बुधवार, 28 अगस्त 2019

तार घेराबंदी में बिजली छोडने से तीन मौत

अविनाश श्रीवास्तव


बक्सर। किसानों के द्वारा अपने खेतों की अवैध रूप से नंगे तारों की की गई घेराबंदी मे बिजली छोड़ देने के कारण आए दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटती रहती है। जिसकी चपेट में आने से अभी हाल ही में 3 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चक्की प्रखंड स्थित लक्ष्मण डेरा के किसानों के द्वारा नंगे तारों से की गई खेतों की घेराबंदी में बिजली का करंट छोड़ देने के कारण गत सप्ताह 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।बिजली की चपेट में आने के कारण
पवन पासवान, रामअवध पासवान एवं रविशंकर यादव की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। मामले में स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रशासन के द्वारा लीपापोती करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹20000 की आर्थिक सहायता करके घिनौना मजाक किया है। मृतकों के परिजनों की  स्थिनीय स्‍‍िथति को देखते हुए स्थानीय पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह के द्वारा आर्थिक सहायता की गई और राज्य सरकार से मृतक परिजनों के लिए 20 लाख की आर्थिक मदद और अश्रित परिजन सरकारी नौकरी की मांग की।


वायु सेना की प्रथम विंग कमांडर 'शालिजा'

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर शालिजा धामी ने देश की पहली महिला अधिकारी बनकर गौरव स्थापित किया है। विंग कमांडर शालिजा भारतीय महिला वायुसेना ऐसी अधिकारी हैं, जो फ्लाइट कमांडर बनी हैं। उन्होंने ने हिंडन स्थित वायुसेना के हवाईअड्डे में चेतक हेलीकॉप्टर यूनिट के फ्लाइट कमांडर तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। विंग कमांडर शालिजा पंजाब के लुधियाना में पली-बढ़ी, आसमान की उंचाइयों में उड़ने का मन हाईस्कूल के दिनों में बना लिया था। शालिजा पायलट बनना चाहती थी। धामी अपने 15 साल के करियर में चेतक और चीता हेलिकॉप्टर उड़ाती रही हैं। शालिजा वायुसेना की पहली महिला अधिकारी हैं, जिनके पास 2300 घंटे तक उड़ान का अनुभव है।


शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न छात्रसंघ चुनाव

गोविन्दगढ़ राजकीय महाविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ छात्रसंघ चुनाव


योगेन्द्र द्विवेदी (गोविन्दगढ़)


अलवर-गोविंदगढ़। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में 27 अगस्त 2019 को छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हुए छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग करने के लिए बढ़-चढ़कर चुनाव में भाग लिया पिछले वर्ष से अधिक इस बार छात्र-छात्राओं में चुनाव के प्रति रुझान देखा गया पिछले वर्ष से अधिक इस बार 63.30 प्रतिशत मतदान  हुआ इस बार छात्र संघ के चुनाव में सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली कि दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया जिससे पता चलता है कि एक  एक  वोट का महत्व क्या होता है चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग  रहा थानाधिकारी महेश शर्मा एवं तहसीलदार हेमेंद्र गोयल ने कॉलेज का निरीक्षण किया  और  निर्वाचन  कार्य एसडीएम  लक्ष्मणगढ़  अनिल कुमार सिंघल  का  पूरा सहयोग मिला छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्वक करावे और किसी भी प्रकार कोई गड़बड़ी नही हो और निष्पक्ष चुनाव हो ओर कोई  उपद्रव ना हो और किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था खराब ना हो पुलिस प्रशासन के सैकड़ों जवान राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ के अंदर बहार अपनी ड्यूटी पर  मुस्तैद नजर आए यह जानकारी प्राचार्य  चरण सिंह  व चुनाव अधिकारी राखी जैन द्वारा दी गई  और राखी  जैन में बताया कि 1259 कुल मतदाता है जिनमें से  797 मतों का प्रयोग किया गया है  मत पेटियां स्थानीय पुलिस थाने में जमा करा दी गई और एवं मतगणना का कार्य 28 अगस्त 2019 को प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा राजकीय महाविद्यालय मैं 3 पदों पर मतदान हुआ अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार  है उपाध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार है महासचिव पद पर तीन उम्मीदवार है अगले 3 पदों पर संयुक्त सचिव राहुल शर्मा निर्विरोध चुने गए और कक्षा प्रतिनिधि राजेश कुमार निर्विरोध चुने गए अशोक कुमार निर्विरोध चुने गए। गोविंदगढ़ में हमेशा की तरह इस बार भी निष्पक्ष छात्र संघ के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए।


किट देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

पांसल विद्यालय को कबड्डी किट भेट


राजकुमार गोयल 


भीलवाड़ा। नेहरु युवा संसथान पान्सल द्वारा राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय पान्सल के खिलाडियों को किट वितरित कर हौसला बढ़ाया। अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने बताया कि आज से होने वाले वर्त-स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट मे पान्सल से कबड्डी की टीम भाग ले रही है। जिसमे 12 खिलाडियों का चयन किया गया सभी खिलाडियों को ड्रेस(किट)देकर उनका हौशला अफजाई किया गया। साथ ही श्रीमति प्रिन्सिपल से खेल से जुडी समस्याओ के बारे मे चर्चा की गई। साथ ही विस्वास दिलाया की खेल से जुड़ी समस्या को खत्म कर खेल को बढ़ावा देने मे हर एक प्रयास करेंगे।
इस मौके पर संसथान के सरंक्षक विकास शर्मा,प्रिंसिपल इन्द्रा आर्य ओर पीटीआई सत्यनारायण खटीक मौजुद थे।


सर्वसम्मति से'माया'को चुना गया अध्यक्ष

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी समित और आॅल इंडिया स्टेट पार्टी यूनिट के वरिष्ठ सदस्यों और चयनित प्रतिनिधियों की विशेष बैठक बुधवार को लखनऊ में हुई। इस बैठक में मायावती को सर्वसम्मति से फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। इस चुनाव के दौरान सभी प्रक्रियाओं को राष्ट्रीय महासचिव और सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने पूरा किया। इसके बाद मायावती को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा हुई। इस दौरान मायावती ने सभी का आभार प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि वह सभी संतों गुरुओं, मान्यवर कांशीराम के बीएसपी मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए हर कुबार्नी देने को तैयार रहती हैं। इस दौरान मायावती ने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर इस अनुच्छेद के पक्ष में नहीं थे। यही कारण है कि बीएसपी ने इस धारा को हटाए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने में थोड समय जरूर लगेगा इसलिए थोड़ा इंतजार कीजिए। मायावती ने कहा कि कांग्रेस और इनकी सरकारों में खासकर बहुजन समाज की इतनी ज्यादा उपेक्षा हुई है, जिसे भुला पाना असंभव है। इन्होंने बाबा साहेब को पहले संसद में चुनकर जाने नहीं दिया, फिर मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न की उपाधि से भी सम्मानित नहीं किया। वहीं आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली में होने वाले चुनाव को पार्टी को पूरी मजबूत से लड़ना है। बसपा को खासकर इन राज्यों में बीजेपी व कांग्रेस दोनों के खिलाफ इन चुनावों में लड़ना है और पहले बैलेंस आॅफ पावर बनकर आगे बढ़ना है।


बॉलीवुड में सलमान खान के 31 साल

मुंबई। सलमान खान ने बॉलीवुड में 31 वर्ष का सफर पूरा करने पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। अभिनेता (53) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, '' भारतीय फिल्म जगत का बहुत-बहुत शुक्रिया, उन सभी का जो इस 31 साल के सफर का हिस्सा रहें, विशेषकर मेरे सभी प्रशंसक और मेरे शुभचिंतक, जिन्होंने इस बेहतरीन सफर को मुमकिन बनाया।''


सलमान ने 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी'से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फिल्म 1989 में आई 'मैनें प्यार किया' थी। 'हम आपके हैं कौन '(1994), 'करण अर्जुन' (1995), 'खामोशी' (1996), 'जुड़वां' (1997), 'बीवी नंबर-1' (1999) उनके करियर की हिट फिल्में रहीं।
 वहीं पिछले एक दशक में, सलमान ने 'दबंग' (2010), 'रेडी' (2011), 'बॉडीगार्ड' (2011),  एक था टाइगर' (2012), 'किक' (2014), 'सुल्तान' (2016), 'टाइगर जिंदा है' (2017), 'भारत' (2019) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। वहीं अभी वह फिल्म 'दबंग3' की शूटिंग में मसरूफ हैं।


एटीएम से कैश निकालने पर ओटीपी जरूरी

एटीएम से 10,000 से ज्यादा पैसे निकालने पर डालना होगा ओटीपी


नई दिल्ली। आज तकरीबन हर कोई एटीएम का इस्तेमाल करता है। लेकिन एटीएम के इस्तेमाल के साथ इससे होने वाली धोखाधड़ी भी काफी बढ़ रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब पिन के अलावा वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी ) की सुविधा की शुरुआत की गई है। आइए जानते हैं इसकी शुरुआत किस बैंक ने की है।अगर आप एक दिन में एटीएम से 10,000 रुपये से अधिक की निकासी करना चाहते हैं तो आपको पिन के अतिरिक्त ओटीपी भी डालना होगा। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी सुविधा की शुरुआत की है।


ऐसा माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी जल्द ही केनरा बैंक के इस फैसले को अपनाएंगे और एटीएम से 10,000 रुपये से ज्यादा कैश निकालने पर ओटीपी अनिवार्य करेंगे। इस संदर्भ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, आरबीआई के निर्देश का सभी बैंकों को पालन करना होगा। आरबीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एटीएम फ्रॉड रोकना होगा।


पीडब्ल्यूडी ऑफिस में ठेकेदार ने मारी गोली

चीफ इंजीनियर के ऑफिस में ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, कमिश्नर-डीएम मौके पर पहुंचे


वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र में पीडब्लूडी के ठेकेदार ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वाराणसी के नदेसर स्थित पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह के दफ्तर में बुधवार को ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव(45) ने लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मार ली। ठेकेदार निर्माण कार्य के लाखों का बकाया और विभागीय उत्पीड़न का आरोप लगा रहा था।सूचना पाकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी घटनास्थल पर पहुंचे। चीफ इंजीनियर कार्यालय का गेट बंद करा कर उनसे पूछताछ की जा रही है।  वहीं ठेकेदार की कार से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फारेंसिक टीम ने उसे कब्जे में लिया है। पुलिस ने असलहे को अपने कब्जे में ले लिया है।


जानकारी के मुताबिक ठेकेदार अवधेश चंद्र श्रीवास्तव की पीडब्ल्यूडी पर लंबे समय से काफी रकम बकाया थी। विभाग की लापरवाही के कारण अवेधश का भुगतान नहीं हो पा रहा था। बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अवधेश नदेसर स्थित चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह के कार्यालय में पहुंचे तो बकाया भुगतान करने को कहा।इस पर चीफ इंजीनियर ने उनको बुरी तरह डांट दिया। इसी दौरान ठेकेदार ने मुख्य अभियंता अंबिका सिंह के सामने ही बंदूक निकालकर खुद को गोली मार ली। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। जब तक दफ्तर के लोग पहुंचे, तब तक ठेकेदार की मौत हो चुकी थी। सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार अवधेश की शिवप्रसाद गुप्ता महिला चिकित्सालय के भवन निर्माण से संबधित पीडब्लूडी पर लगभग चार करोड़ रुपये बकाया थे।


उपचुनाव में सपा दिखेगी नए कलेवर में

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) खुद को नए कलेवर में तैयार कर संगठन को विस्तार देने की तैयारी में है। इसके लिए यह युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने के अलावा पिछड़ों और दलितों पर भी फोकस करना चाह रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनाव में उतरने के पहले अपनी पार्टी को सोशल इंजीनियरिंग के हिसाब से मजबूत कर मैदान में लाने के प्रयास में हैं, क्योंकि इस बार उन्हें कई मोर्चों पर संघर्ष करना पड़ेगा। अखिलेश द्वारा विधानसभा स्तर तक की कमेटियां भंग किए जाने के अलावा फ्रंटल संगठनों को नए सिरे से गठित करने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि इस बार उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी अलग से मैदान में रहने वाली है और यह चुनाव सपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण भी है।


विश्वासपात्रों को ही तवज्जों
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश ने प्रमुख नेताओं के साथ मंथन करके उपचुनाव में मजबूती से उतरने का फैसला किया गया है। उपचुनाव में सभी वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। परिणाम के आधार पर संगठनात्मक जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। संगठन में संघर्ष करने वाले और विश्वासपात्रों को ही तवज्जों देने की बात कही जा रही है।


नई कमेटियां गठित करेगी पार्टी 
सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि सपा के लिए अभी संघर्ष का समय चल रहा है। ऐसे में हमें भरोसेमंद और संघर्षवान पदाधिकारी चाहिए। इस बात को ध्यान में रखकर पार्टी नई कमेटियां गठित करेगी। नई कार्यकारिणी में लोकनायक के संघर्षो से प्रेरित पुराने और नए चेहरों को शामिल किया जाएगा।



सभी वर्गों का रखा जाएगा पूरा ख्याल 
उन्होंने कहा कि कमेटियों में सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. पिछड़े, अति पिछड़े, मुस्लिम और दलित वर्ग के लोगों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। दलित समाज के उन लोगों को जोड़ा जाएगा जो अपने वर्ग में अच्छी पैठ रखते हों। पार्टी संगठन उपचुनाव की तैयारी में मजबूती के साथ लगा हुआ है। चयन प्रक्रिया चल रही है।


वरिष्ठों के साथ ही नए प्रत्याशी भी मैदान में उतरेंगे
पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारा संसदीय बोर्ड प्रत्याशियों के चयन में लगा हुआ है। उपचुनाव में वरिष्ठों के साथ ही नए प्रत्याशी भी मैदान में उतरेंगे। हम लोग पूरी ताकत से विरोधियों को जवाब देंगे। सपा की नई कार्यकारिणी जल्द ही घोषित होगी।


'ओवरहॉलिंग' पर अधिक फोकस
पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और बसपा से गठबंधन का प्रयोग विफल होने के बाद समाजवादी पार्टी संगठन की 'ओवरहॉलिंग' पर अधिक फोकस कर रही है। इस बार विश्वासपात्र और परिवार के जो लोग चुनाव हारे, उन्हें भी संगठन में जगह देने की कवायद चल रही है।



सबसे महत्वपूर्ण है साल 2022 का चुनाव
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रेमशंकर मिश्रा का कहना है कि सपा में अब जो संगठन बनेगा, उसमें उपचुनाव छोटा हिस्सा है। इनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है साल 2022 का चुनाव। सपा के लिए 2022 अस्तित्व की अंतिम लड़ाई है, इसलिए ऐसा संगठन बनाया जाएगा, जिसमें सब कुछ समाहित हो।


अब 'करो या मरो' की स्थित
उन्होंने कहा कि सपा के लिए अब 'करो या मरो' की स्थित है। इसलिए अब जो संगठन बनेगा, वह 2022 के चुनाव को ध्यान में रखकर ही बनेगा। अब इस पर ध्यान होगा कि जो पार्टी छोड़कर जा चुके हैं, उनकी भरपाई हो सके। जो वोटबैंक खिसक रहा है, उसे भागीदारी दी जा सके। मिश्रा ने कहा कि अति पिछड़े, सवर्ण जैसे वोटर जो वैल्यू एडिशन बढ़ाते हैं, उन्हें पार्टी से जोड़ने का प्रयास करना होगा।अखिलेश यादव को तमाम झटकों के बावजूद ऐसा संगठन बनाना होगा, जिसमें प्रभावशाली और विश्वासपात्र लोग हों। पार्टी में सबको समाहित करने के लिए सबको भागीदारी देनी होगी।


उन्होंने कहा कि परिवार के तमाम चेहरे जो चुनाव हार चुके हैं, उनकी भागीदारी संगठन में प्रमुख तौर पर दिखेगी। परिवार का समायोजन ठीक से किया जाएगा। साल 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही शिल्पी तलाशे जाएंगे। उपचुनाव में सपा के आगे बसपा से बेहतर प्रदर्शन की चुनौती है, क्योंकि बसपा भी पहली बार उपचुनाव में उतरेगी। इसी कारण सपा उपचुनाव में छोटे दलों से भी समझौता कर उनके वोट बैंक का लाभ लेना चाहती है। यही वजह है कि ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से गठबंधन की बातचीत चल रही है।


सूत्र बताते हैं कि अभी एक-दो दल और भी सपा से उपचुनाव के लिए संपर्क कर रहे हैं। सपा बसपा में जो पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी, 2022 के विधानसभा चुनाव में उसी की बढ़त की उम्मीद जगेगी। वर्ष 2022 के लिए संगठन तैयार करते समय सपा सारी जातियों की गोट बिठाकर सबको समाहित करने का प्रयास करेगी।


स्वास्थ्य विभाग मनाएगा कृमि मुक्ति दिवस

आगरा। बच्चों को कृमि संक्रमण (पेट के कीड़े) से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग 29 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन करेगा। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेण्डाजोल खिलायी जायेगी। दवा सभी सरकारी व निजी स्कूलों, सहायता प्राप्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलायी जायेगी। इस दिन जो बच्चे दवा खाने से छूट जायेंगे उनके लिए माॅपअप सप्ताह के तहत 30 अगस्त से 4 सितम्बर तक दवा खिलाने का कार्य किया जायेगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य और किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि फरवरी माह में करीब 9.98 लाख बच्चों को दवा खिलायी गयी थी। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता के माध्यम से ऐसे बच्चों को चिन्हित करने का कार्य जारी है जो आंगनबाड़ी या किसी भी स्कूल में रजिस्टर्ड नहीं हैं । उनकों चिन्हित कर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दवा खिलायी जायेगी। डाॅ. अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले 13 अगस्त को जिलाधिकारी एन जी रवि कुमार की अध्यक्षता में एक अंतर्विभागीय बैठक बुलायी गयी थी जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज व अल्पसंख्यक विभाग सहित निजी विद्यालयों को सहयोग करने के निर्देश दिये गये थे।


इन जगहों पर खिलायी जायेगी दवा
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, मदरसे, कस्तूरबा गांधी विद्यालय और नवोदय विद्यालय के अलावा सभी निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एल्बेंडाजाॅल दवा खिलायी जायेगी।


दवा के फायदे
– बच्चों में एनीमिया की कमी एवं पोषण में वृद्धि
– बच्चों में शारीरिक वृद्धि और वजन बढ़ना
– मानसिक एवं शारीरिक विकास
– स्कूल में उपस्थिति बढ़ने में सहायक होना
– बच्चों की याददाश्त में वृद्धि और सक्रियता बढ़ना


कृमि संक्रमण के कारण
– नंगे पैर खेलना व घूमना
– हाथ धोये बिना खाना खाना
– शौच करने के बाद ठीक से हाथ नहीं धोना
– फल और सब्जियों को बिना धोये यानि बिना साफ किये खाना
– खाने को ढक कर न रखना


इस तरह खिलाये दवा
– 1 से 2 साल तक के बच्चों को आधी गोली खिलायेँ । गोली को बारीक पीस लें और पानी के साथ खिलायें।
– 2 से 3 साल तक के बच्चों को एक पूरी गोली का चूरा बनाकर पानी में मिलाकर खिलाये।
– 3 से 19 साल के बच्चों को हमेशा दवाई को चबाकर खाने की सलाह दें। चबाकर खायी गयी दवा का ज्यादा प्रभाव पड़ता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दवा उसी के सामने बच्चे को खिलाई जाये। दवा को घर न ले जाने दें।


क्रूरता:मां की हत्या,शव के टुकड़े,भेजा निकाला

रायगढ़। जिले के बोतल्दा गाँव में क्रूरता की हद पार करते हुए कलियुगी बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने अपनी मां के शव के टुकड़े किये,माथे को काटकर उसमें से भेजा निकाला और उसे तलकर भूनकर खाने की तैयारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। मानवता को शर्मशार करते हुए आरोपी बेटे ने हैवानियत की हद बस इसलिए पार कर दी क्यूंकि नशे के आदि हो चुके बेटे को उसकी मां ने शराब पीने के लिए पचास रूपए नहीं दिए। मामला है खरसिया थाना क्षेत्र के बोतल्दा गाँव के कुदरीपारा का जहाँ  मंगलार को आरोपी सीताराम उरांव द्वारा अपनी विधवा मां फुलोबाई उरांव की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई।हत्या के बाद सीताराम ने अपनी मां के शव को क्षत विक्षप्त कर दिया और माथे को फाड़कर उसमें से भेजा निकाल कर उसे टुकड़े टुकड़े कर कड़ाही में डालकर पकाने की तैयारी करने लगा।घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया और हल्ला गुल्ला सुनते ही परिजन  घटना स्थल पर पंहुचे तब तक आरोपी वहाँ से भाग निकला। 


नशे की लत में बिखर गया परिवार


पुलिस सूत्रों से पत्रवार्ता की मिली जानकारी के अनुसार मृतिका फुलोबाई(50)के दो पुत्र हैं जिसमें बड़ा लड़का सीताराम है और छोटा लड़का जयराम अपने पत्नी बच्चों के साथ बगल के कमरे में रहता था। सीताराम अक्सर नशे में धुत्त रहता था जिसे नशे की बुरी आदत थी।उसके द्वारा अक्सर हंगामा कर लड़ाई झगडा किया जाता था जिससे परेशान होकर उसका बड़ा भाई जयराम बगल में घर बनाकर रहता था।


फ्लेक्सी किराया प्रणाली में प्रतिस्पर्धा

नयी दिल्ली। रेलगाड़ियों में फ्लैक्सी किराया प्रणाली शुरू करने वाली सरकार को अब हकीकत का अहसास होने लगा है।रोडवेज, लोकास्ट हवाई सेवाओं से मिल रही तगड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने कुछ प्रीमियम ट्रेनों में छूट देने की योजना तैयार की है।


रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ये छूट शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान और तेजस जैसी ट्रेनों में दी जाएगी।यह छूट प्रीमियम ट्रेनों के एसी चेयरकार, इक्सीक्यूटिव चेयरकार के बेस किराया में दी जाएगी।
ट्रेनों के सुपर फास्ट चार्ज, जीएसटी और आरक्षण चार्ज को इससे अलग रखा जाएगा।


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...