बुधवार, 25 सितंबर 2019

जींद सड़क हादसे में 10 लोगो की मौत

बङे हादसे में 10 युवाओं की मौत, मचा कोहराम……लौट रहे थे भर्ती से कैंटर ने रौंदा


जींद। जिले के गांव ईक्कस और रामराय के बीच मंगलवार रात एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को कुचल दिया। ऑटो में 11 लोग सवार थे, जिनमें से ऑटो चालक समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल को रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना लगते ही कोहराम मच गया।


मिली जानकारी के अनुसार हिसार छावनी में सैनिक जनरल ड्यूटी और क्लर्क सैनिक पदों पर भर्ती चल रही है। मंगलवार को भर्ती रैली के चौथे दिन जींद और सिरसा के युवाओं को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था। भर्ती में शामिल होने के बाद 10 युवक ऑटो से जींद लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे हांसी रोड पर गांव ईक्कस और रामराय के बीच तेल टैंकर ऑटो पर चढ़ गया। बाद में क्रेन से ट्राला को ऑटो से हटाया गया। इस हादसे में गांव भिड़ताना निवासी संजय, गांव बुरा डेहर निवासी मंगल व रोबिन, पाजू कलां निवासी सगे भाई दीपक व संजय, रामराय निवासी भारत, धड़ौली वासी सुमित, पिल्लूखेड़ा निवासी अमित और जींद के हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रवीण समेत 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं मृतकों में शामिल ऑटो चालक हिसार का बताया जाता है। मृतक संजय के भाई परमजीत को रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। सूचना के बाद अस्पताल में पहुंचे मृतक दीपक और संजय के पिता रणधीर का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने रोते हुए कहा कि घर पर मत बताना, इनकी मां तो सुनते ही मर जाएगी। वह बार-बार डेड हाउस की तरफ जा रहे थे, जहां बेटों के शव रखे थे। साथ आए लोगों ने बड़ी मुश्किल से रणधीर को संभाला।


जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नैनी केंद्रीय कारागार में प्रिंस अग्रवाल नामक युवक ने लगाई फांसी। घटना देर रात करीबन 3:00 बजे की बताई जा रही है। इससे पहले भी कई बार कर चुका है प्रयास।


बता दें कि प्रिंस अग्रवाल (उर्फ समर, ज्ञानी, राहुल) पुत्र अनिल अग्रवाल उम्र लगभग 23 वर्ष यह आगरा का रहने वाला था। जिसके ऊपर दर्जनभर अपराधिक मामले दर्ज है। कई अपराधिक मुकदमो में वांछित था। साथ ही जीआरपी के द्वारा दर्ज किए गए केस में सजायाफ्‍ता था। आईपीसी की धारा 224 के अंतर्गत थाना नैनी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर, नैनी केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया था। घटना की सूचना पाकर कारागार प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए। केंद्रीय कारागार से एसआरएन हॉस्पिटल के लिए देर रात भेज दिया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।


आजम की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक

 बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय से आज़म खान की गिरफ्तारी पर फिलहाल लगाई रोक, कोर्ट ने 29 एफआईआर पर गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि,जब भी थाने पर बुलाया जाएगा आज़म खान को हाजिर होना पड़ेगा। पुलिस दर्ज मुकदमा में चार्जशीट दाखिल कर सकती है,24 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई।


आजम खान को कोर्ट से सख्त निर्देश


पुलिस के बार बार नोटिस देने पर भी नहीं आ रहे थे और पुलिस द्वारा मांगी सूचना देने में भी लापरवाही बरती जा रही थी। कोर्ट का आदेश पुलिस के बुलाने पर थाने जा कर विवेचना में सहयोग करना होगा। मुक्कदमे खारिज करने से कोर्ट का इनकार ,विवेचना पर कोई रोक नहीं है।


बापू भारतीय थे,केवल भारत के नहीं

 न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारतीय थे, लेकिन वह केवल भारत के नहीं थे और यह मंच इसका जीवंत उदाहरण है।


प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी पर विचार रखने से पहले संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सौर पार्क का उद्घाटन किया। गांधीजी की 150वीं जयंती पर संयुक्त राष्ट्र ने एक डाक टिकट भी जारी किया है। बता दें कि महात्मा गांधी की इस साल 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी संबंध में गांधीजी के विचारों पर यूएन में एक स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के महात्मा गांधी पर दिए भाषण के संबंध में ट्वीट किया, ''गांधीजी भारतीय थे, लेकिन सिर्फ भारत के नहीं थे। आज यह मंच इसका जीवंत उदाहरण है।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''आप कल्पना कर सकते हैं कि जिनसे गांधीजी कभी मिले नहीं, वे भी उनके जीवन से कितना प्रभावित रहे। मार्टिन लूथर किंग जूनियर हों या नेल्सन मंडेला, उनके विचारों का आधार महात्मा गांधी थे, उनकी सोच थी।''


पीएम ने कहा, ''आज लोकतंत्र की परिभाषा का एक सीमित अर्थ रह गया है कि जनता अपनी पसंद की सरकार चुने और सरकार जनता की अपेक्षा के अनुसार काम करे, लेकिन महात्मा गांधी ने लोकतंत्र की असली शक्ति पर बल दिया। उन्होंने वह दिशा दिखाई जिसमें लोग शासन पर निर्भर न हों और स्वावलंबी बनें।''प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''महात्मा गांधी ने एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था का बीड़ा उठाया, जो सरकार पर निर्भर न हो। यह सर्वविदित है कि महात्मा गांधी परिवर्तन लाए, लेकिन यह कहना भी उचित होगा कि उन्होंने लोगों की आंतरिक शक्ति को जगा कर उन्हें स्वयं परिवर्तन लाने के लिए जागृत किया।


वायुसेना ऑरेंज लेबल हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली। शीर्ष सरकारी सूत्रों से जानकारी मिली है कि खुफिया एजेंसियों ने 8-10 जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के एक मॉड्यूल के खिलाफ चेतावनी जारी की है, जो संभवतः जम्मू-कश्मीर में और उसके आसपास वायु सेना के ठिकानों के खिलाफ आत्मघाती हमले को अंजाम देने की कोशिश करेंगे। श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट, हिंडन में भारतीय वायुसेना के ठिकानों को ऑरेंज लेवल पर हाई अलर्ट पर रखा गया है। वरिष्ठ अधिकारी खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। एजेंसियों ने जैश के आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। 
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जैश-ए-मोहम्मद की हिट लिस्ट में हैं। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी को हाल ही में एक पत्र मिला, जिसमें कहा गया कि आतंकी समूह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के रद्द करने को लेकर पीएम मोदी, अमित शाह और एनएसए डोभाल को निशाना बनाने की योजना बना रहा है। धमकी पत्र में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के भारत सरकार के कदम का बदला लेने की बात कही गई है।पत्र में जैश-ए-मोहम्मद ने 30 शहरों पर हमला करने की धमकी भी दी है, जिसमें जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर, लखनऊ शामिल हैं। पत्र में कहा गया है कि जैश चार हवाई अड्डों पर भी हमले की योजना बना रहा है।


ट्रंप ने कहा, मोदी 'फादर ऑफ इंडिया'

ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया 'फादर ऑफ इंडिया'


न्यूयॉर्क। ह्यूस्टन में मुलाकात के 36 घंटे बाद एक बार फिर से मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई। न्यूयॉर्क में दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। मुलाकात के बाद दोनों नेता पत्रकारों से भी रूबरू हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत का अच्छा दोस्त बताया। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी की खूब तारीफ की।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का पिता कहा। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी भारत के पिता (फादर ऑफ इंडिया) हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में आतंकवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। मुझे उम्मीद है कि आपके पीएम (नरेंद्र मोदी) इसका समाधान करेंगे। मोदी और इमरान बातचीत करने मसले को हल कर सकते हैं।इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं। मैं मोदी को बहुत पसंद करता हूं। वहीं, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का ह्यूस्टन आने शुक्रिया अदा किया। मोदी ने कहा कि ट्रंप मेरे ही नहीं भारत के अच्छे दोस्त हैं।


किरायेदारों को सीएम केजरीवाल का तोहफा

दिल्‍ली के किराएदारों को सीएम केजरीवाल का तोहफा


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनावी दांव चलते हुए लोगों को बड़ी राहत का ऐलान किया है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में रह रहे किराएदारों को बिजली बिल की दरों में राहत देने के लिए नई योजना बनाई है। इसके तहत किराएदार मकान मालिक की एनओसी का इंतजार किए बगैर बिजली का अलग मी‍टर लगा सकेंगे और दिल्‍ली में लागू सस्‍ती बिजली दरों का लाभ ले सकेंगे।केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ऐलान किया, 'हमने मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना बनाई है। प्रीपेड मीटर किराएदारों के यहां लगाए जाएंगे। जो चार्जेज नॉर्मल लोगों को लगते हैं उन्हें भी वही लगेंगे। रेंट अग्रीमेंट की कॉपी और उस पते का आईडी प्रूफ देना होगा। इसके लिए तीन नंबर दे रहे हैं। इसकी होम डिलीवरी है। Bses yamuna 19122, Bses rajadhani 19123 और Tata 19124200।'


अरविंद ने आगे कहा कि इसमें तीन हजार रुपये सिक्‍योरिटी डिपॉजिट है। अगर मकान मालिक अलग मीटर के लिए नहीं मानते हैं तो इसके लिए लोगों को मकान मालिक के पास जाने की जरूरत नहीं है। उन्‍हें सीधे सरकार की ओर से दिए गए इन टोल फ्री नंबरों पर फोन करना होगा। इससे पहले बिजली नियामक दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने बुधवार को 2019-20 के लिए नयी बिजली दरें घोषित कीं थीं।


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...