गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

राजस्थान में 23 नए मामले, 400 पार

जयपुर। राजस्थान में आज कोरोना पॉजिटिव के 23 नए मामले आने के साथ ही पॉजिटिव का आंकड़ा 400 को पार करते हुआ 413 पर पहुंच गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल शाम तक राज्य में कुल 383 पॉजिटिव थे, लेकिन शाम को जारी रिपोर्ट में झुंझुनु में सात और पॉजिटिव पाये जाने से संख्या बढ़कर 390 हो गई। सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार झालावाड़ में सात और पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। ये सातों इंदौर से आए थे। टोंक में भी सुबह सात लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है। ये सातों दिल्ली से आये लोगों के सम्पर्क में आये थे। सूत्रों ने बताया कि बांसवाड़ा में एक 30 वर्षीय पुरुष और एक 58 वर्षीय महिला पॉजिटिव पायी गयी है। दोनों पहले एक पॉजिटिव के सम्पर्क में आये थे।


जैसलमेर के पोकरण में भी सुबह पांच और पॉजिटिव पाये गए हैं, ये भी एक पॉजिटिव के सम्पर्क में थे। उधर जोधपुर में पॉजिटिव का मामला सामने आया है जबकि बाड़मेर में एक प्रधानाध्यापक पॉजिटिव पाया गया है। एक गांव के सरकारी विद्यालय में उक्त प्रधानाध्यापक अपने दो साथियों के साथ जयपुर से लौटकर बाड़मेर पहुंचा था। चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में 12, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 20, चुरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 129, जैसलमेर के पोकरण में 19, झुंझुनू में 31, जोधपुर में 32, करौली में दो, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 27, उदयर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 15, झालावाड़ में नौ और बाड़मेर में एक पॉजिटिव पाये गए हैं।


सूत्रों ने बताया कि अब तक 17 हजार 811 सैम्पल की जांच की गयी जिनमें 413 पॉजिटिव, 16 हजार 549 निगेटिव पाये गये हैं जबकि 849 की रिपोर्ट आनी हैं। उधर भीलवाड़ा में आज चिकित्सा विभाग, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर विजयी जुलूस निकाला। यहां कोरोना वायरस को पराजित करके भीलवाड़ा को कोरोना मुक्त करा लिया गया है। जुलूस पर सड़क और गलियों के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूल बरसाये। हालांकि यहां अभी सावधानी बरतते हुए कर्फ्यू नहीं हटाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...