सोमवार, 6 जनवरी 2020

माघ मेला में पुलिस ने किया मार्क ड्रिल

प्रयागराज। माघ मेला पुलिस द्वारा अपनी तैयारियों के मद्देनजर मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत माघ मेला स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिहर गंगा आरती के बगल झोपड़ी में आग लग जाने की सूचना संबंधित अधिकारियों को प्राप्त हुई ।सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नजदीकी फायर स्टेशन कोतवाली से बुलेट मोटरसाइकिल पर तैनात वॉटर मिक्सड बैकपैक के साथ फायर की टीम आकर आग बुझाना प्रारंभ की। आग बड़ी होने के कारण वॉटर मिक्सड हाई प्रेशर तथा उसके उपरांत मोटर फायर इंजन मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर नियंत्रण पाई साथ ही सहायतार्थ फायर स्टेशन अक्षय वट, फायर स्टेशन परेड, फायर स्टेशन महावीर जी की यूनिटे मौके पर पहुंची जिससे आग पर काबू पाया गया। उक्त स्थल पर ही सीएफओ मेला के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार से एलपीजी सिलेंडर में लगी हुई आग को बुझाने के तरीके बताए गए ।जिसके क्रम में पहले अग्निशमन के कुशल कर्मियों द्वारा एलपीजी के जलते हुए सिलेंडर को उंगली से बुझाने के तरीकों को बताया गया उसके उपरांत जलते हुए सिलेंडर में भीगे हुए मोटे चद्दर से जलते हुए सिलेंडर को ढक कर आग बुझाने के तरीके को बताया गया ।उसी क्रम में जलते सिलेंडर को मेले में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर उपकरण से आग को बुझाया गया। जिससे मेला में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक परेड श्री घनश्याम, अपर पुलिस अधीक्षक मेला श्री वंशराज सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संगम श्री आशुतोष कुमार,  पुलिस उपाधीक्षक परेड श्री अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक महावीर श्री वीरेंद्र कुमार, CFO यतींद्र नाथ उमराव,FSO सुरेश चंद्र, FSSO को नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी व पूरी फायर टीम व मेला क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। प्रणाम


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...