शनिवार, 21 दिसंबर 2019

'मां-बाप' ने कराया जवान बेटियों से गैंगरेप

हिसार। हरियाणा के हिसार से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पर एक 21 वर्षीय विवाहिता द्वारा अपने माता-पिता पर रिश्तेदारों से उसका और उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बहन का गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता के मुताबिक उसके माता-पिता की शजिश के तहत 3 मौसा और मामा सहित कुल 7 लोग उन दोनों बहनों का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक जब वह नाबालिग और अविवाहित थी तब से उसके साथ इन लोगों ने समूहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद अब उसकी नाबालिग छोटी बहन के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया जाता है। 
पीड़िता की मां के भी थी अन्य लोगों के गलत संबंध
पीड़िता के अनुसार एक मौसा ने उससे पहले गांव और फिर राजस्थान के शहर में अपने घर रखकर उसके मां-बाप की मदद से अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक रेप किया। पीड़िता के अनुसार जब वह छोटी थी तब वह अपने मायके में रहती थी। उस समय मेरी मम्मी के पास 3 मौसा और कई सारे लोगों का आना-जाना हुआ करता था। इसके बाद जब मैं समझदार हुई तब मुझे इस बात का पता चला कि मेरी मां के साथ उन लोगों के गलत संबंध हैं। इसके बाद जब मैंने इस बात की शिकायत अपने माता-पिता से कि तो उन लोगों ने उल्टा मुझे ही डांटना शुरू कर दिया। फिर फरवरी 2017 में एक युवक मुझे अपनी पत्नी बनाकर ले गया।


मां-बाप की मदद से होटलों में ले जाते थे आरोपी
अब जब वह नवंबर महीने में वापस अपने घर आई तो उमझे इस बात का पता चला कि अब उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ उन आरोपियों द्वारा उसी घिनौनी हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसका वो खुद शिकार हो चुकी है। पीड़िता को उसकी बहन ने बताया कि तुम्हारे साथ गलत काम करने वाले लोग अब मां-बाप की मदद से मुझे होटल में ले जाकर मेरे साथ गलत काम करते हैं। इतना ही दूसरे लोगों द्वारा भी मेरे साथ गलत काम करवाया जाता है। इस बात का पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विवाहिता के माता-पिता, गांव के एक व्यक्ति, एक मामा, 3 मौसा और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


बहुत दिनों से नहीं नहाई है 'लेडी गागा'

हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर लेडी गागा (Lady Gaga) ने हाल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कन्वर्सेशन शेयर किया है। जो खूब तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। उनकी इस पोस्ट में उन्होंने अपनी मैनेजर की बात शेयर की है। इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं पता है वह पिछली बार कब है नहाई हैं। उनकी इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है। वहीं यूजर्स इसमें कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को ट्विटर (Twitter) पर बॉडी क्लीनलीनेस से जुड़ी एक फनी कन्वर्सेशन साझा की है। इसमें उनकी पर्सनल असिस्टेंट उनसे पूछती हैं, 'आप पिछली बार कब नहाई थीं?' इसके जवाब में लेडी गागा ने कहा है, 'मुझे याद नहीं। इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- 'ना नहाने वालों की रानी…LG6 फिजिकल एलबम शरीर की बदबू से भरा होगा।' जबकि कई यूजर्स ने फनी मीम्स शेयर कर उनके ना नहाने का मजाक उड़ाया है। वहीं, लेडी गागा ने अपने ट्वीट के साथ LG6 हैशटैग के जरिए फैंस को यह बताने की कोशिश की है कि वे अपने छठे स्टूडियो प्रोजेक्ट में बिजी हैं। यही वजह है कि उन्हें अपनी हाइजीन की ओर ध्यान देने का भी समय नहीं है।


वाराणसी में मची भगदड़ ,एक गंभीर

वाराणसी। यूपी के वाराणसी (Varanasi) में शुक्रवार को नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) का विरोध (CAA Protest) कर रहे लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद बजरडीहा में भगदड़ मच गई। बतौर पुलिस, इस दौरान गली में खेल रहा 8-वर्षीय बच्चा भगदड़ की चपेट में आ गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं, भगदड़ में घायल 15 वर्षीय लड़के की हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चे की उम्र आठ साल थी। 
पुलिस द्वारा बताया गया कि मो. वकील का बेटा शबीर घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान भगदड़ की चपेट में आ गया और गंभीर रुप से घायल अवस्था में उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार विरोधी नारेबाजी के बीच पथराव होने पर स्थिति काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में 8 पुलिसकर्मियों समेत 19 लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। इनमें एक बच्चा अति गंभीर बताया गया है। सभी घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


पाक से आई हेरोइन जब्त,6 गिरफ्तार

अमृतसर। धुंध और कोहरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन की खेप भेजी जा रही है। ऐसी ही एक बड़ी खेप को पुलिस द्वारा शुक्रवार को बरामद किया गया है। काऊंटर इंटैलीजैंस और खुफिया एजैंसी स्टेट स्पैशल आपरेशन सैल ने हेरोइन की तस्करी के एक बड़े नैटवर्क का भंडाफोड़ कर छह तस्करों को काबू किया है। पकड़े गए तस्करों से 15 किलो हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 करोड़ रुपए है।


काऊंटर इंटैलीजैंस बार्डर रेंज अमृतसर के एआईजी को सूचना मिली थी कि धुंध के चलते पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन की एक खेप भारत में भेजी गई है। इस खेस को तस्कर रमदास और रावी दरिया के नजदीक से उठा कर कुछ तस्कर कार में सवार होकर सप्लाई करने जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर ने थाना रमदास के अंतर्गत आते घोनेवाल के टी-प्वाइंट से स्पैशल नाकाबंदी करके एक स्वीफ्ट कार (नं. पी.बी.30 आर. 9177), 2 मोटरसाइकिल ( नं. पी.बी.02 बी.एक्स. 6954 और पी.बी. 14 बी 8520) पर से 6 व्यक्तियों को काबू किया है।


तस्करों की पहचान बलकार सिंह पुत्र बावा सिंह निवासी खसुपुरा थाना भिंडीसैदा, दलबीर सिंह पुत्र लद्दा सिंह निवासी कोटली दुशनदी थाना भिंडीसैदा, सुरजीत सिंह उर्फ बब्बू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी सैदपुर कलां थाना भिंडी सैदा, बिट्ट सिंह उर्फ सूखा सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी घोगा थाना भिंडीसैदा, भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी चीमा कलां थाना सराय अमानत खां, जिला तरनतारन, गुरजंट सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी चीमा कलां थाना सराय अमानत खां के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों से 15 किलो हैरोइन बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज थाना एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में मामला भी दर्ज कर दिया गया है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ जारी है तथा उनसे कई और खुलासे हुए हैं। इन खुलासों की जानकारी काऊंटर इंटैलीजैंस के अधिकारी शनिवार को प्रैस कांफैं्रस के दौरान देंगे।


बिहार में गुंडागर्दी पर उतरे प्रदर्शनकारी

नवादा। बिहार बंद के दौरान जगह-जगह से आरजेडी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। बंद और प्रदर्शन के नाम पर आरजेडी के कार्यकर्ता गुंडई पर उतर गये हैं। नवादा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने थाने पर ही हमला बोल दिया। नवादा के रजौली में उपद्रवियों ने बुंदेलखंड सहायक थाने पर पथराव किया है। उग्र भीड़ ने गुंडई दिखाते हुए थाने को निशाना बनाया है और पत्थरबाजी की है। थाने पर पथराव के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई। जिसके बाद उपद्रवी पुलिस के साथ ही भिड़ गये। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में घंटों झड़प हुई। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आरजेडी ने आज बिहार बंद बुलाया है। आरजेडी के बिहार बंद का असर राज्यभर में देखने को मिल रहा है। सभी जिलों में आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं।


अच्छे गुजरे 5 साल,लगे रहो केजरीवाल

दिवाकर पाण्डेय


नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, आम आदमी पार्टी का नया चुनावी नारा का प्रमोचन हुआ, जिसके साथ ही पार्टी ने चुनावी अभियान की शुरुआत की।आपको बता दें कि, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने AAP विधायकों एवं पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में 'चुनावी नारा: अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल' को संस्थित किया। इसी के साथ सिसोदिया ने कहा कि, यह नारा दिल्ली के नागरिकों  के प्रतिक्रिया पर आधारित है।


बस्ती में सौहार्द और भाईचारा कायम

बस्ती। जिला प्रशासन की मुस्तैदी व सूझबूझ से आज जिले में पूरी तरह के शांति व्यवस्था कायम रही जनपद में कहीं से कोई भी अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं मिली। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी की वजह से शांतिपूर्ण जुम्मे की नमाज मुस्लिम समुदाय भाइयों द्वारा अदा किया गया। कुछ चंद लोगों के द्वारा एनआरसी और सीएए के खिलाफ आज बस्ती जिले में प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जुमें की नमाज के बाद राष्ट्रगान गाते हुए भारत माता की जय के नारे लगा कर एनआरसी का विरोध किया। मौके पर मौजूद डीएम और एसपी को ज्ञापन दिया। एनआरसी पर जारी विरोध को देखते हुए आज जिले के सभी आला अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए। जाने की अपील की सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई कमिश्नर अनिल सागर आईजी आशुतोष कुमार डीएम और एसपी ने लोगों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की कमिश्नर ने कहा की लोगों से यह कहा गया है की अफवाहों पर ध्यान न दें, कई बार दंगे भड़कते हैं तो उन में अफवाहों का बड़ा रोल होता है जिला स्तर पर कई बैठकें बुलाकर लोगों को समझाया गया लोगों से बताया गया है। अगर बाहर का कोई आदमी दिखाई दे तो उस की जानकारी हमें दे ताकि समय रहते हम उन पर कार्रवाई कर सकें आईजी आशुतोष कुमार का कहना है की हमें खुशी है की यहां के लगों को यहां की कानून व्यवस्था और अधिकारियों पर विश्वास है। हम किसी भी सूरत में यहां की स्थिति बिगड़ने नहीं देंगे, हम लोगों ने चाय पर चर्चा कर लोगों के डाउट्स को दूर करने की कोशिश की ।
रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार


इंटरनेट सस्पेंड करने की पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के चलते देश के कई हिस्सों में इंटरनेट अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनैशनल इकनॉमिक रिलेशन्स समेत दो थिंक टैंक संस्थाओं की रिसर्च के मुताबिक, इंटरनेट बैन करने के मामले में भारत दुनिया भर में सबसे आगे है। मगर क्या आपको पता है कि सरकार इंटरनेट पर बैन लगाने का फैसला कैसे लेती है। इंटरनेट सस्पेंड करने की एक पूरी प्रकिया है, जिसे फॉलो करते हुए इस पर बैन लगाया जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि भारत में इंटरनेट कैसे बंद किया जाता है।
देश में इंटरनेट पर कैसे लगता है बैन?


केंद्र या राज्य के गृह सचिव इंटरनेट बैन करने का ऑर्डर देते हैं।
यह ऑर्डर एसपी या उससे ऊपर के रैंक के अधिकारी के माध्यम से भेजा जाता है। उक्त अधिकारी सर्विस प्रोवाइडर्स को इंटरनेट सर्विस ब्लॉक करने के लिए कहता है।
ऑर्डर को अगले कामकाजी दिन (वर्किंग डे) के भीतर केंद्र या राज्य सरकार के रिव्यू पैनल के पास भेजना होता है। इस रिव्यू पैनल को 5 वर्किंग डेज में इसकी समीक्षा करनी होती है। केंद्र सरकार के रिव्यू पैनल में कैबिन सेक्रेटरी, लॉ सेक्रेटरी और टेलिकम्युनिकेशन्स सेक्रेटरी होते हैं। वहीं, राज्य सरकार से दिए गए आदेश के रिव्यू पैनल में चीफ सेक्रेटरी, लॉ सेक्रेटरी और एक कोई अन्य सेक्रेटरी शामिल रहता है।


इमर्जेंसी में क्या होता है?
इमरर्जेंसी की स्थिति में केंद्र या राज्य के गृह सचिव द्वारा अधिकृत किए गए जॉइंट सेक्रेटरी इंटरनेट बैन करने के लिए आदेश दे सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें 24 घंटे के भीतर केंद्र या राज्य के गृह सचिव से इसकी मंजूरी लेनी पड़ेगी।


2017 से पहले अलग नियमःसाल 2017 से पहले जिले के डीएम इंटरनेट बंद करने का आदेश देते थे। 2017 में सरकार ने इंडियन टेलिग्राफ ऐक्ट 1885 के तहत टेम्प्ररी सस्पेंशन ऑफ टेलिकॉम सर्विसेज (पब्लिक इमरजेंसी या पब्लिक सेफ्टी) रूल्स तैयार किए। इसके बाद अब सिर्फ केंद्र या राज्य के गृह सचिव या उनके द्वारा अधिकृत अथॉरिटी इंटरनेट बंद करने का आदेश दे सकते हैं।


फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, एक की मौत

सोनीपत। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बृहस्पतिवार देर रात स्टीम प्लेट फटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।


हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फैक्ट्री मालिक नितिन गुरुदत्ता को भी बुलाया गया। घायल मजदूरों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के ककरा निवासी कमल व दुर्गेश एवं उत्तर प्रदेश के गुजराती पुरवा निवासी मनीष के रूप में हुई, जबकि इंडस्ट्रियल एरिया निवासी कॉलिंग (32) की मौत हो गई। सभी घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


अधिकारियों की कार्यशैली से असंतुष्ट मेयर

रोहतक। रोहतक नगर निगम ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। हालांकि मेयर मनमोहन गोयल कामकाज से कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे है। मेयर होते हुए कोई पावर ना होने की टीस उनकी बातों में देखने को मिल रही है। मेयर मनमोहन गोयल का कहना है कि उनके हाथ में कुछ नहीं है, वह शहर की बड़ी समस्या सीवरेज और पानी के समाधान का प्रस्ताव बनाते हैं, लेकिन अधिकारी अमल नहीं करते।


साल भर में हाउस की सिर्फ दो बैठक हुई। कई पार्षद और पूर्व पार्षद हाउस की कम बैठक को लेकर अपना रोष व्यक्त कर चुके है। इस पर मेयर का कहना है कि बैठक आयुक्त को बुलानी होती है। लेकिन आयुक्त व्यस्तता का हवाला देकर टालते रहे। गोयल ने कहा कि शहर की सीवरेज, पानी, बिजली आदि समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। हाउस की बैठक होगी और अधिकारी मेयर व पार्षदों की बात सुनेंगे तभी बात बनेगी।


314 लेखपालों के विरुद्ध कार्रवाई


कुशीनगर। जनपद के लेखपालों द्वारा विभिन्न मागो को लेकर काफी दिनों से ज़िला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था ।जिला प्रशासन ने धारा 144 व एस्मा कानून के उल्लंघन के मद्देनजर 314 लेखपालों पर देर शाम बड़ी कार्यवाई करते हुए निलम्बन के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है ।
जिले की सभी तहसीलों के लेखपाल अपनी विभिन्न मांंगो को लेकर जिला मुख्यालय पर कई दिनों से धरना व प्रदर्शन करने वाले 314 लेखपालो को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुये। देर शाम निलंबित व बर्खास्तगी की कार्यवाही के लिए आनन-फानन मे नोटिस भी जारी कर दिया है। इस कार्यवाही से लेखपाल संगठन आहत है ।
पडरौना कोतवाली में धारा144 व एस्मा कानून के उलंघन मे के खिलाफ 17 नामज़द व अन्य सभी लेखपालों पर मुकदमा  एसडीएम रामकेश यादव पडरौना ने दर्ज कराया हैं।


अतिक्रमण हटाओ अभियान रहा असफल

एसडीएम के आदेश पर तीर्थनगरी के  फब्बारा चौक से अतिक्रमण तहत हटाये गये ठेले फिर से लगे


नरेश शर्मा
बृजघाट। तीर्थनगरी मे चौराहे पर फैले अतिक्रमण को हटाने का एसडीएम के आदेश का पालन करते हुए नगरपालिका कर्मचारियों ने फब्बारा चौक पर लगे ठेलो को हटा दिया गया ।लेकिन एक सप्ताह भी नही बीता कि एसडीएम के आदेशो का उल्लंघन करते हुए फिर से फब्बारा चौक पर ठेले लगे ।प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छता के प्रति नगरों को साफ सुथरा  व अतिक्रमण मुक्त करने के परिपालन मे गढमुक्तेश्वर के एसडीएम विजय बर्धन तोमर ने तीर्थनगरी मे फैले अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया के अंर्तगत नगरपालिका के कर्मचारियों ने फब्बारा चौक को पूर्णतया मुक्त करा दिया और लगने वाले सभी ठेलो को हटाने दिया गया ।लेकिन ठेलो वालो की हठधर्मिता व मुठमर्दी देखिये कि फिर से फब्बारा चौक पर ठेले लगा लिए । देखना यह है कि एसडीएम के आदेश  के द्वारा हटाये गये फब्बारा चौक से ठेलो को फिर से किसके आदेश से फब्बारा चौक पर लगवाया गया है।यह एसडीएम के आदेश का उल्लंघन है।


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...