सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

रेलवे भर्ती में आवेदन प्रक्रिया जारी

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ने ट्रेड अप्रेंटिस की 1273 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2020 है। इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : 


अप्रेंटिस, कुल पद : 1273 
(ट्रेड/विषय के अनुसार पदों का विवरण)
डीजल मैकेनिक, पद : 100 (अनारक्षित : 41)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 380 (अनारक्षित : 156)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 51 (अनारक्षित : 23)
मशीनिस्ट, पद : 16 (अनारक्षित : 02)
फिटर, पद : 345 (अनारक्षित : 143)
टर्नर, पद : 10 (अनारक्षित : 06)
वायरमैन, पद : 43 (अनारक्षित : 19)
मेसन, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
कारपेंटर, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
पेंटर, पद : 15 (अनारक्षित : 07)
गार्डनर, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
फ्लोरिस्ट एंड लैंडस्केपिंग, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
पंप ऑपरेटर-कम-मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित : 13)
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट, पद : 15 (अनारक्षित : 07)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित : 13)
इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्निशियन, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
कोपा, पद : 60 (अनारक्षित : 34)
स्टेनोग्राफर (हिन्दी और अंग्रेजी), पद : 30 (अनारक्षित : 13)
बेकर एंड कंफेक्शनर, पद : 06 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (सामान्य), पद : 04 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (शाखाहारी), पद : 04 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (कुकिंग), पद : 12 (अनारक्षित : 06)
होटल क्लर्क/रिसेप्शनिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित)
डिजिटल फोटोग्राफी, पद : 02 (अनारक्षित)
असिस्टेंट फ्रंट ऑफिस मैनेजर, पद : 02 (अनारक्षित)
कम्प्यूटर नेटवर्किंग टेक्निशियन, पद : 06 (अनारक्षित)
क्रेच मैनेजमेंट असिस्टेंट, पद : 03 (अनारक्षित) 
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, पद : 06 (अनारक्षित)
हाउस कीपर, पद : 12 (अनारक्षित : 06)
हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर, पद : 02 (अनारक्षित)
डेंटल लैबोरेटरी टेक्निशियन, पद : 02 (अनारक्षित)


योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 


आयु सीमा 
– 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
– उम्मीदवारों का जन्म 01 जनवरी 1996 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो। 
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 


आवेदन शुल्क
– 170 (100 रुपये प्रोसेसिंग फीस+ 70 रुपये एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क) रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 
– एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 


चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।


दिल्ली चुनाव-आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नीलमणि पाल


नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को हो चुका है। मतदान के बाद मीडिया के द्वारा प्रसारित किए गए  सर्वे आंकड़े दिल्ली में आम आदमी पार्टी  को पूर्ण बहुमत  के संकेत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने वोटिंग पर्सेंट जारी नहीं किया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सवाल खड़े कर रही है। वहीं इस मुद्दे पर अब चुनाव आयोग ने कहा है कि वह वोटिंग पर्सेंट जल्द जारी करेंगे। इस मुद्दे पर चुनाव आयोग आज शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है।


रविशंकर ने किया सम्मानितो का सम्मान

अनुराग ठाकुर


पटना। पटनासाहिब लोकसभा के सांसद सह केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना स्थित अपने आवास पर पद्मश्री से सम्मानित हस्तियों को सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से ये शुभकामनाएं दी जा रही है। सरकार की अपेक्षा है कि ये अपनी योग्यता ,क्षमता और विश्वास से अपने अपने क्षेत्रो में बड़ा काम करें। 


केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर सुजॉय कुमार गुहा (साइंस एवं इंजीनियरिंग), बिमल जैन (सामाजिक कार्य) और डॉ0 शांति राय (मेडिसिन) को बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि ये सभी अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां है।समाज को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।


केन्द्रीय मंत्री ने इस मौके पर सभी हस्तियों का परिचय कराते हुए कहा कि बिमल जैन जी सामाजिक कार्यो से जुड़े रहते है और दिव्यागों के क्षेत्रों में बहुत बड़ा कार्य किया है | वहीं डॉ0 शांति राय जी बिहार की बहुत बड़ी स्त्री रोग विशेषज्ञ है और 60 वर्षों से उन्होनें इस क्षेत्र में बहुत उल्लेखनीय कार्य किया है। सुजॉय कुमार गुहा के बारे में उन्होनें बताया कि इन्होनें मेडिकल में ओरिजिनल स्त्रोत को बहुत ही आगे बढ़ाया है। गुहा एक ऐसे शख्स हैं जो डॉक्टर भी है और इंजीनियर भी । मेरी ओर से इन सभी को बहुत ही शुभकामनाएं है | उन्होनें बताया कि हमारे प्रधानमंत्री का निर्देश था कि जिन-जिन क्षेत्रों में पद्ममा अवार्ड मिले है । हम उनलोगों से मिले और अपनी शुभकामनाएं दे ।


शाहीन बाग मामले में सुनवाई आज

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में पिछले करीब दो महीने से चल रहे विरोध-प्रदर्शन के कारण बंद रास्ता खुलवाने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। 7 फरवरी को पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने यह कहते हुए याचिका की सुनवाई टाल दी थी वह दिल्ली विधानसभा चुनाव को 'प्रभावित' नहीं करना चाहता है। गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोट जाले जा चुके हैं और मंगलवार को रिजल्ट आना है।
क्या कहा था सुप्रीम कोर्ट ने


पिछली सुनवाई में जस्टिस एस के कौल और जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ ने कहा, 'हम इस बात को समझते हैं कि वहां समस्या है और हमें देखना होगा कि इसे कैसे सुलझाया जाए। हम सोमवार को इस पर सुनवाई करेंगे। तब हम बेहतर स्थिति में होंगे।' जब याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पेश वकील ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होना है तो पीठ ने कहा, 'हम इसलिए ही तो कह रह रहे हैं कि सोमवार को आइए। हमें उसे प्रभावित क्यों करना चाहिए?' पीठ ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वह सोमवार को इस बात पर बहस करने के लिए तैयार होकर आएं कि इस मामले को दिल्ली हाई कोर्ट को वापस क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए।


शाहीन में बाग में करीब 2 महीने से प्रदर्शन
गौर करने वाली बात है कि राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन को करीब दो महीने पूरे होने वाले हैं। यह प्रदर्शन रोड नं. 13ए पर हो रहा है जिसके चलते इस सड़क के जरिए 15 दिसंबर से आवाजाही पूरी तरह से बंद है। दिल्ली और नोएडा के बीच सफर करने वालों को इस वजह से काफी दिक्कत हो रही है। इन लोगों को दूसरे रास्ते से जाने पर दो से 3 घंटे अतिरिक्त लग रहे हैं।


 दो याचिकाओं पर आज सुनवाई
याचिकाकर्ता के वकील अमित साहनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने पहले हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। अर्जी में कहा गया था कि दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वह शाहीन बाग और कालिंदी कुंज इलाके के बीच ट्रैफिक का रास्ता खोले। 15 दिसंबर से CAA के खिलाफ प्रदर्शन के कारण शाहीन बाग इलाके में सड़क जाम है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति के हिसाब से स्थानीय अथॉरिटी से कदम उठाने को कहा था। वहीं पूर्व एमएलए नंद किशोर गर्ग की ओर से अलग से अर्जी दाखिल की गई है। पब्लिक प्लेस और सड़कों पर प्रदर्शन रोकने के लिए केंद्र सरकार को गाइडलाइंस बनाए जाने का निर्देश देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई गई है। याचिकाकर्ता ने कहा कि शाहीन बाग इलाके में सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाया जाना चाहिए। सड़कों पर प्रदर्शन और धरने के कारण पब्लिक प्लेस पर अवरोध पैदा होता है।


 


एससी-एसटी एक्ट में बरकरार गिरफ्तारी

नई दिल्ली। एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) संशोधन कानून, 2018 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि इस ऐक्ट में तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान जारी रहेगा और इस कानून के तहत किसी शख्स को अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी।
जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस विनीत शरण और जस्टिस रवींद्र भट्ट की पीठ ने 2-1 से फैसला सुनाया है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार द्वारा उसके पहले के फैसले में किए गए संशोधन को बरकरार रखा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने संसद में कानून में संशोधन करते हुए एससी/एसटी कानून के तहत गिरफ्तार किसी आरोपी को अग्रिम जमानत देने के प्रावधान पर रोक लगाता है।


सुप्रीम कोर्ट का पहले यह था फैसला
दरअसल, 20 मार्च 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी ऐक्ट के गिरफ्तारी के प्रावधान को हल्का कर दिया था और अग्रिम जमानत का प्रावधान कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी ऐक्ट में बदलाव करते हुए कहा था कि सरकारी कर्मचारी/अधिकारी पर आरोप लगा है तो उनकी गिरफ्तारी से पहले विभाग से अनुमति लेनी होगी और आम नागरिक पर आरोप है तो एसएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। साथ ही FIR से पहले प्रारंभिक जांच का प्रावधान कर दिया था।


सरकार ने बदला सुप्रीम कोर्ट का फैसला
इस फैसले के बाद केंद्र सरकार ने संसद के जरिये कानून में बदलाव किया और पहले के कानूनी प्रावधान को बहाल कर दिया। इस कानूनी बदलाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी जिस पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने उस पुराने फैसले को वापस ले लिया था जिसमें सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने एससी/एसटी ऐक्ट के गिरफ्तारी के प्रावधानों को हल्का कर दिया था।


शिव बारात से पहले निकाली आमंत्रण रैली

हर-हर भोले, घर-घर भोले के नारों के साथ गूंजा खुर्सीपार..


 
भिलाईनगर। भगवान भोलेबाबा की बारात में शामिल होने के लिए रविवार को शंखनाद आमंत्रण रैली निकाली गई। बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, इस आमंत्रण रैली में 5 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। सबसे खास बात रही कि सामने झांकी चल रही थी साथ ही साथ महिलाएं ढोल लेकर पूरे रैलियों का नेतृत्व की। इस आमंत्रण रैली में शहर की 4500 से अधिक महिलाएं बोल बम के नारे के साथ कई किलोमीटर पैदल चली।
आमंत्रण रैली की शुरुआत महिलाओं के द्वारा की गई इसमें हजारों महिलाओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्कूल से पदयात्रा शुरू की। जो संगम चौक वार्ड 32 होते हुए जॉन 3 के वार्ड 33 पहुंँची जहाँं स्थानीय लोगों ने इन महिलाओं का आत्मीयता से स्वागत किया। इसके बाद रैली सुभाष मार्केट हनुमान मंदिर जून 1 शिवालय मंदिर में पूजा अर्चना कर समाप्त हुई।
भगवान भोले बाबा की आमंत्रण दिल्ली में दिखी मातृशक्ति
भिलाई शहर में ऐसा पहली बार हुआ जब भगवान भोलेनाथ की बारात से पहले आमंत्रण रैली में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई हो। बताया जाता है कि, करीब 5000 महिलाएं इस आमंत्रण रैली में शामिल रही और भगवान भोले बाबा के नारे लगाते रहे। भोले बाबा का नारा है बाबा एक सहारा है के नारों के साथ महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। नागपुर की महिला धमाल ने बनाया माहौल
बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा आयोजित होने वाली बारात के लिए नागपुर की महिला धमाल की टुकड़ी पहुंँची थी जहांँ महिला धुमाल पार्टी के पीछे आमंत्रण रैली का जनसैलाब उमड़ पड़ा हजारों महिलाओं ने घर-घर पहुंँचकर बाबा की बारात में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन भी किया।भोले बाबा की झांकी ने सबका मन मोह लिया
इस आमंत्रण रैली में मुख्य रूप से हजारों महिलाओं की इस आमंत्रण रैली में 9 फीट की भगवान भोलेनाथ की झांँकी लगाई गई थी जो इस रैली का आकर्षण का केंद्र बनी रही। जिसने भी इस रैली को देखा भोले बाबा की भक्ति में डूब गया। महिला जिला अध्यक्ष मंजू मिश्रा, उपाध्यक्ष सुलेखा यादव पार्षद, रेणु तुलानी, सविता सोनी, पुष्पा सिंह, अनीता सिंह, सरस्वती यादव, कुमारी लक्ष्मी, सरस्वती जांगड़े एवं हजारों महिलाए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 11, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-185 (साल-01)
2. मंगलवार, फरवरी 11, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- दूज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:03,सूर्यास्त 06:04
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...