सोमवार, 6 जनवरी 2020

पलिया के व्यापारी-सेवक का प्रयास सफल

डीपी मिश्रा


काठमांडू। खीरी जिला के गौरीफंटा बॉर्डर पर पलिया के
व्यापारी नेता व समाजसेवी रवि गुप्ता का प्रयास हुआ सफल। भारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर पर व्यापारी नेता रवि गुप्ता के प्रयास के बाद खोले गये प्लांट कोरेण्टाइन कार्यालय का रविवार को एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह व व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने नवागत कार्यालय इंचार्ज रोमन लेप्चा को साल ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंट कर उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इतना ही नहीं व्यापारी नेता ने नेपाल के पत्रकार हेमंत पैडेल, लोकेंद्र विष्ठ व विजय को बार्डर पर साल उड़ाते हुए गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कमांडेंट मुन्ना सिंह व व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने रोमन लेप्चा को पदभार ग्रहण कराया अब भारत से जाने वाली सब्जियां नेपाल में खाद्य परीक्षण होकर पहुंचेगी जिससे दामों में आएगी भारी कमी जिसका लाभ नेपाली जनता को मिलेगा। इस अवसर पर गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद्र यादव नागेंद्र चौधरी आईबी इंचार्ज नीरज सिंह निरंकार प्रसाद बरनवाल कमलनाग धीरज गुप्ता दिनेश राय समेत एसएसबी कस्टम वन विभाग सहित सभी एजेंसियों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे आने वाले समय में इस कार्य के अच्छे परिणाम दिखाई पड़ेंगे* भारत से नेपाल सब्जियां परीक्षण होकर जाएंगी जिससे दामों में आएगी भारी कमी जिसका सीधा लाभ नेपाली जनता को मिलेगा वाह पलिया के व्यापारियों का व्यापार फिर से जगमगा जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...