मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

सीएए कानून देश में अभी नहीं होगा लागू

राकेश


नई दिल्ली। देशभर में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन लागू होगा या नहीं? इस सवाल पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित बयान दिया है। गृह मंत्रालय का कहना है कि अभी तक देशभर में NRC लागू करने का फैसला नहीं लिया गया है।


लोकसभा में सांसद चंदन सिंह, नागेश्वर राव की ओर से गृह मंत्रालय से कुछ सवाल पूछे गए थे। इसमें क्या एनआरसी को लागू करने के लिए सरकार कदम उठा रही है, क्या राज्य सरकारों से इस बारे में चर्चा की गई है? समेत कुल 5 सवाल थे। इनके जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में लिखित में बयान में कहा है, ‘...अभी तक भारत सरकार ने पूरे देश में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन लागू करने का कोई फैसला नहीं लिया है।’


गौरतलब है कि मंगलवार को ही लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बयान देने वाले थे, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण वह अपना बयान नहीं दे सके। स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था। इसके बाद इस जवाब को गृह मंत्रालय की तरफ से सदन के पटल पर रख दिया गया।


ममता का पूजा से मना, संसद में हंगामा

खुशबू गुप्ता


नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में युवाओं को सरस्वती पूजा करने की इजाजत नहीं दी।  ममता दीदी ने सरस्वती पूजा पर रोक लगाई दी। ये आरोप लोकसभा में बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने लगाया है। लॉकेट चटर्जी ने लोकसभा में इस बात की चर्चा की है कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को सरस्वती पूजा करने की इजाजत नहीं दी गई।


पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा सीट से सांसद लॉकेट चटर्जी ने संसद में जब यह मामला उठाया तो जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष के दूसरे सांसद भी अपनी सीट पर खड़े हो गए और ममता सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। लॉकेट चटर्जी के इस आरोप के बाद कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सहित टीएमसी के अन्य सांसद भी अपनी जगह पर खड़े हो गए। लोकसभा में बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया की स्पीकर ओम बिरला को अपनी सीट पर खड़े होकर सदस्यों को शांत कराना पड़ा।


दोषियों को जल्द मिलनी चाहिए फांसी

खुशबू गुप्ता


नई दिल्ली। निर्भया को न्याय मिलने में हो रही देरी का मामला आज राज्यसभा में जमकर गूंजा। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने में देरी के मामले पर राज्यसभा में चर्चा का प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए दोषियों को सजा मिलने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। वेंकैया नायडू ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कानूनी पेंच के कारण निर्भया के दोषियों को अब तक सजा नहीं मिल पाई है। हालांकि आम आदमी पार्टी के सांसद की तरफ से इस मामले को राज्यसभा में उठाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके लिए दिल्ली सरकार पर ठीकरा फोड़ा।


प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने में जेल प्रशासन की तरफ से जो मंजूरी दी जानी थी उसमें जानबूझकर दिल्ली सरकार की तरफ से देरी की गई। जावड़ेकर ने कहा कि इस मामले को लटका कर रखा गया, हालांकि सभापति वेंकैया नायडू ने इस मामले पर कोई भी राजनीति नहीं करने की सलाह देते हुए इस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है।


गोकशीः एसडीएम पर साधा निशाना

मीना श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी स्थित रेलवे विहार डीएलएफ चौकी के अंतर्गत कॉलोनी के बीचो-बीच गोकशी की सरेआम वारदात को अंजाम देना। यह साफ जाहिर करता है कि डीएलएफ चौकी इंचार्ज गौ तस्करों के साथ मिले हुए हैं। ऐसे व्यक्ति को तुरंत सस्पेंड किया जाए। जब से लोनी में एसडीएम खालिद अंजुमन आए हैं। तब से यह तीसरी-चौथी घटना गोकशी की लोनी में हुई है। उनके आने से गौ-तस्करों के हौसले बुलंद हुए हैं। ऐसे एसडीएम को तुरंत लोनी से हटाकर किसी सख्त एवं इमानदार एसडीएम को लोनी में लगाया जाए। ताकि गौमाता पहले की तरह सुरक्षित लोनी में वास कर सकें। हम सुबह से ही रेलवे बिहार में उपस्थित हैं। अभी तक यहां कोई नहीं पहुंचा, ना शासन ना प्रशासन का कोई आदमी। इससे साफ जाहिर होता है कि यह अधिकारी सिर्फ और सिर्फ माल कमाने के लिए आए हैं। इन्हें अपने कर्तव्य की कोई चिंता नहीं है।


विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की टीम मौके पर अभी मौजूद है। सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पहुंचे। गौ माता की सुरक्षा के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। लोनी नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अभय चौहान  अपने सभी साथियों के साथ धरने पर बैठे।


नगरपालिका के असली रूप का पर्दाफाश

अधिकारी की हठधर्मिता का शिकार तो नहीं हो रहे लाल बाग कॉलोनी वासी


कहीं अनदेखी का नुकसान भाजपा जनप्रतिनिधियों को ना उठाना पडे।


क्यों लोनी के अधिकारी पॉश आवास कॉलोनी को बनाना चाह रहे हैं डंपिंग ग्राउंड


सचिन विशौरिया


गाजियाबाद। लोनी में भाजपा का खिसकता आधार कहीं भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों व नेताओं के द्वारा जनता के अनदेखी करना मुख्य कारण तो नहीं। हम बात कर रहे हैं लोनी में भारतीय जनता पार्टी के गढ़ माने जाने वाले लाल बाग कॉलोनी की। जहां शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व कायम रहा है। कोई और विपक्षी पार्टी इसमें सेंध लगाने में आज तक कामयाब नहीं हुई। लेकिन अधिकारियों का रूखापन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से लाल बाग कॉलोनी के लोग भाजपा के अलावा किसी और पार्टी के नेताओं की राह देख रहे हैं। उनकी समस्या का समाधान कर सके। किसी अधिकारी की हठधर्मिता की वजह से भाजपा का जनाधार कहीं खिसक ना जाए। लाल बाग कॉलोनी वैसे तो लोनी नगर पालिका क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में एक है। लेकिन यहां एक अधिकारी की हठधर्मिता के चलते उसको डंपिंग ग्राउंड बनने पर मजबूर कर दिया है। लोगों की माने तो अधिकारी की शिकायत करने पर उसने जबरन यहां पर जनता को समस्या उत्पन्न करने के लिए पोश कॉलोनी में डंपिंग ग्राउंड बना दिया। जिसकी जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से अधिकारी ने पुष्टि की है। अब ऐसे में लाल बाग कॉलोनीवासी क्या आगे भी भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों का साथ देंगे। यह एक देखने वाली बात है कि पॉश कॉलोनी में कैसे एक अधिकारी ने अपने बदले कीी भावना से कॉलोनी में जबरन कूड़ा डलवाना शुरू कर दिया है। जिसकी शिकायत लोनी क्षेत्र वासियों ने उपजिलाधिकारी से भी की थी। उप जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा।


'इंधन बचाओ पर्यावरण बचाओ' आयोजन

जालौन। रामपुरा राजा चित्तर सिंह जूदेव बालिका इंटर कॉलेज रामपुरा में सक्षम प्रतियोगिता महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था ईंधन बचाओ पर्यावरण ईंधन बचाओ पेट्रोल डीजल गैस इत्यादि वस्तुओं को कम से कम खर्च करना चाहिए जिससे कि पर्यावरण दूषित ना हो एवं बीमारियां भी कम फैल सकें।


इसी प्रतियोगिता के चलते चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में कुछ बच्चों को प्रोत्साहित भी किया गया
 चित्रकला में -प्रिंसी यादव कक्षा 11 (प्रथम), खुशी कक्षा 7 (द्वितीय) ,एवं अंजना कक्षा 9(तृतीय) व निबंध प्रतियोगिता मैं अर्जुन सिंह राजावत कक्षा 9 प्रथम, खुशी सिंह कक्षा 7 द्वितीय, एवं मुस्कान पर कक्षा 5 तृतीय ,आदि बच्चों को अतिथि गढ़ के द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
 इसके बाद  राजा चित्तर सिंह बालिका इंटर कॉलेज रामपुरा के बच्चों सहित नगर रामपुरा में रैली भी निकाली गई इस रैली के मुख्य अतिथि रहे आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह एवं एजेंसी डीलर राजा केशवेंद्र सिंह जूदेव एवं सेल्स ऑफिसर हर्ष गुप्ता बुंदेलखंड प्रभारी संरक्षक अजीत सिंह व गैस वितरण मैनेजर जमुना प्रसाद एवं विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार सीनियर कोऑर्डिनेटर अरुण सोनी मनीष मोनश डीके सर संतोष केवट अजय सिंह राजावत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।


निदेशक सहित 12 डीएमो पर मुकदमा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परफॉर्मेंस ग्रांट की 700 करोड़ की धनराशि में हुए  हेरफेर के इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायतीराज विभाग के पूर्व निदेशक अनिल कुमार दमेले सहित 12 जिलों के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसकी खबर लगते ही हड़कंप मच गया। विजिलेंस द्वारा पूरे मामले की जांच किया जा रहा था।


बता दे कि वर्ष 2016-17 में 14वें वित्त आयोग के तहत मिली परफॉर्मेंस ग्रांट राशि को पंचायतीराज विभाग ने केंद्र सरकार के नियमों की अनदेखी करते हुए बांट दिया। विजिलेंस ने यह गड़बड़ी 1123 ग्राम पंचायतों को आवंटित की गई 700 करोड़ रुपये की धनराशि में पाई। इस आधार पर 22 नवंबर, 2019 को लखनऊ के अलीगंज थाने में विभाग के उपनिदेशक गिरीशचंद्र रजक, अपर निदेशक राजेंद्र सिंह, तत्कालीन मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी केशव सिंह, अपर निदेशक शिवकुमार और तत्कालीन पटल सहायक रमेशचंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।


सीएम  योगी ने सोमवार को इस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई कर दी। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि परफार्मेंस ग्रांट घोटाले में पंचायतीराज विभाग के पूर्व निदेशक अनिल कुमार दमेले के साथ ही 12 जिलों के पंचायतीराज अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारियों, संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों व सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में जिला स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच हो रही है। इसमें जिला पंचायतराज अधिकारी रामकेवल सरोज, चंद्रिका प्रसाद बाराबंकी, अरविंद कुमार सिंह वाराणसी, लालजी दुबे गाजीपुर, अमरजीत सिंह सहारनपुर, मिही लाल यादव इटावा, शीतला प्रसाद सिंह देवरिया, दिनेंद्र प्रकाश शर्मा महराजगंज, अनिल कुमार सिंह आजमगढ़, राधाकृष्ण भारती गोरखपुर, राजेंद्र प्रसाद मथुरा, धनंजय जायसवाल आगरा, शहनाज अंसारी अलीगढ़ अन्य शामिल हैं।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...