परीक्षण करेंगे।” उन्होंने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल की वायरोलॉजी लैब का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया।           

 

कविता र्गग

100 साल का सबसे गंभीर संकटः दास

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांता दास ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) पिछले 100 साल का सबसे गंभीर आर्थिक और स्वास्थ्य संकट लेकर आया है और इसका नौकरियों तथा उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।


शक्तिकांता दास ने यहां भारतीय स्टेट बैंक की ओर से ‘कोविड-19 का कारोबार और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ विषय पर आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि कोरोना का पूरी दुनिया में उत्पादन क्षमता, नौकरियों तथा लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसने माैजूदा वैश्विक व्यवस्था, वैश्विक वैल्यू चेन, श्रम और पूंजी के प्रवाह को प्रभावित किया है। इसका वैश्विक आबादी के एक बड़े हिस्से की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी संभवत: हमारी आर्थिक और वित्तीय प्रणाली की सुदृढ़ता और लचीलेपन की सबसे बड़ी परीक्षा है। इस माैजूदा संकट से अपनी वित्तीय प्रणाली की रक्षा और अर्थव्यवस्था को मदद देने के लिए आरबीआई ने कई ऐतिहासिक कदम उठाये हैं। कोरोना संकट के दौरान आरबीआई के नीतिगत फैसलों की सफलता भले ही कुछ समय बाद पता चले लेकिन वह अब तक सफल प्रतीत हो रहे हैं।



अमित शर्मा             


राहुल ने पीएम मोदी पर कसा 'तंज'

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने शनिवार को रीवा के सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा- ‘असत्याग्रही'।


प्रधानमंत्री के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “असत्याग्रही।” प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करते हुए कहा, “आज रीवा ने वास्तव में इतिहास रच दिया है। रीवा को नर्मदा नदी और सफेद बाघ के नाम से जाना जाता है, अब इसमें एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का नाम भी शामिल हो गया है।”          

काशीपुर में 3 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन

काशीपुर। काशीपुर में लगातार मिल रहे कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों को देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए गए हैं। ऐतिहातन के तौर पर जिनमें काशीपुर में शनिवार सुबह 10:00 बजे से लेकर 13 तारीख रात 12:00 बजे तक पूर्ण लॉक बंदी कर दी गई है। सिर्फ आवश्यक सेवाएं हेतु छूट दी गई है।


करोना के बढ़ते मामले को देखकर उप जिलाधिकारी काशीपुर गौरव कुमार द्वारा काशीपुर में आज 10:00 सुबह बजे से 13 जुलाई 12:00 रात बजे तक पूर्ण रूप से लोग डाउन रहेगा सभी को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन द्वारा बढ़ते करोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। काशीपुर की जनता ने इस फैसले का स्वागत किया है।          


मनोज सिंह ठाकुर


नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ की स्थिति

कुशीनगर। कुशीनगर खड्डा गंडक नारायणी नदी भैंसहां में जल स्तर बढ़ने से नदी उस पार दियारा क्षेत्र शिवपुर हरिहरपुर मरचहवां नारायणपुर सहित आधा दर्जन गांवो में बनी हुई है। बाढ़ की स्थिति बताते चलें कि बीती रात गंडक बैराज बाल्मीकि नगर से 270400 क्र्यू सेक पानी डिस्चार्ज किया गया जिसकी वजह से नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी उस पार दियारा क्षेत्र के सहित आधा दर्जन गांव जलमग्न हो गया।

शिवपुर चौकी के अन्दर पानी घुसने की वजह से वहाँ तैनात पुलिस कर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में जलस्तर बढ़ने से भय की स्थिति बनी हुई है लगातार नेपाल की पहाड़ियों पर मूसलधार बारिश हो रही है जिसके कारण नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।              

राजू


सभी लोगों से माफी मांगते हैंः मेयर पार्क

सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के दिवंगत मेयर पार्क वोन-सून द्वारा छोड़ी गई वसीयत में कहा गया है कि वह सभी लोगों से माफी मांगते हैं। उन्होंने अपने शव का दाह संस्कार करने को कहा है। पार्क का शव उनके लापता होने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार तड़के मिला था। पुलिस ने उनकी तलाश में व्यापक अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन उन्होंने मौत की वजह का खुलासा करने से इनकार कर दिया. सियोल शहर की सरकार ने शुक्रवार को पार्क की वसीयत का खुलासा किया जो उन्होंने बताया कि उन्हें उनके घर से मिली।


टीवी पर दिखाई इस वसीयत में कहा गया है, ‘मैं सभी लोगों से माफी मांगता हूं। मैं हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता हूं जो मेरी जिंदगी में मेरे साथ रहा। मैं अपने परिवार से माफी मांगता हूं क्योंकि मैंने उन्हें केवल दर्द दिया। कृपया मेरे शव का दाह संस्कार किया जाए और उसकी राख मेरे माता-पिता की कब्रों के चारों ओर बिखेर दी जाए। पार्क की बेटी ने बृहस्पतिवार दोपहर को पुलिस को फोन कर कहा कि उनके पिता ने घर से निकलने से पहले सुबह ‘वसीयत जैसा’ मौखिक संदेश दिया था। अधिकारियों ने पार्क का पता लगाने के लिए करीब 600 पुलिसकर्मियों और दमकल अधिकारियों, ड्रोन तथा खोजी कुत्तों को लगाया था। राष्ट्रपति मून जेइ-इन की उदारवादी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य पार्क (64) को 2022 के चुनावों में राष्ट्रपति पद का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था।                            


फारूख खान


'पीएम केयर्स फंड' की जांच नहीं होगी

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। लोक लेखा समिति (PAC) कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा उठाए कदमों और इस संकट से निपटने के लिए बनाए गए नए पीएम केयर्स फंड (PM CARES) की जांच नहीं करेगी। समिति बैठक में इस मामले में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति बनाने में नाकाम रही। लोक लेखा समिति, सबसे अहम संसदीय समितियों में से एक है। यह ऑडिटर जनरल की ओर से पेश रिपोर्टों की जांच-पड़ताल करती है। पीएसी 2जी स्पेक्ट्रम जैसे अहम मामले की जांच कर चुकी है।


लोक लेखा समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सदस्यों से देश के बारे में सोचने और अपनी अंतरात्मा से काम करने और इस महत्वपूर्ण विषय पर आम सहमति बनाने की अपील की थी। चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएसी में बैठक में शामिल बीजेपी सदस्य स्पष्ट तौर पर कोरोना संकट के सरकारी प्रबंधन के जांच-पड़ताल के अधीर रंजन चौधरी के प्रस्ताव को रोक दिया। बैठक में पीएसी में शामिल बीजेपी के सभी सदस्य मौजूद थे।


बैठक में शामिल शख्स ने एनडीटीवी को बताया कि बीजू जनता दल के नेता भृतहरि महतानी से बीजेपी को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है। प्रस्ताव के समर्थन में विपक्ष के संख्या बल था. डीएमके नेता टीआर बालू उन कुछ लोगों में से थे, जिन्होंने विपक्ष के प्रस्ताव का समर्थन किया। कुछ विपक्षी नेताओं का दावा है कि बीजेपी कोरोना महामारी और उससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जांच से इसलिए बचना चाहती है कि इससे पीएम केयर्स फंड पर करीब नजर रखी जा सकती है। पीएम केयर्स फंड कैग के अधीन नहीं आता है। संसदीय समिति की बैठक में बीजेपी की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने पीएम केयर्स फंड की जांच पड़ताल के प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पीएम केयर्स की फंडिंग संसद द्वारा स्वीकृत नहीं है और इस वजह से लोक लेखा समिति इस मामले की जांच नहीं कर सकती है।


'मैदान' की रिलीज डेट हुई फिक्स

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलिवुड स्टार अजय देवगन की फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। अजय की पिछली फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। अब फैन्स उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अजय इस समय फिल्म मैदान में काम कर रहे हैं जो एक स्पोर्ट्स बायॉपिक है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट आ गई है।


अजय देवगन फिल्म मैदान में भारत के सबसे सफल और मशहूर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म अगले साल यानी 2021 में 13 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। यह हफ्ता भारत के इंडिपेंडेंस डे वाला वीक होगा और निश्चित तौर पर यह हफ्ता इस फिल्म के लिए सबसे बेहतर हो सकता है। फिल्म में अजय के अलावा प्रियमणि, गजराज राव और रुद्रनिल घोष मुख्य भूमिकाओं में हैं।


मैदान का डायरेक्शन नैशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं। मैदान से पहले ही अजय की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया जल्द ही ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है। भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन स्च्ॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में दिखेंगेय़ यह फिल्म 29 जून को रिलीज हुई।             


अनचाही चर्बी घटाएं, योग आजमाएं

मनोज सिंह ठाकुर


शरीर में खोई हुई एनर्जी को वापस पाने और पेट व जांघों के फैट को कम करने के लिए उष्ट्रासन या कैमल पोज को करने की विधि और उसके फायदे बता रहे हैं। अगर आप हमेशा सुस्त महसूस करते हैं और आपको लगता है जैसे कि शरीर में एनर्जी ही नहीं है तो इसके लिए आपको अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की जरूरत है। थकान बहुत-सी शारीरिक परिस्थियों जैसे तनाव, खराब खान-पान, आलस और ठीक से नींद न आने की वजह से होती है।


तो इसमें योग आसन उष्ट्रासन या कैमल पोज आदि के जरिए हम एनर्जी को बढ़ा सकते हैं, स्पाइन में लचीलापन बेहतर कर सकते हैं, स्ट्रेस को कम कर सकते हैं, पाचन क्रिया को बेहतर कर सकते हैं और पेट व जांघों को टोन कर सकते हैं। उष्ट्रासन पूरी फ्रंट बॉडी को खोलता है जो कि पूरे शरीर के लिए बहुत ज्यादा ताकतवर साबित होता है। अगर आप थकान महसूस करते हैं तो इस योग आसन का रोजाना अभ्यास करके एनर्जी को वापस पा सकते हैं और पूरे जीवन को अच्छे से जी सकते हैं।
उष्ट्रासन कैसे करें:



  • अपने योग मैट पर अपने घुटने टेक कर बैठें।

  • हाथों को अपने कूल्हों पर रखें।

  • यह ध्यान रहे कि आपके घुटने आपके कंधों की कतार में होने चाहिए।

  • पीछे की ओर झुक जाएं और अपने हाथों को पीछे ले जाकर अपनी एड़ी को पकड़ लीजिए।

  • इसी के साथ, अपनी गर्दन को झुकाएं और अपनी कमर के हिस्से को धक्का देने के लिए अपनी गर्दन और सिर को पीछे ले जाएं।

  • कुछ सांस लेने तक इसी आसन में बने रहिए।

  • सांस छोडि़ए, धीरे-धीरे अपने हाथों को एडिय़ों से अलग कीजिए और उन्हें कूल्हों की ओर वापस ले जाएं और वापस शुरुआती मुद्रा में आ जाएं।

  • कुछ देर रुकिए और फिर से उसी प्रक्रिया को दोहराइए। जब तक आपको आराम मिलता है तो आप इसे कई बार कर सकते हैं।
    उष्ट्रासन करने के फायदे:

  • यह शरीर को पूरा खोलता है और स्ट्रेच करता है।

  • यह पेट को टोन करता है और फैट कम करने में मदद करता है।

  • यह पाचन में सुधार करता है और कब्ज खत्म करता है।

  • यह थायराइड हेल्थ में सुधार करता है और अंत:स्रावी ग्रंथियों को उत्तेजित करता है।

  • इससे कमर और कंधा मजबूत होता है और कमर के निचले हिस्से में दर्द खत्म होता है।

  • इससे आर्म्स मजबूत होती हैं और जांघों से फैट खत्म होता है।

  • इससे स्पाइन को आराम मिलता है, जिससे स्ट्रेस और घबराहट खत्म होती है।

  • इससे स्पाइन में लचीलापन आता है और मुद्रा ठीक होती है।

  • इससे कशेरुक ढीला होता है।

  • यह पूरे स्वास्थ्य के लिए एक बेहतरीन योग आसान है।

  • अपने शरीर में एनर्जी को बेहतर करने के लिए, फिटनेस और पूरे स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए इस योग को अपनी जीवन शैली में शामिल कर सकते हैं।
    सावधानी: अगर आपको हाई या लो ब्लड प्रेशर, गर्दन या कमर की चोट आदि परेशानी हैं तो इसे करने से बचिए। इस योग आसन को किसी प्रशिक्षित योग गुरु की देखरेख में करना बेहतर है।             


सोनिया ने अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक की

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार को पार्टी के लोकसभा सदस्यों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस Congress)  सूत्रों न बताया कि चीन सीमा के ताजा हालात और कोरोना के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था बैठक के मुद्दे हो सकते हैं। इन मुद्दों को लेकर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।


यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है, जब सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग की जांच के लिए अंतर-मंत्रालयी जांच समिति गठित की है। पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और आरोपों का खंडन किया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा, “क्या मोदी सरकार इसकी जांच कराएगी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को विदेशी स्रोतों सहित किन-किन स्रोतों, लोगों, संगठनों और सरकारों से चंदा मिले हैं?”              


डिजिटल संभल को एससी ने मान्यता दी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के बीच अब कोर्ट के नोटिस और समन वॉट्सऐप, ई-मेल, फैक्स और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए भेजे जा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दे दी है। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि हमारे ध्यान में लाया गया कि नोटिस, समन आदि के लिए पोस्ट ऑफिस जाना संभव नहीं है। इन्हें वॉट्सऐप, ई-मेल, फैक्स और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए भी भेजा जा सकता है।


जस्टिस एएस बोपन्ना और आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने कहा कि दो ब्लू टिक का मतलब ये मान लिया जाएगा कि रिसीवर ने नोटिस देख लिया है। ये आदेश कोविड-19 की वजह से हाईकोर्ट और ट्रिब्यूनल कोर्ट में याचिका दायर करने की समय-सीमा बढ़ाए जाने के मामले की सुनवाई के दौरान आया। मई में सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को कोर्ट के समय के बाद भी ई-फाइलिंग की अनुमति दी थी। नई तकनीकि की जरूरत को बताते हुए मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने तब कहा था कि हमें वर्तमान स्थित को समझते हुए अपने मानसिकता को बदलना होगा। हमें नई और पुरानी व्यवस्थाओं में सामंजस्य बनाना होगा।


चीफ जस्टिस ने ये भी कहा था कि आने वाले समय में महत्वपूर्ण मामलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का रोल काफी अहम हो सकता है। अगर एआई का उपयोग किया जाता, तो अयोध्या मामले का फैसला बिना देरी के किया जा सकता था। सुप्रीम कोर्ट के जज लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से ही वाडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रहे थे। मई से कोर्ट रूम में दोबारा सुनवाई शुरू हुई।               


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...