शनिवार, 18 अप्रैल 2020

एडीजी वाराणसी ने की कार्य समीक्षा

राकेश पाण्डेय


वाराणसी। एडीजी जोन वाराणसी ने जनपद का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एडीजी जोन ब्रजभूषण ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मीटिंग की गई। और लाकडाउन का उलंघन करने वालो से सख्ती से निपटने का निर्देश दिए है। उसके बाद एडीजी द्वारा जिलाधिकारी ऑफिस में बने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से कंट्रोल रूम में आ रही लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उस पर की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली गई।


एडीजी जोन ने जिले में सील किए गए क्षेत्रों तथा कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों से बात की गई तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा सोशल डिस्टेन्सिग बनाये रखने व लाॅकडाउन का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। महोदय द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर का भी निरीक्षण किया गया व रिक्रुट आरक्षीयों के बैरक आदि को चेक किया गया तथा पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


बंधक बनाकर घर में लाखों की डकैती

गृहस्वामी को बंधक बनाकर लाखों की डकैती


आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने बोला देर रात घर मे धावा


असलहे की बटों से घायलकर दिया घटना को अंजाम


एक घण्टे डकैतों ने पूरे घर मे किया तांडव


पुलिस का खेल : डकैती को चोरी की धाराओं में किया दर्ज


विवेक मिश्र


फतेहपुर। एक तरफ पूरा देश कोरोनो महामारी से जूझ रहा है सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन है अपनी जिंदगी बचाने के लिए लोग घरों में ही कैद हैं फिर भी चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है अब तो हद हो गई जब आधा दर्जन बेखौफ़ लुटेरों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर उसे घायल कर दिया। फिर घर का कीमती सामान जेवर नकदी आदि लूटकर फरार हो गए।


आपको बता दें कि मलवां थाना की सौंरा चौकी क्षेत्र के आदमपुर गांव में गुरुवार शुक्रवार की रात प्रमोद तिवारी उर्फ भोला तिवारी के घर मे लुटेरों ने धावा बोला। बुजुर्ग गृहस्वामी प्रमोद तिवारी ने बताया कि वह रात को रामायण कार्यक्रम देखकर लगभग 11 बजे कमरे में सोने चले गए थे। उनकी पत्नी शांति देवी दूसरे कमरे में लेटी थीं। लगभग 12 बजे के करीब किसी ने उनकी गर्दन को दबाया तो उन्होंने जोर से उसे धक्का दिया फिर देखा कि तीन बदमाश असलहों के साथ उनके कमरे में मौजूद हैं। 


उन्होंने बताया कि उनके ही कमरे में एक नकब कटी थी जिसके काटने की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दी थी। एक बदमाश को धक्का देने की वजह से दूसरे दो बदमाश उन्हें असलहों की बट से पीटने लगे जिससे उनकी सीने में गम्भीर चोट आई है इसके बाद असलहे के बल पर अलमारी की चाभी मांगने लगे। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र सोनू तिवारी जयपुर राजस्थान में रहता है और यह बहू की अलमारी है वह भी जयपुर में ही है चाभी भी उसी के पास है। चाभी न होना कहने पर उन्हें बदमाशों ने पुनः पीटा। इसके बाद सरिया से अलमारी को तोड़ दिया और लॉकर तोड़कर जेवरात व नकदी निकाल ली। जिसमे बहू की लगभग 8 तोला सोने के जेवरात, दो किलो चांदी के जेवरात व बहू के सत्तर हजार रुपये, 41000 रुपये पूजन के भी अलमारी में रखे थे। तथा कमरे में ही रखे बक्से में सत्रह व छह हजार रुपया व पत्नी की चेन रखी थी


जिसे भी बदमाशों ने लूट लिया। इस पूरी घटना के दौरान बदमाशो ने कमरे को अंदर से बंद कर रखा था और गृह स्वामी को बंधक बनाए थे। आवाज लगाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। बदमाशों ने कमरे में ही रखे दो बक्से भी बाहर खड़े दो बदमाशों को कटी नकब से दूसरी तरफ पकड़ाया जिनके हाथ गृहस्वामी को दिखाई पड़े। जिससे यह निश्चित हो गया कि बदमाशों की संख्या आधा दर्जन के करीब है। इसके बाद बदमाश दूसरे कमरों को खंगालने लगे तभी गृहस्वामी की पत्नी शांति देवी घर मे हो रही खटपट की आवाज से जग गई। वह बदमाशों को देखकर बाहर की ओर भागीं और बाउंड्री फांदकर मोहल्ले वालों को शोर मचाकर बुलाया। 


पहले बदमाशों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की मगर फिर नकब के रास्ते ही पीछे से भाग गए। भागते हुए बदमाश  गृहस्वामी का मोबाइल भी उठा ले गए ताकि वह पुलिस को फोन न कर पाए। उधर महिला की आवाज सुनकर पड़ोसी जागे और घर आकर लगभग 1 बजकर पन्द्रह मिनट पर 112 पुलिस को फोन किया। 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया फिर मलवां थाने की पुलिस को बुलवाया। रात को ही पुलिस ने लुटेरों को ढूढने की कोशिश की मगर तब तक डकैत फरार हो चुके थे। पीड़ित गृहस्वामी भोला तिवारी रात को ही थाने गए और पुलिस को तहरीर दी इस दौरान पुलिस ने भोला तिवारी को दवा भी लाकर दी। फिर पुलिस ने सीधे साधे बुजुर्ग भोला तिवारी से बोलकर तहरीर लिखवा ली और डकैती की पूरी कहानी तहरीर से हटवा दी और इसे एक सामान्य चोरी बना दी। हालांकि सीधे साधे भोला तिवारी यह नहीं जान पाए। उन्होंने बताया कि हमने चोरी की पूरी जानकारी दी है लेकिन तहरीर में बदमाशों की संख्या घटाकर दर्ज किया जाना, असलहों से लैस बदमाशो द्वारा बंधक बनाकर घायल करके डकैती की घटना को अंजाम देने को भी पचा जाना। यह खुलासे से पूर्व ही क्राइम मिनिमाईजेशन की ओर स्पष्ट इशारा कर रहा है। एसओ मलवां ने इस बाबत बताया कि आदमपुर में चोरी की घटना हुई है जिसे चोरी की धाराओं में दर्जकर चोरों की तलाश की जा रही है


आकाशीय बिजली से मंदिर को क्षति

सुनील पुरी


फतेहपुर। सुबह करीब 4:00 बजे अचानक मौसम में भारी बदलाव हुआ है। जिस कारण आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है और बिजली की कड़क भी हुई है। इसी दरमियान फतेहपुर जनपद के नरैनी गाजीपुर रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री जागेश्वर मंदिर में आकाशी बिजली गिरी जिससे बिजली मंदिर के गुंबद में गिरी है और दूसरी ओर खिड़कियों में गिरी है जिससे की खिड़की के कांच के दरवाजे टूट कर बिखर गए हैं और मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।


आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध गंभीर रूप से झुलसा
सीएचसी में कराया गया भर्ती


परिजनों व ग्रामीणों में मचा रहा हड़कंप



बिंदकी फतेहपुर। सुबह खेतों की ओर गया वृद्ध अचानक हल्की बारिश होने के कारण एक आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया तभी तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी सुरेंद्र कुमार मिश्रा 62 वर्ष शनिवार की सुबह साइकिल द्वारा अपने खेतों की ओर गए थे तभी अचानक हल्की बारिश शुरू हुई तो वह अपनी साइकिल खड़ी कर एक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे वह झुलस गए और गिर पड़े लोगों ने देखा तो उनकी ओर दौड़े परिजन भी पहुंचे उठाकर घर लाए इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मचा रहा लोगों की भारी भीड़ लग गई परिजन निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे वृद्ध की हालत ठीक बताई जाती है


झारखंड में संक्रमितो की संख्या 33

रांची। झारखंड में कोरोना का कहर जारी है। मरीजों की संख्‍या में लगातार बढोतरी हो रही है। हिंदपीढ़ी में शनिवार को फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जिसके साथ ही झारखंड में मरीजों की संख्‍या 33 हो गई है। जिसमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक मरीज हिंदपीढ़ी का है और एक बोकारो के साड़म का है। रिम्‍स में 93 सैंपल जांच के लिए लिया गया था, जिसमें 92 सैंपल निगेटिव आये वहीं एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया। वहीं हिंदपीढ़ी में कोरोना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 18 हो गई।


रिम्‍स में 93 सैंपल जांच के लिए लिया गया था, जिसमें 92 सैंपल निगेटिव आये, वहीं एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया। हिंदपीढ़ी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 18 हो गई है। हिंदपीढ़ी से मिला 18वां कोरोना पॉजिटिव मरीज वेस्‍टइंडीज का रहनेवाला है और जमात में रांची आया था।


झारखंड में भी कोरोना अपना पांव पसारते जा रहा है। राज्‍य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी से पहला मामला सामने आया था। जहां 22 साल की मलेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। महिला तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में रह रही थी। पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज कर जांच कराई गई थी, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की बात सामने आयी थी। जिसके बाद संक्रमित महिला को रिम्स  के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा है। 31 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक कुल 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की झारखंड में पुष्टि हो चुकी है। जिसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के मरीज की और दूसरी मौत बोकारो जिले के गो‍मिया प्रखंड के साड़म में बुजुर्ग मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं 13 अप्रैल की रात हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में एक 85 वर्षीय कोरोना संदिग्‍ध महिला की मौत हो गई। वहीं इससे पहले राजधानी के सबसे बड़े अस्‍पताल रिम्‍स में भी दो कोरोना संदिग्‍धों की मौत हो चुकी है।


झारखंड में कब, कहां और कितने मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज  


1st Case : झारखंड में पहला केस 31 मार्च को राजधानी के हिंदपीढ़ी से सामने आया था। जहां 22 साल की मलेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। महिला तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में रह रही थी। पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज कर जांच कराई गई थी, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की बात सामने आयी थी। जिसके बाद संक्रमित महिला को रिम्स  के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया।


2nd Case : राज्य  में दूसरा कोरोना पॉजिटिव का मामला 2 अप्रैल को आया था। वह हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहनेवाला था और कुछ दिन पहले ही बंगाल के आसनसोल से विष्णुवगढ़ लौटा था।


3rd Case : राज्य में तीसरा कोरोना केस 5 अप्रैल को बोकारो से सामने आया था। वह महिला अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से लौटी थी। जांच के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद पूरे परिवार को क्वारंटाइन में रखा गया था। वो महिला तबलीगी जमात में शामिल हुई थी।


4th Case : राज्य में चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि 6 अप्रैल को हुई थी। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। वह डायलिसिस की मरीज थी और बरियातू के नेफ्रॉन क्लीननिक में डायलिसिस कराती थी। सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने नेफ्रॉन क्लीनिक के 36 लोगों को क्वारंटाइन में रखा।


5th Case : झारखंड में पांचवां केस 08 अप्रैल को सामने आया। जिसमें कुल 9 लोग संक्रमित पाये गये थे। इनमें हिंदपीढ़ी के पांच, बोकारो के चंद्रपुरा में तीन और गोमिया में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव शामिल थे। जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई है।


6th Case : झारखंड में छठा केस 09 अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा से सामने आया। जहां एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई।


7th Case : झारखंड में 11 अप्रैल को सातवां केस सामने आया। जिसमें कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसमें हिंदपीढ़ी का एक हजारीबाग और कोडरमा से एक-एक मरीज शामिल थे। मालूम हो कि कोडरमा से मिला संक्रमित मरीज गिरिडीह का रहनेवाला था।


8th Case : झारखंड में 12 अप्रैल को आठवां केस सामने आया। जिसमें बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी।


9th Case : झारखंड में 13 अप्रैल को नौवां केस सामने आया। जिसमें कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से तीन, बोकारो तथा गिरिडीह से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।


10th Case : झारखंड का 10वां मामला 14 अप्रैल को आया। जिसमें रांची के कोरोना हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 2 मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं सिमडेगा से एक मरीज मिला। बता दें कि सिमडेगा का यह पहला मामला है।


11th Case : झारखंड में 11वां मामला 15 अप्रैल को आया। इसमें रांची के हिंदपीढ़ी का एक पॉजिटिव मरीज शामिल है।


12th Case : झारखंड में 12वां मामला 16 अप्रैल को आया। इसमें धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया।


13th Case : झारखंड में कोरोना का 13वां मामला 17 अप्रैल को आया। इसमें राजधानी रांची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से तीनों कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।


14th Case : झारखंड में कोरोना का 14वां मामला 18 अप्रैल को सामने आया। इसमें राजधानी रांची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से ही एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह वेस्‍टइंडीज का निवासी है और जमात में रांची आया था।  


कोटेदारों ने लिया लॉक डाउन का लाभ

मऊगंज घुरेहटा के कोटेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे गरीब कार्डधारी


प्रशासन मौन सुबह से कोटेदार का इंतजार में कोटे के सामने जुटी भीड़


एस डी एम मऊगंज से शिकायत करने पहुंची भीड़


लोगो ने कहा 10 किलो की जगह 08 किलो राशन दिया जा रहा खाद्यान्न


शोषण में उतारू लापरवाह कोटेदारों के खिलाफ प्रशासन को तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने से ही अव्यवस्था में सुधार सम्भव


रीवा। जनपद की तहसील मऊगंज एवं नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 यूनियन बैंक के समीप स्थित कोटे के कोटेदर की लापरवाही का खामियाजा गरीबो को इस कठिन घड़ी में भी भुगतना पड़ रहा है। लोगो ने बताया कि कोटेदार राजेंद्र सिंह का रवैया पूर्ववत बना हुआ है। लोगों की माने तो कोटेदार एक दो दिन कुछ समय के लिए कोटा खोलने के बाद आज से कोटा बन्द कर गायब हो गये हैं। इस दौरान कोटेदार द्वारा 10 किलो की जगह 08 किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है जब कम देने की बात कही जाती है तो लोगो से काफी अभद्रता भी का जा रही है।
जहाँ पर कोटा के सामने खाद्यान्न के लिए लोगो की भारी भीड़ जुटी रही है। जब इंतजार करते हुए जब सभी हितग्राही थक गये तो अपनी शिकायत लेकर एस डी एम मऊगंज माला त्रिपाठी से मिले और अपनी आप बीती सुनाई है।
अब आगे देखना होगा इस तरह की लापरवाही बरतने बालो के खिलाफ प्रशासन क्या कदम उठाता है।


यूपी पुलिस के अपराध का ग्राफ बढ़ा

महराजगंज। जहाँ लॉकडाउन में लोग परेशान हैं वही बृजमनगंज थाने में एक सिपाही द्वारा दो लोगों की बुरी तरह पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी ने पिटाई करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच सीओ को सौप दिया है। 
बताते चले कि सोशल मीडिया पर एक सिपाही द्वारा थाने के कमरे में दो लोगों की जमकर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, जो एक अप्रैल की और बृजमनगंज थाने की बतायी जा रही है। मामला दो पक्षों के बीच मारपीट का था 30 अप्रैल को करमहा ग्राम में दो पक्षों में मारपीट हुई थी और एक अप्रैल को पुलिस दोनों में से एक पक्ष के दो लोगों को लेकर थाने आयी और वहां सिपाही ने दोनों की बुरी तरह पिटाई किया, इस का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर एसपी रोहित सिंह सजवान
ने इसकी जांच कराई और तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही परमहंस गौड़ को सस्पेंड कर इस मामले की जांच सीओ फरेंदा को सौंपी दी है। एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है अन्य किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाए जाने पर उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।


गाजियाबाद पुलिस का एक और चेहरा

विजय भाटी


गाज़ियाबाद। नगर पालिका परिषद खोड़ा कालोनी में पुलिस का गरीब जनता के साथ आंख मिचौनी का खेल जारी । लॉक डाउन के नाम पर धड़ल्ले से की जा रही है अवैध वसूली। एसएसपी के अथक प्रयासों के बाबजूद खोड़ा पुलिस के जूंं तक नही रेंग रही है । ना एसएसपी का डर है और ना ही भगवान की लाठी का , और तो और इस धांधली में सभी लोग मिले हुए है। चाहे चौकी इंचार्ज हो या प्रभारी निरीक्षक सबका हिस्सा होता है। ऐसा कहा जा रहा है उन भ्रस्ट पुलिसकर्मियों के द्वारा । खोड़ा के अलग-अलग जगहों पर छोटे दुकानदारों से की जा रही अवैध वसूली । किसी भी दुकान पर अगर अंडे दिख जाते है उसके बाद शुरू होता है पुलिस का कार्यक्रम , गाड़ी में बिठाकर गलियों में घुमाया जाता है साथ मे पिटाई इस लिए की जाती है जिससे रेट बढ़ता है । कई लोगों से बीरबल चौकी क्षेत्र में पीसी 62 और इसके अतिरिक्त और भी पीसी इसी कार्य मे लगी है । इस बात की पड़ताल की अवैध वसूली का खेल क्या है तो जानकर आचर्य हुआ । पीसी 62 ने कई लोगों को दुकान से उठाकर वसूली की है, पिटाई का कोई अंत नही है । क्या खोड़ा की पुलिस के लिए नियम अलग से है।


रक्षा सौदे से पाक को हुई घबराहट

नई दिल्ली। अमेरिका और भारत के बीच रक्षा सौदा को मंजूरी मिलने पर पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह भारत को जहाज-रोधी मिसाइलें देकर क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर रहा है। अमेरिका ने सोमवार को 15.5 करोड़ डॉलर की हारपून ब्लॉक-2 एयर लॉन्चड मिसाइलें और हल्के वजन के टॉरपीडो भारत को बेचने की मंजूरी दी थी। इस पर पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आइशा फारुकी ने कहा कि अमेरिका का भारत को मिसाइलों की बिक्री क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है। जब सारी दुनिया महामारी से लड़ रही हैं, ऐसे में इस तरह की मिसाइल प्रणालियों की बिक्री, तकनीकी सहायता और लॉजिस्टिक समर्थन देना परेशान करने वाला कदम है। यह दक्षिण एशिया में पहले से ही अस्थिर स्थिति को अस्थिर करेगा। बता दें कि पेंटागन ने रक्षा सौदे के बारे में अमेरिकी संसद को अवगत कराते हुए कहा कि भारत हारपून ब्लॉक-2 और एमके-54 का इस्तेमाल क्षेत्रीय खतरों से निपटने और अपनी धरती की सुरक्षा बढ़ाने के लिए करेगा। 


पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में गोलाबारी की


वहीं पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को लगातार 13वें दिन गोलाबारी और गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में गुरुवार को एलओसी पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि आज पूर्वान्ह्र लगभग 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों को निशाना बनाकर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इन सभी सेक्टरों में कड़ी जवाबी कार्रवाई कर रही है।


पाक के मोर्टार के छह गोले निष्क्रिय किए
जम्मू। सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार के छह गोलों को निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को पाकिस्तानी सेना की ओर से जिले के कृष्णा घाटी, मेंढर और बालाकोट सेक्टरों में दागे गए मोर्टार के छह जिंदा गोले मिले, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।


दावाः सितंबर में आएगी कोरोना वैक्सीन

लंदन। दुनिया के लगभग सभी देशों को प्रभावित कर चुके कोरोना वायरस से 22 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई देश इस बीमारी का इलाज करने के लिए शोध कर रहे हैं। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में शामिल ब्रिटेन भी उन देशों में शामिल है जिसके वैज्ञानिक कोरोना का उपचार ढूंढने के लिए शोध में जुटे हुए हैं। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वैक्सीनोलॉजी विभाग की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने का दावा किया है। पत्रकारों से शुक्रवार को बात करते हुए गिलबर्ट ने सितंबर तक कोरोना का टीका आने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि हम महामारी का रूप लेने वाली एक बीमारी पर काम कर रहे थे जिसे एक्स का नाम दिया गया था। इसके लिए हमें योजना बनाकर काम करने की जरुरत थी। उन्होंने कहा कि सीएचएडीओएक्स1 तकनीक के साथ इसके 12 परीक्षण किए जा चुके हैं। हमें इसके एक डोज से ही रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने के परिणाम मिले हैं। वहीं आरएनए और डीएनए तकनीक में इसके दो या दो से ज्यादा डोज की जरुरत होती है। प्रोफेसर गिल्बर्ट ने जानकारी दी कि इसका क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है। इसकी सफलता पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि सितंबर तक इसके 10 लाख डोज उपलब्ध हो जाएंगे।
ऑक्सफोर्ड की टीम को इस टीके पर इतना विश्वास है कि उसने क्लिनिकल ट्रायल से पहले ही इसका उत्पादन शुरू कर दिया है। इस बारे में प्रोफेसर एड्रियन हिल का कहना है कि टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। वे सितंबर तक क्लिनिकल ट्रायल का इंतजार नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि हमने जोखिम के साथ बड़ी तादाद में वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कुल सात निर्माताओं के साथ इसका उत्पादन किया जा रहा है।
प्रोफेसर हिल का कहना है कि सात निर्माताओं में से तीन ब्रिटेन, दो यूरोप, एक चीन और एक भारत से हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल सितंबर या साल के अंत तक इस टीके के 10 लाख डोज उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 510 वॉलंटियर्स के साथ तीन चरणों के ट्रायल की शुरुआत हो गई है। उम्मीद है कि तीसरे चरण में 5000 वॉलंटियर्स हमसे जुड़ेंगे।


सीएम से कांग्रेस की 7 सूत्रीय मांग

हल्द्वानी। काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में घटिया पीपीई किट सप्लाई करने वालो पर कठोर कार्रवाई करने व कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे सभी कर्मचारियों को बेहतर सुविधा देने समेत 7 सूत्रीय मांग का मेल सीएम को भेजा है।


 बिन्दु: 1 हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना वार्ड में उपनल कर्मचारियों की जगह स्थाई कर्मचारियों को ड्यूटी में तैनात किया जाये मा. उपनल कर्मचारियों को महज 8300 मासिक वेतन मिलता है जबकि स्थाई कमर्चारियों लगभग 25000 हजार रुपये मिलते हैं जिससे उपनल कर्मचारियों में आक्रोश है अभी तक एक भी स्थाई कर्मचारी की कोरोना वार्ड में तैनाथ नही किया गया।


बिन्दु :2 कुछ कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला जिसको भी तत्काल उपलब्ध कराया जाये।


बिन्दु : 3 सभी कर्मचारियों को बेहतर गुणवंता का भोजन उपलब्ध कराया जाये व समय समय पर भोजन की गुणवत्ता की जाँच के आदेश देने की कृपा करें।
बिन्दु : 4 कर्मचारी को सैनिटाइजर क्यों नहीं दिया जा रहा है इसके दोषियों पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाये।


 बिन्दु :5 डॉक्टर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में रोस्टर बनाकर ही ड्यूटी में कमर्चारियों को  लगाया जाये।


 बिन्दु :6 टेंडर के बगैर कोई खरीददारी ना हो साथ ही साथ धांधली बाजी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाये।


बिन्दु:7 मरीजों की संख्या अधिक हो जाती है तो उससे निपटने के लिए अधिक कर्मचारियों को होटलों में ठहराने और उनके खाने की उचित व्यवस्था के अभी से इंतजाम किए जाये। साहू का कहना कहना पीपीई किट समेत अन्य खरीदारी में सुशीला तिवारी होस्पिलट में हो रही धंधली को रोकना चहिये। साथ ही डॉक्टरों कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर सुविधाओं उपलब्ध करने प्रशासन इंतजाम करे जो भी निर्णय हो उसमें उपजिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया जाये।


उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या- 42

देवम मेहता 


देहरादून। उत्तराखंड में जहां पिछले चार-पांच दिन से  कोरोना संक्रमित मरीजों  की संख्या स्थिर बनी हुई थी वही कल से यह संख्या बढ़ती जा रही है। कल 3 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आई तो आज शनिवार को हरिद्वार जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें एक महिला और एक पुरुष है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी और प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडे ने इसकी पुष्टि की है। शुक्रवार को तीन और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
उत्तराखंड में शनिवार को दो और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हो गई है। इनमें से नौ मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी हेल्थ बुलेटिन आना बाकी है।


रमजानः मस्जिद में नमाज पर प्रतिबंध

हेमंत शर्मा


रायपुर। रमज़ान को छत्तीसगढ़ वक़्फ बोर्ड ने एडवायजरी जारी की है। वक़्फ बोर्ड ने एडवायजरी में कहा कि रमज़ाम महीने के दौरान मस्जिदों में नमाज़ नहीं होगी। सभी घर में ही नमाज़ अदा करेंगे। मस्जिद में नमाज़ प्रतिबंधित रहेगा।समयानुसार लाउडस्पीकर पर अज़ान देने की सुविधा रहेगी।सभी से लॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालने करने को कहा गया है।


रमज़ान का महीना 25 अप्रैल से शुरू हो रहा है। रमज़ान या रमदान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है। मुस्लिम समुदाय इस महीने को परम पवित्र मानता है। इस मास की विशेषताएं महीने भर के रोज़े रखना रात में तरावीह की नमाज़ पढना क़ुरान तिलावत करना एतेकाफ़ बैठना, यानी गांव और लोगों की अभ्युन्नती व कल्याण के लिये अल्लाह से दुआ करते हुवे मौन व्रत रखना। ज़कात देना दान धर्म करना है।


गरुड़ ड्रोन से सैनिटाइजेशन का काम

वाराणसी। वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़े स्तर पर सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया गया है। ज्यादा से ज्यादा इलाकों को कम समय में सेनेटाइज करने के लिए चेन्नई से अत्याधुनिक गरुड़ एयरस्पेस का ड्रोन मंगाया गया है। शनिवार की सुबह हॉटस्पॉट मदनपुरा से ड्रोन ने सेनेटाइजेशन शुरू किया।


वाराणसी में 14 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें एक की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद पांच इलाकों को हॉटस्पॉट मानते हुए सील किया जा चुका है। शुक्रवार को ही एक साथ पांच मामले सामने आने से सतर्कता बढ़ा दी गई है। कुछ समय पहले ही सरकार ने देश की चुनिंदा स्मार्ट सिटी में इस तरह के ड्रोन से सेनेटाइजेशन का फैसला लिया था। यह ड्रोन कम समय में ज्यादा से ज्यादा इलाकों को कवर कर सकता है। एक बार में यह दस लीटर केमिकल लेकर उड़ सकता है। ड्रोन सौ मीटर की ऊंचाई तक उड़ते हुए केमिकल का छिड़काव कर सकता है। इससे न सिर्फ सड़कों को सेनेटाइनज करने में मदद मिल रही है बल्कि गलियों, दीवारों और मकानों की छतों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है।नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामशकल यादव के अनुसार गरुड़ ड्रोन एक बार में दस किलो केमिकल लेकर बीस किलोमीटर एरिया को सेनेटाइज कर सकता है। अभी तक हम लोग सड़कों और दीवारों पर केवल सात मीटर तक ही केमिकल का छिड़काव कर सकते थे। इसके जरिये ऊंची दीवारों और मकानों की छतों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है।


बांग्लादेशी सहित 14 जमाती भेजें जेल

जनपद में बांग्लादेशी सहित 14 जमातियों को भेजा गया जेल, वीजा और लॉकडाउन उल्लंघन में मुकदमा
प्रशांत कुमार


भदोही। जनपद में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद के तब्लीगी जमात में शामिल हुए बांग्लादेशी सहित 14 जमाती शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव यादव की अदालत में पेश किए गए। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उनके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सैनिक पुनर्वास केंद्र में अस्थायी जेल बनाया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार जिले के काजीपुर स्थित मरकज मस्जिद के निजी गेस्ट हाउस में छिपाए गए 11 बांग्लादेशी और तीन भारतीय को पकड़ लिया गया था। उनका स्वैब जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें क्वरंटाइन में रखा गया था। क्वारंटाइन पूर्ण होने के बाद शुक्रवार को मो. इंसेर अली, त्वाहिदुल इस्लाम परवेज, सैयद मोहिबुर्रहमान, नजरूल हक, नवाज अली, नजरूल इस्लाम, दराज्जुद्दीन मुतब्बर, रफिकुल इस्लाम, फैजल रैबी, शेख अख्तरुज्जमा, मनौवर रसीद, जमात अली, शहिदुल्ला, अनवर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया।


बता दे कि पुलिस ने मामला संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ वीजा और लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उनका बांग्लादेश का वीजा भी जब्त कर लिया। मेडिकल कराने के बाद आरोपितों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपितों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसपी रामबदन ने बताया कि निर्देश मिलने पर जमातियों को जेल भेज दिया गया। उनके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में अस्थायी जेल बनाया गया है।


20 अप्रैल से शुरू होगी टोल टैक्स वसूली

नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआई को लिखे पत्र में कहा है, ‘केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी ट्रकों और अन्य मालवाहक वाहनों को राज्य के भीतर और राज्यों में आवागमन के लिए जो छूट दी गयी थी, उसी संबंध में एनएचएआई को गृह मंत्रालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए और टोल टैक्स की वसूली 20 अप्रैल, 2020 से की जानी चाहिए।’सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से टोल टैक्स की वसूली अस्थाई तौर पर रोक दी थी ताकि आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में आसानी हो।


एनएचएआई के पत्र का जवाब देते हुए, मंत्रालय ने कहा कि एनएचएआई ने 11 और 14 अप्रैल की अपनी चिट्ठियों में टोल टैक्स वसूली शुरू करने का कारण बताते हुए कहा था कि गृह मंत्रालय ने व्यावसायिक एवं निजी प्रतिष्ठानों तथा विनिर्माण गतिविधियों सहित कई कार्यों को 20 अप्रैल से अनुमति दे दी है। पत्र में लिखा है कि एनएचएआई ने कहा है कि टोल टैक्स की वसूली से सरकार को राजस्व मिलता है और इससे एनएचएआई को भी धन लाभ होता है।


हालांकि, परिवहन उद्योग से जुड़े ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि यह बहुत ही गलत है, सरकार चाहती है कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति अबाध जारी रहे, और हमारा समुदाय तमाम बाधाओं के बावजूद ऐसा कर रहा है। बता दें कि एआईएमटीसी के तहत करीब 95 लाख ट्रक और परिवहन प्रतिष्ठान आते हैं।


भारतीय नौसेना में 21 नाविक संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ने भारतीय नौसेना को भी अपनी चपेट में ले लिया है। 21 नाविक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को मुंबई के कोलाबा में स्थित नौसेना अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी में भर्ती कराया गया है। आर्मी के बाद नौसेना में संक्रमण का पहला मामला है। नेवी ने बताया कि ये सभी एक नाविक के संपर्क में आए थे, जिसका 7 अप्रैल को टेस्ट पॉजिटिव आया था।


नौसेना ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'मुंबई में नौसेना परिसर में 21 नेवी पर्सनल की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें नौसेना बेस आईएनएस आंग्रे के 20 नाविक शामिल हैं।' ये सभी आईएनएस-आंग्रे में रह रहे थे। नौसेना के अफसर उन लोगों का पता लगा रहे हैं, जो संक्रमित नौसैनिकों के संपर्क में आए हैं। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित नौसैनिक ड्यूटी या फिर अन्य कामों से किन-किन जगहों पर गए थे। आईएनएस आंग्रे को सील किया गयाः आईएनएस आंग्रे को सील कर दिया गया है। सभी आवासीय ब्लॉक के लोगों को क्वारैंटाइन कर दिया और इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। नेवी का कहना है कि शिप्स और सबमरीन पर कोई संक्रमण का केस सामने नहीं आया है। आर्मी में 8 जवान कोरोना से संक्रमितः आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने 17 अप्रैल को बताया था कि सेना में कोरोना संक्रमण के 8 मामले सामने आए हैं। इनमें दो डॉक्टर और एक नर्स भी शामिल है। वहीं, हमारे जो जवान किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए, उन्हें यूनिट में वापस भेजा जा रहा है। हमने इसके लिए एक बेंगलुरु से जम्मू और दूसरी बेंगलुरु से गुवाहाटी, दो स्पेशल ट्रेनें निर्धारित की हैं। क्यों अहम है आईएनएस आंग्रे? मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में मौजूद आईएनएस आंग्रे वेस्टर्न नेवल कमांड का एडमिनिस्ट्रेटिव और लॉजिस्टिक बेस है। समुद्रतट पर बने आईएनएस आंग्रे से कुछ ही मीटर की दूरी पर कई सारे युद्धपोत और पनडुब्बियां रहती हैं। आंग्रे से ही मुंबई में मौजूद नौसेना की यूनिट और फैसिलिटी ऑपरेट की जाती हैं। मुंबई देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है, महाराष्ट्र मेंअब तक 3323 केस मिल चुके हैं। दुनिया की नौसेनाओं पर कोरोना का असरः फ्रांस में फ्रेंच न्यूक्लियर पावर एयरक्राफ्ट कैरियर युद्धपोत शार्ल द गोल पर मौजूद 1081 क्रू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमेरिका के न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट कैरियर रूजवेल्ट के 660 क्रू मेंबर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।


चीन ने इथोपिया भेजें चिकित्सा विशेषज्ञ

आदीश अबाबा। स्थानीय समयानुसार चीन द्वारा भेजा गया चिकित्सा विशेषज्ञ दल इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में पहुंचा। इस दल में कुल 12 चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। जो चीन सरकार द्वारा अफ़्रीका में भेजा गया पहला चिकित्सा विशेषज्ञ दल है। वे इथियोपिया में 15 दिनों तक काम करेंगे। साथ ही चार्टर विमान में इथियोपिया को सहायता देने के लिये रक्षात्मक उपकरण भी शामिल हुए हैं।


बुर्किना फासो सरकार के निमंत्रण पर चीनी विशेषज्ञ दल 16 अप्रैल को बुर्किना फासो की राजधानी औगाडौगौ पहुंचा। दल में कुल 12 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों को महामारी की रोकथाम से जुड़े चिकित्सा सामान भी दिये हैं।  बुर्किना फासो में कोविड-19 के कुल 546 पुष्ट मामले और 32 मृत मामले दर्ज किये गए हैं। वर्तमान में 257 रोगियों का उपचार चल रहा है। रवांडा के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 16 अप्रैल को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस देश में उसी दिन कोविड-19 के और दो नये मामलों की पुष्टि की गयी। रोगियों की कुल संख्या 138 तक पहुंच गयी। 60 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं। अब मौजूदा मामलों की संख्या 78 है। चीनी विशेषज्ञों ने इंटरनेट कांफरेंस के माध्यम से रवांडा के चिकित्सकों के साथ अस्पताल के प्रबंध, आपात प्रतिक्रिया, और चिकित्सकों के प्रशिक्षण आदि अनुभव साझा किया। स्थानीय समयानुसार चीन सरकार द्वारा नाइजीरिया को भेजे गये दूसरे खेप वाला चिकित्सा सामान नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचा। उस सामान में चिकित्सा रक्षात्मक कपड़ा, केएन95 मास्क, सामान्य चिकित्सा मास्क आदि आवश्यक चीजें शामिल हुई हैं। राजधानी ब्राजाविल में चीन सरकार ने कांगो(ब्राजाविल) सरकार को महामारी की रोकथाम से जुड़ी सामग्री दान की। कांगो(ब्राजाविल) की स्वास्थ्य मंत्री जैक्वेलिन लिदिया मिकोलो ने इस रस्म में भाग लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांगो(ब्राजाविल) में महामारी तेजी से फैल रही है। महामारी की रोकथाम से जुड़े सामान का अभाव है। चीन द्वारा तेजी से दिया गया सामान बहुत आवश्यक है। चीनी सामान का मापदंड बहुत ऊंचा है, और गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है। जो महामारी की रोकथाम में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा।


चंद्रिमा


रूस में संक्रमितो की संख्या- 32000

मास्को। रूस में संक्रमितों की संख्या 32 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले चौबीस घंटे में 4,070 लोग और संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में आधे मास्को और उसके आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो से तीन हफ्तों में हालात बदतर हो सकते हैं। इस दौरान राजधानी मास्को में संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। कोरोना से अब तक रूस में 273 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में 41 लोगों की जान गई है।


दुनियाभर में 21.4 लाख चपेट मेंः समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, दुनियाभर में 21.4 लाख से ज्‍यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जबकि 143,744 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप के सबसे बड़े शहर मास्को में मार्च से लॉकडाउन है। एक महीने से ज्यादा समय से शहर की 1.20 करोड़ की आबादी ताले में बंद है, लेकिन अधिकारियों ने शिकायत की है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो मैसेज में डिप्टी मेयर अनास्तासिया राकोवा ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो से तीन सप्ताह मुश्किल भरे होंगे।


बांग्लादेशः समुंद्री क्षेत्र में मछलियां खत्म

बांग्लादेश एक ऐसी जगह है जहां की एक बड़ी आबादी मछलियों पर निर्भर है।


ढ़ाका। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर बांग्लादेश में इसी तेजी से मछलियां पकड़ी जाती रहीं तो आने वाले सालों में बांग्लादेश के समुद्री क्षेत्र में मछलियां ख़त्म हो जाएंगी। बंगाल की खाड़ी पर आधारित एक रिपोर्ट कहती है कि इस क्षेत्र में ज़्यादातर मछलियों की प्रजातियों की आबादी घट रही है, वहीं कुछ मछलियों की प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। थाइलैंड जैसा हाल न हो जाएः इस रिपोर्ट के लेखक सयैदुर रहमान चौधरी बताते हैं, "दुनिया में कुछ समुद्रों में, जैसे थाइलैंड की खाड़ी में मछलियां ख़त्म हो चुकी हैं। हम बंगाल की खाड़ी का यही हश्र होते हुए देखना नहीं चाहते हैं। बांग्लादेश दुनिया के सबसे ज़्यादा आबादी वाले देशों में से एक है।


गोल्फ टूर्नामेंट रद्द, स्कॉटिश ओपन स्थगित

बर्लिन/ पेरिस। कोविड-19 महामारी के कारण जर्मनी में आयोजित होने वाले ‘बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल ओपन’ और फ्रांस में खेले जाने वाले ‘ओपन डी फ्रांस’ गोल्फ टूर्नामेंट को रद्द जबकि स्कॉटिश ओपन को स्थगित कर दिया गया है। 
 


बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल ओपन का आयोजन म्यूनिख में 25 से 28 जून तक होना था जबकि ओपन डी फ्रांस को इसके एक सप्ताह के बाद खेला जाना था। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने 31 अगस्त तक देश में बड़े सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाया है जबकि फांस की सरकार ने जुलाई के मध्य तक ऐसे प्रतिबंध लगाए हैं। 
स्कॉटिश ओपन को 9-12 जुलाई तक खेला जाना था जिसे स्थगित कर नई तारीख पर चर्चा की जा रही है। 


ब्रिटेन-फ्रांसः चीन से पूछा, कैसे फैला वायरस

अमेरिका के बाद ब्रिटेन-फ्रांस ने चीन से पूछा- कैसे फैला कोरोनावायरस?


ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमनिक राब ने कहा कि कोरोना महामारी कोरोना वायरस को लेकर चीन को कड़े सवालों के जवाब देने होंगे।


लॉक डाउनः सड़कों पर भीड़ रोकने को दिल्ली पुलिस ने उतारी बाइकर्स टीम।


लंदन/ पेरिस। दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए एक तरफ दुनिया जूझ रही है तो दूसरी तरफ उसके इलाज और वैक्सीन की भी कोशिशें तेज़ हैं। लेकिन इन सबके बीच कोरोनावायरस को लेकर सवाल अब आरोप बनने लगे हैं।अमेरिका के बाद ब्रिटेन और फ्रांस ने भी चीन से कोरोनावायरस के बारे में सवाल किया कि वुहान से वायरस दुनिभर में फैलने कैसे दिया गया और उसे रोका क्यों नहीं?
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमनिक राब ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर चीन को कड़े सवालों के जवाब देने होंगे.डॉमिनिक राब ने कहा की चीन को बताना होगा कि कोरोना महामारी कैसे फैली और उसे रोकने की क्या कोशिश हुई? डॉमिनिक राब ने कहा कि अब चीन के साथ पहले की तरह कारोबार सामान्य नहीं हो सकेगा. राब ने कहा कि चीन को इन सवालों का जवाब देना होगा कि कोरोनावायरस आया कैसे और उसे दुनिया में फैलने से रोका क्यों नहीं जा सका। ब्रिटेन ने कहा कि डब्लूएचओ और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर ये पता किया जाएगा कि महामारी फैली कैसे और इसे रोकने के लिए क्या किया जा सकता है?हालांकि चीन लगातार कोविड19 को लेकर पारदर्शिता न बरतने के आरोपों से इनकार करता रहा है. लेकिन जिस तरह से वुहान में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों में अप्रत्य़ाशित रूप से 1290 मौतों का ट्विस्ट आया है उससे चीन पर यूरोपीय देशों का शक गहरा गया है. वुहान में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि वुहान में जो मौतें घर में हुईं तो क्या उनकी जानकारी चीन ने अपने आधिकारिक आंकड़ों में छुपाई?
फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युल मैक्रों ने कोरोना संकट से निपटने में चीन के दावों पर संदेह जताया. इमैन्युअल मैक्रों ने कहा कि चीन में कोरोना से निपटने में ऐसा बहुत कुछ हुआ है जिसकी जानकारी हमें नहीं है. इससे पहले फ्रांस ने चीन के दूतावास की साइट पर छपे एक आर्टिकल पर आपत्ति दर्ज की थी और चीनी राजदूत को तलब किया था। चीन के साथ फ्रांस के बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों ने चीन की पारदर्शिता पर सवाल उठाया है।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...