मंगलवार, 19 नवंबर 2019

पार्किंग से चोरी तो होटल देगा पूरा पैसा

अगर पार्किंग से चोरी हुई गाड़ी तो होटल देगा पूरे पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया 
अगर होटल और रेस्टोरेंट की पार्किंग से गाड़ी चोरी होती है तो इसका मुआवजा भी होटल और रेस्टोरेंट वालों को ही देना होगा


नई दिल्ली। गाड़ी चोरी होने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर होटल और रेस्टोरेंट की पार्किंग से गाड़ी चोरी होती है तो इसका मुआवजा भी होटल और रेस्टोरेंट वालों को ही देना होगा। यह फैसला कोर्ट ने ताज महल होटल बनाम यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मामले की सुनवाई करते हुए सुनाया है और कहा अगर ग्राहक होटल मैनेजमेंट को अपनी गाड़ी की चाबी सौंप देता है तो गाड़ी की सुरक्षा होटल ही करेगा और गाड़ी चोरी होने या फिर उसमें कुछ नुकसान होने पर होटल द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।


दिल्ली के होटल ताज महल में सुप्रीम कोर्ट ने साल 1998 में गाड़ी चोरी के मामले में अपभोक्ता आयोग पक्ष में फैसला सुनाया, जिसमें मारुति जेन कार के होटल से चोरी हो गई थी और आयोग ने होटल के मैनेजमेंट को दोषी ठहराते हुए 2.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए कहा था कि यह होटल मैनेजमेंट की लापरवाही है। आयोग द्वारा कहा गया था कि यह होटल की जिम्मेदारी है कि अगर ग्राहक का वाहन जिस स्थिति में पार्क किया गया है उसे उसी स्थिति में वापस मिलना चाहिए। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि ऐसे में होटल यह कहकर नहीं बच सकता कि उसने पार्किंग फ्री में दी थी। अगर वह पार्किंग होटल वाले दे रहे हैं और उसी पार्किंग में गाड़ी को कोई नुकसान या चोरी हो जाती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी होटल की होगी
कोर्ट का कहना है कि होटल वाले ग्राहकों से होटल रूम, फूड, एंट्री फीस जैसे कई तरह के पैसे चार्ज करते हैं और ऐसे में गाड़ी चोरी पर मुआवजा होटल को ही देना होगा, क्योंकि गाड़ी की सुरक्षा की होटल की पूरी जिम्मेदारी रहती है।


गांधी परिवार को कुछ हुआ,भाजपा जिम्मेदार

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी लोकसभा में शुरू होने वाली बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई। कांग्रेस नेता सोनिया, राहुल गांधी से एसपीजी की सुरक्षा वापस लिये जाने के मुद्दे पर कांग्रेस, द्रमुक के सदस्यों ने पूरे प्रश्नकाल में आसन के समीप नारेबाजी की। शून्यकाल में इन दलों ने इस विषय पर सदन से वाकआउट किया। शून्यकाल में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जब इस विषय को उठाने का प्रयास किया तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कांग्रेस सदस्य पहले ही इस विषय को नियम-प्रक्रिया के तहत उठा चुके हैं। चौधरी ने कहा कि गांधी परिवार के सदस्यों की जान खतरे में है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी साधारण सुरक्षा प्राप्त करने वाले लोग नहीं हैं और 1991 से एसपीजी की सुरक्षा प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने प्रश्न किया कि अचानक से एसपीजी सुरक्षा क्यों हटा ली गई? गांधी परिवार पर अगर किसी तरह का हमला होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि चौधरी इस विषय को पहले ही उठा चुके हैं। स्पीकर ने उन्हें आगे बोलने की इजाजत नहीं दी।


संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सदस्य के इस विषय पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस को स्पीकर खारिज कर चुके हैं। यह अब शून्यकाल का विषय नहीं है और इसे बिना नोटिस के कांग्रेस सदस्य कैसे उठा सकते हैं। इस पर कांग्रेस के सभी सदस्य खड़े होकर विरोध दर्ज कराने लगे। चौधरी को इस विषय पर आगे बोलने की अनुमति नहीं दिये जाने पर कांग्रेस और राकांपा के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। इसके बाद द्रमुक के टीआर बालू ने भी इस विषय को उठाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें भी बोलने की अनुमति नहीं दी गई। जिसके बाद द्रमुक सदस्यों ने भी सदन से वाकआउट किया। इससे पहले मंगलवार सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने आसन के पास आकर नारेबाजी शुरू कर दी। द्रमुक सदस्य भी गांधी परिवार के सदस्यों की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के विरोध में आसन के समीप पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी। अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। हंगामे के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाया और किसानों से संबंधित विषय पर सदस्यों ने कृषि मंत्री से प्रश्न पूछे। बिरला ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाने की अपील करते हुए कहा कि किसानों के विषय पर चर्चा हो रही है और ऐसे में सदन में हंगामा अच्छी परंपरा नहीं है।


77 हजार कर्मियों का वीआरएस आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में 77 हजार कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। कंपनी में कुल 1.50 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। फिलहाल स्कीम के अनुसार यह सारे कर्मचारी 31 जनवरी 2020 को अपने-अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। 


बीएसएनएल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने एक लाख कर्मियों को वीआरएस देने का लक्ष्य है। तीन दिसंबर तक कर्मचारी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। योजना के मुताबिक कंपनी के सभी स्थायी कर्मचारी, जो किसी दूसरे संस्थान या फिर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं और 50 साल की उम्र को पूरा कर चुके हैं वो वीआरएस के लिए आवेदन कर सकते हैं।


बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा कि सरकार और बीएसएनएल की ओर से दी जा रही! यह श्रेष्ठ वीआरएस सुविधा है और इसे कर्मचारियों को सकारात्मक रूप में देखना चाहिए।  गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही 69 हजार करोड़ रुपये का पुनरुद्धार पैकेज बीएसएनएल और एमटीएनएल को दिया था। एमटीएनएल ने भी अपने कर्मचारियों के लिए वीआरएस योजना पेश की है। बीएसएनएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना-2019 के अनुसार कंपनी के सभी नियमित और स्थायी कर्मचारी जिनमें अन्य संगठन में प्रतिनियुक्ति पर तैनात या बीएसएनएल से बाहर प्रतिनियुक्ति के आधार पर तैनात कर्मी भी शामिल होंगे और जिनकी उम्र 50 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है! वे वीआरएस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत वीआरएस लेने वाले व्यक्ति को नौकरी के पूर्ण हो चुके प्रति वर्ष के आधार पर 35 दिन का वेतन और नौकरी के शेष बचे प्रति वर्ष के आधार पर 25 दिन के वेतन की राशि मिलेगी।


रिलायंस इंडस्ट्री देश की सर्वोत्कृष्ट इंडस्ट्री

मुंबई। आरआईएल देश में नंबर-1 बनी हुई है! रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 9.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है! रिलायंस इंडस्ट्रीज ऐसा करने वाली देश के पहली कंपनी बन गई है! एक्सपर्ट्स का कहना है टैरिफ बढ़ाने की खबरों के चलते सभी टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है! इसी का असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर दिख रहा है! एनएसई पर रिलायंस का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कोराबार कर रहा है! यह 1500 रुपये ऊपर बना हुआ है! वहीं, वोडाफोन-आइडिया का शेयर 28 फीसदी उछल गया है! इसके अलावा एयरटेल के शेयर में 6 फीसदी की तेजी बनी हुई है!
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है! शेयर ने एक हफ्ते में 5.45 फीसदी, एक महीने में 6.36 फीसदी, तीन महीने में 17 फीसदी, 9 महीने में 24 फीसदी और एक साल में 31 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है!


इंसानों की तरह बात करता है, कुत्ता

नई दिल्ली। जनता से रिश्ता वेबडेस्क स्टेला भले ही एक डॉग है! लेकिन उसे इसानों की तरह बातें करना आता है! स्टेला की मालिक क्रिस्टिना हंगर एक स्पीच पैथालोगिस्ट हैं! जिन्होंने उसे एक कस्‍टमाइज्‍ड की-बोर्ड की मदद से बोलना सिखाया है! इस की-बोर्ड में 29 बटन हैं जो अलग-अलग 29 शब्दों जैसे आओ, खेलो, देखो आदि से बनाए गए हैं! स्टेला को जब भी कुछ बोलना होता है तो वह इस की-बोर्ड की मदद से अपने मालिक को अपनी भावनाएं समझाती है! कई बार वह वाक्य बनाने के लिए 4 और 5 शब्दों के बटन को एक साथ दबाती है!


स्टेला जो अमेरिका के सैन डिएगो में अपनी मालिक क्रिस्टिना हंगर के साथ रहती है, आज अपने बात करने के तरीके के चलते इंटरनेट पर सेलिब्रिटी बन गई है! इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उसके वीडियोज को हजारों लोगों ने देखा है! और 4.7 लाख से ज्यादा लोग स्टेला को फॉलो करते हैं!


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में स्टेला बार-बार लुक बटन को दबाते हुए नजर आ रही है! और अपने मालिक से कहने की कोशिश कर रही है कि वह बाहर से आ रही आवाज को सुने और देखे कि वो क्या चीज है! वहीं एक अन्य वीडियो में वह 'अभी-अभी-अभी स्टेला स्टेला देखो' के बटन दबा रही है और अपने मालिक का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है!


किसी भी अन्य बड़े कम्युनिकेटर की तरह स्टेला भी इस बात का ध्यान रख रही है! कि वह जब भी बात करे तो हम उसे अपनी अटेंशन दें! क्रिस्टीना हंगर ने अपने एक ब्लॉग में बताया है! कि स्टेला को जब भी अपनी बात कहनी होती है! तो वो पहले देखो का बटन दबाती है! और उसके बाद जब हम उसे देखते हैं तब वह अपना मैसेज कीबोर्ड के जरीए बताती है!


स्टेला के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं! जो लोगों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं! एक व्यक्ति ने स्टेला की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ”मुझे बात करने वाली डॉग स्टेला काफी पसंद है”. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ”यह बेहद मजेदार है”!


इंसाइड एडिशन के मुताबिक, क्रिस्टीना हंगर ने घर के अलग-अलग हिस्सों में बटन रख कर स्‍टेला को बात करना सिखाया है! हंगर ने आगे कहा, “कुछ समय बाद उन्होंने देखा कि स्टेला को जो शब्द पहले से पता है उन्हें बोलने के लिए उसे कोई ओर तरीका चाहिए.”  सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में हंगर ने कहा कि स्टेला का पसंदीदा शब्द बाहर है क्योंकि उसे बाहर रहना काफी अच्छा लगता ह!


टाटा स्टील 3000 से अधिक को हटाएगी

जल्द टाटा स्टील 3,000 से अधिक लोगों को नौकरी से कर सकती है बहार


नई दिल्ली। टाटा स्टील अपने यूरोप के ऑफिस से 3,000 से अधिक लोगों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि अतिरिक्त आपूर्ति, कमजोर मांग और उच्च लागत के चलते कंपनी ऐसा करने को मजबूर है। एक सूत्र ने Reuters को बताया कि टाटा समूह के यूरोपीय मुख्य कार्यकारी हेनरिक एडम ने पहले ही बिना आंकड़े दिए कहा था कि जल्द कंपनी यूरोपीय व्यापार में नौकरी में कटौती कर सकती है।


एक बयान में, टाटा ने कहा कि वह अपने यूरोपीय परिचालनों में 3,000 से अधिक कर्मचारियों की संख्या में कटौती करके अपनी परफॉरमेंस में सुधार करना चाहती है। भारतीय कंपनी टाटा स्टील, जिसने अपने यूरोपीय कारोबार को मजबूत करने के लिए जून में एक परिवर्तन कार्यक्रम शुरू किया था, जिसमें कंपनी ने नीदरलैंड और वेल्स में स्टील निर्माण शुरू किया था।


टाटा स्टील की ओर से यहां आयोजित जनजातीय संवाद कार्यक्रम में अर्थव्यवस्था में सुस्ती के ऊपर पूछे गए सवाल पर नरेन्द्रन ने कहा कि अर्थव्यवस्था ठीक है। ये सुधर रही है। सरकार कदम उठा रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में थोड़ी सुस्ती है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में हम सुधार देख रहे हैं। इससे पहले मीडिया से मुखातिब नरेन्द्रन ने कहा कि हर साल संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।


इस साल 180 से ज़्यादा आदिवासी समुदायो के नुमाइंदों ने संवाद सम्मेलन में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील का ये मंच आदिवासी समुदाय को अपनी बात रखने का एक मंच देता है। नरेन्द्रन ने उम्मीद जताई कि ये सम्मेलन आदिवासियों की समस्याओ को हल करने के लिए काम करने में मदद करेगा।


मां-बहन, भाभी का करता था रेप, हत्या

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के दतिया में रिश्‍तों की मर्यादा को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। दतिया पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके ऊपर परिवार के ही शराब की लत के शिकार एक लड़के की हत्या करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जिस की हत्या की गई उसने कई बार शराब के नशे में अपनी मां, बहन और भाभी से रेप किया। दतिया पुलिस की एसडीओ गीता भारद्वाज के मुताबिक ये वीभत्स जानकारी परिवार के ही सदस्यों ने तब दी जब उनसे उनके 24 वर्षीय लड़के के बारे में पूछा गया। मृतक का शव 12 नवंबर को गोपालदास हिल एरिया से मिला था। 


हत्‍या वाली रात भी छोटे भाई की पत्‍नी से की रेप की कोशिश
गीता भारद्वाज ने बताया, 'सुशील का शव 12 नवंबर को मिला और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत गला घोटने की वजह से हुुई। उसकी पहचान साबित होने के बाद पता चला कि उसे शराब की लत थी और उसके घर वाले भी उससे तंग आ चुके थेे। परिवार के सदस्यों ने पूछताछ में रेप के आरोपी सदस्य की हत्या का जुर्म कबूल किया। उनका कहना था कि शराब पीने के बाद उसने कई बार मां, बहन और भाभी से रेप किया।' मृतक के पिता ने अपने कबूलनामे में कहा कि उसका बेटा 11 नवंबर को शराब के नशे में घर आया और उसने छोटे भाई की पत्नी से रेप करने की कोशिश की।


इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी
पिता ने कहा, 'वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुका था इसलिए हमने उसकी हत्या कर दी और शव को गोपाल दास हिल के पास डाल दिया। पुलिस ने मृतक के पिता, उसकी पत्नी, छोटे बेटे और छोटे बेटे की पत्नी को गिरफ्तार किया है। चारों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...