मंगलवार, 3 सितंबर 2019

विद्युत विभाग की निति खिलाफ हुकांर

लखनऊ। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की एक पंचायत ग्राम भरो सवा गांव में संपन्न हुई। बैठक को  संबोधित करते हुए भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष बिन्धेश सिंह यादव विद्युत विभाग में व्यापक व्यक्त खामियों  की चर्चा करते हुए किसानों को आग्रह किया कि प्रदेश सरकार विद्युत बिल में जो बढ़ोतरी की है। वह किसानों के उत्पादन के अनुपात आलिम मूल्य से कई गुना ज्यादा है। भारतीय किसान यूनियन किसानों की जमानत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन 11 सितंबर को मोहनलालगंज के फुलवरिया पावर हाउस में विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है। जिसमें सभी किसानों को वहां पहुंचने के लिए अग्रेषित किया है। बैठक में मौजूद भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव व मंडल मीडिया प्रभारी शेर बहादुर यादव हिरदेश कुमार जिला सचिव एवं अन्य कई किसान नेता उपस्थित रहे।


बीपी सिंह राजपूत मंडल इंचार्ज लखनऊ उत्तर प्रदेश की मुख्य रिपोर्ट


आजम के लिए भावुक हुए मुलायम सिंह

आज़म पर बात करते हुए भावुक हुए मुलायम सिंह यादव 


लखनऊ। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम खान का विश्वविद्यालय चंदे से बनाया गया , मैंने भी मदद की । आज़म खान की तारीफ करते हुए कहा कि साधारण परिवार से होते हुए भी ईमानदारी से मेहनत की है । आज़म खान ने भीख मांग-मांग के विश्वविद्यालय तैयार किया है । सैंकड़ो बीघा जमीन की बेमानी नही की जा सकती मात्र 2 बीघा जमीन के लिए 27 मुकदमे लाद दिए गए हैं । विश्वविद्यालय से बाहर जमीन को आधार बनाकर 13 मुकदमे किए गए । डकैती , लूट जैसे मुकदमे किए गए ये पूरी तरह बदले की करवाई है । हम आज़म के पक्ष में हैं और रहेंगे । आज़म को अपमानित करना बंद करे सरकार । यादव ने कहा कि कल से सपा कार्यकर्ताओं से अपील है आंदोलन करें ,इस आंदोलन की अगुआई मैं स्वयं करूंगा । मुझपर भी तमाम मुकदमे झूठे लगाए गए थे मैं 1 दर्जन जेलों में रहा हूँ ।मीडिया से अपील की आज़म को बदले की करवाई के विरोध में लिखे,  खबर चलाये। मैं सपा नेताओं से बात करके आंदोलन की रूपरेखा तैयार करूंगा । बीजेपी के कुछ नेता सपा को आ।।ज़म के बहाने बदनाम करने चाहते हैं। आज़म अपने संघर्षों से ,विद्वता से देश के नेता बनें इसलिए भाजपा उनसे नाराज़ । मुलायम सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलूंगा । आज़म पर बात करते हुए भावुक हुए मुलायम सिंह यादव। आज़म पर जुल्म हम बर्दाश्त नही करेंगे । सपा के कार्यकर्ताओं को आंदोलन को तैयार रहने को कहा ।  
शिवपाल यादव मेरा भाई है।


रामायण पर विश्वास नहीं कर रहा है विपक्ष

नई दिल्ली। अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से शुरू हुई रोजाना सुनवाई का आज 18वां दिन है। सुनवाई के दौरान वकील अपनी-अपनी दलीलें जजों की बेंच के सामने रख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। आज मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील दे रहे हैं। सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने कहा कि सिविल सूट में तथ्यों और साक्ष्यों पर स्वामित्व और अधिकार को साबित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विवादित संपत्ति पर हिंदुओं का विशेष स्वामित्व दिखाने के लिए एक भी सबूत नहीं है। इसपर जस्टिस बोबडे ने पूछा कि आप किसकी पात्रता के बारे में बात कर रहे हैं। इसपर राजीव धवन ने कहा कि जमीन के हिस्से की पात्रता की बात कर रहे हैं।


धवन ने कहा कि यदि अदालत देवता के स्वायंभु स्वरूप पर उनके तर्क को स्वीकार करती है, तो पूरी संपत्ति उनके पास जानी चाहिए। मुस्लिमों को कुछ नहीं मिलेगा। लेकिन वे इसपर अपना अधिकारी जता रहे हैं। राजीव धवन ने कहा कि स्तंभों की उपस्थिति दर्शाई गई है, लेकिन स्तंभ किसी विशेष धर्म का संकेत नहीं देते हैं। राजीव धवन ने कहा कि हिंदुओ का दावा है कि बीच वाले गुम्बद के नीचे ही रामजी का जन्म हुआ था। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि आप कैसे कह सकते हैं कि राम वहीं पैदा हुए थे। इतना बड़ा स्ट्रक्चर है आप का दावा ठोस तथ्यों पर आधारित नहीं है। अगर थोड़ी देर को मान भी लें कि जन्म वहां हुआ तो परिक्रमा के दावे करने का क्या मतलब है?


पाक ने लगाया जासूसी का आरोप

 नई दिल्ली। कुलभूषण यादव, कथित उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को पाकिस्तानी सरकार द्वारा उनपर बलूचिस्तान के पाकिस्तानी प्रांत में आतंकवाद और भारत की खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के लिए जासूसी करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया गया।


जबकि वास्तविकता यह है कि इन्हें ३ मार्च, २०१६ में ईरान से अगवा कर जेल में डाल दिया गया। तब से लेकर अभी तक कुलभूषण सुधीर जाधव एक जासूस के रुप में पाकिस्तान की जेल में हैं और पाकिस्तान मनमाने तरीके से उन्हें फांसी देने का विचार कर रहा है, जबकि भारतीय सरकार इनकी रिहाई के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर न्याय की लड़ाई लड़ रहा है। आईये इनकी कुंडली से देखें कि आगे इनके जीवन का क्या रहेगा-


इनकी कुंडली मेष लग्न और कर्क राशि की है। लग्न भाव में आयेश व दशमेश शनि, पंचमेश सूर्य, द्वितीयेश व सप्तमेश (मारकेश) शुक्र और तृतीयेश व षष्ठेश बुध की युति है। लग्न भाव में चार ग्रहों का एक साथ होना, इस कुंडली को विशेष बना रहा है। कुंडली की खास बात यह है कि पंचमेश सूर्य उच्चस्थ है और नीचस्थ शनि के साथ है। अष्ट्म भाव पर अष्ट्मेश मंगल की दृष्टि आ रही हैं, इसलिए यह भाव विशेष बली हो गया है। जिस समय इन्हें गिरफ्तार किया गया उस समय इनकी मंगल महादशा में राहु की अंतर्द्शा प्रभावी थी। राहु स्वनक्षत्र शतभिषा में स्थित है और शनि की राशि में है।


पोप वेटिकन एक लिफ्ट में फंस गए

बिजली संबंधी परेशानी आ गई थी और वह लिफ्ट में फंस गए थे


फ्रांस। पोप फ्रांसिस उस वक्त 25 मिनट के लिए वेटिकन में एक लिफ्ट में फंस गए, जब उन्हे सेंट पीटर स्क्वायर में अपने साप्ताहिक संबोधित करना था। लोग उनका इंतिज़ार कर रहे थे। दमकल कर्मियों ने बड़ी मुश्किलों से उन्‍हें यहां से निकाला। जैसे ही थोड़ी देर बाद अचानक पोप फ्रांसीसी चर्च पहुंचे उन्होने खुद लोगों से देरी से आने की वजह बताई, जिसे जानकर लोग हैरान हो गए। फिर संबोधन से पहले मुस्‍कुराते हुए पोप ने कहा, “मैं आपसे क्षमा मांगता हूं”। क्योंकि उन्होंने लगभग 10 मिनट देरी से संबोधन शुरू किया। उन्‍होंने बताया कि वेटिकन में बिजली संबंधी परेशानी आ गई थी और वह वेटिकन के अग्निशमन अधिकारियों द्वारा मुक्त होने तक लिफ्ट में फंस गए थे।यहां मौजूद लोगों से उन्‍होंने कहा कि “फायर ब्रिगेड कर्मियों के लिए तालियां बजाई जाएं”।


वायु सेना में शामिल अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर

भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ 8 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर


पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया जा रहा तैनात


नई दिल्ली। पाकिस्तान सीमा से सटे पठानकोट एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की मौजदूगी में पूजा अर्चना के बाद 8 अमेरिकी 'अपाचे एएच-64ई' लड़ाकू हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया।इस मौके पर वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल आर नांबियार भी मौजूद रहे। भारतीय वायुसेना में शामिल होने से पहले पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। भारतीय वायुसेना के पीआरओ अनुपम बनर्जी ने बताया, 'यह भारतीय वायुसेना में इस एयरक्राफ्ट का सेरोमोनियल इंडक्शन है। अभी तक हमारे पास 8 एयरक्राफ्ट हैं। 22 विमान चरणबद्ध तरीके से आएंगे और सभी को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा। हमने पहले भी हेलीकॉप्टर पर हमला किया था, लेकिन यह विमान बहुत सटीकता के साथ घातक गोलाबारी करता है।'खास बात ये है कि अपाचे को पाकिस्तान से करीब 25 से 30 किलोमीटर दूर पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया जा रहा है. अपाचे दुनिया के सबसे आधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में एक है. दुश्मनों के खिलाफ अमेरिकी सेना भी इसे अपना संकटमोचक मानती है। इसके पीछे की वजह है, अपाचे की खासियत।


200 ग्राम गांजा के साथ दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने गांजा बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है lथाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ईदगाह कॉलोनी स्थित चौड़ा खंडन पर एक युवक गांजा बेचने के लिए लेकर आया हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार का गांजा लेकर जा रहे दो लोगों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सन्नू चौधरी निवासी सकको वाली गली मुरादनगर वह सिराज निवासी चौड़ा खड़ंजा मुरादनगर बताया हैं। पुलिस ने दोनों के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया हैं।


अधिकारियों की उदारता से जनता त्रस्त

उत्तरपूर्वी दिल्ली। भजनपुरा चौक, चांदबाबा मज़ार से चाँदबाग़ पुलिया तक लगभग 80 फिट डबल रोड है। इस रोड को करावल नगर रोड भी कहते है! भजनपुरा चौक पर ओटो वाले कही भी खड़े हो जाते है! चौक से चाँदबाग़ पुलिया तक बीच डिवाइडर से लेंन से दोनो तरफ खड़ी गाड़िया केले के ट्रक ऑटो वालो ने पूरा रोड घेर रखा है । करावल नगर रोड एमसीडी में आता है। सभी आलाधिकारियो को बार-बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई! इस रोड पर केले के ट्रक और केले के गोदाम वाले बीच रोड पर ही ट्रक लगा कर काम करते रहते हैं! जिस कारण इस रोड पर आने-जाने वाले वाहनों को सुबह-शाम जाम से झूझना पड़ता है! अधिकारियों की उदारता रही है इसके कारण इस रोड पर  अतिक्रमण किया जाता है। स्थानीय निवासियो और आने जाने वाले वाहनों को 80 फिट रोड का लाभ मिल सके! हमने ट्रेफिक इंस्पेक्टर भजनपुरा से बात की तो उन्होंने आस्वासन के अलावा कुछ नही किया! दो चार गााड़ियो का चालान बना दिया। परन्तु कुछ हासिल नही हुआ। करावल नगर रोड पर ध्यान न देने के असुविधा बनी रहती है। जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को इस रोड से हटाना आवश्‍यक है। ताकि आने जाने वाले स्थानीय निवासियों को इस रोड का पूरा लाभ मिल सके।


सरकार ने यातायात नियमों को किया सख्‍त

सरकार ने यातायात के नियमों को किया सख्त, तोड़ा यातायात का नियम तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। सरकार ने कानून में बदलाव करते हुए नशे की हालत में गाड़ी चलाने बिना हेलमेट ड्राइविंग, सीट बेल्ट का उपयोग न करने, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग करने, अनियंत्रित रफ्तार, सिग्नल की अनदेखी समेत हर गलती के लिए जुर्माने और सजा को सख्त बना दिया है। न्यू ट्रैफिक रूल्स ई-चालान मोटर वाइकल २०१९ देश में लापरवाही से ड्राइविंग करने के चलते हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क दुर्घटनाओं के खौफनाक वीडियो सामने आते हैं। इनमें हर साल हजारों लोग असमय मौत के शिकार हो जाते हैं। हादसों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने यातायात के नियमों को और सख्त करने का फैसला लिया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मोटर व्हीकल एक्ट (संशोधन), २०१९ पेश किया था, जिसे संसद की मंजूरी मिल चुकी है। इस संशोधन प्रस्ताव को २०१७ में भी पेश किया गया था,लेकिन तब पास नहीं हो पाया। नए नियम रविवार से लागू हो गए हैं। हर गलती पर पहले से कई गुना जुर्मानाः सरकार ने कानून में बदलाव करते हुए नशे की हालत में गाड़ी चलाने ड्रंकीन ड्राइविंग, बिना हेलमेट ड्राइविंग, सीट बेल्ट का उपयोग न करने, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग करने, अनियंत्रित रफ्तार, सिग्नल की अनदेखी समेत हर गलती के लिए जुर्माने और सजा को सख्त बना दिया है।जानिए किस गलती के लिए अब कितना जुर्मानाः मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बदलाव के बाद पकड़े जाने पर कार्रवाई में इस प्रकार बदलाव हुआ। मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के हिसाब से जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है। ये हैं कुछ अहम बदलाव,बिना लाइसेंस ड्राइविंग एक हजार रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रुपए,बिना टिकट यात्रा   दो सौ रुपए से बढ़ाकर पांच सौ रुपए,शराब पीकर चलाना  दो हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपए,ओवर स्पीड या रेस लगाना पर पांच सौ से बढ़ाकर पांच हजार रुपए, बिना परमिट का वाहन पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपए,सीट बेल्ट सौ से बढ़ाकर एक हजार रुपए। बिना इंश्योरेंस ड्राइविंग एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपए कर दी। वहीं केंद्र सरकार ने पुराने कानून को सख्त बनाने के साथ-साथ इसमें कुछ नए नियम भी जोड़े हैं। ओवर साइज व्हीकल पांच हजार रुपए, इमरजेंसी वाहनों को जगह न देना दस हजार रुपए,नाबालिगों के अपराध पच्चीस हजार रुपए के साथ तीन साल की सजा।


लापरवाही के कारण जीना हुआ मुहाल

प्रधान की करतूतों की खुल रही है पोल।


बिजनौर। कोतवाली देहात ग्राम बनवारीपुर याकूब कालोनी नई बस्ती की हालत अपने आप पर आँसू बहा रही है।मुख्यमंत्री के आदेशो को पलीता लगाते हुए ग्राम प्रधान की करतूतो को ग्रामवासी उजागर करते हुए। जिला अधिकारी इस ओर तत्काल ध्यान आकर्षित करे। क्योकि गांव वालों को रास्ते पर चलना भी हुआ दुश्वार हो गया है। इस गन्दगी के कारण लोगो में गंभीर बीमारी फेल रही है । इस गंभीर बीमारी के लोग हो रहे है शिकार। वक्त रहते होती साफ-सफाई और नालों का सही निर्माण, तो नहीं होती ये गांव की ये हालत। इस प्रकरण में लिप्त प्रधान पर शख्त से शख्त कार्यवाही होनी चाहिए। ताकि इस तरह की परिस्तिथी से किसी भी गांव वालो को न गुजरना पड़े।


आवास विकास पर भ्रष्टाचार का आरोप

गाजियाबाद। लोनी स्थित उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद मंडोला विहार आवास योजना की उदारता के कारण कई किसान बिना वजह परेशान किए जा रहे हैं। इसके पीछे  अधिकारियों का निजीस्वार्थ जिम्मेदार है। साथ में कहीं ना कहीं परिषद में भ्रष्टाचार बहुत अधिक बढ़ रहा है। जिसके चलते 75 वर्षीय वृद्ध किसान रामपाल सिंह त्यागी ग्राम नानू ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि पिछले 10 साल से रिश्वत ना देने के कारण आवास विकास परिषद के अधिकारियों के द्वारा परेशान किया जा रहा है। उनकी जमीन का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। रोज-रोज अधिकारियों के चक्कर काटने से तंग आकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ शारीरिक,मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचाने की सिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई  पोर्टल पर दर्ज कराई है। 


अभिव्यक्ति साहित्य सम्मान दिया गया

देश मे धारा 370 ओर जनंसख्या नियंत्रण समेत अनेक गम्भीर मुद्दों के जागरण का कार्य रास्ट्रवादी जनप्रतिनिधियों और राष्ट्रवादी कवियों द्वारा किया गया।                              गौतमबुध नगर। ग्रेटर नोयडा स्‍थित काली मंदिर में अभिव्यक्ति मैगजीन के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्य्क्ष विजेन्द्र त्यागी को देश में सैनिको के लिए विशेष तौर पर कार्यरत रहने पर अभिव्यक्ति साहित्य सम्मान 2019 संस्था की अध्यक्ष डॉ संगम वर्मा , कोएडिटर डालिया मुख़र्जी ,प्लस पंजा ने देकर  सम्मानित किया इस अवसर पर विजेन्द्र त्यागी ने बोलते हुये बताया कि राजनीतिक जीवन मे सम्मान तो कई बार मिले हैं। लेकिन साहित्यक संस्था द्वारा सम्मान मिलना गौरव की बात हैं । देश मे धारा 370 के समापन समेत अनेक गम्भीर विषयो  के जागरण की मांग राष्ट्रवादी जनप्रतिनिधियों के साथ साथ कवियों और लेखको का योगदान महत्वपूर्ण रहा।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...