मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

डीएम गाजियाबाद ने लिया घटनास्थल का जायजा

लोनी नगर के संगम विहार वार्ड 19 में विगत दिवस नहर टूटकर बस्ती में पानी भर जाने को लेकर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय गंभीर


तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत मौके पर पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण


दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुए की जाएगी कार्यवाही


पूर्वी गंगा नहर  की टेल में रात नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा अचानक पानी छोड़ने से वार्ड 19 में पानी भरा


नगर पालिका के द्वारा मौके पर 10 पंप लगाकर पानी निकासी की, की जा रही है कार्यवाही


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जनपद की विभिन्न समस्याओं एवं घटनाओं को लेकर तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। विगत दिवस देर रात्रि पूर्वी गंग नहर की टेल में नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा अचानक पानी छोड़ने से लोनी नगर पालिका क्षेत्र के संगम विहार वार्ड 19 में टेल टूट जाने के कारण बस्ती में पानी भर गया था। जिला अधिकारी के द्वारा इस घटना को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी द्वारा लोनी में तहसील समाधान दिवस समाप्ति के उपरांत मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर टूटी हुई टेल को ठीक करने का कार्य संचालित किया जा रहा है। टेल का पानी मरम्मत करते हुए बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली गई है। 10 पंप लगाकर बस्ती का पानी निकाले जाने की कार्रवाई नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा  की जा रही है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने अधिशासी अभियंता पूर्वी गंगा नहर संजीव कुमार को स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके द्वारा जब पानी छोड़ा गया तो अन्य अधिकारियों को जानकारी क्यों नहीं दी गई। इसकी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके विरूध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी ने मौके पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफाई के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाए और जहां पर कूड़ा करकट पड़ा हुआ है। उसका निस्तारण तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए। ताकि किसी प्रकार की आगजनी की घटना न होने पाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी बस्ती में किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी न फैलने पाए। इसके लिए छिड़काव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


 


हरियाणा में स्मार्ट मीटर खरीदने की योजना

राणा ओबरॉय


चण्डीगढ़। हरियाणा में बिजली विभाग अब स्मार्ट मीटर खरीदने की योजना बना रहा है। प्रदेश में करीब 20 लाख स्मार्ट मीटर और खरीदने की योजना का खाका तैयार हो रहा है। ये ऐसे मीटर हैं, जिनमें उपभोक्ता खुद से रिचार्ज कर सकेंगे। पहले चरण में ऐसे दस लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। विभाग ने शुरुआती चरण में गुरुग्राम और करनाल में करीब 70 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अब दूसरे चरण में पंचकूला, पानीपत और फरीदाबाद में लगाने की योजना है। दूसरे चरण की योजना में करीब 20 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का प्लान है जिसके लिए अब जल्द ही टेंडर निकलेगा। स्मार्ट मीटर की यह खासियत है कि आप जितना बिजली का खर्च करते हैं, उतने ही पैसे का आपको रिचार्ज करवाना होगा। इस प्रकार के मीटरों में आपके मोबाइल रिचार्ज की तरह काम करेगा और रिचार्ज खत्म होने पर आपकी लाइट बंद हो जाएगी। इसके बाद रिचार्ज करने के बाद ही बिजली की व्यवस्था काम करेगी।
स्मार्ट मीटर का एक यह भी फायदा है कि अगर आप ज्यादा समय तक घर से बाहर रहते हैं, तो भी आपके ऊपर महीने का ज्यादा बिल नहीं पड़ेगा। क्योंकि आप जितनी बिजली खर्च करोगे उसी हिसाब से आपको रिचार्ज करवाना होगा। इसके लिए मीटर में अलग-अलग व्यवस्था होगी।


सेना ने मुठभेड़ में खूंखार आतंकी को किया ढेर

ईटानगर। भारतीय सेना ने नगा विद्रोहियों के नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (रिफॉर्मेशन) के एक खूंखार आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इस आतंकी को अरुणाचल प्रदेश के चंगलांग जिले में शनिवार शाम को ढेर किया गया. मारे गए आतंकी का नाम अखम चांग है।
आतंकी खुद के नाम के आगे मेजर लगाता था। पुराने शाल्लंग के जंगलों में भारतीय सेना को जानकारी मिली थी कि 4 आतंकी छिपे हुए हैं।
इसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, तो आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। इसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान आतंकी अखम चांग मारा गया। सेना ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है।
अरुणाचल के कुछ इलाकों में नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (रिफॉर्मेशन) सक्रिय है, जिनके खिलाफ सेना लगातार अभियान चलाती है। इस ताजा मुठभेड़ में किसी जवान के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं।


ऑक्सीजन के अभाव में दो मासूमों की मौत

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सोमवार को एक नर्सिंग होम में अक्सीजन न मिलने से, दो नवजात शिशुओं ने दम तोड़ दिया। परिजन आक्सीजन के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन चिकित्सकों का दिल नहीं पसीजा।
मामला शहर के उत्तम नर्सिंग होम से जुड़ा है। जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी सत्यपाल पुत्र महेश चंद्र ने रविवार रात 9:30 बजे गर्भवती पत्नी सीमा को डिलेवरी के लिए भर्ती कराया था। आरोप है कि डिलेवरी कराने के नाम पर डा. उत्तम यादव व डा. रीतू गुप्ता ने 30 हजार रुपये पहले जमा करा लिए। बाद में 25 हजार रुपये और मांगे गए। रात 10:30 बजे सीमा ने दो जुड़वा पुत्रों को सामान्य रूप से जन्म दिया।
बच्चों को ऑक्सीजन लगाने की गुहार की गई तो उन्हें ऑक्सीजन नहीं लगाई गई। हालत बिगड़ने पर पीड़ित बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर बच्चों को सैफई रेफर कर दिया। सैफई ले जाते समय एक बच्चे ने रास्ते में तो दूसरे ने सैफई अस्पताल में दम तोड़ दिया।


अनुष्का की हत्या से पहले रेपः पीएम रिपोर्ट

मैनपुरी। नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का पांडेय की हत्या के मामला में नया खुलासा हुआ है। आगरा विधि विज्ञानं प्रयोगशाला की रिपोर्ट के मुताबिक छात्र की मौत से पहले उसके साथ रेप हुआ था। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों को स्लाइड में मेल स्पर्म मिले थे। लैब ने 15 नवंबर को ही इसकी रिपोर्ट मैनपुरी पुलिस को दे दी थी। लेकिनर संदिग्धों से डीएनए मैच कराने की बजाय पुलिस ने इस रिपोर्ट को ही दबा दिया। बता दें परिवार पहले से ही दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाता रहा है।


डीएम-एसपी पर कार्रवाईः हत्याकांड की जांच और कार्रवाई को लेकर लापरवाह बने रहे आला अधिकारी अब सरकार के निशाने पर आ गए हैं। नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय को तो हटा ही दिया गया था। सोमवार को जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय को भी हटा दिया गया। इन दोनों अधिकारियों ने रेप पीड़िता की मौत के मामले में बड़े तथ्य छुपाए थे। परिजन शुरू से ही दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कर रहे थे, लेकिन तत्कालीन एसपी मैनपुरी अजय शंकर राय लगातार आत्महत्या की दुहाई दे रहे थे। बहरहाल दोनों अधिकारी अब सरकार के निशाने पर हैं एसपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।



पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई छेड़छाड़ः अनुष्का की मौत के बाद पुलिस ने जो पंचनामा किया था उसमें अनुष्का के बदन पर चोटों के निशान पाए थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सब नहीं दर्शाया गया। आगरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट आने के बाद रेप पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इससे साफ जाहिर होता है कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी इस पूरे मामले में सम्मिलित थे। यही वजह रही कि पंचनामा में चोटों के निशान होने के बावजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों के निशान गायब कर दिए गए। अनुष्का की हत्या को मौत में बदलने के लिए पूरे जिले का कुनबा शामिल था। क्या पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों पर भी अब जांच होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा?


छात्रा के साथ हुआ था दुष्कर्मः रेप पीड़िता हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मैनपुरी की छात्रा से दुष्कर्म हुआ था। आगरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला में हुई जांच में वैज्ञानिकों को स्लाइड में मेल स्पर्म मिले थे। लैब ने 15 नवंबर को ही इसकी रिपोर्ट मैनपुरी पुलिस को दे दी थी। मगर संदिग्धों से डीएनए मैच कराने की बजाय पुलिस इसे दबाए रखी। एसआईटी की अध्यक्षता कर रहे आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को दी।
सीएम की नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई


सीएम की नाराजगी के बाद पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को तो हटा दिया लेकिन अभी और भी वह मछलियां हैं, जिन पर कार्रवाई होनी बाकी है। अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ भोगांव कोतवाल यह वह अधिकारी हैं जो इस हत्याकांड की जांच कर रहे थे। आखिरकार इन अधिकारियों ने भी पूरे मसले पर चुप्पी क्यों साधे रखी? क्या इस हत्याकांड को आत्महत्या देने के लिए प्रशासन किसी के दबाव में काम कर रहा था? यह तो एसआईटी की जांच पूरी होने के बाद ही पता लग पाएगा।


तहसील दिवस में आप का, पीएम को ज्ञापन

हैदराबाद में हुए पशु चिकित्सक पियंका की निर्मम हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश महिला उपाध्यक्ष डॉ छबी यादव ने तहसील दिवस में प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी ने की पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मंगलवार को तहसील दिवस पर लोनी तहसील में पिछले सप्ताह हैदराबाद के तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक प्रियंका 26 वर्षीय के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा   तहसील में आम आदमी पार्टी की नेता डा. छवि यादव व भावना बिष्ट ने महिला कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। पीड़िता प्रियंका के हत्यारों के लिए फांसी की मांग की। तहसील दिवस मे पिछले हफ्ते हुए प्रियंका 26 वर्षीय पशु चिकित्सक की हैदराबाद के तेलंगाना में दर्द नाक प्रकरण को लेकर, तहसील पर धरना प्रदर्शन करते हुए जामकर नारेबाजी की और हत्यारों को फांसी देने की मांग की। वही पूरे देश में लोग दरिंदों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। वही लोग कैंडल मार्च निकाल कर अपना गुस्सा रोड पर जाहिर कर रहे हैं। हालांकि इसमें राजनीत से लेकर सामाजिक संगठन और आम आदमी भी इस तरह के मामले में, ऐसे कड़े कानून की मांग कर रहे है।  जो ऐसे दरिंदों को सरकार द्वारा तुरंत फांसी दी जाए या इनको जनता के हवाले किया जाए। जिससे इस तरह की घटनाएं कभी देश में ना हो। वैसे तो सरकार का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का फेल होते हुए नजर आ रहा है। क्योंकि देश में कहीं ना कहीं इस तरह की दरिंदगी की घटनाएं से महिलाएं और बेटियां इस इस कदर से सहमी हुई है कि रातों की नींद भी खराब है। वैसे तो देश और प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। लेकिन वहीं सरकार जागने का नाम नहीं ले रही है। घटना होने के बाद कुछ समय तक तो चर्चाएं होती है। लेकिन थोड़े दिनों बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। ऐसे दरिंदों के लिए सरकार द्वारा तत्काल और फास्टट्रैक कानून बनना चाहिए जिससे ऐसे दरिंदों को जल्द से जल्द सजा मिल सके और पीड़ित महिला व बेटियों को इंसाफ मिल सके। कुछ साल पहले इसी तरह की घटना दिल्ली में हुई थी और लोगों ने पूरे देश में कैंडल मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन कर लोगों ने आक्रोश जताया था। हालांकि उस समय उन दरिंदों को के लिए कार्यवाही हुई लेकिन एक मजबूत कानून नहीं बना जिसके चलते हैदराबाद की पशु चिकित्सक प्रियंका को झेलना पड़ा। और दरिंदों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार करके और उसे जलाकर मौत के घाट उतार दिया। अगर यही स्थिति देश में रही तो और ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे। महिला सुरक्षा के लिए अगर सख्त से सख्त कानून नहीं बना तो शायद हमारे देश में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं रहेगी और इस तरह की घटनाएं हमेशा होती रहेगी। इसलिए सरकार को ऐसे दरिंदों के लिए सख्त से सख्त कानून बनाए और हो सके तो तत्काल फांसी की सजा होनी चाहिए। वही आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डा• छवि यादव व भावना बिष्ट के नेतृत्व में पार्टी की पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सैकड़ों महिलाओं के साथ मिलकर तहसील दिवस में अधिकारी ओ को ज्ञापन सौंपा कर और हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। इस अवसर पर डा॰छवि यादव , भावना बिष्ट,विभा सिंह, नीलाम शुक्ला,,रुपा शेख नीरज,  शर्मा, नमिता गुप्ता,संजना, नर्मदा संगीता भट्ट वैजयंती नीलम,आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।


कर्नाटक उपचुनाव गिरा सकते हैं सरकार

तारिक जकी


बेंगलुरु। विधायकों के इस्तीफे से खाली हुईं कुल 17 सीटों पर चुनाव होना है। मगर दो सीटों का मामला कोर्ट में होने के कारण फिलहाल 15 सीटों पर ही पांच दिसंबर को उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव के नतीजे 9 दिसंबर को आएंगे। इस समय कर्नाटक में कुल 207 विधायक हैं। बहुमत के लिए जरूरी 104 से एक अधिक 105 विधायक भाजपा के पास हैं। अब 15 और विधायकों के चुनाव के बाद सदन की सदस्य संख्या 222 हो जाएगी। ऐसे में बहुमत के लिए भाजपा को 112 विधायक चाहिए। लिहाजा इस उपचुनाव में सात सीटें जीतने पर भाजपा की येदियुरप्पा सरकार को बहुमत हासिल हो जाएगा, लेकिन भाजपा कम से कम आठ सीटें जीतना चाहती है।


गौरतलब हो कि 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) के कुल 17 विधायकों के इस्तीफा देने से बीती जुलाई में कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार गिर गई थी। वहीं इन विधायकों के इस्तीफे के कारण बहुमत के आंकड़े के कम होकर 104 पहुंच गया और उसके बाद भाजपा ने 105 विधायकों के साथ सरकार बनाई थी।


पार्टी ने कम से कम आठ सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि भाजपा के नेता उपचुनाव में सभी 15 सीटों पर क्लीन स्वीप का दावा कर रहे हैं। भाजपा ने उपचुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बीएस येदियुरप्पा मंत्रियों व संगठन पदाधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्रों में दिन-रात कैंप कर रहे हैं। भाजपा महासचिव पी. मुरलीधर राव बतौर कर्नाटक प्रभारी उपचुनाव की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कई दफा वह राज्य में भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेकर पार्टी नेताओं को चुनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ा चुके हैं।


पी. मुरलीधर राव ने कहा, 'उपचुनाव में सिर्फ स्थिर सरकार ही एक मुद्दा है। जनता भाजपा को वोट देकर बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में स्थिर सरकार चाहती है, क्योंकि वह कांग्रेस-जेडी(एस) की सरकार का हश्र देख चुकी है। कांग्रेस राज्य को मध्यावधि चुनाव में झोंकना चाहती है, जिसे जनता भली-भांति जानती है।' राव ने सभी 15 सीटें जीतने का दावा किया है।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...