रविवार, 1 दिसंबर 2019

विमान दुर्घटना में 2 बच्चे सहित 9 लोगों की मौत

वॉशिंगटन! अमेरिका के साउथ डाकोटा में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में 9 लोग मारे गए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा है कि एक पिलाटस पीसी 12 सिंगल इंजन टर्बोप्रॉप पैसेंजर प्लेन में 12 लोग सवार थे। चैंबलन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान के तुरंत बाद विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विमान ने आईडाहो के लिए उड़ान भरी थी। जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वहां बर्फबारी हो रही थी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया था।


अग्नि 3 मिसाइल का रात्रि परीक्षण सफल

बालासोर! परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह तक मार करने वाली बलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का शनिवार को पहली बार नाइट ट्रायल हुआ। रक्षा सूत्रों ने बताया कि ओडिशा तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज से रात 7 बजकर 20 मिनट पर मिसाइल का परीक्षण हुआ। फिलहाल मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर नजर रखी जा रही है और ट्रायल के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। अग्नि-3 मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करने वाली है और इसकी मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि अग्नि-3 मिसाइल पहले ही सेना में शामिल की जा चुकी है। इसकी लंबाई 17 मीटर, व्यास 2 मीटर और वजन करीब 50 टन है। अग्नि-3 का नाइट ट्रायल इंडियन आर्मी की स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड ने किया। इसमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने लॉजिस्टिक सपॉर्ट दिया। यह परीक्षण सेना के यूजर ट्रायल के तहत हुआ।
DRDO के एक सूत्र ने बताया, 'अग्नि-3 मिसाइल का यह चौथा यूजर ट्रायल था और इसका उद्देश्य मिसाइल के प्रदर्शन में निरंतरता/दोहराव को जांचना था। पहली बार रात के वक्त इसका परीक्षण हुआ है।' सूत्रों ने बताया कि अग्नि-3 मिसाइल में 2 चरण की प्रणोदक प्रणाली है और यह 1.5 टन के हथियार को ले जाने में सक्षम है। अग्नि-3 मिसाइल हाइब्रिड नेविगेशन, गाइडेंस और कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इसके अलावा इस पर अत्याधुनिक कंप्यूटर भी सेट है!


लोनी 'विधायक' को कारण बताओ नोटिस

लखनऊ! भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गाजियाबाद में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्यासगर सोनकर द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों और समाचार पत्रों में प्रकाशित उनके वक्तव्यों को संज्ञान में लिया गया है। नंद किशोर गुर्जर से एक सप्ताह में कारण बताओ नोटिस का जवाब दिए जाने की अपेक्षा की गई है।


बता दें कि गत दिनों फूड इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह को घर बुलाकर उनके साथ मारपीट करने व धमकी देने के मामले में नंद किशोर गुर्जर व उनके विधायक प्रतिनिधि समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ थाना लोनी बार्डर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।


'बाबा साहेब' की पुण्यतिथि मनाएगी सपा

बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाएगी सपा
प्रयागराज! सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सभी जििला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं! सभी जिलों में 6 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित कर बाबा-साहेब की पुण्यतिथि मनाई जाएगीी! बाबा साहेब के विचार आदर्शों पर विस्तृत चर्चाा की जाएगीी!


2-इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को मिलेगी छूट
एक लाख लोगों को वाहन पंजीकरण शुल्क में छूट, 
100 फीसदी छूट का प्रावधान किया गया है, 
चार पहिया वाहन चालकों को 50 फीसदी छूट, 
इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम।


3-शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्रों की होगी जांच
राजकीय होम्योपैथिक कॉलेजों में होगी जांच, 
2000-2017 तक नियुक्त शिक्षकों की जांच, 
होम्योपैथी निदेशक से मांगे नियुक्ति दस्तावेज, 
28 डॉक्टरों की सूची पर सतर्कता जांच चल रही।


4-फर्जी महिला सिपाही को पुलिस ने किया गिरफ्तार*।
हजरतगज कोतवाली के पास से दरोगा मालती देवी और सुमित्रा देवी ने किया गिरफ्तार।
-पकड़ी गई महिला अपने आप को बताती थी यूपी पुलिस की सिपाही। पकड़ी गई महिला उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच और वर्दी पहने हुए गिरफ्तार। पकड़ी गई फर्जी महिला सिपाही ने लोगो से नौकरी के नाम पर ठगे है लाखो रुपये।
ठगी गयी महिलाओं की शिकायत पर हजरतगंज महिला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। पकड़ी गई फर्जी महिला सिपाही भोलाखेड़ा की है निवासी।
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


बिना लाइसेंस चल रही,90 सिक्योरिटी एजेंसी

बिना लाइसेंस के चल रही 90 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियां रडार पर
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद। जनपद में चल रही करीब 100 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों में से 90 अपंजीकृत हैं। बिना लाइसेंस के ये एजेंसियां चल रही है। इन एजेंसियों के संचालकों को शनिवार को पुलिस लाइन में एक बैठक कर एजेंसी का पंजीकरण कराने के लिए पुलिस ने निर्देश दिया है। ऐसा न होने पर इन सिक्योरिटी एजेंसियों पर ताला भी पड़ सकता है। इन एजेंसियों के पुलिस के रडार पर आने के बाद खलबली मच गई है। 
एएसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि शनिवार को पुलिस लाइन में जिले में कार्यरत 100 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के बारे में जानकारी करना था लेकिन इस बैठक में करीब 90 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा नहीं लिया। इसकी वजह इन एजेंसियों का पंजीकरण न होना है। एएसपी ने बताया कि एजेंसियों के पंजीकरण के लिए निर्देश दिए गए हैं। अगर जल्द ही संचालकों ने एजेंसियों के पंजीकरण नहीं करवाए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक एजेंसी का पंजीकरण होना जरूरी है। इसके अलावा वहां पर कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया जाएगा। जिससे की कर्मचारियाें के बारे में जानकारी हो सके। इसके अलावा कर्मचारियों के पास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, लाइसेंस का नवीनीकरण होना चाहिए। दो दिसंबर को इस संबंध में एडीजी बरेली अविनाश चंद्र द्वारा बरेली में एक बैठक भी एजेंसियों के संचालकों के साथ की जाएगी!


रिश्वत के आरोप में महिला पुलिसकर्मी निलंबित

दो हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में महिला थाने की एक महिला कर्मी निलंबित
सुमित शर्मा


मुरादाबाद। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में महिला थाने की एक महिला उपनिरीक्षक वीना को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच की गई है। इसके अलावा शराब की कैंटीन पर लोगों की पिटाई करने के आरोपी सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की गई है।
कटघर के लाजपत नगर में रहने वाली जसप्रीत की शादी करनाल में रहने वाले प्रवीन कुमार से हुई है। शादी के बाद ससुराल में प्रताड़ित किए जाने के आरोप में जसप्रीत ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में जांच महिला उप निरीक्षक वीना को सौंपी गई। आरोप है कि महिला उप निरीक्षक ने जसप्रीत से करनाल में दबिश देने के नाम पर दो हजार रुपये की रिश्वत ली। महिला उप निरीक्षक को रुपये देते वक्त पीड़िता ने वीडियो बना ली और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। इस मामले में पहले जांच बैठाई गई। पहले पूर्व एसपी अंकित मित्तल ने जांच की इसके बाद सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव ने जांच की और दोनों ने ही अपनी जांच में महिला उप निरीक्षक को दोषी मानते हुए एसएसपी के पास रिपोर्ट भेजी। इस रिपोर्ट के अवलोकन के बाद एसएसपी अमित पाठक ने महिला उप निरीक्षक वीना को निलंबित कर दिया है।


गर्भ में 'मृत बच्चे' का इलाज करती रही डॉक्टर

मरे हुए बच्चे का इलाज करती रही डॉक्टर


सौरभ दूबे 


अयोध्या! मरे हुए बच्चे का इलाज  कर रही थी डॉक्टर। सप्ताह भर पहले ही हो चुकी थी बच्चे की मौत।
बता दें कि यह मामला के एन शुगर मील मसौधा कालोनी से जुड़ा हुआ है। कालोनी निवासी राकेश यादव सरकारी चिकित्सक डॉ संविता बादिल के प्राईवेट क्लीनिक पर दिखा रहा था।
राकेश के मुताबिक डॉ ने जो कुछ भी कहा वो सब हम करते रहे। जो जाँच लिखी वो जाँच करवायी,जो दवा डॉ ने लिखी वो दवा भी लाया। 28नवंबर को डॉ संविता के क्लीनिक पर गये थे। डॉ संविता ने कहा कि सब समान्य है।लगभग दो तीन दिन में प्रसव भी हो जायेगा।
29 नवंबर को जब दर्द शुरु हुआ तो डॉ की सलाह के मुताबिक दवाएं दी गई। लेकीन फिर भी आराम नहीं हुआ तो जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉ ने चेकअप के बाद बताया कि दो बच्चे हैं लेकिन एक बच्चे की मौत सप्ताह भर पहले हो चुकी है।जबकि दूसरे बच्चे की मौत एक दिन पहले हुई है। राकेश ने नगर कोतवाली में डॉ संविता के खिलाफ तहरीर दी।


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...