सोमवार, 6 जनवरी 2020

हाथियों ने स्थाई घेरा बनाकर घेरे 6 मकान

कोरबा। वनमंडल कटघोरा के केंदई व पसान परिक्षेत्र को हाथियों ने अपना स्थाई डेरा बना लिया है। यहां लगभग एक माह से मौजूद हाथियों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने व मकान तोडऩे का सिलसिला जारी है। रविवार की रात हाथियों के दल ने फिर केंदई रेंज के ग्राम पंचायत रोदे के आश्रित ग्राम खडखड़़ीपारा में कहर ढाते हुए छह ग्रामीणों के मकान ढहा दिए, वहीं पसान रेंज के पनगवां में भी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी हलाकान हैं। अचानक हाथियों के दल के खडखड़़ीपारा में घुसने से गांव में अफ रातफ री मच गई। हाथियों के डर से लोग घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर गए और अपनी जान बचाई। खडखड़़ीपारा में मकान तोडऩे के बाद हाथियों का दल आगे बढ़कर पसान रेंज पहुंच गए और वहां पनगवां में उत्पात मचाते हुए सात किसानों की फसल को रौंद दी। हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने से ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यहां उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल वापस कोरबी सर्किल पहुंच गया है। आज सुबह इस दल को यहां के वन विभाग की रोपणी क्षेत्र में देखा गया। हाथियों ने इसे अपना विश्राम स्थल बना लिया है। यह दल शनिवार की रात कोरबीपारा गांव में घुस गया था। इतना ही नहींए चौकी परिसर में भी आ धमका था। हाथियों की अचानक धमक से अफ रा-तफ री मच गई थी। इस दौरान भागने के चक्कर में एक ग्रामीण घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में किसी तरह हाथियों के दल को खदेड़ा गया तब लोगों व पुलिस ने राहत की सांस ली।
इधर उत्पाती हाथी गणेश व उसका साथी दंतैल एक बार फिर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में प्रवेश कर गया है।दोनों हाथियों को आज सुबह ग्रामीणों ने रामपुर के जंगल में विचरण करते हुए देखा। हालांकि दंतैल हाथियों ने अभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया हैए लेकिन देर सबेर इसके उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला फिर सतर्क हो गया है। क्षेत्र में मुनादी कराने के साथ ही उसकी निगरानी शुरू कर दी गई है। शनिवार को दोनों हाथी छाल रेंज चले गए थेए हाथियों के छाल जाने से वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। वन विभाग व ग्रामीणों की राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। अगली रात फिर दोनों हाथी वापस लौट आए और रामपुर के जंगल में डेरा जमा लिया है।


दिल्ली सरकार का हुआ कार्यालय खत्म

नई दिल्ली। चुनाव का ऐलान 8 फरवरी। वोटों की गिनती 11 फरवरी ।‬
दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू, विधानसभा चुनाव: 13,757 पोलिंग बूथ,2689 पोलिंग स्टेशन,90000 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।
दिल्ली में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू।
नोटिफिकेशन-14 जनवरीनामांकन की अंतिम तिथि-21 जनवरी
वोटिंग की तारीख-8 फरवरी मतगणना की तारीख-11 फरवरी ।‪70 विधानसभा सीट ‬
‪90 हज़ार कर्मचारी व्यवस्था देखेंगे‬
‪13,757 पोलिंग बूथ‬1 करोड़ 46 लाख  वोटर ‬
‪2689 जगह वोटिंग होगी , 2015 के चुनाव में आप को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थी । कांग्रेस का तो खाता नही खुला था । फरवरी 2020 की 8 तारीख शनिवार को होगा दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान। मतदान के दिन बाद 11फरवरी 2020 मंगलवार को होगी चुनावो के नतीज़ों की घोषणा। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया दिल्ली चुनाव का ऐलान। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर की एक साथ एक ही दिन में कई जाएगी वोटिंग। दिल्ली में 1 करोड़ 46 लाख हैं मतदाता, 90 हज़ार कर्मचारियों की होगी जरूरत। 13750 पोलिंग बूथ पर होगी दिल्ली में वोटिंग, 70 में से 58 सीटे समान वर्ग की। तथा 13 सीटें आरक्षित है । 22 फरवरी 2020 को होगा मोजूदा आप की दिल्ली सरकार का कार्यकाल खत्म।


खूंटा गाड़ने पर किया जानलेवा हमला

लालगंज। रायबरेली लालगंज थाना अंतर्गत ग्राम पुरे सेवकराम मजरे विष्णु खेड़ा निवासी बृजेश जहां अपने मवेशी बांधता है। वहीं पर गांव के धर्मेंद्र व मनोज ने खूटा गाड़ दिया था। आरोप है कि बृजेश के मना करने पर धर्मेंद्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें बृजेश को गंभीर चोटे आई। बृजेश को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रिफर कर दिया।


भारत मिशन की ग्राम प्रधान ने उड़ाई धज्जया

महराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारी गांव की जमीनी हकीकत आज भी बद से बदतर है। बताते चलें क्षेत्र के पूरे दलजीत सिंह मजरे पहरेमऊ विकासखंड अमावां, एक ओर शासन द्वारा गांव में नाली खड़ंजा निर्माण के लिए लाखों रुपए स्वीकृत किए जाते हैं लेकिन विकास के लिए आया सारा पैसा  प्रधान व ब्लॉक के अधिकारी हजम कर जाते हैं कागजों पर नालियां बन जाती हैं खड़ंजा भी लग जाता है। पूरे दलजीत सिंह का यह आलम है एक तरफ खड़ंजा की मरम्मत होती है कुछ ही दिनो बाद खड़ंजा की हालत जर्जर होने लगती है। और लाखों रुपए चट कर लिए जाते हैं ऐसे में आखिर गांव का विकास होगा या सत्यानाश इसकी एक तस्वीर विकासखंड अमावां के दलजीत सिह पुरवा की है। ग्राम प्रधान द्वारा नालियों का निर्माण ना कराए जाने के कारण खड़ंजे के ऊपर से बहता गंदा पानी और जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है। गांव में इस तरह से फैली गंदगी से कभी भी बढ़ सकता है संक्रामक बीमारियों का खतरा गांव विकास से कोसों दूर है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के 5 वर्ष बीतने को हैं लेकिन गांव में विकास के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया गया है जो भी होता है भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है हाल ही में लगा खड़ंजा एक उदाहरण है एक तरफ लगकर खत्म हो चुका दूसरी तरफ लगाने की तैयारी है खड़ंजा लगाने के नाम पर सिर्फ सरकार का धन बर्बाद किया जा रहा है भ्रष्टाचार के चलते एक तरफ खड़ंजा लगता है कुछ ही दिन बाद खड़ंजा की ऐसी हालत हो जाती है जिस पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है। उक्त ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच जिला स्तर के अधिकारियों से करवाई जाए तो गांव के विकास की जमीनी हकीकत सामने आ जाएगी भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचार करने वाले भी लपेटे में आ सकते हैं। ग्राम प्रधान पति अशोक कुमार मुंशी का कहना है गांव की लाइट जल्द रिपेयरिंग करवाई जाएगी जो कई महीनों से बंद पड़ी है नहीं  जल रही है, हैंडपंप की चौकी भी जल्द ही बनवाया जाएगा जो कई वर्षो से टूटी हुई है उसमे गंदा पानी भरा रहता है, खड़ंजा भी कुछ दिनों के बाद ही लगेगा प्रधान पति के गोल गोल बयान साफ जाहिर कर रहे हैं।


मनीष श्रीवास्तव


राष्ट्रीय अटल सेना संगठन में हुआ विस्तार

राष्ट्रीय अटल सेना संगठन का हुआ विस्तार, बांटी गईं जिम्मेदारिया


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। अवध प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष शशांक तिवारी व प्रदेश कार्यालय प्रभारी अवधेश मिश्रा जी मुख्य अतिथि में आए हुए प्रदेश संगठन महामंत्री उमाकांत पांडेय की उपस्थिति में रायबरेली जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसमें निलेश पांडेय जी को रायबरेली का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष निलेश पांडेय अपने युवा जिला अध्यक्ष संतोष यादव व नगर अध्यक्ष करण मिश्र के साथ जिला अध्यक्ष निलेश पांडेय जय सिंह यादव को जिला महामंत्री आशीष शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र यादव को जिला मीडिया प्रभारी नीरज द्विवेदी को जिला महामंत्री । इसी के साथ नगर अध्यक्ष करन मिश्र ने रनभद्र तिवारी को नगर महामंत्री गौरव मिश्रा को नगर महामंत्री प्रशांत कुमार को नगर उपाध्यक्ष विनय मिश्रा को नगर उपाध्यक्ष के इसी के साथ जिला अध्यक्ष ने ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष आनंद ओझा को विधानसभा अध्यक्ष आनंद ओझा ने ऊंचाहार ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी को रोहनिया ब्लॉक अध्यक्ष अतुल दिवेदी को ऊंचाहार ब्लॉक उपाध्यक्ष योगेन त्रिपाठी विधानसभा उपाध्यक्ष त्रिपाठी साथ अपने सभी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिलाने का कार्य किया गया।


बाबा बर्फानी के भंडारे में हुए आनंदित

रायबरेली में बाबा बर्फानी का भंडारा हुआ आयोजित


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली।शिव शक्ति सेवा मंडल के तत्वाधान में बाबा बर्फानी के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद गहन किया।
सुपर मार्केट में आयोजित इस भंडारे को हर वर्ष शक्ति सेवा मंडल आयोजित करता है जिसमें बाबा बैजनाथ धाम होकर लौटे कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भंडारे में पूड़ी सब्जी खीर और फल का वितरण किया गया है।
भूखे को खाना क्या से को पानी बोलो जय बाबा बर्फानी के जयकारों के साथ भंडारे की शुरुआत की गई। 
शिव शक्ति सेवा मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है और जिले के कई गणमान्य व्यक्ति इसमें सहयोग करते हैं। मण्डल के पदाधिकारी शिव नरायन सोनी ने बताया कि संस्था में दिल्ली और अमरनाथ बाबा के दरबार तक के लोग जुड़े है और बीते 25 वर्षो से रायबरेली में बर्फ़ानी बाबा का भंडरा सुपर मार्केट में किया जा रहा है।


ऑटो चालकों के विरुद्ध एसडीएम को ज्ञापन

लोनी तहसील उपजिलाधिकारी महोदय को मन्डोला से लोनी बोर्डर तथा पुस्ता चौकी से खजुरी तक चल रहे ऑटो चालको द्वारा अभद्रता के विषय मे दिया ज्ञापन


गाजियाबाद। प्रदीप गहलोत के द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को ऑटो चालको द्वारा हो रहे अन्य मुद्दों पर ज्ञापन सोपा मन्डोला से लोनी बॉर्डर तथा पुस्ता चौकी से खजुरी तक चल रहे ऑटो चालकों द्वारा अभद्रता का व्यवहार जिसमें बहुत कम मात्रा में ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तथा नाबालिग के द्वारा ऑटो चलाना, ऑटो के कागजात की जांच हो ।तथा इनके द्वारा मनमाना किराया वसूली करना, तेज गति मैं डेग (गाने चलाना) ,स्कूल छुटी समय मैं स्कूल के सामने छात्राओ के साथ बतमीजी करना,अंधेरे का फायदा उठा कर ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्री एरिया मैं रात को सवारियों के साथ छीना छपती की जाना,ऑटो को तेज तथा गलत तरीका से ऑटो चलाना ,तथा अन्य ओर भी विषयों के संधर्भ मैं SDM महोदय  को ज्ञापन दिया जिसमें इन सभी समस्याओं का माननीय उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया, तथा उपजिलाधिकारी महोदय ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ,जिनमे मुख्य रूप से ,अमित गुज्जर सरदार पटेल सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रवीण बैसोया जिला मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी, अभय चौहान नगर अध्यक्ष विहिप ,अनुभव चौहान नगर मंत्री,टीटू गौत्तम देहात विद्यार्थि प्रमुख ,विहिप आशु ठाकुर, सूरज मिश्रा, सुमित पँडित, ललित ,सुमित भारद्वाज  ,राहुल जी ,अंशुल पहलवान जी गोसेवक ,दीपेश शर्मा,प्रशांत ठाकुर ,राहुल नागर,धर्मन्द्र बोस, गौरव ,सुशील पटेल, रिंकू गुर्जर,निक्कू पँडित, उज्वल मलिक, बिल्लू ,दशरथ सागर,अमित कटारिया, वीरेंद्र, सागरआदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


माघ मेला में पुलिस ने किया मार्क ड्रिल

प्रयागराज। माघ मेला पुलिस द्वारा अपनी तैयारियों के मद्देनजर मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत माघ मेला स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिहर गंगा आरती के बगल झोपड़ी में आग लग जाने की सूचना संबंधित अधिकारियों को प्राप्त हुई ।सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नजदीकी फायर स्टेशन कोतवाली से बुलेट मोटरसाइकिल पर तैनात वॉटर मिक्सड बैकपैक के साथ फायर की टीम आकर आग बुझाना प्रारंभ की। आग बड़ी होने के कारण वॉटर मिक्सड हाई प्रेशर तथा उसके उपरांत मोटर फायर इंजन मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर नियंत्रण पाई साथ ही सहायतार्थ फायर स्टेशन अक्षय वट, फायर स्टेशन परेड, फायर स्टेशन महावीर जी की यूनिटे मौके पर पहुंची जिससे आग पर काबू पाया गया। उक्त स्थल पर ही सीएफओ मेला के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार से एलपीजी सिलेंडर में लगी हुई आग को बुझाने के तरीके बताए गए ।जिसके क्रम में पहले अग्निशमन के कुशल कर्मियों द्वारा एलपीजी के जलते हुए सिलेंडर को उंगली से बुझाने के तरीकों को बताया गया उसके उपरांत जलते हुए सिलेंडर में भीगे हुए मोटे चद्दर से जलते हुए सिलेंडर को ढक कर आग बुझाने के तरीके को बताया गया ।उसी क्रम में जलते सिलेंडर को मेले में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर उपकरण से आग को बुझाया गया। जिससे मेला में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक परेड श्री घनश्याम, अपर पुलिस अधीक्षक मेला श्री वंशराज सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संगम श्री आशुतोष कुमार,  पुलिस उपाधीक्षक परेड श्री अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक महावीर श्री वीरेंद्र कुमार, CFO यतींद्र नाथ उमराव,FSO सुरेश चंद्र, FSSO को नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी व पूरी फायर टीम व मेला क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। प्रणाम


बृजेश केसरवानी


समिति के द्वारा किया गया भव्य आयोजन

प्रयागराज। को निकट आनंद भवन प्रयाग राज स्थित सर्व धर्म सदभाव मकर संक्रांति महोत्सव,/ सर्व धर्म सदभाव प्रयाग गौरो सम्मान,/आखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशाएरा/ विशाल खिचड़ी भन्डारा भारतीय जनहित कल्याण समिति उत्तर प्रदेश प्रयागराज सचिव रज़िया सुलतान द्वारा आयोजित किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम गंगा जमुनी तहजीब वा क़ौमी यक्जह्ती को बढ़ावादेने के लिये आयोजित किया जाता है ।उक्त कार्यक्रम में सर्व धर्म सदभाव प्रयाग गौरो सम्मान से महान विभूतियों को माननीय उच्च न्यायालय के माननीय  न्यायमूर्ति के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया जाए गा ।
अत: आपसे विनर्म अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब को बढावा देने में संस्था का मनोबल बढाए
कार्यकम में आपकी उपस्थित प्रार्थनीय है  जिसके लिये संस्था आपकी सदैव कृतज्ञ रहे गी । सह्योग में एक क़दम आपका भी आपके स्वागत एवं प्रतीक्षा मै मेम्बरस भरतीय जनहित कल्याण समिति कार्यक्रम की तिथि एवं समय 15/01/2020 दिन बुधवार 02बजे अपराह्न से प्रारंभ हो कर रात्रि 10बजे तक स्थान--  निकट आनन्द भवन मुख्य द्वार। प्रणाम


बृजेश केसरवानी


पलिया के व्यापारी-सेवक का प्रयास सफल

डीपी मिश्रा


काठमांडू। खीरी जिला के गौरीफंटा बॉर्डर पर पलिया के
व्यापारी नेता व समाजसेवी रवि गुप्ता का प्रयास हुआ सफल। भारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर पर व्यापारी नेता रवि गुप्ता के प्रयास के बाद खोले गये प्लांट कोरेण्टाइन कार्यालय का रविवार को एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह व व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने नवागत कार्यालय इंचार्ज रोमन लेप्चा को साल ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंट कर उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इतना ही नहीं व्यापारी नेता ने नेपाल के पत्रकार हेमंत पैडेल, लोकेंद्र विष्ठ व विजय को बार्डर पर साल उड़ाते हुए गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कमांडेंट मुन्ना सिंह व व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने रोमन लेप्चा को पदभार ग्रहण कराया अब भारत से जाने वाली सब्जियां नेपाल में खाद्य परीक्षण होकर पहुंचेगी जिससे दामों में आएगी भारी कमी जिसका लाभ नेपाली जनता को मिलेगा। इस अवसर पर गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद्र यादव नागेंद्र चौधरी आईबी इंचार्ज नीरज सिंह निरंकार प्रसाद बरनवाल कमलनाग धीरज गुप्ता दिनेश राय समेत एसएसबी कस्टम वन विभाग सहित सभी एजेंसियों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे आने वाले समय में इस कार्य के अच्छे परिणाम दिखाई पड़ेंगे* भारत से नेपाल सब्जियां परीक्षण होकर जाएंगी जिससे दामों में आएगी भारी कमी जिसका सीधा लाभ नेपाली जनता को मिलेगा वाह पलिया के व्यापारियों का व्यापार फिर से जगमगा जाएगा।


पाक शरणार्थियों में जगी उम्मीद की किरण

इस्लामाबाद। बोर्ड ने उसके परीक्षा फॉर्म को अस्वीकार कर दिया था क्योंकि उसने पाकिस्तान से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। देश में नागरिकता कानून लागू होन के बाद पाकिस्तान से भारत आए लोगों में नई उम्मीद जगी है। यहां तक कि बच्चे भी पढ़-लिखकर बेहतर भविष्य बनाना चाह रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से आया है। यहां दामी कोहली ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठने के लिए जोधपुर में फॉर्म भरा है। उसने पाकिस्तान बोर्ड से दसवीं पास की है। हालांकि राजस्थान बोर्ड ने उसे अनुमति नहीं दी, तो प्रदेश के शिक्षा मंत्री सामने आए। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोतासारा का कहना है कि दामी कोहली 12वीं की परीक्षा में जरूर बैठेगी, चाहे सरकार को अपने नियमों में ही बदलाव क्यों न करना पड़े।दामी कुछ साल पहले तक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहती थी। वहां धार्मिक उत्पीड़न हुआ और भागने को मजबूत होना पड़ा। तब से यह परिवार जोधपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर आंगनवा शरणार्थी शिविर में रह रहा। दामी ने 11 वीं में साइंस विषय चुनकर स्थानीय स्कूल में दाखिला लिया था और इस साल 12वीं की परीक्षा में बैठना चाहती है। दामी के अनुसार, "मैंने 2018 में स्कूल में प्रवेश लिया था। मैंने वहां पूरे साल पढ़ाई की और 11 वीं कक्षा उत्तीर्ण की। मेरे पास मार्कशीट भी है। बोर्ड परीक्षा के लिए केवल एक महीना बचा है और स्कूल ने मुझे एक नोटिस दिया है जिसमें कहा गया है कि मुझे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मैंने सभी प्रमाण दिए हैं। मुझे शिक्षा का अधिकार भी मिलना चाहिए।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...