मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

ममता का पूजा से मना, संसद में हंगामा

खुशबू गुप्ता


नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में युवाओं को सरस्वती पूजा करने की इजाजत नहीं दी।  ममता दीदी ने सरस्वती पूजा पर रोक लगाई दी। ये आरोप लोकसभा में बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने लगाया है। लॉकेट चटर्जी ने लोकसभा में इस बात की चर्चा की है कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को सरस्वती पूजा करने की इजाजत नहीं दी गई।


पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा सीट से सांसद लॉकेट चटर्जी ने संसद में जब यह मामला उठाया तो जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष के दूसरे सांसद भी अपनी सीट पर खड़े हो गए और ममता सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। लॉकेट चटर्जी के इस आरोप के बाद कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सहित टीएमसी के अन्य सांसद भी अपनी जगह पर खड़े हो गए। लोकसभा में बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया की स्पीकर ओम बिरला को अपनी सीट पर खड़े होकर सदस्यों को शांत कराना पड़ा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...