शनिवार, 18 अप्रैल 2020

एडीजी वाराणसी ने की कार्य समीक्षा

राकेश पाण्डेय


वाराणसी। एडीजी जोन वाराणसी ने जनपद का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एडीजी जोन ब्रजभूषण ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मीटिंग की गई। और लाकडाउन का उलंघन करने वालो से सख्ती से निपटने का निर्देश दिए है। उसके बाद एडीजी द्वारा जिलाधिकारी ऑफिस में बने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से कंट्रोल रूम में आ रही लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उस पर की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली गई।


एडीजी जोन ने जिले में सील किए गए क्षेत्रों तथा कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों से बात की गई तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा सोशल डिस्टेन्सिग बनाये रखने व लाॅकडाउन का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। महोदय द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर का भी निरीक्षण किया गया व रिक्रुट आरक्षीयों के बैरक आदि को चेक किया गया तथा पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...