गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

किसान सहायता को मंत्रालय के निर्देश

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार शाम नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के साथ बैठक की। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में कृषि राज्य मंत्री पुरषोत्तम रुपाला और कैलाश चौधरी,  सचिव (एसी एंड एफडब्ल्यू) संजय अग्रवाल, विशेष सचिवों,  अपर सचिव (कृषि) और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान, राज्यों  कृषि मंत्रियों, अपर प्रधान सचिवों, राज्यों के सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खेती के संचालन और कटाई, कृषि विपणन और मंडी संचालन, एमएसपी में खरीद, आगत (बीजों और उर्वरकों) के प्रावधान और रसद एवं कृषि/बागवानी उत्पादों की आवाजाही से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। 


उन्होंने कोविड-19 महामारी जैसे चुनौतीपूर्ण समय में भी कृषि गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए राज्यों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने लॉकडाउन अवधि के दौरान कृषि और संबद्ध क्षेत्र से संबंधित गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए मंत्रालय द्वारा किए गए उपायों के बारे में विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही, कटाई और बुवाई मौसम के मद्देनजर कृषि कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा अधिसूचित छूटों पर भी चर्चा की गई। 


केंद्रीय मंत्री ने राज्यों को आश्वासन दिया कि इस अवधि के दौरान राज्यों को सभी आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें उभरती हुई चुनौतियों का सामना करने में सुविधा प्राप्त होगी। राज्य के कृषि मंत्रियों ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कृषि कार्यों और गतिविधियों के लिए प्रदान की गई छूट से राज्यों में किसानों और कृषि गतिविधियों को काफी लाभ मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्यों में विभिन्न कृषि गतिविधियों में स्वच्छता और सामाजिक दूरियों के मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। यह भी जानकारी दी गयी कि मंत्रालय ने किसानों, एफपीओ और सहकारी समितियों द्वारा ई-ट्रेडिंग और बोली लगाने के लिए ई-एनएएम मॉड्यूल जारी कर दिया है। राज्यों भी इसी आशय से जड़े आवश्यक निर्देश जारी कर सकते हैं जिससे किसानों को न सिर्फ अपने घर से ही अपनी उपज के विक्रय में सुविधा प्रदान होगी, बल्कि यह उपभोग केंद्रों पर उपज की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए मंडियों में भीड़-भाड़ को कम करेगा। इसी अलावा, संयुक्त हार्वेस्टर और अन्य कृषि/बागवानी उपकरणों की कटाई और बुवाई से संबंधित मशीनों की अंतर-राज्यीय आवाजाही को सुविधाजनक बनाया जाना चाहिए ताकि सभी राज्य इससे लाभान्वित हो सकें।


बैठक के दौरान, फसल की खरीद, आगत, ऋण, बीमा और कृषि उपज के अंतर-राज्यीय आवागमन की उपलब्धता के बारे में विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई,  इनमें से कुछ का समाधान करते हुए राज्यों को इनके संदर्भ में तत्काल निर्देश दिए गए। अन्य विचार-विमर्श की आवश्यकता वाले मुद्दों पर राज्यों को आश्वासन दिया गया कि इस पर ध्यान दिया जाएगा और आवश्यक निर्देशों का उचित समय पर पालन किया जाएगा।


राहतः आंध्र प्रदेश में नहीं नया मामला

अमरावती। आंध्र प्रदेश में बीती रात के दौरान कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जो कि बड़ी राहत की बात है। राज्य नोडल अधिकारी द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बुधवार की शाम छह बजे से लेकर गुरुवार की सुबह तक 12 घंटों के दौरान 217 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।


इस तरह से राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार शाम के आंकड़े 348 पर ही बनी हुई है। यह राज्य के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है, क्योंकि आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। अब तक नौ मरीजों ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि चार व्यक्तियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। इस बीच राज्य में कोरोना के रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने के प्रयास में प्रदेश सरकार ने 10 डिप्टी कलेक्टरों के राज्य नियंत्रण कक्ष में अस्थायी स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं।


राजस्थान में 23 नए मामले, 400 पार

जयपुर। राजस्थान में आज कोरोना पॉजिटिव के 23 नए मामले आने के साथ ही पॉजिटिव का आंकड़ा 400 को पार करते हुआ 413 पर पहुंच गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल शाम तक राज्य में कुल 383 पॉजिटिव थे, लेकिन शाम को जारी रिपोर्ट में झुंझुनु में सात और पॉजिटिव पाये जाने से संख्या बढ़कर 390 हो गई। सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार झालावाड़ में सात और पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। ये सातों इंदौर से आए थे। टोंक में भी सुबह सात लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है। ये सातों दिल्ली से आये लोगों के सम्पर्क में आये थे। सूत्रों ने बताया कि बांसवाड़ा में एक 30 वर्षीय पुरुष और एक 58 वर्षीय महिला पॉजिटिव पायी गयी है। दोनों पहले एक पॉजिटिव के सम्पर्क में आये थे।


जैसलमेर के पोकरण में भी सुबह पांच और पॉजिटिव पाये गए हैं, ये भी एक पॉजिटिव के सम्पर्क में थे। उधर जोधपुर में पॉजिटिव का मामला सामने आया है जबकि बाड़मेर में एक प्रधानाध्यापक पॉजिटिव पाया गया है। एक गांव के सरकारी विद्यालय में उक्त प्रधानाध्यापक अपने दो साथियों के साथ जयपुर से लौटकर बाड़मेर पहुंचा था। चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में 12, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 20, चुरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 129, जैसलमेर के पोकरण में 19, झुंझुनू में 31, जोधपुर में 32, करौली में दो, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 27, उदयर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 15, झालावाड़ में नौ और बाड़मेर में एक पॉजिटिव पाये गए हैं।


सूत्रों ने बताया कि अब तक 17 हजार 811 सैम्पल की जांच की गयी जिनमें 413 पॉजिटिव, 16 हजार 549 निगेटिव पाये गये हैं जबकि 849 की रिपोर्ट आनी हैं। उधर भीलवाड़ा में आज चिकित्सा विभाग, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर विजयी जुलूस निकाला। यहां कोरोना वायरस को पराजित करके भीलवाड़ा को कोरोना मुक्त करा लिया गया है। जुलूस पर सड़क और गलियों के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूल बरसाये। हालांकि यहां अभी सावधानी बरतते हुए कर्फ्यू नहीं हटाया गया है।


अजय ने पुलिस के काम की तारीफ की

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने मुंबई पुलिस की तारीफ की है। कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। संकट की इस घड़ी में डॉक्टर और पुलिसकर्मी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहें हैं। पुलिसकर्मी व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए रात-दिन लगे हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभाने के लिए अजय देवगन ने मुंबई पुलिस की सराहना की है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। अजय ने इस वीडियो में दिखाया है कि किस तरह इस महामारी के वक्त में पुलिस अपनी जिम्मेदारियां निभा रही है। वह अपने परिवार को भूलकर इस वक्त अपनी पूरी सेवाएं देश और देशवासियों के लिए दे रहे हैं। अजय के इस पोस्ट पर मुंबई पुलिस ने भी रिप्लाई किया है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, डियर ‘सिंघम’ हम वही कर रहे हैं जो ‘खाकी’ को करना चाहिए ताकि स्थितियां सामान्य हो जाएं- ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई।


धर्म-जाति की राजनीति से परहेज करें

कोलकाता। दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर सांप्रदायिक राजनीति करने वालों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आडे हाथों लिया और राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में इससे परहेज करने का आग्रह किया।


दिल्ली सरकार द्वारा 200 से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगाने के आदेश के बाद 13 से 15 मार्च के बीच देश-विदेश के हजारों लोगों ने इस धार्मिक जलसे में हिस्सा लिया था। इसमें शामिल होने वाले विभिन्न लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और उनमें से कई अन्य की मौत हो गयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले महीने आयोजित इस जलसे को नहीं रोके जाने पर सवाल उठाते हुए ममता ने कहा कि इसे उस वक्त रोका क्यों नहीं गया। अब कई बातें कही जा रही है। यह ठीक नहीं है। हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि लाकडाउन की घोषणा से कुछ ही दिन पहले दिल्ली में दंगे हुए थे। यह सांप्रदायिक राजनीति का समय नहीं है।


लॉक डाउनः शराब पीते पकड़े पुलिसकर्मी

छपरा। बिहार में पूर्ण रुप से शराब बंद है ऐसे में बिहार में कुछ शऱाब माफियाओं का कहर अभी भी जारी है लेकिन लुका-छुपी कर शराब का तस्करी कर रहे है, वही हम आपको बता दे कि बिहार शराब बंद होने के बाद लॉकडाउन में तैनात दो पुलिस कर्मी शराब पिते पकड़े गए, जिसके बाद एसपी साहब ने उन्हें तुरंत निलंबित कर जेल भेज दिया, हम आपको बता दे कि इस समय सभी पुलिस कर्मियों की डीयूटी लॉकडाउन में लोगों की सुरक्ष  के लिए लगाया गया है।


जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि  बिहार के छपरा जिले में शराब पीते पकड़े गए 2 पुलिसकर्मियों को SP ने निलंबित कर दिया है। SP हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों को निलंबित करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। यह काफी गंभीर मामला है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार में शराबबंदी है और दूसरी तरफ दोनों पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया है। जिसे देखते हुए दोनों को जेल भेजा जाएगा, हम आपको बता दे कि नगरा ओपी में तैनात सब इस्पेक्टर जलेश्वर सिंह और चौकीदार संतोष मांझी गौरा ओपी के मझौलिया स्थित पवन टेंट हाउस में बैठकर शराब पी रहे थे। जिसकी जानकारी किसी ने एसपी को दे दी फिर एसपी साहब ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर कार्रवाई शुर कर दी ।


सबसे चकित करने वाली बात यह है कि जब बिहार में पूर्णरुप से शऱाबबंदी है तो फिर पुलिस वाले शराब कहां से पी रहे है, क्या उन लोगों के लिए शराब अगल से मिल रहा है या फिर यहा के शराबमाफियाओं से मिलीभगत है, यह सवाल लोगों के जहन में जरुर चल रहा होगा, लेकिन हम आपको बता दू की अभी भी शराब माफिया महुआ और मिठा से शराब बना रहे है, अभी हालही में पुलिस ने काफी मात्रा में शराब के साथ भढ़्ढियों को नष्ट कर दिया साथ ही 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकी 3 लोग भागने में कामयाब रहे ।



गुरुग्राम में प्रवासी मजदूरों को पीटा

अविनाश कुमार


गुरुग्राम। बिहार से बाहर यानी की दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए युवको को अब मजदूरी करना भारी पड़ रहा है, खबर हरियाना के मानेसर से जुड़ा है, बताया जा रहा है कि जो लोग बिहार से हरियाणा मजदूरी करने गए थे, उन लोगों को वहा के लोग पिटाई कर दिए, पीड़ित युवको का आरोप है कि वो लोग यह कहते हुए मार रहे है कि तुम लोग कोरोना वायरस फैला रहे हो, जल्द से जल्द यहा से भाग जाओ, लेकिन आप सोचिए नीतीश सरकार खुद लोगो से अपील कर रही है कि आप सब जहा है वही रहे, वहा खाने पीने का व्यावस्था भी हो जाएगा, लेकिन अगर मजदूरो का हाल हरियाणा में बीजेपी की सरकार होते हुए ऐसी हो रही है तो फिर और जगह बिहारीमजदूरों का हाल क्या होता होगा ? यह हम नही कह रहे है बल्की उन मजदूरो की आवाज है जो मजदूरी करने हरियाणा गए है और वहा के लोग उन्हें पीट रहे है। आप तस्वीरों में साफ देख सकते है।


जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसे में सभी लोग अपने घरो में बंद है इतना ही नही बल्की जो जहा है वो वहा फंसा हुआ है, क्यों कि लॉकडाउन के बीच गाड़ी तो गाड़ी, रेल से लेकर हवाई जहाज तक बंद पड़ा है, लेकिन कोरोना वायरस में कमी होने नाम नही है, कोरोना वायरस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है, वही हरियाणा के मानेसर में बुधवार को कुढ़नी के छह मजदूरों की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। सभी गंभीर रूप से जख्मी हैं। हमलावरों ने उन्हें कोरोना फैलाने वाला बताते हुए बिहार भागने की धमकी दी। घटना के बाद सभी मजदूर सहमे हैं। लॉकडाउन के चलते घर भी नहीं जा सकते हैं। उन्होंने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत भी की है। बताया जा रहा है कि कुढ़नी के पदमौल के दर्जनों लोग मानेसर स्थित मारुति कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार को वे स्थानीय सब्जी खरीदने गए थे। वहां पर स्थानीय लोग उन्हें देख कर भड़क गए। कहा कि ये सभी कोराना फैला देंगे। सभी चुपचाप वहां से सब्जी लेकर अपने कमरे में आ गए। लेकिन फिर बुधवार को अचानक 15 से 20  लोग कमरे पर घुस कर मार-पीट करने लगे, जिसे सीवान जिले के कृष्णा मजदूर का सर फट गया, वही इस बात की जानकारी मिलते ही सिवान के विधायक ने नीतीश से शिकायत करने की बात कही है ।


हम आपको बाते दे कि बिहार के हजारों मजदूर दूसरे दूसरे राज्यों में मजदूरी करते है, और अपना पेट पालते है, लेकिन वो लोग को अब मजदूरी करना भी भारी पड़ गया है, लोग अब उन्हें बिहारी कह कर कोरोना फैलाने के नाम पर उन्हें पिटाई कर रहे है, लेकिन सरकार बिल्कुल चुप बैठी है अब देखना यह है कि सिवान विधायक नीतीश कुमार से कब इस बात की शिकायत करते है या फिर यू ही कोरोना और झगड़ा खत्म हो जाने के बाद शिकायत करते है ।


अंतिम संस्कार पर बढ़ रहा विवाद

राजेश शर्मा


जालंधर। कोरोना वायरस के कारण मरे मिठा बाज़ार के वयकित की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार नही होने दिया जा रहा। कोरोना मरीज़ के संस्कार के लिए पुलिस मुलाजिमों ने इलाके के लोगो को बहुत समझाया पर लोगो ने शमशान के रास्ते को रस्सियों से बंद कर गेट को बंद कर दिया है। शमशान में संस्कार करने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारी लोगो को समझाने के लिए ज़ोर लगा रहे है।


वही जालंधर में मक़सूदा इलाके में दो कोराेना के मरीज ओर भैरो बाज़ार में एक महिला की रिपोर्ट पोस्टिव आ गई है। जिसमें जालंधर के लोगो के लिए अब खुद की सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी ओर बढ़ गई है।


देश में 166 की मौत, 5734 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में अब तक कुल 5734 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और कुल 166 मौतें हुई हैं।अब तक 473 लोग ठीक और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।पिछले 24 घंटों में 549 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय


करनाल जिले में (हरियाणा) ‘एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान के तहत 13000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय PPE, मास्क, वेंटिलेटर की आपूर्ति शुरू हो गई है. भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को PPE के लिए विकसित किया गया है, 1.7Cr PPE के लिए ऑर्डर दिए, 49,000 वेंटिलेटर का आदेश दिया: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना वायरस की जांच को लेकर काम हो रहा है. 10 टीमों को 9 राज्यों में भेजा गया है. रेलवे चुनौतियों से निपटने में मदद कर रहा है. रेलवे ने 80 हजार आइसोलेशन बेड बनाए हैं. रेलवे ने 2500 से ज्यादा डॉक्टर तैनात किए हैं।


राज्य सरकारें लॉकडाउन के काम में जुटी हुई हैं। कल गृह मंत्रालय ने जो कंट्रोल रूम बनाया है। कल उसके द्वारा 300 से ज्यादा समस्याओं का निदान किया गया। नॉर्थ ईस्ट के लिए लगाई गई हेल्पलाइन 1944 भी सुचारू रूप से सेवाएं प्रदान कर रही है: गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव


परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत

कांकेर। एक तरफ कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया रूक सी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है सभी बच्चे नहाने के लिए गांव के ही तालाब में गए हुए थे। इसी दौरान सभी बच्चे पानी में डूब गए। कांकेर के कोतवाली थाना अंतर्गत सरोना क्षेत्र के रावस की यह घटना है। घटना स्थल में पुलिस पहुंच चुकी है। देखते ही देखते गांव में मातम छा गई है। सभी बच्चों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। पंचनामा कर पुलिस पीएम के भेजी है।


जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 11 से 12 बजे के बीच चारों बच्चे नहाने के लिए तालाब गए हुए थे, इस दौरान नहाते हुए सभी तालाब की गहराई में चले गए और सभी पानी में डूब गए। चारों बच्चे की उम्र 8 से 9 साल की बताई जा रही है। घटना कैसे हुए पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।


विदेशी युवतियों को देख अफरा-तफरी

इन्दिरानगर सेक्टर 17 में  एक रेस्टोरेन्ट के ऊपरी हिस्से में मिलीं 3 विदेशी युवतियां मिलने से अफरा - तफरी


लखनऊ। गाजीपुर थानाक्षेत्र के सेक्टर - 17 स्थित मेट्रो प्लाजा में तीन थाई युवतियों के मिलने की सूचना पर इलाके में अफरा - तफरी मच गई । लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी पुलिस ने मेट्रो प्लाजा के तीसरे मंजिल पर स्थित युवतियों के कमरे में तलाशी ली गई और पूछताछ की । इसके बाद तीनों यवतियों को कमरे में रहने का निर्देश दिया पुलिस के मुताबिक युवतियां टूरिस्ट बीजा पर नवंबर में लखनऊ में आई थीं । प्रभारी निरीक्षक गाजीपर बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक गाजीपुर सेक्टर - 17 स्थित मेट्रो प्लाजा की तीसरी मंजिल पर अजय तिवारी का मकान है । उस मकान में तीन थाईलैंड की युवतियां किराए पर रहती हैं । बुधवार शाम को तीनों बाहर सड़क पर टहल रही थीं । इलाके में विदेशी युवतियों को देखकर कोरोना संक्रमण की आशंका में लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी । पुलिस ने युवतियों के पासपोर्ट व बीजा की जांच कर अभिसूचना विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी । अभी उनका वीजा इस साल के नवंबर तक वैध है । प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक युवतियां इसके पहले कहीं और रहती थीं । 25 फरवरी को मेट्रो प्लाजा में मकान किराए पर लिया ।किराए के एग्रीमेंट पर दो गवाहों के नाम दर्ज हैं।


पुलिस के मुताबिक गवाही में पटेल नगर के ऋषभ वर्मा और सेक्टर - 11 के कुलदीप सिंह का नाम दर्ज है । पुलिस दोनों लोगों की तलाश कर रही है । वहीं तीनों युवतियों के यात्रा इतिहास भी तैयार कर रही है । प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवतियां थाईलैंड से कोलकाता होते हुए लखनऊ पहुंचीं । युवतियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने वापसी का टिकट कराया था , लेकिन लॉकडाउन होने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हो जाने से वह वह लखनऊ में फंस गई हैं ।


अतुल अस्थाना  


दिल्ली में 20 इलाके पूरी तरह सील

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के केस की संख्या 500 के पार चली गई है, ऐसे में राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है। दिल्ली में भी कुछ इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जहां पर ना तो कोई दुकान खुलेगी और ना ही कोई बाहर निकल पाएगा। दिल्ली में अब जो भी व्यक्ति बाहर निकलेगा, उसे मास्क जरूर पहनना होगा।


सील हुए इलाके


1- मालवीय नगर में गांधी पार्क का पूरा इलाका


2- एल-1 संगम विहार में गली नंबर-6 का पूरा इलाका


3- द्वारका सेक्टर 11, शाहजहांबाद सोसायटी, प्लॉट नंबर-1


4- दीनपुर गांव


5- निजामुद्दीन बस्ती-मरकज मस्जिद


6- निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक)


7- बी ब्लॉक जहांगीरपुरी


8- मकान नंबर 141-180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी


9- मनसारा अपार्टमेंट्स, वसुंधरा एंक्लेव, दिल्ली


10- खिचड़ीपुर की तीन गलियां, मकान संख्या 5/387 भी शामिल


11- गली नंबर-9, पांडव नगर, दिल्ली-92


12- वर्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंसन, दिल्ली


13- मयूरध्वज अपार्टमेंट्स, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली


14- गली नंबर4, मकान संख्या जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान जे-3/108 (अनवर अली मस्जिद चौक की तरफ), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली


15- गली नंबर-4, मकान संख्या जे-3/101 से मकान जे-107, किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली


16- गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए-176 से ए-189 तक) वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली-92


17- जे और के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन


18- जीए, एच, जे ब्लॉक, सीमापुरी


19- एफ-70 से 90 ब्लॉक, दिलशाद गार्डन


20- प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी


लॉक डाउन में 'प्रेमी युगल' हुआ चंपत

कोझिकोड। देश में कोरोना लॉकडाउन के बीच केरल से प्यार का एक हैरान करने वाला मामला सामने आई है। केरल के कोझीकोड जिले में नजदीक के थामारास्सेरी से अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाला एक प्रेमी जोड़ा हाल ही में घर से भाग गया। मगर पुलिस ने प्रेमी जोड़े पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते शनिवार की है, जब 21 वर्षीय युवती अपने 23 वर्षीय प्रेमी के साथ भाग गई।


दरअसल, अलग-अलग धर्म से होने के कारण महिला का परिवार उनकी शादी के खिलाफ था और उसके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों पुलिस के समक्ष पेश हुए और फिर उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। दोनों के बालिग होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया। महिला ने अदालत में यह भी कहा कि वह अपनी मर्जी से अपनी प्रेमी के साथ गई थी।


बहरहाल, अदालत के निर्देश पर पुलिस ने कोविड-19 के कारण लगाए गए बंद के नियमों का उल्लंघन करने के लिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि केरल में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केरल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या 430 है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 345 है और दो की मौत हो चुकी है और 83 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।


सार्वजनिक आवश्यकता के प्रति हेल्पलाइन

गौतम बुद्ध नगर। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नोएडा जिले में 22 हॉटस्पॉट की पहचान करके उन्हें सील किया गया है। इन प्रतिबंधों के दौरान जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशासन ने एक एकीकृत नियंत्रण कक्ष शुरू किया है। गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास लालिनकेरे ने एक ट्वीट करके घोषणा की, “एकीकृत नियंत्रण कक्ष 18004192211, हम आपकी सेवा में हैं”। प्रशासन पूर्व में की गई यात्राओं के ब्यौरे खोजने के साथ-साथ घरों की मेपिंग भी कर रही है। “टीम 300 (रोकथाम करने के लिए बनी टीम) ने अब तक 52,130 परिवारों का दौरा किया है। उन्हें 338 व्यक्तियों की पूर्व में यात्रा करने की जानकारी मिली है। उनकी निगरानी की जा रही है।”


बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार शाम को इन हॉटस्पॉटों की घोषणा की, जिनमें 12 क्लस्टर, 10 एपिकसेंटर और कुल 34 इलाके शामिल हैं। नोएडा में, पूरे सेक्टर 41, 27, 28, 44, 5, 8 और जे.जे. कॉलोनी को सील कर दिया जाएगा क्योंकि उन्हें हॉटस्पॉट के रूप में पहचाना गया है। यहां मामलों की संख्यान ज्या,दा है और वायरस के आगे प्रसार का खतरा पैदा करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में हॉटस्पॉट की घोषणा की, जिन्हें लॉकडाउन के अधिक कठोर पालन के लिए सील कर दिया जाएगा। हॉटस्पॉट्स में हाइड पार्क, सेक्टर 78, सुपरटेक केप टाउन, सेक्टर 74, लोटस बुलेवार्ड, सेक्टर 100, ग्रेटर नोएडा में अल्फा 1, ग्रेटर नोएडा में निराला ग्रीन शायर, सेक्टर 2, पटवारी गांव, लोगिक्स ब्लॉसम काउंटी, सेक्टर 137 नोएडा, पारस तियरा और वाजिदपुर गांव शामिल हैं। ,


वहीं अन्य हॉटस्पॉट एटीएस डोल्से, जेटा 1, ग्रेटर नोएडा, ऐस गोल्फशायर सोसायटी, सेक्टर 150, ओमिक्रॉन 3, ग्रेटर नोएडा में सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा में महक रेजीडेंसी, अचीगा, जेपी विश टाउन, सेक्टर 128, घोड़ी बछेडा गांव, स्टेलर एमआई ग्रेटर नोएडा में ओमिक्रॉन 3, पाम ओलंपिया, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी -2, सेक्टर 22, चौधा गांव, ग्रैंड ओमेक्स, सेक्टर 93-बी, और डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62 हैं।


इन क्षेत्रों को कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सील किया जाएगा क्योंगकि उत्तलर प्रदेश में इन जगहों से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 343 मामले सामने आ चुके हैं। इन क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसे उपायों को लागू किया जाएगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में सामान्य लॉकडाउन के उपाय किए जाएंगे।


मिस्ड कॉल देकर रिचार्ज करें फोन

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर खास सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत 2जी नेटवर्क के यूजर्स एसएमएस भेजकर और मिस्ड कॉल देकर मोबाइल नंबर रिचार्ज करा सकेंगे। फिलहाल, यह सर्विस हरियाणा के सर्किल में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द इस सेवा को देश के अन्य सर्किल में पेश करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए SMS से रिचार्ज कराने की सुविधा को बाजार में पेश किया था। 
एसएमएस के जरिए ऐसे करें मोबाइल रिचार्ज 
अगर आप SBI के ग्राहक है, तो आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में Stopup लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर MPIN और फिर स्पेस देकर मोबाइल नंबर लिखें। अब रिचार्ज की कीमत लिखकर इस 9223440000 नंबर पर मैसेज भेज दें। अब आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा। 


अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक है, तो आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में MTOPUP लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर के साथ रिचार्ज की राशि एंटर करें और फिर से स्पेस देकर अपने बैंक खाते के अंतिम छह अंक लिखकर इस 9222208888 नंबर पर मैसेज भेज दें। अब आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।Axis बैंक के ग्राहक एक एसएमएस के जरिए मोबाइल नंबर रिचार्ज करा सकते है। इसके लिए ग्राहकों को मैसेज बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर रिचार्ज की राशि एंटर करें और बैंक अकाउंट की आखिरी 6 अंक लिखकर इस दोनों नंबर में से 9717000002 / 5676782 किसी एक नंबर पर भेज दें। इतना करने के बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।Kotak बैंक के ग्राहक REC लिखकर स्पेस दे, फिर मोबाइल नंबर एंटर करें और इसके बाद स्पेस देकर रिचार्ज की राशि लिखें। अब अपने बैंक अकाउंट के अंतिम 4 अंक लिखकर इन दोनों में से 9971056767 / 5676788 किसी भी एक नंबर भेज दें। इतना करने के बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।IndusInd बैंक के ग्राहक फोन के मैसेज बॉक्स में मोबाइल नंबर लिखें, इसके बाद वोडाफोन या आइडिया लिखें और स्पेस देकर रिचार्ज की राशि लिखें। अब डेबिट कार्ड की आखिरी 4 डिजिट लिखकर इस 9212299955 नंबर पर मैसेज भेज दें। इसके बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।HDFC बैंक के ग्राहक ऐसे करें मोबाइल रिचार्ज 
एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को ACT< स्पेस VODAFONE/IDEA स्पेस देकर बैंक अकाउंट की आखिरी 5 डिजिट लिखें। इसके बाद FAV< लिखकर मोबाइल एंटर करें और रिचार्ज की राशि लिखकर 7308080808 पर भेज दें। अब ग्राहकों को इस नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी, जिसके बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।


387 संक्रमित,100 से अधिक हॉटस्पॉट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 26 नए मामले मिलने से राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 387 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 26 नये मामले मिले है। राज्य में इस वायरस से पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 387 हो गई है।


उन्होंने बताया कि आगरा में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई, जहां कुल संख्या 84 हो गई। नए मामलों में, 19 आगरा से, चार लखनऊ से, दो सीतापुर में और एक हरदोई में मिले है। राज्य सरकार ने आधी रात के बाद से 15 जिलों में 100 से अधिक हॉटस्पॉटों को सील कर दिया है। यह 15 अप्रैल की सुबह तक लागू रहेगा। आगरा और गौतम बुद्ध नगर जिले में सबसे अधिक 22 हॉटस्पॉट हैं, इसके बाद गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12 और कानपुर में 10 हैं। कोविड-19 वायरस के कारण बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा से एक-एक मरीजों की मृत्यु हो जाने के बाद राज्य में अब चार मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, इस दौरान 27 मरीज ठीक हुए हैं। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार जिले में बुधवार की रात 19 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई जिससे जिले में कुल मरजों की संख्या 84 हो गई है।


गौरतलब है कि लॉकडाउन के बावजूद कई इलाको में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ी सख्या को देखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों के 100 से अधिक हॉट स्पॉटों को बुधवार आधीरात के बाद सील कर दिया। इस क्षेत्रों में घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगी हुई है। आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी घर पर ही की जा रही है।


छत्तीसगढ़ में 12 को तय होगा लॉक डाउन

रायपुर। 12 अप्रैल  को भूपेश तय करेंगे छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के भविष्य के बारे में विडियो कान्फरेंसिंग के माध्यम से मीडिया से बात करते सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 11 अप्रैल  को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे लेकर कैबिनेट सदस्यों और अफसरों से चर्चा करने के बाद ही निर्णय लेंगे। एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 3 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि समय रहते अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को पहले रोक दिया जाता तो यह समस्या कम हो सकती थी। सीमाओं को लॉक करने के मसले पर कहा कि कोशिश होगी राज्य में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर चावल, दाल, तेल व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।


झारखंड में वायरस से पहली मौत

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। संपूर्ण लॉकडाउन होने के बाद भी देश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। झारखंड में भी इस महामारी के कारण हाहाकार मच गया है। कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में पहली मौत का मामला सामने आया है। झारखंड के बोकारो में कोरोना संक्रमित 75 साल के एक बुजुर्ग का गुरुवार सुबह निधन हो गया।


बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। झारखंड में कोरोना से यह पहली मौत है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। राज्य में बुधवार देर रात कोरोना वायरस के नौ पॉजिटिव मामले सामने आए। इसमें से बोकारो के एक संक्रमित मरीज की बुधवार देर रात को मौत हो गई। इस तरह झारखंड में कोरोना से पहली मौत की खबर बोकारो से आई है। 


कोविड-19ः भारत मानवता के साथ

नई दिल्ली। दुनिया भर में लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे है। कोरोना संकट की इस लड़ाई में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत मानवता की सहायता के लिए हर संभव सहयोग करेगा। दरअसल भारत सरकार की ओर से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई निर्यात को मंजूरी देने पर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए भारत का धन्यवाद किया है। इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत कोविड-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपसे पूरी तरह सहमत हूं। ऐसा समय दोस्तों को और नजदीक लाता है।


भारत-अमेरिका की दोस्ती पहले के मुकाबले अधिक मजबूत है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत मानवता की हर संभव सहायता करेगा। हम साथ मिलकर जीतेंगे। गौरतलब है कि कोरोना के मरीजों में प्रभावी असर दिखाने वाली मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को भारत ने मंजूरी दे दी है। भारत सरकार की इस मंजूरी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। भारत सरकार के फैसले से खुश ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका इस मदद को कभी नहीं भुला पाएगा। उन्होंने भारत, भारत के लोगों और पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे अनुरोध को मंजूरी दी। वह बड़े दिल वाले हैं। हम इस मदद को हमेशा याद रखेंगे।


अमेरिका में 11 भारतीय पुरुषों की मौत

नई दिल्ली। दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है। अमेरिका जैसे महाशक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे बेबस दिखाई दे रहा है। अमेरिका में कोविड-19 से हाहाकार मच गया है। अमेरिका में कोविड-19 से कम से कम 11 भारतीयों की मौत हो गई है, जबकि 16 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अमेरिका में अब तक 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में घातक संक्रमण से जिन भारतीय नागरिकों की मौत हुई है, वे सभी पुरुष हैं, जिनमें से दस न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी क्षेत्र से हैं। मृतकों में से चार न्यूयॉर्क शहर में टैक्सी चालक बताए जा रहे हैं।


ओड़िसा में 30 तक रहेगा लॉक डाउन

ओड़िसा। कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। आँकड़ों में हो रही वृद्धि के मद्देनज़र ओड़िसा सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। ओड़िसा में अब 30 अप्रदेश तक लॉकडाउन रहेगा। इसके साथ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक यह भी फैसला किया है कि स्कूल-कॉलेज को 17 जून तक बंद रखा जाएगा। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से रेल और हवाई सेवा को अभी शुरू नहीं करने का आग्रह किया है।


ओड़िसा में बढ़ते मामले
ओड़िसा में कोरोना के मामले सामने तो कई दिनों तक पॉजिटिव केस की संख्या 2 ही थी। लेकिन अब प्रदेश में तेजी मामले बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन दो से चार नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक तक कोरोना वायरस के 45 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 45 है। इनमें से दो लोगों का उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वहीं एक की मौत हो चुकी है।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...