मंगलवार, 3 सितंबर 2019

आजम के लिए भावुक हुए मुलायम सिंह

आज़म पर बात करते हुए भावुक हुए मुलायम सिंह यादव 


लखनऊ। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम खान का विश्वविद्यालय चंदे से बनाया गया , मैंने भी मदद की । आज़म खान की तारीफ करते हुए कहा कि साधारण परिवार से होते हुए भी ईमानदारी से मेहनत की है । आज़म खान ने भीख मांग-मांग के विश्वविद्यालय तैयार किया है । सैंकड़ो बीघा जमीन की बेमानी नही की जा सकती मात्र 2 बीघा जमीन के लिए 27 मुकदमे लाद दिए गए हैं । विश्वविद्यालय से बाहर जमीन को आधार बनाकर 13 मुकदमे किए गए । डकैती , लूट जैसे मुकदमे किए गए ये पूरी तरह बदले की करवाई है । हम आज़म के पक्ष में हैं और रहेंगे । आज़म को अपमानित करना बंद करे सरकार । यादव ने कहा कि कल से सपा कार्यकर्ताओं से अपील है आंदोलन करें ,इस आंदोलन की अगुआई मैं स्वयं करूंगा । मुझपर भी तमाम मुकदमे झूठे लगाए गए थे मैं 1 दर्जन जेलों में रहा हूँ ।मीडिया से अपील की आज़म को बदले की करवाई के विरोध में लिखे,  खबर चलाये। मैं सपा नेताओं से बात करके आंदोलन की रूपरेखा तैयार करूंगा । बीजेपी के कुछ नेता सपा को आ।।ज़म के बहाने बदनाम करने चाहते हैं। आज़म अपने संघर्षों से ,विद्वता से देश के नेता बनें इसलिए भाजपा उनसे नाराज़ । मुलायम सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलूंगा । आज़म पर बात करते हुए भावुक हुए मुलायम सिंह यादव। आज़म पर जुल्म हम बर्दाश्त नही करेंगे । सपा के कार्यकर्ताओं को आंदोलन को तैयार रहने को कहा ।  
शिवपाल यादव मेरा भाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...