बुधवार, 14 अगस्त 2019

परिषदीय विद्यालयों में रीडिंग मेले:मैनपुरी

गुलज़ार शकील


बच्चे पढेंगे अपनी मनपसंद किताबें 
मैनपुरी। भोगांव बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सवेंद्र विक्रम बहादुर ने आदेश पत्र जारी कर रीडिंग मेले के आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी किया है जिसके अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों के परिषदीय विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रीडिंग मेले का आयोजन पूरी तैयरियों के साथ किया जाये बीते शैक्षिक सत्र में सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तकालय व्यवस्था हेतु क्रमशः 5000 और 10000 की धनराशि विद्यालय प्रबंधन समिति के खातों में प्रेषित की गई थी। जिसके अन्तर्गत सभी विद्यालयों में पुस्तकालय हेतु पुस्तकों को क्रय किया गया था। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर स्वतंत्रता दिवस पर रीडिंग मेले में बच्चों के मध्य एक मिनट में कहानी सुनाना, चित्रों के माध्यम से कहानी बनाना, अपनी मन पसंद पुस्तक पढ़ना, महापुरषो की जीवनी पढ़ कर सुनाना, कहानी पर नाटक मंचन आदि में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। 
इस बाबत जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिशा निर्देश जारी कर सभी विद्यालयों में रीडिंग मेले के आयोजन हेतु आदेश जारी किया है।
जिसके अनुपालन में सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व विद्यालयों में तैयरियां की गई।
प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशरत अली ने बताया कि कल रीडिंग मेले के आयोजन हेतु छात्रों में बहुत उत्साह है वो एक सप्ताह से कहानियों कविताओं को सुनाने का अभ्यास कर रहे हैं इससे पहले कभी इस प्रकार का आयोजन कभी नही हुआ यह वास्तव में एक बहुत ही सफल प्रयोग होगा छात्रों को किताबों से जोडने में क्योंकि जब हम अपनी मनपसंद किताबों को पढ़ते हैं तो अधिक रुचि से पढ़ते हैं जिसके लिए हमें किसी की मदद की आवश्यकता नही रहती। कल की सभी व्यवस्थाये पूर्ण हो चुकी है अब बस कल मेले का इन्तज़ार है।


खोए हुए 47 मोबाइल बरामद:बुलंदशहर

बुलंदशहर। पुलिस ने पिछले 6 महीने में खोए सैकड़ों मोबाइल फोनों में से 47 मोबाइल फोनों को सर्विलांस के जरिए मॉनिटरिंग कर बरामद कर लिया। 35 मोबाइल मालिकों को उनके खोये एंड्राइड मोबाइल फोन सौंप दिए । जिससे मोबाइल फोन धारकों में पुलिस के प्रति कार्य प्रणाली को लेकर विश्वास बढ़ता नजर आ रहा है।


दरअसल बुलंदशहर जनपद में पिछले 6 महीने में सैकड़ों मोबाइल धारकों के फोन रहस्यमय तरीके से गुम हो गए, जिनकी गुमशुदगी के मामले अलग-अलग थानों में मोबाइल फोन धारकों ने दर्ज कराए थे। एसएसपी की मानें तो पिछले 6 महीने से बुलंदशहर का साइबर सेल खोए हुए मोबाइल फोन कि आई एम ई आई को रन कर मॉनिटरिंग कर रहा था और मॉनिटरिंग के दौरान 47 खोए फोनों का पता चल सका, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल मालिकों को आज बुलाकर उनके खोए फोन सौप दिए ।


भ्रष्टाचार व शोषण के खिलाफ धरना:लखनऊ

लखनऊ। आरटीओ दफ्तर में भ्रष्टाचार एवं शोषण के 'खिलाफ आज ट्रांसपोटरों ने दो दिवसीय धरना शुरु किया। ट्रक स्वामियों एवं चालकों ने लखनऊ में मोरंग, गिट्टी के लिए मण्डी एवं ई-चालान में हो रही अनियमितता को समाप्त किए जाने की माँग की है।लखनऊ कानपुर रोड स्थित आर टी ओ कार्यालय परिषर में आज अवध ट्रक आपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में ट्रांसपार्टरों ने सम्भागीय परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व शोषण के खिलाफ दो दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल कर धरने पर बैठे। इन ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि दलालों के सहारे चल रहे हैं आरटीओ दफ्तर। वाहन पंजीयन, फिटनेस, वाहन ट्रान्सफर, व लाइसेन्स सम्बन्धी कार्य में धनउगाही की जाती है। यह भी आरोप लगाया गया है कि ओवरलोडिंग के नाम पर ट्रक स्वामियों का जमकर शोषण किया जाता है। ट्रक आपरेटरों ने ओवरलोड के लिए टोल टैक्स या रोड टैक्स में से एक ही टैक्स लिए जाने की माँग के साथ ओवरलोड के लिए लोडिंग करने वाले का भी अर्थदण्ड निर्धारित किए जाने की माँग की है।


डीएम के आदेश पर सुनी समस्या:अलीगढ़

अलीगढ़। डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के अनुपालन में आज एसडीएम इगलास श्रीमती रेनू सिंह व तहसीलदार श्री सुरेंद्र कुमार ने तहसील मुख्यालय पर फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना जनसुनवाई के दौरान 4 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमे 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया तथा अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए एसडीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए जनसुनवाई के दौरान कई विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


सीबीएसई परीक्षा शुल्क बढ़त गलत:माया

विक्रम सिंह यादव


लखनऊ। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोतरी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती बेहद खफा हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीबीएसई परीक्षा का शुल्क बढ़ाए जाने को गरीब विरोधी करार देते हुए सरकार से इसे वापस लेने की अपील की है। मायावती ने इसे भाजपा सरकार का गलत फैसला बताते हुए वापस लेने की मांग की है।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार ने सीबीएसई के परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोतरी का जो फैसला लिया है, वह छात्रों के हित में नहीं है। मायावती ने इस बाबत ट्वीट किया है। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार का सीबीएसई परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोतरी का निर्णय बचकाना है। फीस में जो 24 गुना तक बढ़ोतरी की गई है, जिसके तहत अब एससी-एसटी छात्रों को 50 रुपये के बजाय 1200 रुपये देने होंगे।इसी तरह सामान्य वर्ग के छात्रों के शुल्क में भी दोगुनी वृद्धि की गई है। यह अति दुर्भाग्यपूर्ण व गरीब विरोधी फैसला है। मायावती ने कहा सरकार इसे तुरंत वापस ले। बीएसपी की यह माँग है। छात्र हित के लड़ाई तथा संघर्ष में बसपा उनके साथ खड़ी है। यह तो छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित कराने वाला कदम है।


 


जल शक्ति अभियान की उच्चस्तरीय जांच

कृष्णकांत राठौड़


बूंदी। जल शक्ति अभियान के तहत उच्चस्तरीय केंद्रीय दल ने मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए जल शक्ति अभियान की महत्ता समझाई। उच्च स्तरीय दल में केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव सचिव डॉ. मनोहर अगनानी, गृह मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक श्री एस.शंकर एवं जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के उपनिदेशक  आशुतोष आनंद शामिल रहे। 
उच्च स्तरीय दल ने कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। इसके बाद मोतीपुरा व सहण गांव में पौधारोपण एवं ग्रामीणों के साथ संवाद कायम करते हुए जल शक्ति अभियान की महत्ता समझाई। उन्होंने बताया कि किस तरह जल संरक्षण और स्वास्थ्य एक दूसरे से गहरे जुड़े हैं। इस दल ने देई के स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर जल शक्ति अभियान के तहत निर्माणाधीन जल संरचनाओं निरीक्षण व अवलोकन किया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह टीम के साथ रहे।


एक्सप्रेस वे का कराया जाएगा निरीक्षण

रायपुर । राजधानी में रेलवे स्टेशन से केंद्री तक निर्माणधीन एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता एवं खराबी संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसकी जांच विभागीय अधिकारियों के बजाय स्वतंत्र एजेंसी को सौंपी है। इसके लिए उन्होंने सड़क विकास निगम द्वारा गठित आंतरिक जांच समिति को खत्म करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन कार्यरत मुख्य तकनीकी परीक्षक कार्यालय को जांच के निर्देश जारी किए हैं।


मुख्य तकनीकी कार्यालय परीक्षक से यह भी कहा गया है कि वे आवश्यक्तानुसार इसमें विशेषज्ञ संस्थाओं जैसे आईआईटी, एनआईटी की सलाह लेकर जल्द से जल्द इसकी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपे। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस वे के कार्य प्रभारी मुख्य अभियंता को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए हैं।इसके साथ ही मुख्य तकनीकी परीक्षक से जांच के लिए समस्त दस्तावेज और स्थल निरीक्षण के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश सड़क विकास निगम के दिए हैं। जांच की कार्यवाही सुगम रूप से कराई जा सके इसके उद्देश्य से मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से के मरम्मत में किए जा रहे कार्य को तत्काल रोकने और इसका निरीक्षण जांच एजेंसी द्वारा किए जाने के बाद ही आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।


गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अनेक विभागीय बैठकों में दिए गए अपने पूर्व निर्देशों को दोहराते हुए विभाग के सभी इंजीनियरों को कार्य की गुणवत्ता के विषय में सजग रहकर साईट पर सतत रूप से निगरानी रखते हुए कार्य संपन्न करने की बात कही है।


बरसात बनी आफत, राहत कार्य जारी

कांकेर। बस्तर में लगातार हो रही बारिश के कारण कांकेर जिले के मेंढकी नदी उफान पर है। मेंढ़की नदीं में आई बाढ़ में 6 ग्रामीण फंस गए हैं। पिछले 18 घंटों से ये ग्रामीण टापू में फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम ग्रामीणों को बचाने पहुंची है। फिलहाल लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। स्तर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारशि हो रही है। क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। बाढ़ की वजह से कई गांव टॉपू में तब्दील हो गया है। मेंढ़की नदी में आई बाढ़ की वजह से पीवी-71 के ग्रामीण फंस गए हैं। ग्रामीण अपनी जान बचाने पेढ़ पर चढ़ गए हैं। नदी में आई बाढ़ की वजब से इलाका टापू बन गया है। पिछले 18 घंटों से 6 ग्रामीण इसी टापू में फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम ग्रामीणों को बचाने घटना स्थल पहुंच गई है। फिलहाल लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक पखांजूर के पीवी- 71 के 7 ग्रामीण मच्छी पकडऩे मेंढकी नदी गए थे।इसी दौरान नदी का बहाव तेज हो गया और सभी ग्रामीण फंस गए। इनमें से एक ग्रामीण ने जैसे-तैसे नांव के जरिए अपनी जान बचाई और गांव आकर लोगों की घटना की जानकारी दी।घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को इसी जानकारी दी। नदी से आई बाढ़ की वजह से पूरा इलाका टापू बन गया है। फंसे लोग जान बचाने पेड़ पर चढ़ गए हैं। फिलहाल तहसीलदाल और होम गार्ड के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।


डीसीपी ने सर्विस रिवाल्वर से की आत्महत्या

डीसीपी विक्रम कपूर ने सर्विस रिवाल्वर से 
अपने मुंह के अंदर मारी गोली, मौत
फरीदाबाद। फरीदाबाद के एनआईटी में आज तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) विक्रमजीत सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि उन्होने खुद को अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है, हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मौके पर मौजूद है और छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना आज सुबह करीब 5.45 बजे हुई। डीसीपी कपूर ने अपने मुंह के अंदर रिवाल्वर रख कर खुद को गोली मारी, जो खोपड़ी में ऊपर से निकल गई। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।


खेल प्रतियोगिता से निखरती है आभाऐ

लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्रदेश के युवा धावकों ने दिखाया जज्बा,सम्मान राशि व पुरस्कार पाकर खिले प्रतिभागियों के चेहरे।


प्रतियोगिता से निखरती है प्रतिभा,प्रतिभा से निखरता है राष्ट्र 


रिपोर्ट- अनुज मिश्रा
      


करौंदीकला। क्षेत्र के पहाड़पुरकला (कूड़ी वाली बाग) में बुढ़वा मंगल को आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के 38 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर नदीम लखनऊ ने 23 फीट 3 इंच छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।  वहीं दाउद खान (प्रतापगढ़)23 फीट 2 इंच व अबुल हसन ने 23 फीट छलांग लगाकर क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।  इसके अलावा राजकुमार प्रतापगढ़, नीरज यादव सुलतानपुर, कुंदन मिश्रा, विवेक सिंह, मोहन निषाद, पवन तिवारी, अभिषेक तिवारी, पंकज कुमार, चन्दन आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा।  इस मौके पर प्रथम स्थान पर रहे नदीम को पुरस्कार स्वरूप लंबी कूद प्रतियोगिता समिति ने साइकिल प्रदान किया। प्रतिभागी खिलाड़ियों व क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए आयोजक अमरीश मिश्र ने कहा कि प्रतियोगिता प्रतिभा का चयन करती है, समय-समय पर प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करते रहना चाहिए। श्री मिश्र ने कहा कि युवाओं को भारत के पारंपरिक खेलों को अपनाना होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान राजेन्द्र पांडेय,प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम यादव व भाजपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रभान उपाध्याय ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के रेफरी खेल शिक्षक चिन्तामणि मिश्रा व पूर्व प्रदेश चैम्पियन शेषनारायण झा रहे। कार्यक्रम का सँचालन डा. सन्त भारती व विजय उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर महेंद्र नाथ मिश्रा, राजेन्द्र वर्मा, निम्बूलाल, आत्माराम मिश्रा, विजय जायसवाल, सूरज मिश्रा, प्रदीप नारायण झा, अजय पाँडे, सूरज मिश्रा, सुदर्शन मिश्रा, विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विलम्ब से पहुंचे विधायक राजेश गौतम ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों सँग बैठक कर चर्चा किया।


राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्‍ली। कांग्रेस नेता एवं केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वायनाड जिले के लोगों के जीवन और जीविका की रक्षा के लिए दीर्घकालिक रणनीति विकसित करने की अपील की। राहुल ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में वायनाड जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद की मांग की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार का ध्यान कृषि क्षेत्र की समस्याओं की ओर खींचा, जिसके कारण राज्य में कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं।


उन्होंने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ''मैं दो समस्याओं को उजागर करना चाहूंगा, पहला जो वायनाड के लोगों के जीवन और जीविका को प्रभावित करती है और दूसरा कार्बन विविधता के योगदान के साथ जैव विविधता के लिए वैश्विक हॉटस्पॉट कृषि समस्या की ओर। उन्होंने कहा कि वायनाड में कृषि और धान की खेती लोगों की जीविका का मुख्य आधार है। कृषि क्षेत्र में संकट के कारण पिछले दो दशकों में बड़ी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की है। जंगलों का विनाश तथा नदियों और नालों से जल का निकासी समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कृषि क्षेत्र तथा लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिमी घाटों में खनन जारी है। इसके कारण वनों तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में जानवरों तथा मानवों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है। राहुल इससे पहले मंगलवार को केरल के मलप्पुरम जिले में नीलांबुर के कोटक्कल, मंम्बाद और एदवान्नपारा के राहत शिवरों में तथा कवलप्पारा के भूस्खलन स्थल पर गये। साथ ही उन्होंने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित वायनाड जिले के पुथुमाला और मलप्पुरम जिले में नीलांबुर के नजदीक कवलप्परा सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया था।


बलूचिस्तान:आजादी के बाद तस्वीर लगेगी

पेशाव। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद भारत के लोग ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के गुलाम बलूचिस्तान के लोग भी जश्न मना रहे हैं। बलूच लोगों के जश्न का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महिला बलूच नेता नायला कादरी ने बलूचिस्तान में भारत के प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति लगाने का ऐलान कर दिया है। नायला कादरी ने भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी को हीरो बताते हुए कहा है पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर बलूच नस्ल को ही खत्म करना चाहती है । पाकिस्तान बलोचों का संहार कर रहा है। नायला कादरी ने कहा अगर बलूचिस्तान आजाद होता है, तो वहां भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हम प्रतिमा लगाएंगेनायला कादरी ने कहा कि बलूचिस्तान अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है। मोदी जी ने जिस साहस के साथ फैसला लिया है विश्व के किसी नेता ने उनकी तरह  आवाज नहीं उठाई। पाकिस्तान पिछले 70 सालों से हम पर जुल्म कर रहा है।  मोदी जी हमारे हीरो हैं, मोदी जी हमारे भाई हैं।  बलूच नेता ने कहा कि हम बलोच एक कटोरे पानी के बदले सौ साल की वफा करते हैं।  हमने जान देकर अब तक माता हिंगलाज के मंदिर को सहेजा है। नायला ने स्पष्ट कहा बलूचिस्तान को आजाद कराने में अगर भारत साथ देता है  तो उसके दूरगामी फायदे होंगे। उन्होंने कहा कि एक तो भारत अपनी संस्कृति के मुताबिक मददगार की परंपरा का निर्वाह करेगा, दूसरा आने वाले समय में बलूचिस्तान भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में मदद करेगा। मध्य एशिया का सीधा रास्ता भारत को आजाद बलूचिस्तान से मिलेगा।  हिंगलाज माता के दर्शन के लिए किसी भी भारतीय को वीजा लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी.। नायला कादरी ने कहा कि इस्लाम के नाम पर दहशतगर्दी करते हुए अब तक 30 लाख बंगाली मुसलमानों, 40 लाख अफगानी मुसलमानों और दो ज्यादा से ज्यादा बलूचों की हत्या कर चुका है।


मालूम हो कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त के भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र किया था, इसके बाद से बलूच आजादी की मांग तेज हो गई है। बलोच नेताओं तथा वहां की जनता का कहना है कि मोदी ने हमें संबल दिया है तथा वो दिन जरूर आएगा जब बलूचिस्तान पाकिस्तान के कब्जे से आजाद होगा।  जब बलूचिस्तान आजाद होगा, उस समय भारत के पीएम मोदी की प्रतिमा बलूचिस्तान में लगाई जाएगी।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...