शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

मोदी ने राजनीति के मायने बदले:योगी

मुबई। मोदी जी के विकास-सुशासन पर जनता ने मुहर लगाई और उन्हें दोबारा मौका दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई को दहलाने वाला दाऊद इब्राहिम आज मारा-मारा फिर रहा है और उसे शरण देने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है।
गुरुवार को कुलाबा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर और मुंबा देवी से शिवसेना के पांडुरंग सकपाल को वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री योदी ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में काम किया है। इससे पहले कांग्रेस-राकांपा की सरकारों ने राज्य को 15 साल तक लूटा है। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रवाद की मुहिम को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में सहयोग की अपील करने यहां आए हैं।
पहले देश की राजनीति में जातिवाद, क्षेत्रवाद हावी रहता था, लेकिन उन्होंने राजनीति को विकास और प्रशासन से जोड़ा। मोदी के नेतृत्व में देश एक दिन जरूर विश्वशक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देशहित सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री से पहले उम्मीदवार राहुल नार्वेकर, पूर्व विधायक राज पुरोहित, संजय उपाध्याय, आकाश राजपुरोहित व अन्य लोगों ने संबोधित किया।


कांग्रेस अध्यक्ष की साधारण यात्रा ने चौकाया

गोरखपुर। धरना-प्रदर्शन, आंदोलनों और सादगी से कांग्रेस हाईकमान की पसंद बने तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार सुबह रोडवेज की साधारण बस पकड़कर समर्थकों को एक बार फिर चौंका दिया। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने लखनऊ जा रहे लल्लू की यात्रा में उनके साथ पार्टी के पांच अन्य कार्यकर्ता भी गए हैं। लल्लू ने सुबह पांच बजे गोरखपुर रेलवे बस अड्डे से लखनऊ की बस पकड़ी। इसके बाद कुछ कांग्रेसी नेताओं ने बस में यात्रा की उनकी तस्वीर ट्वीट करके लल्लू की सादगी की तारीफ की। इस बारे में लल्लू ने कहा कि वह एक आम आदमी हैं। पहले भी बस से यात्रा करते रहे हैं। आम आदमी की समस्याओं को उठाना उनका काम है इसलिए आम आदमी जिन सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं वह भी उन्हीं सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। लल्लू के साथ इस यात्रा में अमित, मनोज सिंह, शर्मा यादव, रामायण कुशवाहा और प्रदीप कोरी शामिल हैं।


सपा सरकार करेगी फर्जी एनकाउंटर की जांच

झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवल ने कहा कि पार्टी गरीबों को न्याय दिलाने के लिए साइकिल यात्रा निकालेगी। ये साइकिल यात्रा वह विधानसभा उपचुनाव के बाद निकालेंगे। इस साइिकल यात्रा की वह खुद कमान संभालेंगे।पुष्पेंद्र एनकाउंटर केस पर अखिलेश यादव ने कहा कि पुष्पेंद्र यादव का फेंक इनकाउंटर हुआ। नौजवान की झांसी पुलिस ने हत्या की। देश की सेवा करने वाले मृतक के भाई को मुल्जिम बनाया गया। प्रदेश सरकार इस मामले में इंसाफ करे।इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि अगर 2022 में सपा सरकार बनी तो पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर कांड की दोबारा जांच होगी। जांच कराकर एनकाउंटर कांड के दोषी अफसरों, पुलिस कर्मियों को जेल भेजा जाएगा। अखिलेश ने कहा कि मेरी भाजपा सरकार और उनके अफसरों को धमकी और चेतावनी भी है।अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता को यूपी सरकार ने शौचालय में उलझा दिया है। इस दौरान अखिलेश ने डिफेंस कॉरीडोर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश के बाहर से ही जब सबकुछ आ जायेगा तो देश मे क्या बनेगा?


 


दूध के मूल्य को लेकर दूधिया की हड़ताल

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कुछ दूधियों द्वारा एकाएक दाम वृद्धि को लेकर गुरुवार से शुरू की गई हड़ताल का शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। दो दिन से जनता दूध को लेकर परेशान हो रही है लेकिन जिला प्रशासन में बैठे कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। ऐसा लग रहा है कि जिला प्रशासन में बैठे अफसरों की भी इस हड़ताल को मौन स्वीकृति है। इधर दो दिन से जनता परेशान हो रही है लेकिन इस जनता की कोई सुध लेने वाला कोई नहीं। आक्रोशित जनता के कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि जिला प्रशासन में बैठे लोगों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत इस मामले में कार्रवाई करना चाहिए। जो दूधिए जिले की सीमा पर दूसरे दूध बेचने वाले व दुकानदारों को दूध बेचने से रोक रहे हैं उन पर कानून कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। क्योंकि दूध की किल्लत से जनता परेशान है और इस तरह से मनमानी नहीं होना चाहिए।
जनता पर बोझ बढ़ाने बना रहे हैं दबाव-
ग्रामीण क्षेत्र के दूधिए मनमानी कर एक बार फिर से जनता पर बोझ और उसे लूटने की तैयारी में है। जबकि पिछले साल ही इन दूधियों ने तीन से चार रुपए की वृद्धि एक हड़ताल के जरिए करवाई थी। इस साल अच्छी बारिश के बाद भूसे और चारे के दाम कम हुए हैं ऐसे में यह दूधिए दूध का पैसा क्यों बढ़वाना चाहते हैं। कई जानकारों ने बताया कि हड़ताल का डर दिखाकर जनता से यह लूट हर साल हो रही है।
पिछले बार भी इसी तरह हड़ताल कर बढ़ावाए थे दाम-
जनता ने बताया है कि इस मनमानी पर रोक लगाना जरूरी है। शिवपुरी में पिछले दो साल में शिवपुरी में दूध के दामों में 10 से 12 रुपए तक की वृद्धि हो चुकी है। शिवपुरी में ही ऐसा क्यों हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक संगठित रैकेट इस काम में सक्रिय है और दूधियों का बहाना बनाकर के दूध के रेट हर साल बढ़ाए जाते हैँ इसके बाद फुटकर विक्रेता व डेयरी संचालक भी अपना कमीशन बढ़ा देते हैं। इस बढ़े हुए दामों की मार जनता पर पड़ती है।


प्रेमिका से बेवफाई अपराध नहीं:एचसी

नई दिल्ली। हाई कोर्ट ने कहा है कि शारीरिक संबंधों के बावजूद प्रेमिका से बेवफाई चाहे जितनी खराब बात लगे, लेकिन यह अपराध नहीं है । अदालत ने कहा कि यौन सहमति पर 'न का मतलब न' से आगे बढ़कर, अब 'हां का मतलब हां' तक व्यापक रूप से माननीय है । अदालत ने रेप के आरोपों का सामना कर रहे एक व्यक्ति को बरी करते हुए ये फैसला सुनाया ।


दरअसल एक महिला ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। उसने अपनी शिकायत में कहा कि उसके प्रेमी ने शादी का वादा करके उसके साथ बेवफाई की औऱ शारीरिक संबंध बनाए। अदालत ने कहा, प्रेमी से बेवफाई भले ही लोगों को खराब बात लगे लेकिन भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध नहीं है।


जस्टिस विभु भाखरू ने कहा कि जहां तक यौन संबंध बनाने के लिए सहमति का सवाल है, 1990 के दशक में शुरू हुए अभियान 'न मतलब न', में एक वैश्विक स्वीकार्य नियम निहित है । मौखिक 'न' इस बात का साफ संकेत है कि यौन संबंध के लिए सहमति नहीं दी गई है । यौन संबंध स्थापित करने के लिए जबतक एक सकारात्मक, सचेत और स्वैच्छिक सहमति नहीं है, यह अपराध होगा । कोर्ट ने कहा कि महिला का दावा है कि उसकी सहमति अपनी मर्जी से नहीं थी बल्कि यह शादी के वादे के लालच के बाद हासिल की गई थी, इस मामले में साबित नहीं हुआ । कोर्ट ने कहा कि पहली बार रेप के कथित आरोप के तीन महीने बाद, महिला 2016 में आरोपी के साथ अपनी मर्जी से होटल में जाती दिखी और इस बात में कोई दम नजर नहीं आता कि उसे शादी के वादे का लालच दिया गया था ।


काठमांडू जा रही बस पलटी 11 की मौत

नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे सात लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे थे। वहीं दूसरी ओर नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में एक बस हादसे का शिकार ही गयी। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, हेलम्बू यातायात की बस भोट सिया से काठमांडू जा रही थी। बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। डीएसपी माधव काफले के अनुसार, मृतकों और घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है। बचाव कार्य में सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं। एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य किया जा रहा है।


पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर से 5 करोड़ बरामद

बेंगलुरु। आयकर विभाग ने कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और अन्य के खिलाफ मारे गए छापों के दौरान करीब पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। आयकर विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार से शुरू की गई छापेमारी करीब 25 स्थानों पर अभी भी जारी है।


बेंगलुरु में सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के परिसर में आयकर अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। यह मेडिकल कॉलेज जी परमेस्वर से संबंधित ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है। इसके अलावा जी परमेश्वर के भाई के बेटे के घर पर भी छापा पड़ा है। इस छापेमारी के तहत, आयकर विभाग के 300 से ज्यादा अधिकारी कर्नाटक में कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं से जुड़े परिसरों में दाखिल हुए हैं। इन नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर और पूर्व सांसद आर एल जालप्पा के बेटे जे राजेंद्र शामिल हैं।


नशे में तीन को उतारा मौत के घाट

आरोपी ने शराब के नशे में मामूली बात पर विवाद कर तीनों की कर डाली जघन्य हत्या


रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाना उरला में तीन व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई। सूचना पर थाना उरला की टीम द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा शव का निरीक्षण करने पर पाया गया कि किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मृतिका श्रीमति दुलौरिन बाई निषाद, सोनू निषाद एवं संजय निषाद के सिर में किसी ठोस वस्तु से मारकर गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या करना एवं साक्ष्य छिपाने की नियत से तीनों के शव का जला देना प्रतीत हो रहा था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 462/19 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या कर शव का जलाने जैसे गंभीर मामले को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आरिफ एच शेख द्वारा गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  पंकज चंद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अभिषेक माहेश्वरी एवं थाना प्रभारी उरला को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक उरला द्वारा थाना उरला की एक विशेष टीम का गठन कर घटना स्थल का पुनः बारिकी से निरीक्षण किया जाकर हत्या के सभी प्रमुख बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये अज्ञात आरोपी की पता साजी प्रारंभ किया गया। घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदारों एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण एवं आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फूटजों का अवलोकन किया। अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि चन्द्रकान्त निषाद निवासी पाटन जिला दुर्ग जो रिश्ते में मृतिका दुलौरिन बाई का दामाद है तथा हमेशा इसके घर आना जाना लगा रहता है एवं घटना दिनांक को भी चन्द्रकान्त निषाद उपस्थित था। टीम द्वारा चन्द्रकान्त निषाद से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर वह गोल मोल जवाब देने लगा जिस पर टीम द्वारा उसे संदेह के दायरे में रखकर चन्द्रकान्त निषाद के विरूद्ध साक्ष्य एकत्रित किया गया तथा चन्द्रकान्त निषाद के विरूद्ध साक्ष्य प्राप्त होने पर उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार अपना बयान बदलकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः चन्द्रकान्त निषाद अपने झूठ के सामने टिक न सका और उक्त तीनों की हत्या कर शव में मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर जलाना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी चन्द्रकान्त निषाद ने बताया कि दिनांक घटना को वह मृतिका दुलौरीन बाई के साथ बैठकर शराब का सेवन किया तथा मृतिका किसी व्यक्ति से बात करती थी जिसे आरोपी द्वारा बात करने से मना किया गया जिस पर दोनों के मध्य विवाद हुआ एवं आरोपी ने मौका पाकर लकड़ी के पटिया से मृतिका के सिर पर ताबडतोड़ वार कर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया तथा मृतिका के पुत्र सोनू निषाद एवं संजय निषाद के सिर पर भी उसी लकड़ी के पटिया से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया एवं साक्ष्य छिपाने की नियत से तीनों के शव पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर जला दिया। घटना कारित करने के पश्चात आरोपी चन्द्रकान्त निषाद रात में ही ग्राम मुरा थाना पाटन जिला दुर्ग अपनी नानी सास के घर गया एवं गांव में नाचा का कार्यक्रम देखा तथा रात के लगभग 03ः00 बजे आरोपी ग्राम मुरा से वापस रायपुर आ गया एवं स्वयं अपराध से बचने हेतु कहानी बनाकर ग्राम बाना के अपने अन्य रिश्तेदारों को बताया कि दुलौरीन बाई, सोनू निषाद एवं संजय निषाद जलकर मृत हालत में पड़े है। आरोपी चन्द्रकांत निषाद स्वयं घटना की सूचना थाना जाकर दर्ज कराया था। आरोपी चन्द्राकांत निषाद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पटिया, ज्यूपीटर वाहन एवं खनू लगा कपड़ा जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।


घोटाले में पूर्व पाक प्रधानमंत्री गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने चौधरी शुगर मिल घोटाला मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।डॉन न्यूज के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि एनएबी के अध्यक्ष ने मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया और लाहौर ब्यूरो की एक टीम शुक्रवार को कोट लखपत जेल में उनसे मिलेगी और उनकी फिजिकल रिमांड के लिए उन्हें जवाबदेही अदालत में ले जाएगी।


शरीफ अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल जेल की सजा काट रहे हैं। एनएबी ने पहले से ही चौधरी शुगर मिल मामले में उनकी बेटी मरियम नवाज और भतीजे यूसुफ अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है।
ये दोनों 23 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर हैं। एनएबी ने मुख्य रूप से मरियम पर चीनी मिलों के शेयरों की बिक्री/खरीद की आड़ में मनी लॉ्ड्रिरंग में शामिल होने का आरोप लगाया है।इसने कहा कि वह 2008 में मिलों की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गईं, जिनके पास 1.2 करोड़ से अधिक के शेयर थे और उनकी संपत्ति उनकी आय से अधिक नहीं पाई गई थी।


भारत के अमीर लोगों की नई सूची

मुंबई। भारत के सबसे अमीर लोगों की नई सूची सामने आ गई है। फोर्ब्स ने भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है, जिसमें पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी बरकरार हैं। लगातार 12वें साल मुकेश अंबानी फोर्ब्स इंडिया की सबसे अमीर भारतीय टॉप 100 की सूची में टॉप पर काबिज हैं। करीब 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी के साथ मुकेश अंबानी 51.4 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ टॉप पर बरकरार हैं। वहीं गौतम अडानी ने 8 अंकों की बड़ी छलांग लगाई है और इस सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा उदय कोटक ने पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई है। इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलर के मालिक लक्ष्मी मित्तल फोर्ब्स की इस लिस्ट में काफी नीचे आ गए हैं। पिछले साल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहने वाले लक्ष्मी मित्तल 6 पायदान खिसकर 9वें नंबर पर आ गए हैं। फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, स्टील की मांग और उसकी कीमतों में गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है। वहीं टॉप टेन में इस बार अजीम प्रेमजी भी नहीं हैं। तो चलिए देखते हैं सबसे अमीर 100 लोगों की पूरी लिस्ट।


भारत के 10 सबसे अमीर शख्स


teligram
मुकेश अंबानी:      51.4 बिलियन
गौतम अडानी:     15 .7 बिलयन
हिन्दुजा ब्रदर्स:    15.6 बिलियन
पी मिस्त्री:         15 बिलियन
उदय कोटक:    14.8 बिलियन
शिव नाडर:       14.4 बिलियन
राधाकृष्णन दमानी:   14.3 बिलियन
गोदरेज फैमिली:   12 बिलियन
लक्ष्मी मित्तल:   10.5 बिलियन
कुमार बिरला:   9.6 बिलियन


विवादित जमीन सौंप देनी चाहिए

नई दिल्ली। आयोध्या मामले में चल रहे विवाद और सुनवाई के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) जमीर उद्दीन शाह का बड़ा बयान आया है। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) जमीर उद्दीन शाह ने गुरुवार को कहा कि मुस्लिमों को अयोध्या में विवादित जमीन राम मंदिर के लिए हिन्दू भाइयों को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या में विवादित भूमि को 'सद्भावना संकेत' के रूप में राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए। जमीर उद्दीन शाह ने कहा कि अगर मुस्लिमों के पक्ष में भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आता भी है तो देश में शांति कामय करने के लिए मुसलमानों को हिंदू भाइयों को जमीन सौंपनी चाहिए। इसका एक समाधान होना चाहिए नहीं तो हम लड़ते रह जाएंगे। मैं अदालत के बाहर निपटारे का पुरजोर समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को स्पष्ट फैसला देना चाहिए। इसे पंचायती नहीं होना चाहिए। अगर सुप्रीम कोर्ट मुस्लिमों के पक्ष में फैसला दे भी देता है तो क्या मस्जिद बनाना संभव होगा? मैं मानता हूं कि यह कतई मुमकीन नहीं होगा।


शाह गुरुवार को लखनऊ में एक सत्र में शामिल हुए थे, इंडियन मुस्लिम फॉर पीस' नाम के एक संगठन ने गुरुवार को गोमतीनगर स्थित एक होटल में बैठक की थी। इसमें प्रस्ताव पारित किया गया कि करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को देखते हुए विवादित जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी जाए। बैठक में कुल चार प्रस्ताव पारित हुए, जिन्हें बाबरी मस्जिद के पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड के जरिए सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्थता कमेटी को भेजा जाएगा। यह बैठक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ले.जनरल जमीरुद्दीन शाह की अध्यक्षता में हुई। बाद में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमान सुप्रीम कोर्ट से मुकदमा जीत भी गए तो वहां पर मस्जिद नहीं बना पाएंगे। क्योंकि अदालतें लोगों के जज्बात से बड़ी नहीं होती हैं। वतन में भाईचारा बनाए रखने और अमन के लिए जमीन उपहार के तौर पर हिन्दू भाइयों को दे देनी चाहिए।


करोड़ों दिलों पर राज करते है अमिताभ

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 77वां जन्मदिन मना रहे है। महानायक का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज ( उत्तर प्रदेश ) में हुआ था। अमिताभ बच्चन कई दशकों से पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से अमिताभ करोड़ों लोगों के दिल में बसे हुए हैं। पर्दे पर अलग-अलग किरदार को जीवंत बना देने वाले अमिताभ के असल जीवन की कहानी भी किसी सुपरहिट फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन बीते 5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाए हुआ हैं। साल 1969 में फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि ऐसा नहीं है कि अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली ही फिल्म से कोई ऐसा कमाल कर दिया हो। अपने शुरुआती दौर में उन्हें एक या दो नहीं बल्कि 12 फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद जब अमिताभ की हिट फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ तो उन्होंने एक अलग ही रिकॉर्ड बना दिया। अमिताभ बच्चन के बाद इस इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार आए और गए। बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद के न जाने कितने ही रिकॉर्ड बने और टूटे लेकिन अमिताभ बच्चन की फिल्मों ने जो रिकॉर्ड बनाए वो कोई भी स्टार नहीं तोड़ पाया।


शुरुआती करियर में कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद 1973 में 'जंजीर' फिल्म की सफलता ने अमिताभ बच्चन की ही नहीं हिंदी सिनेमा की भी तस्वीर बदल दी। उसके बाद तो करीब अगले 4 सालों में ही 1977 तक अमिताभ बच्चन ने 'अभिमान', 'नमक हराम', 'कसौटी', 'मजबूर', 'दीवार', 'शोले', 'चुपके-चुपके', 'मिली', 'कभी-कभी', 'दो अनजाने', 'हेरा-फेरी', 'अदालत', 'खून पसीना', 'परवरिश' और 'अमर अकबर एंथनी' जैसी 15 शानदार फ़िल्में देकर सफलता और लोकप्रियता का नया इतिहास लिख दिया।


इसके बाद 1978 में एक वह दौर आया जब अमिताभ बच्चन ने एक महीने में ही लगातार चार सुपरहिट फिल्में दीं। अमिताभ ने इस वक्त एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अभी तक कोई भी दूसरा हीरो नहीं बना पाया है। ये 4 हफ्ते थे 21 अप्रैल से 12 मई 1978 तक के इस दौरान मुंबई में पहले 21 अप्रैल को अमिताभ बच्चन की 'कसमे वादे' रिलीज हुई. उसके अगले हफ्ते 28 अप्रैल को 'बेशर्म' रिलीज हुई। फिर 5 मई को 'त्रिशूल' लगी तो उसके बाद 12 मई को 'डॉन' रिलीज़ हुई. सबसे बड़ी बात ये है कि ये चारों फिल्में हिट रहीं।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...