गुरुवार, 16 जनवरी 2020

लैंड स्कैम मामले की सुनवाई 30 तक टली

मानेसर लैंड स्केम मामले की सुनवाई 30 जनवरी को टली कोर्ट नहीं पहुंचे हुडा


पंचकूला। मानेसर लैंड स्केम मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है। आज मामले मेंं आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में पेश नहीं हुए। उन्होंने सुनवाई में हाजरी के लिए माफी करवाई थी। आज अदालत मं आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस हुई। वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी। अगली सुनवाई पर भी आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस होगी।


सीएम ने तत्काल 85 लाख किए जारी

श्री मुक्तसर साहिब: गुरु घर सरोवर में पानी की आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन  मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को तत्काल 85 लाख रुपये जारी करने का आदेश दिया


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वित्त विभाग को तुरंत रुपये जारी करने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि धन को पंजाब मंत्रिमंडल ने कल एक बैठक के दौरान मंजूरी दी थी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग से उपायुक्त श्री मुक्तसर साहिब को तुरंत धनराशि जारी करने के लिए कहा था। इसके अतिरिक्त, वित्त विभाग को भी प्राथमिकता के आधार पर धन जारी करने के लिए कहा गया है यदि उपरोक्त कार्य के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है। गौरतलब है कि गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब (श्री मुक्तसर साहिब) के प्रबंधक भाई बलदेव सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टंकी में पानी की सुचारू आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन के लिए धनराशि जारी करने की मांग की थी। साहिब को कॉलर प्वाइंट से सरोवर तक गहरी पाइपलाइन दिखाने पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। मंत्रिमंडल रुपये को मंजूरी दी है 85 लाख। प्रबंधक बलदेव सिंह द्वारा पत्र में यह भी उल्लेख किया गया था कि पवित्र टैंक को मुक्तसर माइनर से कंधों के माध्यम से पानी मिलता है और पानी को साफ करने के लिए एक टैंक है। टैंक कोटकपूरा रोड के बगल में है, जो हंसली से लगभग 10 फीट गहरा है जो 80 साल पुराना है और चूंकि यह बहुत पुराना है, यह कई जगहों से लीक हो गया है। इससे विभिन्न स्थानों से पानी का रिसाव हो सकता है और यदि पाइप की मरम्मत की जानी है, तो सीवर सिस्टम, बिजली के खंभे, टेलीफोन वायरिंग आदि प्रभावित होते हैं जो मरम्मत को बहुत महंगा बनाते हैं। यह पत्र भाई बलदेव सिंह द्वारा ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री श्री त्रिपाठी राजिंदर सिंह बाजवा को सौंपा गया, जो शुक्रवार को श्री दरबार साहिब में श्री दरबार साहिब में दर्शन करने पहुंचे।


हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

कुल्लू में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस डा. ऋचा


कुल्लू। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को कुल्लू जिला में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह ढालपुर मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने वीरवार को पुलिस, विभिन्न विभागों और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि इस समारोह में आयोजित की जाने वाली भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा होमगाड्र्स, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां भी भाग लेंगी। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी और संस्थाओं के युवा कलाकार देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, बिजली बोर्ड और वन विकास निगम के अधिकारियों को ढालपुर मैदान में आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध करने को कहा। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के लिए परेड का अभ्यास 22 जनवरी से ही आरंभ कर दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें और इसमें अधिक से अधिक टुकड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। डा. ऋचा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले आम लोगों, संस्थाओं और अधिकारियों-कर्मचारियों को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग ऐसे लोगों या अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची 24 जनवरी तक जिला प्रशासन को उपलब्ध करवा दें। बैठक के दौरान सहायक आयुक्त एसपी जसवाल ने समारोह की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। इस अवसर पर एएसपी राजकुमार चंदेल, एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


युवती का वीडियो वायरल, पेड़ पर मिला शव

युवती का वीडियो फेसबुक पर कर दिया था वायरल, अब पेड़ पर लटका मिला शव


रोहतक। सुनारिया कलां गांव के एक युवक का शव गांव के ही खेतों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। बता दें कि मृतक के खिलाफ शिवाजी कालोनी थाने में एक युवती की गलत वीडियो और फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने का मामला दर्ज था। जिसके चलते पुलिस युवक की तालाश में लगी हुई थी। वहीं अब युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शिवाजी कालोनी थाने मे युवती के पिता और दो भाई समेत कई अन्य के  खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।आपको बता दें कि शिवाजी कालोनी थाना पुलिस को बुधवार दोपहर सूचना मिली कि रत्नावली कालोनी के खेतों में सफेदे के पेड़ पर एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। वहीं युवक की पहचान सुनारिया कलां गांव निवासी 24 वर्षीय प्रीतम पुत्र रोहतास के रूप में हुई, जो बाइक मिस्त्री का काम करता था। सूचना मिलते ही युवक के परिजन  मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, युवक के खिलाफ मंगलवार को एक युवती ने मामला दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया था कि प्रीतम ने उसकी गलत वीडियो और फोटो फेसबुक पर डाले हैं। इससे उसकी बदनामी हो रही है। युवती की शिकायत पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने प्रीतम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और उसकी तलाश में लगी हुई थी, लेकिन बुधवार को उसका शव फांसी पर लटका मिला। उधर, मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे पर झूठा मामला दर्ज कराया गया था। युवती पक्ष के कुछ लोगों ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। युवती पक्ष के लोगों ने ही साजिश के तहत हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अगले माह होनी है युवती की शादी मृतक प्रीतम के पिता ने बताया कि उसके दो बेटे और दो बेटी है। प्रीतम 13 जनवरी को सुबह के समय अचानक लापता हो गया था। उसी दिन उन्हें पूरे मामले का पता चला था। वह तभी से उसकी तलाश में लगे हुए थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। बुधवार को उन्हें प्रीतम की मौत का पता चला। जिसके बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।


बिजली समझौते पर श्वेत पत्र लाएगी सरकार

अकाली शासन के दौरान बिजली खरीद समझौतों पर श्वेत पत्र लाने के लिए सरकार: कैप्टन अमरिंदर सिंह


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि निजी कंपनियों के साथ विवादास्पद बिजली खरीद के संबंध में समझौता कल सदन में किया गया था । बेनकाब करने के लिए, उनकी सरकार विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान श्वेत पत्र लाएगी।
आज यहां विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह श्वेत पत्र बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए पिछली शिअद-भाजपा सरकार के साथ सभी सहमति पत्र के अनुरूप था। खुलासा करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बेईमान चरित्र वाले अकालियों ने पहले सत्ता समझौते सहित कई घातक कदमों के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था की नींव रखी और अब अकालियों ने अपने सभी राजनीतिक रिटर्न के लिए अपनी सरकार के खिलाफ इस मुद्दे का इस्तेमाल किया। कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने निचली अदालत में केस जीता था लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब सुप्रीम कोर्ट में मामले की जांच कर रही है। उन्होंने याद किया कि जब विपक्ष पार्टी में था, तब वह खुद इंडिया बल्ब प्लांट के खिलाफ धरने पर बैठे थे। उस अवसर पर, अकाली सरकार ने इंडिया बल्ब के साथ बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन शुरू किया था। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) की गिद्दड़बाहा बिजली परियोजना को ऐसा करने के लिए रद्द कर दिया गया था और तत्कालीन सरकार बिजली संयंत्र की स्थापना और एक विवादास्पद यात्री परियोजना के लिए वैश्विक निविदा निर्धारण प्रक्रिया के खिलाफ गई थी। जबरन निकासी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब और उसके लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर मामले में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार केरल सरकार की तरह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीओए) के खिलाफ कोई प्रस्ताव लाएगी, मुख्यमंत्री ने जवाब दिया, "कल तक प्रतीक्षा करें।" यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के पास है। सीओए बनने के अपने फैसले की घोषणा पहले ही कर चुका है। इसी समय, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के मुद्दे पर सदन वांछित के रूप में आगे बढ़ेगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने पहले ही उन्हें असंवैधानिक और फुटपाथ के रूप में खारिज कर दिया है। राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष द्वारा किए गए वाकआउट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में इस तरह का रवैया आम है। उन्होंने कहा कि वॉकआउट की उम्मीद थी लेकिन राज्यपाल ने अपने संबोधन के दौरान श्री गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश प्रभा के महत्वपूर्ण धार्मिक विषय को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल द्वारा भाषण को बाधित करने के लिए निर्धारित किया गया था। उन्होंने कहा कि जब राज्यपाल कह रहे थे कि विपक्ष भाग्यशाली है, तो यह सौभाग्य की बात है कि पंजाब को गुरु साहिब जी के प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक अवसर को मनाने का सौभाग्य मिला और इस बीच, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती थी।


जाट धर्मशाला में जाट समाज की पंचायत

जींद की जाट धर्मशाला में जाट समाज की महापंचायत, आगजनी के कई आरोपी भी मौजूद
जींद- जींद की जाट धर्मशाला में जाट समाज की


नई दिल्ली। महापंचायत शुरु हो गई है। माना जा रहा है कि इस महापंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। खास बात यह है कि इस पंचायत में चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान भी मौजूद है वहीं पू्र्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी के कई आरोपी भी महापंचायत में शामिल हुए हैं। जाट धर्मशाला में चल रही इस महापंचायत में जाट नेत्री संगीता दहिया, सतरोल खाप समेत कई खापों के प्रतिनिधि भी पहुंचे हुए हैं। इस महापंचायत की अध्यक्षता सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में पूर्व वित्तमंत्री की कोठी के आगजनी के मामले में दायर किये गए केसों को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। महापंचायत ने इस फैसले के लिए एक कमेटी का गठन किया है। माना जा रहा है कि कुछ ही देर में कोई बड़ा फैसला कमेटी की तरफ से किया जा सकता है।


रफ्तार ज्यादा होने पर घर पहुंचेगा चालान

चंडीगढ़ 6 जगह लगे ‘स्पीड रडार’, रफ्तार ज्यादा हुई तो घर पहुंचेगा चालान


अमित शर्मा


चंडीगढ़। अब चंडीगढ़़ की सड़कों पर तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं, क्योंकि आप पर इस बार पुलिस ने ‘स्पीड रडार’ नजर रखेंगे। शहर में ट्रैफिक पुलिस ने छह स्पीड रडार डिस्पले बोर्ड लगवा दिए हैं। इन पर पता चल जाएगा कि आपका व्हीकल कितनी स्पीड में है। यदि आप तय सीमा से तेज गाड़ी चलाएंगे तो इसमें आपके व्हीकल की फोटो और स्पीड आ जाएगी। इसके बाद आपके घर पर ओवरस्पीड का चालान आ जाएगा। ट्रैफिक पुलिस पहले लोगों को अवेयर करेगी, जिसके बाद चालान काटे जाएंगे। ओवरस्पीड के चालान के 2000 रुपए भुगतने होंगे। अभी कैमरे नहीं लगे - डिस्पले बोर्ड पर अभी कैमरा नहीं लगा है। अभी सिर्फ रास्ते से आने-जाने वाले लोग अपनी स्पीड देख सकते हैं कि वह कितनी स्पीड पर चल रहे हैं। पुलिस अभी लोगों को अवेयर करेगी। इसके बाद कैमरे लग जाएंगे, जिसके बाद पुलिस चालान काटने शुरू कर देगी।
यहां लगे स्पीड रडार चंडीगढ़ में पहले सिर्फ रडार गन थी, जिसे लेकर पुलिस ओवर स्पीड के नाके लगाती थी। इसके बाद लोगों के चालान होते थे। लेकिन अब से यह डिस्पले बोर्ड आपकी गाड़ी की फोटो खींचेगा और यदि आपकी स्पीड ज्यादा होगी तो चालान घर पहुंच जाएगा। गाड़ी पर दोनों साइड शीशे नहीं होंगे तो चालान
ट्रैफिक पुलिस इन दिनों लोगों को अपनी गाड़ियों के दोनों साइड शीशे लगाने के लिए अवेयर कर रही है। इसके चलते बीते कुछ समय से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नियम के हिसाब से साइड मिरर खुले होने चाहिए। जल्द ही इसके चालान शुरू हो जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक चालान काटने की कोई तारीख तय नहीं की है।
स्मूथ ट्रैफिक में लाइटें हाेंगी बंद यदि चौक पर ट्रैफिक ठीक तरीके से चल रहा है तो वहां पर लगी लाइट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि लोग बिना रुके चौक को पार कर सकें और उन्हें बेवजह रुकना न पड़े। सड़कों पर लेन का काम शुरू मध्य मार्ग, उद्योग पथ और दक्षिण मार्ग पर लेन के 1 फरवरी से चालान कटने हैं। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने यहां पर लेन के लिए लाइनिंग तैयार करनी शुरू कर दी है। चौक पर स्लो कैरिज रोड के साथ अंदर जाने वाली रोड पर पीले रंग की लाइनें लगाई गई हैं। ताकि लोग यहां पर अपने वाहन को ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़ा न करें। यदि चालान नहीं भुगता तो कभी नहीं कर पाएंगे आरसी ट्रांसफर अभी पुलिस लोगों को करेगी अवेयर, कुछ दिन बाद से शुरू होंगे चालान तय सीमा से तेज गाड़ी चलाएंगे तो वाहन की फोटो और स्पीड होगी रिकाॅर्ड यदि आप टीवीआईएस सिस्टम के माध्यम से घर पर आए चालान को भुगतने के लिए नहीं जाते हैं तो आपकी आरसी कभी ट्रांसफर नहीं होगी। यह सभी चालान सिस्टम पर अपडेट रहेंगे। जब भी आरसी ट्रांसफर करवानी होती है तो लोगों को एनओसी लेनी पड़ती है। यदि एनओसी लेने के लिए जाते हैं तो उस दौरान चेक किया जाता है कि वाहन का चालान तो नहीं कटा है। यदि चालान पेंडिंग मिलेगा तो उसे भुगतने के बाद ही आपके वाहन की आरसी ट्रांसफर होगी।


'मोबाइल' पर बात की तो, कटेगा चालान

फरमान सड़क पर गाड़ी रोककर मोबाइल पर बात की तो अब कट जाएगा चालान, जानिए कितना


अमित शर्मा


चंडीगढ़। अगर आप चंडीगढ़ की सड़कों पर वाहन चलाते हैं, तो जरा संभलकर चलाएं। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एक और सख्त रवैया अपनाया है।
अब वाहन चलाते समय सड़क किनारे मोबाइल पर बात करना, सड़क किनारे पिक एंड ड्राप और रेड लाइट पर अपने बाईं ओर स्लिप रोड को ब्लाक करना महंगा पड़ेगा। इन नियमों की अवहेलना करने पर ट्रैफिक पुलिस अब आपका पांच सौ रुपये का चालान काट देगी। यही अवहेलना अगर दूसरी बार करता हुआ कोई पकड़ा गया तो चालान की राशि दोगुनी हो जाएगी। ट्रैफिक पुलिस इन तीनों उल्लंघन को लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जागरूकता अभियान चलाकर पहले लोगों को जागरूक करेगी। इसके बाद एक फरवरी 2020 को इसे लागू कर दिया जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस इस आफेंस के तहत नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के चालान काटेगी। स्टॉप या रोड साइन पर कर सकते हैं पिक एंड ड्राप
ट्रैफिक पुलिस के नए नियमों के मुताबिक अब आप अपने वाहनों को बस स्टॉप वाली जगह, पार्किंग एरिया, रोड साइन वाली जगहों पर ही रोक सकते हैं। इन जगहों पर अपने वाहनों को रोककर किसी को पिक एंड ड्राप कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर बात भी इन जगहों पर करना होगा। सड़क किनारे अगर कोई वाहन चालक मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा जाएगा तो ट्रैफिक पुलिस उसका चालान काट देगी। जाम से निजात पाने के लिए पहल ट्रैफिक पुलिस के उच्चाधिकारियों के अनुसार, इन नियमों को लागू करने का मकसद यह होगा कि शहर में जाम की स्थिति को कम किया जा सके। पहले लोग अपने वाहनों को कहीं भी रोककर सवारियां उतारते और बैठाते थे। साथ ही राह चलते भी लोग सड़क के किनारेे अपने वाहनों को रोककर मोबाइल पर बात करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई बाद देखा गया कि वहां पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इन तीन सड़कों पर होगी शुरुआत शहर में सबसे ज्यादा जाम की स्थिति मध्यमार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर बनती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस इन तीन जगहों पर इसकी शुरुआत करने जा रही है। ट्रैफिक एक्सपर्ट का मानना है कि यह नियम लागू होने से जाम लगने की स्थिति से बचा जा सकेगा। ट्रैफिक पुलिस इस नियम को लागू करने से पहले शहर भर में लोगों को नियमों के बारे में 31 जनवरी तक जागरूक करेगी। मध्यमार्ग, दक्षिण मार्ग और उद्योग पथ पर जाम की स्थिति ज्यादा होती है। यही कारण है कि इन सड़कों पर एक फरवरी से नियम को लागू कर दिया जाएगा।


 शशांक आनंद, एसएसपी, ट्रैफिक


सीमेंट दाम बढ़ोतरी से जनता में रोष व्याप्त

मंडी: उद्योग मंत्री ने सीमेंट दाम बढ़ोतरी के लिए बताई ये बड़ी वजह



मंडी। सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाकर हिमाचल के लोगों को बड़ा झटका दिया है। इससे प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने को मजबूर है। क्योंकि हिमाचल में बनने वाला सीमेंट दूसरे राज्यों के मुकाबले हिमाचल में महंगा मिल रहा है। हाल ही में सीमेंट के दामों में 15 और 20 रुपये प्रति बैग बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में तीनों बड़ी सीमेंट कंपनियां एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक ने एक साथ दाम बढ़ाने से उपभोक्ताओं में भारी रोष है।


वहीं, सीमेंट के बड़े दाम पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से पूछा तो उन्होंने बाताय कि कि हिमाचल का सीमेंट पंजाब के मुकाबले हिमाचल में इसलिए महंगा है क्योंकि हिमाचल में माल ढोने वाली गाड़ियां और लोजिस्टिक महंगा है। उन्होंने कहा कि जहां पर लोजिस्टिक सस्ता है वहां पर इस तरह की कोई परेशानी नहीं है। बता दें कि इन तीनों सीमेंट कंपनियों के हिमाचल में अपने बड़े प्लांट है, लेकिन यहीं सीमेंट बनने के बावजूद भी सूबे के लोगों को पड़ोसी राज्यों से महंगा सीमेंट मिल रहा है। एसीसी कंपनी ने पहले 5 जनवरी को 5 रुपए फिर 9 जनवरी को 5 रुपए दाम और बढ़ा दिए। वर्ष 2019 में एसीसी सीमेंट बैग की कीमत 474 थी। वर्ष 2020 के दूसरे सप्ताह 486 रुपये कीमत हो गई है। अंबुजा सीमेंट कंपनी के दामों में भी 10 रुपये का उछाल आया है। एक बैग की कीमत 480 रुपये हो गई है। कंपनी ने 4 जनवरी को दाम 10 रुपये बढ़ा दिए। मार्केट के जानकारों के अनुसार अंबुजा सीमेंट के दामों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। अल्ट्राटेक कंपनी ने भी सीमेंट के दाम 5 रुपये बढ़ा दिए हैं। अब सीमेंट बैग की कीमत 479 रुपये हो गई है।


कांग्रेस-ममता एंड कंपनी ने कराए दंगे

वैशाली। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार कोसीएए के समर्थन में वैशाली में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- आजादी के बाद जितने हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह गए थे, वह अब3% भी नहीं बचे हैं। राहुल बाबा और लालू यादव बताएं कि वह कम कैसे हुए? शाह ने कहा-सीएए के विरोध में कांग्रेस-ममता एंड कंपनी ने देश में दंगे कराए। मैं बिहार के मुस्लिमों को बताने आया हूं कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी।


‘कांग्रेस पार्टी ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन कराकर गलत किया। पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के धर्मपरिवर्तन कराए गए, उनकी हत्याएं हुईं। इसलिए वह यहां आने को मजबूर हुए। पाकिस्तान में पिता के सामने बेटी से पति के सामने पत्नी से बलात्कार हुआ। मंदिर-गुरुद्वारे तोड़े गए। इसलिए वहां से प्रताड़ित होकर लोग यहां आए।’
‘महात्मा गांधी ने 26 सितंबर 1947 को कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाला हर हिंदू और सिख भारत आ सकता है। उसे नौकरी और आश्रय देना आजाद भारत की जिम्मेदारी है। गांधी जी की इस बात को नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, कृपलानी जी और मौलाना आजाद ने भी दोहराया। कांग्रेस वाले हमारी नहीं मान रहे, अपने नेताओं की तो मान लें।’
‘वैशाली की भूमि पिछड़ों और सताए हुए लोगों को न्याय देने वाली भूमि है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने सीएए के जरिएपिछड़े-सताए हुए लोगों को न्याय दे रही है। राहुल गांधी, लालू यादव, ममता बनर्जी जैसे लोग बात तो पीड़ितों की करते हैं,लेकिन अपने वोटबैंक की बात आती है तो वोटबैंक के अलावा किसी को नहीं देखते।’
‘मैं बिहार कीजनता को कहने आया हूं कि क्या है सीएए। जो सताए गए लोग पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हैं। उन्हें नागरिकता देने की व्यवस्था है। राहुल, लालू एंड कंपनी को इसमें वोट बैंक दिखाई देती है। राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सीएए नागरिकता देने का कानून है,लेने का नहीं।’


बाहर निकलते ही 'लालू ने कसा तंज'

पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव चारा घोटाले से जुड़े मामलों में से एक में सुनवाई के लिए आज झारखंड स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो कोर्ट लाये गये। लंबे समय बाद जेल की कोठरी से बाहर निकलते ही लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। बिना किसी का नाम लिये उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर 24500 करोड़ लुटने और जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर तंज कसते हुए नया नामकरण भी किया है।


लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि ”छल, छीजन और घरियालीपन’ यात्रा वाले महानुभाव ने गरीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया। ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपये मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है।“छल, छीजन और घरियालीपन” यात्रा वाले महानुभाव ने ग़रीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया। ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपए मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है।


मालूम हो कि आज ही से लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के विरोध में सीमांचल के जिलों से अपनी प्रतिरोध यात्रा शुरू कर रहे हैं। हालांकि, उनके प्रतिरोध यात्रा को लेकर पार्टी विधायक फराज फातमी ने राजधानी पटना में आयोजित जेडीयू के चूड़ा-दही भोज में कहा था कि तेजस्वी अब क्यों विरोध कर रहे हैं, यह वहीं बता पायेंगे। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल-जीवन-हरियाली अभियान की भी जमकर तारीफ की थी।


कांटेक्ट लिस्ट से धोनी का नाम गायब

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी ख़बर खेल जगत से जुड़ी हुई है। BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में धोनी का नाम शामिल नहीं है। BCCI की ओर से सीनियर खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया गया है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं है।


BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में किसी भी कैटेगरी में महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं है। अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिए ये लिस्ट बनी है, जिसमें माही गायब हैं। धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनके करियर पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्रिकेट फैंन्स ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या महेंद्र सिंह धोनी का करियर खत्म हो गया है? BCCI की ओर से जारी लिस्ट में ग्रेड A+ में तीन खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। इनमें कैप्टन विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इससे पहले हाल ही में बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 का ऐलान किया जिसमें भी धोनी का नाम शामिल नहीं था।


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...