शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

नशे में तीन को उतारा मौत के घाट

आरोपी ने शराब के नशे में मामूली बात पर विवाद कर तीनों की कर डाली जघन्य हत्या


रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाना उरला में तीन व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई। सूचना पर थाना उरला की टीम द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा शव का निरीक्षण करने पर पाया गया कि किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मृतिका श्रीमति दुलौरिन बाई निषाद, सोनू निषाद एवं संजय निषाद के सिर में किसी ठोस वस्तु से मारकर गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या करना एवं साक्ष्य छिपाने की नियत से तीनों के शव का जला देना प्रतीत हो रहा था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 462/19 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या कर शव का जलाने जैसे गंभीर मामले को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आरिफ एच शेख द्वारा गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  पंकज चंद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अभिषेक माहेश्वरी एवं थाना प्रभारी उरला को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक उरला द्वारा थाना उरला की एक विशेष टीम का गठन कर घटना स्थल का पुनः बारिकी से निरीक्षण किया जाकर हत्या के सभी प्रमुख बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये अज्ञात आरोपी की पता साजी प्रारंभ किया गया। घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदारों एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण एवं आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फूटजों का अवलोकन किया। अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि चन्द्रकान्त निषाद निवासी पाटन जिला दुर्ग जो रिश्ते में मृतिका दुलौरिन बाई का दामाद है तथा हमेशा इसके घर आना जाना लगा रहता है एवं घटना दिनांक को भी चन्द्रकान्त निषाद उपस्थित था। टीम द्वारा चन्द्रकान्त निषाद से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर वह गोल मोल जवाब देने लगा जिस पर टीम द्वारा उसे संदेह के दायरे में रखकर चन्द्रकान्त निषाद के विरूद्ध साक्ष्य एकत्रित किया गया तथा चन्द्रकान्त निषाद के विरूद्ध साक्ष्य प्राप्त होने पर उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार अपना बयान बदलकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः चन्द्रकान्त निषाद अपने झूठ के सामने टिक न सका और उक्त तीनों की हत्या कर शव में मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर जलाना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी चन्द्रकान्त निषाद ने बताया कि दिनांक घटना को वह मृतिका दुलौरीन बाई के साथ बैठकर शराब का सेवन किया तथा मृतिका किसी व्यक्ति से बात करती थी जिसे आरोपी द्वारा बात करने से मना किया गया जिस पर दोनों के मध्य विवाद हुआ एवं आरोपी ने मौका पाकर लकड़ी के पटिया से मृतिका के सिर पर ताबडतोड़ वार कर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया तथा मृतिका के पुत्र सोनू निषाद एवं संजय निषाद के सिर पर भी उसी लकड़ी के पटिया से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया एवं साक्ष्य छिपाने की नियत से तीनों के शव पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर जला दिया। घटना कारित करने के पश्चात आरोपी चन्द्रकान्त निषाद रात में ही ग्राम मुरा थाना पाटन जिला दुर्ग अपनी नानी सास के घर गया एवं गांव में नाचा का कार्यक्रम देखा तथा रात के लगभग 03ः00 बजे आरोपी ग्राम मुरा से वापस रायपुर आ गया एवं स्वयं अपराध से बचने हेतु कहानी बनाकर ग्राम बाना के अपने अन्य रिश्तेदारों को बताया कि दुलौरीन बाई, सोनू निषाद एवं संजय निषाद जलकर मृत हालत में पड़े है। आरोपी चन्द्रकांत निषाद स्वयं घटना की सूचना थाना जाकर दर्ज कराया था। आरोपी चन्द्राकांत निषाद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पटिया, ज्यूपीटर वाहन एवं खनू लगा कपड़ा जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...