मंगलवार, 21 जनवरी 2020

डिजिटल भुगतान में कर्नाटक सबसे आगे

नई दिल्ली। सरकार के डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा के साथ ही यूपीआई, भीम ऐप और फिनटेक कंपनियों के सरल डिजिटल भुगतान समाधान उपलब्ध कराने से इनके माध्यम से लेनदेन में तेजी आयी है। इसको अपनाने के मामले में देश में कर्नाटक अव्वल रहा है जबकि महाराष्ट्र दूसरे और दिल्ली तीसरे पायदान पर है। वित्तीय कंपनी रेजरपे ने मंगलवार को यहां ‘द एरा ऑफ राइजिंग फिनटेक’ रिपोर्ट का चैथा संस्करण जारी किया जिसमें यह खुलासा किया गया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल भुगतान अपनाने के मामले में कर्नाटक अव्वल राज्य रहा वहीं डिजिटलाइज्ड शहरों में बेंगलुरु पहले और दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इस मामले में हैदराबाद तीसरे स्थान पर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर में डिजिटल लेनदेन वर्ष 2018 की तुलना में 2019 में 235 फीसदी बढ़ा है। दिल्ली एनसीआर में यूपीआई लेनदेन 2018 और 2019 के बीच 442 फीसदी बढ़ा। दिल्ली एनसीआर में वित्तीय सेवा क्षेत्र में डिजिटल भुगतान की हिस्सेदारी सबसे अधिक 12 फीसदी से अधिक रही। दिल्ली एनसीआर के लोग खाद्य और पेय पदार्थों के साथ ही यात्रा के लिए डिजिटल भुगतान का उपयोग तेजी करने लगे हैं। रेजरपे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह संस्थापक हर्षिल माथुर ने कहा कि पिछले साल दिल्ली में फिनटेक क्षेत्र के लिए काफी जोर रहा। नए डिजिटल भुगतान मोड को अपनाने के साथ, डिजिटल मुद्रा को मुख्यधारा में लाया गया है। और पिछले छह महीनों में क्षेत्र में डिजिटल भुगतान के व्यवसायों और उपभोक्ता वरीयताओं के उपभोग पैटर्न में जबरदस्त बदलाव देखा गया। उन्होंने कहा कि भारत में उपभोक्ताओं के वित्तीय समावेशन पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है। दिल्ली एक ऐसा क्षेत्र है जो व्यवसायों के लिए वित्तीय समावेशन के समाधान की दिशा में सक्रिय रूप से शामिल है। फिनटेक स्पेस ने तेजी ने दिल्ली में 350 से अधिक स्टार्टअप उभरे हैं।


पाकःगेहूं आयात करने को दी गई मंजूरी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जारी गेंहू संकट के बीच सरकार ने आसमान छूती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 3,00,000 टन गेंहू आयात करने को मंजूरी दे दी है। गेंहू के इस आयात पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा।


डॉन न्यूज के अनुसार, यह निर्णय मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की सोमवार को हुई एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के वित्त एवं वाणिज्य मामलों के सलाहकार डॉ. अब्दुल हफीज शेख ने की। बैठक में विभाग को अब अनुमानित 1,720 अरब रुपये के सर्कुलर ऋण के एक भाग को चुकाने के लिए 200 अरब रुपये के इस्लामिक सुकूक बॉन्ड्स जारी करने का भी निर्णय लिया गया। रपट में विश्वस्त सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं अनुसंधान मंत्रालय ने ईसीसी बैठक में कहा कि सरकार के पास अभी 42 लाख टन गेंहू का भंडारण है, जिससे दो महीने तक घरेलू खपत हो सकती है। वहीं नई फसल भी मार्च के मध्य तक बाजार में आने लगती है। पाकिस्तान में गेंहू के आटा की कीमत 800 रुपये से 1,200 रुपये प्रति 20 किलोग्राम है। जिसमें प्रति किलोग्राम 20 रुपये तक की वृद्धि दर्ज की गई है। इस संकट के पीछे एक कारण यह है कि पिछले साल इस समय गेंहू का भंडारण 70 लाख टन था, वहीं इस वर्ष सिर्फ 42 लाख टन बचा है। लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि मांग और आपूर्ति में अंतर और घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमतों में भारी अंतर के कारण जमाखोरों, कालाबाजारी करने वालों और कमोडिटी तस्करों को कमाई करने का अवसर मिल गया है। इसके अलावा दो और कारण हैं, जिनके चलते पाकिस्तान गेंहू संकट का सामना कर रहा है। पहला यह कि सिंध सरकार ने अंतरप्रांतीय खाद्य समिति और ईसीसी द्वारा तय लक्ष्य से 35 प्रतिशत कम खरीदारी की थी। दूसरा कारण संचार मंत्रालय के अंतर्गत एजेंसियों द्वारा शुल्क बढ़ाए जाने के बाद हड़तालें हो गईं और गेंहू का सामान्य वितरण प्रभावित हो गया। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री खुसरो बख्तियार ने 4,00,000 टन गेंहू आयात करने पर जोर दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता जहांगीर तरीन ने पहले ही चार लाख टन गेंहू आयात करने की घोषणा की थी। लेकिन डॉ. हफीज ने तीन लाख टन आयात को पर्याप्त समझा। इस बीच, देश के राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने सोमवार को देश में मौजूदा गेंहू संकट से अनभिज्ञता जाहिर कर आम आदमी के जले पर नमक छिड़क दिया। सोशल मीडिया पर उपलब्ध एक वीडियो क्लिप में गेंहू की कमी से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, “यह मेरे संज्ञान में नहीं है, लेकिन मुझे इसकी जानकारी होनी चाहिए।


आंध्र-प्रदेश प्रदेश में समावेशी विधेयक पेश

अमरावती। आंध्रप्रदेश विधानपरिषद में मंगलवार को ‘आंध्र प्रदेश विकेंद्रीकरण और सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास विधेयक 2020′ पेश हो गया, जिसके तहत राज्य में तीन राजधानी बनाने का प्रस्ताव है। विधानसभा ने सोमवार देर रात इस विधेयक को पारित कर दिया था। मुख्यमंत्री वाई.एस जगन मोहन रेड्डी ने इस विधेयक पर विधानपरिषद में प्रदेश में तीन राजधानी की महत्ता को बताया। वहीं अमरावती के आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी का दर्जा खोने से नाराज तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता दोक्का माणिक्य वरप्रसाद राव ने मंगलवार को राज्य विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया। रेड्डी ने घोषणा किया, “हम दो अन्य राज्य विशाखापत्तनम को प्रशासनिक राजधानी और कुरनूल को न्यायिक राजधानी के रूप में जोड़ रहे हैं। सचिवालय और विभागों के मुख्यालय विशाखापत्तनम में होंगे।” इस विधेयक का उद्देश्य विशाखापत्तनम को प्रशासनिक राजधानी, कुरनूल को न्यायिक राजधानी और अमरावती को आंध्र प्रदेश की विधायी राजधानी बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “लोगों को सच जानना चाहिए। मैं आप लोगों को ग्राफिक्स और गलत दावे करके ठग नहीं सकता हूं। हम सिर्फ 10 प्रतिशत के खर्च से विशाखापत्तनम का विकास कर सकते हैं जो कि पहले से ही राज्य का अच्छा शहर है। राज्य की प्रथमिकताएं प्रतिष्ठित भवनों और पूंजीगत खर्चे से कहीं अधिक जरूरी है।” उन्होंने श्री कृष्ण और श्री रामकृष्ण समिति का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों समितियों की रिपोर्ट स्पष्ट रूप से विकेंद्रीकरण का सुझाव देती हैं। मौजूदा समय में हम एक लाख करोड़ रुपये केवल राजधानी के निर्माण में खर्च करने की स्थिति में नहीं है।” रेड्डी कहा, “हमें सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 30,000 करोड़ रुपये की आवश्यक्ता है। सरकारी संस्थानों में शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये तथा हर जिले में बेहतर सुविधाओं को लागू करने के लिए हर नगरपालिका में 500 करोड़ रुपये की जरूरत है। कहा कि तीन राजधानी बनाने से अमरावती के साथ कोई अन्याय नहीं होगा बल्कि अन्य के साथ न्याय होगा।” उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी सरकार में अमरावती के किसानों के साथ राज्य के किभी जिले के किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।” अमरावती के आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी का दर्जा खोने से नाराज तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता दोक्का माणिक्य वरप्रसाद राव ने मंगलवार को राज्य विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया। पूर्व मंत्री ने अपना इस्तीफा तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को भेजा है। राव ने लिखा कि उनका इस्तीफा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी(वाईएसआरसीपी) सरकार द्वारा राज्य में तीन राजधानियों को विकसित करने के कदम के विरोध में है। उन्होंने कहा कि उन्हें अमरावती के राज्य की राजधानी के तौर पर दर्जा खोने का दुख है, क्योंकि प्रमुख कार्यों को विशाखापट्टनम और कुरनूल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।


नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली

लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली की। उन्होंने कहा वे देश को बताना चाहते हैं कि सीएए के खिलाफ  दुष्प्रचार किया जा रहा है। शाह ने ऐलान किया कि वे लखनऊ की भूमि से डंके की चोट पर कहते हैं जिसे विरोध करना हो करें, सीएए वापस नहीं होगा। सीएए के समर्थन में शाह की यह छठी रैली है। शाह ने कहा मैंने इस बिल को लोकसभा में पारित किया। वह राहुल, अखिलेश, ममता, मायावती से सार्वजनिक चर्चा के लिए तैयार हैं। अल्पसंख्यक छोड़ दीजिए, किसी की भी नागरिकता चली जाए यह बता दीजिए। कांग्रेस, सपा, बसपा और तृणमूल देश में दंगे व धरना प्रदर्शन करा रही है। सीएए में किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है। नागरिकता देने का प्रावधान है। शाह ने कहा पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में करोड़ों लोग रह रहे हैं, वहां अब अत्याचार हो रहा है। मैंने उनके दर्द को सुना है। सामूहिक बलात्कार किया जाता है। जबरन निकाह, धर्म परिवर्तन कराया जाता है। हजारों मंदिर, गुरुद्वारे तोड़े जाते हैं। अफगानिस्तान के भीतर आसमान को छूने वाला भगवान बुद्ध के पुतले को गोले दागकर जीर्ण शीर्ण करने का पाप हुआ है। यह आजादी के वक्त से चल रहा है। नरेंद्र मोदी सीएए लेकर आए। सीएए के खिलाफ  राहुल बाबा एंड कंपनी, ममता दीदी, अखिलेश, बहन जी सभी कांव कांव करने लगे। कांग्रेस के पाप के कारण देश के दो टुकड़े हो गए। कांग्रेस ने विभाजन को स्वीकार कर लिया। लाखों लोग मारे गए, अत्याचार हुआ। जब विभाजन हुआ तब पाकिस्तान में 23 प्रतिशत अल्पसंख्क थे, लेकिन आज 3 प्रतिशत बचे हैं। कहां गए वो लोग या तो मार दिया गया, या फिर भारत में शरण ली। तब आपका ह्यूमन राइट्स कहां सो रहा था। कश्मीर के अंदर से पांच लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडितों को अपने देश के भीतर विस्थापित होना पड़ा। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिसंबर 2019 में उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में हिंसा हुई थी। इस दौरान 21 लोगों की जान गई। हिंसा में शामिल लोगों पर पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की। प्रदेश में अभी भी प्रयागराज के अलावा राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन जारी है। महिलाएं तीन दिन से धरने पर बैठी हैं। प्रदर्शनकारियों और उनके समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट भी हो रहे हैं। पुलिस ने ऐसे 112 लोगों के खिलाफ  केस दर्ज किया है।


आवासीय इमारत में लगी आग, 11 की मौत

मॉस्को। रूस के टॉम्स्क क्षेत्र में स्थित एक आवासीय इमारत में मंगलवार को आग लगने के कारण करीब 11 लोगों की मौत हो गई। आपातकालीन मंत्री के बयान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, “सुबह 7.03 बजे 11वें व्यक्ति का शव बरामद किया गया।” मंगलवार तड़के लगी आग ने लकड़ी से बनी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई, वहीं दो लोग भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। प्रशासन ने इस घटना के कारण की जांच करने की घोषणा की है।


विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी बंगाल सरकार

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार मुखर हैं। इस कानून के खिलाफ वह मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। अब नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। पश्चिम बंगाल सरकार एंटी सीएए प्रस्ताव 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे पेश करेगी। इस प्रस्ताव को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। बता दें कि ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि वह नागरिकता संशोधन कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करेंगी। इससे पहले ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून के बाद अब एनपीआर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि आपको इस कानून को अपने राज्य में लागू करने से पहले इसे अच्छे से पढ़ना चाहिए। इसके बाद ही इसे लागू करने को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए। ममता ने ऐलान किया है कि वो 22 जनवरी को सीएए और एनआरसी के खिलाफ दार्जिलिंग एक रैली निकालने जा रही हैं।


ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भाजपा शासित पूर्वोत्तर-त्रिपुरा, असम, मणिपुर और अरुणाचल तथा विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करूंगी कि वे निर्णय पर पहुंचने से पहले कानून को ठीक तरह से पढ़ें और एनपीआर फॉर्म के विवरण खंडों का संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि एनपीआर एक खतरनाक खेल है और यह एनआरसी और सीएए से पूरी तरह संबंधित है। राज्यों को इसे वापस करने के लिए प्रस्ताव पास करना चाहिए। बनर्जी ने एनपीआर की कवायद को 'खतरनाक खेल' करार देते हुए कहा कि माता-पिता के जन्मस्थान का विवरण मांगने वाला फॉर्म कुछ और नहीं, बल्कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के क्रियान्वयन का पूर्व संकेत है। ममता ने कहा कि, ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जल्द ही प्रस्ताव पारित करेगी।


2 दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

राजनांदगांव। जिले के पीटीएस में अन्तर्राज्यीय नक्सल विरोधी अभियान पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए। राजनांदगांव मे आयोजित नक्सल विरोधी अभियान के कार्यशाला को अहम माना जा रहा है। कार्यशाला में गढ़चिरौली,नारायणपुर,कांकेर और राजनांदगांव के पुलिस, डीआरजी,एसटीएफ,आईटीबीपी,बीएसएफ,सीआरपीएफ के आला अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला में क्षेत्र मे चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन के लिए व्यापक योजना तैयार की गई। इस मौके पर राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक बीएस धुर्वे ने कहा कि नक्सलियों के खात्मा के उद्देश्य से यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। केंद्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार की उपस्थिति ने केंद्र सरकार की नक्सली विरोधी अभियान में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रही है। इस मौके पर के.विजय कुमार ने क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सली उन्मूलन की गतिविधियों की जानकारी ली और कई अहम सुझाव भी दिए।


समस्या कम होने की बजाय बढ़ी, लगातार

नई दिल्ली। भारत में बेरोजगारी की समस्या कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। सितंबर-दिसंबर 2019 के बीच ये 7.5 फीसदी पर पहुंच गई। बेरोजगारी की स्थिति पढ़े-लिखे युवाओं में सबसे अधिक पाई गई है। उच्च शिक्षित लोगों में बेरोजगारी दर 60 फीसदी से अधिक पहुंच गई है। ये बात सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के द्वारा जारी आंकड़ों में कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेजुएट लोगों के लिए 2019 सबसे बुरा साल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है,'बेरोजगारी में मई-अगस्त 2017 के बाद लगातार सात बार वृद्धि हुई है। उस वक्त बेरोजगारी दर 3.8 फीसदी थी।' सीएमआईई के सर्वे के अनुसार, इस सर्वे में 1,74,405 घरों को शामिल किया गया। इसमें पता चला कि बेरोजगारी दर ग्रामीण भारत से अधिक शहरी भारत में है। शहरी बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही, जो देश में आर्थिक मंदी को दर्शाती है। बता दें सीएमआईई एक निजी थ‍िंक टैंक है, जिसके सर्वे और आंकड़ों को काफी विश्वसनीय माना जाता है।


शहरी भारत में सितंबर-दिसंबर 2019 के दौरान बेरोजगारी की दर 9 फीसदी तक पहुंच गई। वहीं ग्रामीण भारत में इस दौरान बेरोजगारी 6.8 फीसदी रही। यह हाल तब है जब कुल बेरोजगारी में करीब 66 फीसदी हिस्सा ग्रामीण भारत का होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण भारत में कम बेरोजगारी दर है और इसका भारत की समग्र बेरोजगारी दर को कम करने पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। लेकिन, ग्रामीण रोजगार खराब गुणवत्ता का है। रिपोर्ट में सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि बेरोजगारी की दर शहरी युवाओं में सबसे अधिक है, खासतौर पर पढ़े लिखे लोगों में। '20-24 आयु वर्ग के युवाओं में बेरोजगारी की दर 37 फीसदी पाई गई, ग्रेजुएट में ये दर सबसे अधिक 60 फीसदी रही। साल 2019 के दौरान उनमें बेरोजगारी की औसत दर 63.4 फीसदी तक पहुंच गई।' बेरोजगारी की ये दर 2016 में 47.1 फीसदी, 2017 में 42 फीसदी और 2018 में 55.1 फीसदी थी। 20-29 साल के ग्रेजुएट्स में बेरोजगारी दर 42.8 फीसदी, पोस्ट-ग्रेजुएट लोगों में 23 फीसदी और 15-19 आयु वर्ग के नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं में 45 फीसदी रही।


चिल्फी में दिखा बाईसन गौर, दहशत

कवर्धा। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चिल्फ़ी के ग्राम बेंदा के पास एक बार फिर से बाईसन गौर के दस्तक से आसपास के ग्रामीण दहशत में है। बताया जा रहा है कि चार की झुंड में बाईसन गांव के पास घूम रहे थे। आपको बता दें कि ग्राम बेंदा टाईगर रिजर्व कान्हा से लगा हुआ है, यही कारण है कि इस इलाके में आये दिन कई वन्यप्राणी देखे जा रहें हैं, और आसपास के गांव में रहने वाले लोग जंगली जानवर के डर से दहशत में हैं। वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर बाईसन को जंगल की ओर खदेड़ दिए हैं।


डेटोनेटर बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

बरमकेला। रायगढ़ पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटकों से लदी एक चार पहिया वाहन पकड़ा है। गाड़ी से पुलिस ने 700 डेटोनेटर, 7 बोरी अमोनियम नाइट्रेट और 1 बंडल सेफ्टीवायर को बरामद किया हैं। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ड्राइवर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। सरिया टीआई आशीष वासनिक के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में विस्फोटक भरकर लाया जा रहा है। सूचना के बाद ओडिशा की सीमा से लगा हुए ग्राम कंचनपुर में पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी पकड़ा। पुलिस ने गाड़ी मे भारी मात्रा में मौजूद विस्फोटकों को बरामद कर लिया है। वहीं ओडिशा के रहने वाले सुरेश तांडी और ईश्वर नायक नाम के दो शख्स को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी विस्फोटकों को लेकर कहां जा रहे थे।


विप्रो ने मथुरा कारागार में बाटें कंबल

मथुरा। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के सहयोग से जिला कारागार मथुरा में सर्व ब्राह्मण महासभा की महानगर इकाई ने शीतलहर को देखते हुए कंबल वितरण का कार्यक्रम किया। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अखिलेश गौड़ ने बताया यहां अपने दण्ड की सजा काट रहे बंदियों को इस भारी ठंड के प्रकोप से बचने के लिए महासभा द्वारा कंबल का वितरण किया गया । उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा जी के निर्देशानुसार अनुसचिव चेयरमैन श्री वीरेंद्र शर्मा जी कार्यक्रम में मौजूद रहे साथ ही उन्होंने ने सर्व ब्राह्मण महासभा की  प्रशंसा की एवं सभी का आभार प्रकट किया। कपिल देव शर्मा ने जानकारी दी कि मथुरा जिला कारागार के जेल अधीक्षक श्री शैलेंद्र कुमार मैत्रेह जी ने सभी विप्रजनों को बंदियों की दिनचर्या के बारे में अवगत कराया एवं आगामी 26 जनवरी के कार्यक्रम की जानकारी दी एवं निमंत्रण दिया। इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार मैत्रेह जी,जेलर श्री अरविंद पाण्डेय जी, श्री वीरेन्द्र शर्मा,श्री कपिल देव शर्मा,श्री अखलेश गौड़,श्री शुभाष तिवारी,श्री संजय पंडित,श्री रमेश गौड़,श्री चैतन्य महाप्रभु, श्री अचल शर्मा, श्री आनंद वशिष्ठ, श्री केशव गौड़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


'फर्जी खबरें' नए खतरे के रूप में आई सामने

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि पत्रकारिता एक 'मुश्किल दौर' से गुजर रही है। फर्जी खबरें नए खतरे के रूप में सामने आई हैं, जिनका प्रसार करने वाले खुद को पत्रकार के रूप में पेश करते हैं और इस महान पेशे को कलंकित करते हैं। उन्होंने कहा सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को उजागर करने वाली खबरों की अनदेखी की जाती है और उनका स्थान सामान्य बातों ने ले लिया है। वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने में मदद के बजाय कुछ पत्रकार रेटिंग पाने और ध्यान खींचने के लिए अतार्किक तरीके से काम करते हैं। उन्होंने कहा 'ब्रेकिंग न्यूज सिंड्रोम' के शोरशराबे में संयम और जिम्मेदारी के मूलभूत सिद्धांत की अनदेखी की जा रही है। कोविंद ने कहा कि पुराने पत्रकार 'फाइव डब्ल्यू -व्हाट (क्या), व्हेन (कब), व्हाई (क्यों), व्हेयर (कहां), हू (कौन) और हाउ (कैसे) के मूलभूत सिद्धांतों को याद रखते थे, जिनका जवाब देना खबर के लिए अनिवार्य था। राष्ट्रपति ने कहा पत्रकारों को अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान कई तरह का काम करना पड़ते हैं। इन दिनों वे अक्सर एक साथ जांचकर्ता, अभियोजक और न्यायाधीश की भूमिका निभाने लगे हैं। कोविंद ने कहा सच्चाई तक पहुंचने के लिए पत्रकारों को काफी आंतरिक शक्ति और जुनून की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा पत्रकारों की बहुमुखी प्रतिभा प्रशंसनीय है। राष्ट्रपति ने कहा कि सत्य की खोज निश्चित रूप से कठिन है। यह कहना बेहद आसान है लेकिन इसे करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा हमारे जैसा लोकतंत्र तथ्यों के उजागर होने और उन पर बहस करने की इच्छा पर निर्भर करता है। लोकतंत्र तभी सार्थक है, जब नागरिक अच्छी तरह से जानकार हो।


कनवेयर बेल्ट में लगी भीषण आग

मनोज सिंह ठाकुर


किरंदुल 11 सी डाउन हिल के कनवेयर बेल्ट में लगी भीषण आग


दंतेवाड़ा। जिले के एनएमडीसी लौह अयस्क खदान में किरंदुल के 11सी के डाउन हिल में मंगलवार की दोपहर में आग लगी है। आग लगने से कन्वेयर बेल्ट जल रहा है। घटना के बाद से सीआईएसएफ के जवान और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग इतनी भीषण है कि उसके धुएं के गुबार को दूर से ही देखा जा सकता है।
एनएमडीसी के किरंदुल के लौह अयस्क खदान में आगजनी से कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का मौहल हो गया। अब तक किसी प्रकार के जनहानी की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने की वजह कन्वेयर बेल्ट का रोटर जाम होना माना जा रहा है। आग से करीब 90 मीटर कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक हो गया है। ज्ञात हो कि लौह अयस्क खदान क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित है। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के साथ ही सुरक्षा बल के अन्य जवान भी वहां मौजूद हैं।


बस-ट्रक की टक्कर 3 की मौत 8 घायल

जबलपुर। के नज़दीक एक भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत और 8 लोग घायल हो गए। यहां एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी। दुर्घटना इतनी ज़बरदस्त थी कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबलपुर से सिवनी जा रही थी बस जबलपुर के नज़दीक मगेला गांव में बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। बस यात्रियों से भरी थी। बरगी थाना इलाके में मगेला गांव के पास वो सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी।ज़ोरदार टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गयी। 3 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 8 बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। कोहरे और अंधेरे में दुर्घटना ये यात्री बस जबलपुर से सिवनी जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस की रफ़्तार ज़्यादा थी। कोहरा और धुंध होने के कारण ड्राइवर, सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और सीधे बस उससे जा टकरायी। रफ़्तार ज़्यादा होने के कारण ड्राइवर बस पर काबू खो बैठा। सभी घायलों को जबलपुर लाया गया और यहां मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया।


3 भीषण विस्फोट, 6 लोग घायल

बग़दाद। तीन भीषण विस्फोट हुए हैं। इराक़ी संचार माध्यमों ने इस देश की राजधानी में तीन भीषण विस्फोटों की सूचना दी है। रविवार की रात को उत्तरी और पूर्वी बग़दाद में तीन विस्फोट हुए जिसमें कम से कम 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इससे पहले भी बग़दाद में शुक्रवार को भी 4 विस्फटो हुए थे। पिछले सप्ताहों के दौरान इराक़ की राजधानी बग़दाद में कई विस्फोट हुए और गोलीबारी भी हुईं और यहां पर जन प्रदर्शन भी जारी हैं। इससे पहले बसरा के पुलिस प्रमुख ने अपने एक बयान में कहा था कि इराक़ को अशांत बनाने के लिए अवैध ज़ायोनी शासन लगतार प्रयास कर रहा है।


चिंकी आऊ मिंकी भिलाई, आय रिहीन

रायपुर। द कपिल शर्मा शो म प्रतिभागी बन के पूरा विश्व पटल म छा जाए वाला दू नाम चिंकी अऊ मिंकी भिलाई आय रिहिन , ये दूनो बहिनी एके असन दिखथे अऊ खासबात कि अगर येमन चाहे त एक्के साथ गोठियाथे घलो , चिंकी अऊ मिंकी के असली नाम सुरभि अऊ समृधि आय ,ये मन कपिल शर्मा शो ले सेलिब्रिटी बन गे हे अऊ भिलाई  एक टेलेंट हंट शो बर आय रिहिन, जात जात चिंकी अऊ मिंकी मन किहिन कि छत्तीसगढ़ म ओमन ल खूब प्यार मिलिस अऊ दुबारा घलो आय के बात चिंकी अऊ मिंकी ह किहिस।


पिकअप पलटी 60 घायल, 9 गंभीर

मोहला। सोमवार की रात बालोद (संजारी) से हल्बा सामाजिक मीटिंग से पौरखेड़ा लौट रहे यात्रियों से भरी पिकअप वाहन रायसिंग साल्हे के पुल के पहले मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई , वाहन में समाज के लगभग साठ लोग सवार थे जिसमें सभी घायल हुए और नौ गंभीर लोगो को जिला अस्पताल रिफर किया गया । घटनास्थल पर तत्काल मोहला पुलिस पहुँचकर घायलों को उपचार के लिए मोहला के उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया । पुलिस ने वाहन क्रमांक cg,08,aj- 2467 और चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है ।


175 की रफ्तार से गेंद फेंक, मचाई सनसनी

नई दिल्ली। किम्बरली के डायमंड ओवल मैदान में खेले गए अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के एक मैच में जीत तो मिली भारतीय टीम को लेकिन उस मैदान पर सबका दिल जीता श्रीलंका के युवा गेंदबाज माथेशा पथिराना ने जिन्होंने गेंदबाजी में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ना लगभग असंभव ही है। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं, क्योंकि 17 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज माथेशा पथिराना ने अपने जीवन की अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकी जिसकी स्पीड स्कोर बोर्ड पर देखकर लोग भी अचंभे में पड़ गए। पथिराना ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक डिलीवरी ऐसी डाली जिसने सबसे तेज गेंद फेंकने के हर रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. स्पीड गन के मुताबिक उस गेंद की रफ्तार 175 किलोमीटर प्रति घंटे थी। लोगों को इस युवा बॉलर की गेंदबाजी देखकर श्रीलंका के ही तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की याद आ गई। हालांकि पेसर पथिराना को कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन गेंदबाज होने के लिहाज से रविवार का दिन उनके लिए बेहद बड़ा साबित हुआ। भारत की बल्लेबाजी पारी के चौथे ओवर में पथिराना ने करीब 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। इस गेंद को बल्लेबाज के छोड़ने के बाद कीपर ने अपने दाईं ओर पकड़ा। फिर स्क्रीन के दाहिने कोने पर डिलीवरी की गति 108 मील प्रति घंटे दिखाई गई। हालांकि 175 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को लेकर तकनीकी गड़बड़ी होने का संदेह भी जताया जा रहा है। बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी स्तर पर दर्ज की गई सबसे तेज़ रिकॉर्ड की गेंद थी. इससे पहले, शोएब अख्तर ने 2003 विश्व कप के दौरान केपटाउन के न्यूलैंड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। शॉन टेट और ब्रेट ली ने 160 किलोमीटर प्रति घंटे के निशान को भी छू लिया था, लेकिन इससे आगे कोई भी नहीं गया था।


2 विदेशी युवतियों सहित, 6 गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हाई प्रोाफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने देर रात शहर के पॉश कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार के कारोबार को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से दो युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियां उज्वेकिस्तान और नेपाल की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर की पॉश कालोनी इंद्रविहार कॉलोनी में दबिश देकर देह व्यापार के बड़े गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 2 युवक और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियों में एक उज्वेकिस्तान और एक नेपाल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एस हुसैन नाम का युवक इस देह व्यापार गिरोह का मुख्य आरोपी है, वही गिरोह का संचालन करता है। मिली जानकारी के अनुसार एस.हुसैन शहर के कई बड़े लोगों को लड़कियों की सप्लाई करता है। इस काम के लिए ही उसने इंद्रविहार कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर रखा था। वहीं, पुलिस ने मौके से एक बैंक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हुसैन इस काम के लिए 10 से 25 हजार चार्ज करता है। मौके पर पहुची पुलिस ने दो विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि सेक्स रैकेट संचालक के कनेक्शन कई देशों से है और वह ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से युवतियों को विदेश से बुलाता है।


निवास कार्यालय में बैठक आयोजित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियों के सिलसिले में स्कूल शिक्षा, आदिमजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम से सम्बद्ध विभागों के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थित में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा आलोक शुक्ला, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, सचिव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास डी.डी. सिंह, सहकारिता सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, संचालक लोक शिक्षण एस. प्रकाश, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा पी. दयानंद सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 22, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-165 (साल-01)
2. बुधवार, जनवरी 22, 2020
3. शक-1941, माघ - कृष्ण पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:09,सूर्यास्त 05:30
5. न्‍यूनतम तापमान -4 डी.सै.,अधिकतम-15+ डी.सै., बरसात के साथ शीतलहर की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...