शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

शेयर बाजार में गिरावट,लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयरबाजार गिरावट के साथ खुला। शुरूआती कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 370 अंक लुढ़का जबकि एनएसई के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। 
सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 352.85 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 36,120.08 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 94.30 अंक यानी 0.88 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,647.05 पर कारोबार कर रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 36,387.68 पर खुला और जल्द ही लुढ़क कर 36,102.35 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 36,472.93 पर बंद हुआ था। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 370 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी कमजोरी के साथ 10,699.60 पर खुलने के बाद शुरूआती कारोबार 100 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 10,637.15 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 10,741.35 पर बंद हुआ था।
भारतीय मुद्रा रुपया डॉलर के मुकाबले फिसल कर 72 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया जबकि इससे पहले रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 10 पैसे की कमजोरी के साथ 71.91 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।


पाकिस्तानी रेल मंत्री की जमकर पिटाई

लंदन। भारत सरकार ने जब अनुच्छेद 370 को खत्म किया, तो भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद की लंदन में जमकर पिटाई की गई है। भीड़ ने उन्हें लात-घूसों से पीटा और अंडे फेंक कर मारे। हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है और रशीद की पिटाई करने के बाद वे मौके से फरार हो गए। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख व रेल मंत्री शेख रशीद पर लंदन में उस समय हमला किया गया जब वह एक होटल में पुरस्कार समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। हमलावर शेख रशीद को पीटने के बाद वहां से भाग निकले। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से संबद्ध पीपुल्स यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की ग्रेटर लंदन महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने ली है। रेल मंत्री शेख रशीद ने कुछ दिन पहले ही पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिसके बाद से पीपुल्स यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप और ग्रेटर लंदन महिला शाखा के सदस्य उनसे नाराज चल रहे थे। हालांकि उन्होंने रशीद पर केवल अंडा फेंकने की बात कही है। दोनों नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को उनका अहसानमंद होना चाहिए कि उन्होंने उनके खिलाफ 'विरोध जताने के लिए ब्रिटेन में अंडा फेंकने के सभ्य तरीके का ही इस्तेमाल किया।' अवामी मुस्लिम लीग ने कहा कि उनके पास इस घटना का कोई वीडियो तो नहीं है लेकिन उन्होंने बताया कि उनके संगठन के सदस्यों ने शेख रशीद के ऊपर हमला किया था। इस मामले में जल्द मामला दर्ज कराया जा सकता है।


कश्मीर मसले पर हस्तक्षेप की जरूरत नहीं:फ्रांस

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने दो टूक कहा कि कश्मीर मामले में किसी तीसरे देश को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। ये भारत और पाकिस्तान का मसला है। गौरतलब है कि अमेरिका कई बार कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की बात कह चुका था, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि न ही कोई इसमें हस्तक्षेप करे और न ही हिंसा भड़काने का काम करे। मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ आमने-सामने की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की। वार्ता के बाद एक साझा प्रेस बयान में राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जम्मू कश्मीर पर भारत द्वारा लिये गये हाल के फैसले से अवगत कराया और यह भी बताया कि यह भारत की संप्रभुता से जुड़ा है।


रेलवे का परिचालन प्रभावित, गाड़ियां रद्द

नई दिल्ली। उतर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के अंतर्गत तुगलाकाबाद-पलवल खण्ड में चौथी नवनिर्मित लाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के कारण इस खण्ड पर 22 अगस्त से 8 सितम्बर तक उतर रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।


इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ गाडियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। 1 से 4 सितम्बर एवं 6 से 7 सितम्बर गेवरा रोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं दिया जा रहा है।


रदद होने वाली गाडियां-


01) दिनांक 06 एवं 07 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12808 निजामुदीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस रदद रहेगी।


02) दिनांक 04 एवं 05 सितम्बर, 2019 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुदीन एक्सप्रेस रदद रहेगी।
03) दिनांक 05 एवं 07 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12410 निजामुदीन-रायगढ गोडवाना एक्सप्रेस रदद रहेगी।
04) दिनांक 07 एवं 09 सितम्बर, 2019 को रायगढ से चलने वाली 12409 रायगढ- निजामुदीन गोडवाना एक्सप्रेस रदद रहेगी।
05) दिनांक 05 सितम्बर, 2019 को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी।
06) दिनांक 03 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
07) दिनांक 06 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12824 निजामुदीन-दुर्ग सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रदद रहेगी।
08) दिनांक 05 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निजामुदीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रदद रहेगी।
09) दिनांक 06 सितम्बर, 2019 को जम्मूतवी से चलने वाली 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी।
10) दिनांक 04 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 18215 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
11) दिनांक 08 एवं 11 सितम्बर, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18508 अमृतसर -विशाखापटनम हिराकुंड एक्सप्रेस रदद रहेगी।
12) दिनांक 05 एवं 06 सितम्बर, 2019 को विशाखापटनम से चलने वाली 18507 विशाखापटनम-अमृतसर हिराकुंड एक्सप्रेस रदद रहेगी।
13) दिनांक 07 सितम्बर, 2019 को दिल्ली सराईरोहिला से चलने वाली 14624 दिल्ली सराईरोहिला-छिदवाडा एक्सप्रेस रदद रहेगी।
14) दिनांक 08 सितम्बर, 2019 को छिदवाडा से चलने वाली 14623 छिदवाडा-दिल्ली सराईरोहिला एक्सप्रेस रदद रहेगी।


पाकिस्तान को एफएटीएफ ने किया ब्लैक लिस्ट

कैनबरा. पाकिस्तान को जिस बात का डर था वही हुआ


एफएटीएफ यानि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के एशिया पैसिफिक ग्रुप ने शुक्रवार को पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर दिया। आर्थिक तंगी से जूझ रही पाकिस्तानी सरकार के लिए करारा झटका है। पाकिस्तान को वैश्विक मानकों को पूरा ना कर सकने की वजह से अब कई तरह के बैन झेलने होंगे जिसके नतीजे में उसकी हालत खस्ता होनी तय है।


एफएटीएफ ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग के 40 में से 32 मानकों पर पाकिस्तान को अयोग्य करार दिया। संगठन ने पाकिस्तान को कई बार मौका दिया कि वो अपनी ज़मीन पर चल रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाए। पिछले हफ्ते इस्लामाबाद ने 450 पन्नों का दस्तावेज़ पेश भी किया। जिसमें सरकार के ज़रिए किए गए कानूनी बदलाव और पिछले डेढ़ सालों में आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शामिल है। इससे पहले अमेरिका के ओरलैंडो में संगठन की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने पर ज़ोर दिया था। पाकिस्तान 'ग्रे' लिस्ट में पहले से था और भारत की पुरज़ोर कोशिश चल रही थी कि उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाए।


स्पेशल जज ने मांगी सुरक्षा: राम मंदिर

बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले की सुनवाई कर रहे जज ने मांगी सुरक्षा, SC को लिखी चिट्ठी


नई दिल्‍ली। बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले में सुनवाई कर रहे ट्रायल कोर्ट के स्पेशल जज ने सुरक्षा की मांग की है। इसे लेकर जज की ओर से सुप्रीम कोर्ट को चिट्टी लिखी गई है। इस पर जस्टिस रोहिंग्टन ने कहा है कि जज की मांग जायज है। यूपी सरकार को इस संदर्भ में अपना जवाब दायर करना चाहिए।


वहीं, यूपी सरकार ने जज का कार्यकाल बढ़ाने के लिए दो सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दो सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत दे दी है। बता दें कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने 10वें दिन सुनवाई की। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने याचिकाकर्ता गोपाल सिंह विशारद की ओर से वकील रंजीत कुमार ने दलीलें पेश कीं। रंजीत कुमार ने कहा कि मैं उपासक हूं और मुझे विवादित स्थल पर उपासना का अधिकार है। यह अधिकार मुझसे छीना नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मेरी दलीलें वकील परासरन और वैद्यनाथन द्वारा दिए गए उन तर्कों से सहमत हैं जो ये साबित करते हैं कि उक्त जमीन खुद में दैवीय भूमि है।


'उपासक होने के नाते पूजा करने का हक'
कुमार ने आगे कहा कि भगवान राम का उपासक होने के नाते मेरा मेरा वहां पर पूजा करने का अधिकार है। यह मेरा सामाजिक अधिकार है, जिसे हटाया नहीं जा सकता। ये वो जगह है जहां भगवान राम का जन्म हुआ था। मैं यहां पर पूजा करने का अधिकार मांग रहा हूं।मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने विवाद को बातचीत से सुलझाने के लिए मार्च में मध्यस्थता पैनल बनाया था। इससे हल नहीं निकलने पर कोर्ट में हर दिन सुनवाई शुरू हुई है।


डिग्री के बाद नौकरी के पीछे ना भागे:योगी

डिग्री लेने के बाद नौकरी के पीछे ना भागें छात्र- सीएम योगी ने दी नसीहत।


गोरखपुर। मंदी और छंटनी के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा कि डिग्री मिलने के बाद नौकरी के पीछे भागने के बजाय छात्रों को समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।योगी ने ये नसीहत गुरूवार को मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के चौथे दीक्षांत समारोह में दी।वो कह रहे थे- दीक्षांत समारोह गुरुकुल की परंपरा को जीवित रख रहे हैं।इससे छात्रों को सच बोलने की प्रेरणा मिलती है और वो सही रास्ते पर चलते हैं। इंजीनियरिंग के छात्र कई क्षेत्रों में अहम रोल निभी सकते हैं। छात्रों को 'हर घर नल' स्कीम की सफलता के लिए आगे आना चाहिए। इस स्कीम का लक्ष्य 2024 तक हर घर में पोर्टेबल पानी की सप्लाई करना है। सीएम योगी कहा कि टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स को प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए आगे आना चाहिए और गरीबों के लिए घर बनाने के लिए भी अपने अनुभव का योगदान करना चाहिए। टेक्नालॉजी के महत्व पर सीएम ने कहा कि इसकी वजह से अनाज की सप्लाई में बहुत मदद मिली। आधार को राशन कार्ड से लिंक किया गया और राशन की दुकानों पर सेल मशीन के इलेक्ट्रानिक प्वाइंट इंस्टाल किए गए।


सीएम योगी ने इन्सेफेलाइटिस से अपने संघर्ष के बारे में भी बोला. उन्होंने कहा– मैंने 25 साल तक इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई लड़ी। 1977 से 2017 तक कई लोगों ने इसमें जान गंवाई। लेकिन राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हमने कई जागरूक कार्यक्रम चलाए जिससे इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिली।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...