रविवार, 4 अगस्त 2019

युवक की गोली मारकर हत्या:जौनपुर

जौनपुर ! महराजगंज थाना थाना क्षेत्र के गौरा कला निवासी सचिन उर्फ कल्लू सिंह (26) की बदमाशों ने शनिवार रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त सचिन ढ़ाबे पर खाना खाने जा रहा था। कलिजरा रेलवे फाटक के समीप पहले से ही घात लगाए बैठे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ग्रामीण इलाज के लिए घायल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई।पुलिस हत्या की वजहों को टटोलने में जुटी है। उधर युवक के इलाज के दौरान मौत की सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह आक्रोशित गांव वालों ने सुभाष चौक पर जाम लगा दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दी गई है। एसओ अरुण कुमार मिश्र ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक जिलाधिकारी अथवा पुलिस अधीक्षक मौके पर नहीं आएंगे, वह रास्ता नहीं खोलेंगे।


खेत में मिला टीचर का शव:अयोध्या

विक्रम सिंह यादव
अयोध्या ! जिले के एक गांव में रविवार सुबह खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत में काम करने आए लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। काफी देर बाद शव की शिनाख्‍त एक स्‍कूल टीचर के रूप में हुई।मामला थाना पटरंगा के बाबूपुर पूरे काजी गांव का है। यहां रविवार सुबह खेत में एक शव मिला। सुबह खेत से गुजरने वाले लोगों की शव पर नजर पड़ते ही सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की छानबीन की। जेब से मिले डाक्यूमेंट्स के आधार पर शव की पहचान हुई। मृतक अध्यापक बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला था।मृतक इंददेव कुमार (48)पुत्र भुवनेश्वर ग्राम चैन सिंह पट्टी थाना सिपौल जिला बिहार के रूप में हुई।मृतक एलटी ग्रेड में अध्यापक था। घटनास्थल पर फोन मिला जो कि स्विच ऑफ था। मृतक के दो बेटे व एक बेटी है जिन्‍हें सूचना दी जा चुकी है।


शराब ना पिलाने पर चाकू मारकर हत्या

सलाउद्दीन
वाराणसी।।आदम पुर थाना अंतर्गत गोलगड्डा स्तिथ पुराने मॉल गोदाम में देर रात नशे में धुत अभियुक्त पीर मोहम्मद ने संजय राम पुत्र बहादुर राम उम्र 25 को शराब न पिलाने पर चाक़ू से मारकर हत्या कर दिया।आपको बता दे की संजय राम मंडुवाडीह डोम बस्ती में रहता है जो पेशे से सफाई कर्मी है।बीती रात संजय ने अपने साले को छोड़ने गोलगड्डा मालगोदाम आया हुआ था,वहीं उसकी मुलाकात अपने ही मित्र रवि से हो गयी।जिसके बाद दोनों साथ में बैठकर शराब पिया,पिने के बाद रवि वहां से चला गया।उसके बाद पीर मोहम्मद नामक व्यक्ति संजय के पास आया और बोला की मुझे शराब पिलाओ संजय का शराब पिलाने से इंकार करने पर नशे में धुत पीर मोहम्मद ने चाक़ू निकाल संजय राम पर कई वार किए जिससे संजय राम वही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।मौके पर पहुंची आदमपुर फैंटम ने संजय राम को लेकर वाराणसी मंडलीय अस्पताल पहुंचे  जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसकी सुचना जब संजय राम के घर वालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।संजय के तीन बच्चे शाहीदा तीन वर्ष,बादल ढाई वर्ष व प्रीती 9 माह की है।


बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार

सोनीपत ! जिले के दहिसरा गांव में शनिवार सुबह चार बजे एक पिता ने 19 साल की बेटी की कपड़े से मुंह दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने शव का यमुना तट पर अंतिम संस्कार कर अस्थियां भी नदी में प्रवाहित कर दी। गांव के युवक की सूचना पर कुंडली थाने की पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कुछ अधजली अस्थियां बरामद की हैं। पुलिस ने मृतका शिवानी की मां शशि के बयान पर पिता संतराम पर हत्या व शव खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज कर लिया है।


20 लोगों को उतारा मौत के घाट:टेक्‍सास

अमेरिका ! शनिवार को टेक्सास में एक बंदूकधारी ने 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया! असॉल्ट राइफल से लैस एक बंदूकधारी ने वॉलमार्ट के एक स्टोर में खरीदारी कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी! टेक्सास के दक्षिणी नगर अल पासो में हुई गोलीबारी की इस घटना से वहां के लोगों में दहशत फैल गई है! पुलिस इसे संभवत: 'घृणा अपराध' का मामला मान रही है वहीं बंदूक से हिंसा की इस 'महामारी' को खत्म करने के लिए नये सिरे से आवाजें उठने लगी हैं ! अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में एक हफ्ते के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना हुई है! इससे पहले पिछले सप्ताह के अंत में कैलिफोर्निया में इसी तरह लोगों के समूह पर गोलियां चलाई !


36 घंटे में 7 पाक कमांडो किए ढेर

भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, 36 घंटे में पाकिस्तान के 7 BAT कमांडो का सफाया



श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना के जवानों ने केरन सेक्टर में पाकिस्तान की बॉडर एक्शन टीम द्वारा की जा रही घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों पिछले 36 घंटों के दौरान 7 पाकिस्तानी बैट कमांडो और आतंकियों को मार गिराया है।


जिलाधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा की

जाहिद अली


पीलीभीत ! जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित योजना की समीक्षा और अधिक से अधिक पात्रों को दिया जाये योजनाओं का लाभ। 
पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समस्त विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। बैठक मेंजिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार एम्बुलेंस 108 व 102 को थानों के सापेक्ष लगाये जाने व अस्पतालों तक सुगमता से पहुंचाने हेतु बोर्ड लगवाने के सम्बन्ध में कार्यवाही न होने के कारण स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और साथ ही साथ एम्बुलेंस 108 व102 की गाड़ियों में समस्त सुविधाऐं मानक के अनुरूप उपलब्ध होने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र प्रस्तुतकरने के निर्देश दिये।द्वारा दियोरिया कलां में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की द्वितीय किस्त के सम्बन्ध में लापरवाही के कारण स्वास्थ्य विभाग के जेई का एक दिन का वेतन रोकने व निर्माणाधीन संस्था पर 5 प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिये। बैठक में द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ललौरीखेडा मेंअधिक क्षमता का विद्युत मीटर लगाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दो दिन के अन्दर लगाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान जियो टैगिंग की प्रगति धीमी होने के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुये 05 दिन में स्थिति सुधारने के निर्देश दिये और इसके साथ ही साथ एडीओ पंचायत अमरिया का 05 दिन का वेतन काटने एवं खण्ड विकास अधिकारी अमरिया का 02 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। 
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान विकलांग पेंशन के सत्यापन हेतु मेडिकल टीम बनाकर कराये जाने के निर्देश दिये। पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान ग्रामों में हैण्ड पम्पों के रिबोर के सम्बन्ध में द्वारा आदेश जारी करने के निर्देश देते हुये कहा कि रिबोर किये गये हैण्ड पम्प एक वर्ष के अन्दर खराब होते है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव की होगी और इस सम्बन्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बाल विकास विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष निर्माणाधीन 133 आंगनबाडी केन्द्रों के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि तत्काल कार्य पूर्ण कराया जाये और जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक कार्य प्रारम्भ नही कराया गया है तो उस सम्बन्ध में कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी  द्वारा छात्रवृत्ति योजना, महिला हेल्पलाइन, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की गई, इस दौरान सभी अधिकारियों को समयबद्वता के साथ गुणवत्ता परक ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये और कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शरमेश चन्द्र पाण्डेय, परियोजना निदेशक  अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यकी अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, अधिशासी अभियन्ता विद्यतु अधिशासी अधिकारी लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका निशा मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद  रहे।


हज यात्रा:जियारत करना,तबाफ करना

ज़ाहिद अली 


पीलीभीत ! शेरपुर कलां से हज के सफर के लिये रबाना हुये जहीरूद्दीन अहमद साथ मे उनकी बीबी भी हज करने के लिये रवाना हुई। जहीरूद्दीन अहमद शनिबार की सुबह 11 बजे हज्जै बैतुल्ला के लिए रवाना हुए। इस दौरान जाने वाले हाजियों का इस्तकबाल करने के लिए लोगों का हुजूम सडक़ों पर उमड़ पड़ा एवं सभी ने फूल मालाओं के साथ हाजियों का इस्तकबाल किया। मदीने वाले से हमारा भी सलाम कहना कि सदा लगाते रहे। इसके अलावा नात शरीफ व कलाम पढ़ते हुए पूरनपुर पहुंचे, हज इस्लाम के पांच प्रमुख अरकानो मे से एक हज यात्रा होती है जिसमें मक्का मदीना की जियारत की जाती है और काबा शरीफ की तबाफ किया जाता है। 


हज के लिए रवाना हुए। हज मुबारक पर जाने वाले लोगों पर क्षेत्र में खुशी का माहौल था वहीं हाजी हजरत हज जाने के पहले अपने करीबी रिश्तेदार एवं परिवार व गांव के लोगों से मुलाकात करने के बाद रवाना हुए किसी के चेहरे पर खुशी थी तो किसी की आंखों में आंसू थे। इस अवसर पर कुरैशियान मस्जिद के इमाम मौलाना साजिद रजा सुनहरी मस्जिद के इमाम हाफिज अरशद हाफिज हबीबुल रहमान, मीनू बरकाती,दिलशाद,सलमान अमानत फैय्याज अहमद,रहीस अहमद,अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के अन्य नागरिक शामिल हुए!


राशन वितरण में की जा रही है बड़ी धांधली

बरेली ! रामनगर ब्लॉक के गाँव मुग़लपुर व बरसेर सिकन्दरपुर में राशन की दुकानदारो से राशनकार्ड धारक परेशान है।एक निश्चित तारीख न होने के कारण राशनकार्ड धारको को लगाने पड़ जाते हैं कई कई चक्कर इस पर भी कोटेदार उन्हें आंखे दिखाता है!बात गुलरिया अरिल की करें तो यहाँ का कोटेदार दिन दिन राशनकार्ड धारको की परेशानी का कारण बनता जा रहा है! यह डीलर लोगो के साथ हर माह राशन वितरण में बड़ी धांधली बाजी करते नही चूकता इसी तरह का मामला गाँव मुग़लपुर का भी है!यहाँ की डीलर चन्द्रवती तीन माह तक का राशन हड़प जाती है! बरसेर सिकन्दरपुर में डीलर गुलबीर सिंह तो मिटटी का तेल तो 40 रूपए प्रति लीटर दे रहे है !और उनका कहना है कि एक राशन कार्ड पर एक ही लीटर ही मिलेगा!साथ ही राशनकार्ड धारक से कहते हैं कि जो कराना हो करा लो, हमारा कुछ नही होगा क्योंकि हम उच्च अधिकारियों को हिस्सा देकर ही यह सब करते हैं!


पुलिस-बदमाशों के बीच फायरिंग,चार घायल

सुल्तानपुर ! जनपद में रविवार की सुबह चांदा थाना अन्तर्गत तमरसेपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा।  पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ करने पहुंची पुलिस और अपराधियों में यहां मुठभेड़ हो गयी। दोनो तरफ से लगभग आधे घंटे तक गोलियां चली। जिसमें दो बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। आखिरकार भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।


मिली जानकारी के अनुसार स्वाट टीम के सब इंस्पेक्टर रतन शर्मा क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय कुमार को खुफिया सूचना मिली थी कि कई वारदातों मे शामिल कुछ बदमाश चांदा के तमरसेपुर में आने वाले हैं। सूचना पर तड़के पहुंची पुलिस ने बदमाशों को घेरकर पकड़ने की कोशिश करने लगी। अपने को फंसता देख बदमाशों  ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।गोली लगने से रतन शर्मा एसआई रतन शर्मा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस कर्मियों के कंधे में गोली लगी है। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश विशेश्वर राम निवासी बिहार, रामसेवक यादव निवासी गोरखपुर के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर वहीं गिर गए। पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया है।सभी को इलाज के लिए सीएचसी पीपी कमैचा पहुंचाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एडिश्नल एसपी ग्रामीण शिवराज ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश हैं जो कि जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे।


शताब्दी-समारोह:उपराष्ट्रपति ने किया संबोधन

पटना । देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। वे पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय व पटना हाईस्कूल के शताब्दी समारोह तथा कैंसर हॉस्पिटल सवेरा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना में छह घंटे तक रहेंगे। वे विशेष विमान से सुबह सवा 11 बजे के करीब पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां राज्‍यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने गुलदस्‍ता देकर स्‍वागत किया। वहीं, उपराष्‍ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस की व्‍यवस्‍था की गई है। कई रुटों की ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। 


पीयू को केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा देने की मांग
उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू पटना एयरपोर्ट से सीधे पटना विश्‍वविद्यालय में आयोजित शताब्‍दी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में उपराष्‍ट्रपति के अलावा राज्‍यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत अनेक मंत्री मौजूद हैं। वहीं, सीएम नीतीश कुमार के भाषण के दौरान वहां मौजूद लड़कों ने पटना विश्‍वविद्यालय को केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की। मौके पर कई किताबों का विमोचन किया गया।


राज्‍यपाल फागू चौहान ने किया संबोधित
शताब्‍दी समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के नए राज्‍यपाल फागू चौहान ने उपराष्‍ट्रपति का अभिनंदन किया। उनहोंने कहा कि पटना विश्‍वविद्यालय ने बदलते परिवेश में भी अपनी गुणवत्‍ता से समझौता नहीं किया है। इस विश्‍वविद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और यह आज भी कायम है। इसके लिए यहां के अधिकारी से लेकर तमाम शिक्षक व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्‍होंने कहा कि इस विश्‍वविद्यालय से कई सफल छात्र निकले हैं। इसमें पुस्तकालय ने भी अच्छी भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि 'पुस्तकालय को और अधिक विकसित किया जाएगा। राज्‍यपाल होने के नाते मुझे जो करना पड़ेगा, वह मैं करूंगा।


समाजवादी पार्टी की मासिक सभा संपन्न

कासगंज ! जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कैम्प कार्यालय स्‍थित उर्मिला पैलेश बिलराम गेट पर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कासगंज कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव पूर्व सांसद व जिलाध्यक्ष के निर्देश पर प्रो0 नीरज किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने किया।


बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक
जिलामहासचिव हसरत उल्ला शेरवानी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफ़ल हो रही आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल उत्पन्न है चारो तरफ़ लूट, हत्याये,बलात्कार जैसी संगीन बारदाते दिन दहाड़े हो रही है सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर होने वाला धरना-प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा जो सरकार की नींव हिला देगा! प्रो नीरज किशोर मिश्रा ने बताया की आज छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का 87वाँ जन्मदिवस पार्टी कैम्प कार्यालय उर्मिला पैलेश विलराम गेट कासगंज पर  सुबह *10* बजे मनाया जायेगा,  सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ से अपील है की कार्यक्रम मे समय से उपस्थित रहे ।
मीटिंग मे बिधान परिषद (स्नातक) चुनाव के लिए वोट बनवाने के फार्म भी वितरित किए गए।आज की बैठक मे पूर्व विधायक नेत्रपाल सिंह राघव, रघुनाथसिह यादव, वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, मनोज यादव, डां वी के राजपूत, बृजनंदन गुप्ता, हरिओम शर्मा, मास्टर यादव, ओमशिव मिश्रा, संदीप कुमार एड., शाहरुख राज, सतेंद्र आर्य, रामनरेश यादव, कमल सिंह बघेल, डां के पी सिंह यादव, तनवीर बानो जुबैरी, कमलेश वर्मा, आशा पाल, मंजू यादव, विशाल कश्यप, सत्यपाल यादव, के के यादव, देवेश यादव, देवेन्द्र लोधी, विलाल खांन, हरेंद्र शर्मा, राजेश्वर सिंह, अख्तर पठान, सतेंद्र पंडा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...