गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

देश में 166 की मौत, 5734 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में अब तक कुल 5734 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और कुल 166 मौतें हुई हैं।अब तक 473 लोग ठीक और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।पिछले 24 घंटों में 549 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय


करनाल जिले में (हरियाणा) ‘एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान के तहत 13000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय PPE, मास्क, वेंटिलेटर की आपूर्ति शुरू हो गई है. भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को PPE के लिए विकसित किया गया है, 1.7Cr PPE के लिए ऑर्डर दिए, 49,000 वेंटिलेटर का आदेश दिया: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना वायरस की जांच को लेकर काम हो रहा है. 10 टीमों को 9 राज्यों में भेजा गया है. रेलवे चुनौतियों से निपटने में मदद कर रहा है. रेलवे ने 80 हजार आइसोलेशन बेड बनाए हैं. रेलवे ने 2500 से ज्यादा डॉक्टर तैनात किए हैं।


राज्य सरकारें लॉकडाउन के काम में जुटी हुई हैं। कल गृह मंत्रालय ने जो कंट्रोल रूम बनाया है। कल उसके द्वारा 300 से ज्यादा समस्याओं का निदान किया गया। नॉर्थ ईस्ट के लिए लगाई गई हेल्पलाइन 1944 भी सुचारू रूप से सेवाएं प्रदान कर रही है: गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...