शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

15 साल बाद बांध पर चली चादर

सीकर के बाद अलवर जिले में कई जगह लगातार बारिश, नदी-नाले उफान पर, 15 साल बाद बांधों पर चली चादर


अलवर ! राजस्थान मे मानसून ने दस्तक दे दी है। सीकर में लगातार बारिश के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। अब अलवर जिले के ग्रामीण व सरिस्का क्षेत्र में तेज बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है। थानागाजी में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे लगातार तेज बारिश आई। जिससे यह क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार थानागाजी क्षेत्र में 15 साल बाद ऐसी बारिश आई है। आखिरी बार ऐसी बारिश वर्ष 2004 में आई थी। थानागाजी में स्कूल में पानी भर गया, इसके अलावा सडक़ किेनारे दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है। थानागाजी के अलावा सकट क्षेत्र में भी तेज बारिश के चलते पानी बहने लगा। सकट में एनिकेट पर चादर चलने लगी। जिले में कई साल बाद ऐसी चादर ऐखी गई है। स्थानीय लोग चादर में नहाने पहुंच गए।


भाजपा का मुंगेरीलाल के सपने देखना

भोपाल ! वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी पिछले छह महीने से मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने की कोशिश कर ही है! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी इस प्रयास में सफल नहीं होगी! कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी का एमपी में सरकार गिराने का सपना मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसे है! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार सुदृढ़ और मजबूत है और हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे!


कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे और गोवा में 10 कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी पीछे के दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है. कांग्रेस नेता ने कहा, ''जहां तक कर्नाटक की बात है, गोवा की बात है, ये कोई नई बात नहीं है! बीजेपी की सीधी सोच है कि जहां-जहां उन्हें सामने के दरवाजे से प्रवेश न मिले, वहां पीछे के दरवाजे से प्रवेश हो.!' कांग्रेस नेता ने कहा, ''बीजेपी का एक ही लक्ष्य है, 'सरकार बनाओ, मौज करो'! बीजेपी को जनता से लेना-देना नहीं है!


कांग्रेस नेता सिंधिया ने कहा कि बीजेपी पिछले छह महीने से मध्यप्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश में है ! उन्होंने कहा, ''जहां तक मध्यप्रदेश की बात है यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा ही होगा! एमपी में पार्टी के विधायकों को बीजेपी की बात में नहीं आने के लिए पार्टी ने कोई मैसेज विधायकों को दिया है के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ''विधायकों को इंटरनल मैसेज देने की कोई जरूरत नहीं है! हमारे विधायकों को जनता ने चुना है और विधायक अपनी जवाबदेही अच्छी तरह से समझते हैं!'' सिंधिया ने कहा, ”विधायक चाहे बीजेपी के हों या कांग्रेस के, मैं मानता हूं कि जो विधायक चुना जाता है वह परिपक्व है और अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझता है!”


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ''लोकतंत्र में हमें खरीद-फरोख्त को समाप्त करना है और सिद्धांत के आधार पर जनसेवा का काम करना है' सिंधिया ने कहा, ''बीजेपी के लोग जरूर कोशिश करेंगे! मुझे इतना विश्वास है कि कांग्रेस के विधायक और जो पार्टी (बीएसपी, एसपी और निर्दलीय) हमें साथ दे रहे हैं, वे भी हमारे साथ चट्टान की तरह खड़े हैं और वे लाख कोशिश कर लें, लेकिन कांग्रेस की सरकार सुदृढ़ है, मजबूत है! हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे!''


बता दें कि मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 114 कांग्रेस के कब्जे में हैं, जबकि 108 बीजेपी, दो बीएसपी, एक एसपी और चार निर्दलीय विधायक हैं! एक सीट वर्तमान में खाली है. कम संख्या में बहुमत होने के कारण बीजेपी प्रदेश सरकार पर कभी भी गिरने का तंज कसती रहती है! वहीं, कांग्रेस कहती है कि हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी! कांग्रेस में वंशवाद पर पूछे गये सवाल पर सिंधिया ने कहा कि जब पत्रकार का बेटा पत्रकार, व्यापारी का बेटा व्यापारी, वकील का बेटा वकील, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बन सकता है, तो नेता का बेटा नेता क्यों नहीं बन सकता है! क्या कांग्रेस भी बीजेपी की तर्ज पर 70 साल की आयु से ऊपर के सांसदों और विधायकों को मंत्री नहीं बनाएगी, इसपर उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ''मैं पीएम मोदी नहीं हूं! इस देश की जनता को जवान और बूढ़ों में मत बांटो!''


शहर में चला सघन चैकिंग अभियान

 


पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन में पूरामुफ्ती पुलिस ने चेकिंग के दौरान   4500/रू0 का वसूला समन शुल्क।


कौशांबी ! पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सैयदसरावां मोड़ पर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी प्रदीप कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में पूरामुफ्ती पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के तहत दो पहिया व चार पहिया वाहनों से 4500/-रू0 का समन शुल्क वसूला साथ ही दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को सक्त हिदायत दी गई कि हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलायें।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी प्रदीप कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में पूरामुफ्ती पुलिस  व पी•ए•सी•पुलिस बल के  जवानों द्वारा सैयदसरावां मोड़ पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सघन चेकिंग अभियान के तहत 4500/रू0 का समन शुल्क वसूला गया, व यातायात संबंधित वाहन चालकों को जागरूक किया गया।चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक अरूण कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक प्रमेश यादव, कां0 प्रदीप कुमार, एवं पी• ए• सी• पुलिस बल मौजूद रही,वहीं भारी पुलिस बल मौजूद देख वाहन चालकों में अफरा तफरी जैसा माहौल रहा।


                  रिपोर्ट,  राजेश कुमार 


कार्यकर्ता-सम्मेलन का आयोजन किया

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! समाजसेवी सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी-नरेश सिंह ने कांडी प्रखंड के लिए कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन समाजसेवी के मोरबे स्थित पैतृक आवास पर किया गया।आयोजित समारोह की अध्यक्षता-मुरली धर मिश्र ने की। सर्वप्रथम समाज के कई सामान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रुप से भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर समारोह का उद्घाटन किया गया। इनमें नंदकिशोर राम, महादेव राम, रघुनंदन राम, गोपाल चंद्रवंशी, अक्षयवर चंद्रवंशी, मुरलीधर मिश्र, रामजन्म पाण्डेय, श्यामाचरण तिवारी व नरेश सिंह आदि के नाम शामिल है। इस मौके पर समाजसेवी नरेश सिंह ने कहा कि उन्होंने समाजसेवा का संकल्प लिया है। उसी के अनुरुप चार वर्षों से जन कल्याण के लिए मिशन जन कल्याण‎ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अपनी निजी कमाई का 20 - 25 फीसदी खर्च करने का व्रत लिया है। साथ ही कहा कि आपने सेवा का मौका दिया तो सरकारी निधि सौ प्रतिशत जनता का ही होगा। उनको इसका पैसे भर भी लोभ नहीं है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस योग्य लगें तो उन्हें मौका दें। मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने बार-बार हाथ उठाकर नरेश सिंह को चुनने का कसम लिया।   विषय प्रवेश कराते हुए प्रियरंजन सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्र भारत के 72 वर्ष व गणतंत्र भारत के 69 वर्षों के इतिहास में जितना विकास नहीं हो सका उससे अधिक की बानगी कुछ ही वर्षों में नरेश सिंह ने उनके उपार्जन के 20 प्रतिशत खर्च करके दिखा दिया। उर्न्होंने कहा कि आज भी यहां का किसान खून पसीने एक करने के बाद भी रोने के लिए मजबूर है। पानी के बिना बेहद उपजाऊ जमीन बंजर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अरहर, मक्का, तिल के पौधे व धान के बिचड़े झुलस गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के गरीबों के बेटों की खतरनाक परिस्थिति‎ में सुदूर प्रदेशों के प्लांट में मजदूरी करते उनकी मौत हो जाती है। कहा कि नरेश सिंह ने निजी स्तर पर 10 डैमों का निर्माण कराकर 30 से 40 हजार एकड़ प्यासे खेतों की सिंचाई‎ सुनिश्चित‎ कर दी है। करीब सात सौ किमी सड़कों का निर्माण व जीर्णोद्धार कराया। दर्जनों खेल मैदान, मंदिर, मदरसा व कब्रिस्तानों का निर्माण कराया। गरीब असहाय की बिटिया की शादी व गरीबों का श्राद्ध, हजारों‎ गरीबों को कंबल, आपदा पीड़ितों को सहयोग व समस्याग्रस्त गांवों व शहर में पीने का पानी मुहैया कराकर समाजसेवा का कीर्तिमान बनाया है। और तारीफ की बात है कि यह सब कुछ निजी स्तर पर किया। जिससे किसानों के खेत में पानी पहुंचा कर सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी।  सतबहिनी झरना तीर्थ, सेमौरा खेल मैदान व पतिला कब्रिस्तान को उदाहरण के रुप में ले सकते हैं। विकास का साक्ष्य व जीता जागता उदाहरण है। ऐसे सैकड़ों विकास कार्य विस के सातों प्रखंड में किए गए हैं। इस दौरान समाजसेवी द्वारा किए गए कार्यों को मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जा रहा था। इस दौरान समारोह को कांडी पंचायत से वीरेंद्र सिंह, पतरिया से गोपाल चंद्रवंशी, गाड़ा खुर्द से अमरेंद्र विश्वकर्मा, खरौंधा चंद्रदीप पासवान, पतिला से विनय यादव, सरकोनी से पंकज गुप्ता, घटहुआं कला से नंदलाल गुप्ता, लमारी कला से अक्षयवर विश्वकर्मा व गुड्डू पासवान, चटनियां से दिलीप पांडेय, खुटहेरिया से मुरलीधर मिश्र व राम नरेश मिश्र व शिवपुर हरिनारायण पांडेय व विश्रामपुर से विजय ओझा ने सभा को संबोधित किया।


इंग्लैंड ने आयरलैंड को 38 रन पर समेटा

इंग्लैंड ने आयरलैंड को 38 रन पर समेटा, दर्ज की विशाल जीत


 लॉड्‍॔स ! इग्‍लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए मैच का नाटकीय ढंग से अंत हुआ। मैच की पहली पारी में 85 रन पर सिमटने वाली इंग्लैंड की टीम ने चौथी पारी में आयरलैंड को कुल 38 रन पर समेटते हुए ये मैच 143 रनों से जीत लिया। इंग्लैंड के शीर्ष तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने इस पारी में 6 विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट चटकाए।इस मैच का पहला दिन बेहद दिलचस्प रहा था। वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम पहली पारी में कुल 85 रन पर सिमट गई थी। आयरलैंड के तेज गेंदबाज टिम मुर्ताघ (5 विकेट) के कहर के सामने इंग्लिश टीम कुल 24 ओवर तक ही टिक सकी थी। इसके बाद आयरलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और वे 207 रन पर ऑलआउट हो गए। यानी पहले ही दिन तीसरी पारी शुरू हो गई थी। इंग्लैंड की टीम ने नाइटवॉचमैन जैक लीच को बल्लेबाजी करने उतार दिया था।


दूसरे दिन 11वें नंबर के बल्लेबाज जैक लीच ने ओपनिंग करते हुए 92 रनों की शानदार पारी खेल डाली। उनकी इस ऐतिहासिक पारी के साथ ही इंग्लैंड ने जबरदस्त संघर्ष करते हुए इस मैच की तीसरी पारी में 303 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान जेसन रॉय ने अपने पहले टेस्ट में पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 72 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही इंग्लैंड ने आयरलैंड के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा।


मैच का तीसरा दिन (शुक्रवार) शुरू हुआ और आयरलैंड की टीम एक ऐतिहासिक जीत के इरादे से मैदान पर उतरी लेकिन हुआ ठीक उल्टा ही। इंग्लैंड के दो गेंदबाजों- क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने आयरलैंड की पूरी पारी को 15.4 ओवर में 38 रन पर ही समेट दिया। आलम ये रहा कि उनका सिर्फ एक बल्लेबाज (मैकुलम- 11 रन) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सका जबकि तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए। क्रिस वोक्स ने 7.4 ओवर में कुल 17 रन देते हुए 6 विकेट झटके जबकि ब्रॉड ने 8 ओवर में 19 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए।


चौथी बार कर्नाटक के सीएम बने येदियुरप्पा

चौथी बार कर्नाटक के सीएम बने बी एस येदिुरप्पा, राज्यपाल वजुभाई वाला ने दिलाई शपथ


बेंगलुरु ! कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने बी एस येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाई। इस तरह बी एस येदियुरप्पा चौथी बार कर्नाटक के सीएम बने। इससे पहले उन्होंने तीन बार कर्नाटक की कमान संभाली थी। लेकिन तीनों बार वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था।


बाघिन को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला

यूपी में बाघिन की हुई मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों ने लाठी से पीट- पीटकर मार डाला


पीलीभीत ! यूपी में बाघिन को लोगों के समूह ने कथित तौर पर लाठी- डंडे से पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पीलीभीत के मतैना गांव की है। जानकारी के अनुसार, बाघिन ने फील्ड में काम कर रहे एक शख्स पर हमला कर दिया था। इसके बाद बाघिन ने अन्य लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की।रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को खेत में काम कर रहे लोगों पर बाघिन ने हमला कर दिया। हालांकि कुछ लोग भाग भी गए, लेकिन उसके बावजूद भी बाघिन के हमला करने से 9 लोग घायल हो गए थे।


जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा,'हमें जानकारी मिली है कि बाघिन ने कुछ लोगों पर हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। बाद में, लोगों ने बाघिन को पीट- पीटकर मार डाला। हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हमें कुछ वीडियो भी मिले हैं जिसमें कई लोग बाघिन पर हमला कर रहे हैं। हम एफआईआर दर्ज करेंगे। जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


समस्याओं के प्रति नेता-अधिकारियों की उदारता

गाजियाबाद,लोनी! नगर पालिका में अधिकारी व कर्मचारी नहीं मानते उपजिलाधिकारी लोनी के आदेश!


मामला इस प्रकार है कि वार्ड नंबर 50 में कुछ लोग अपनी गलियों को बनाने हेतु तहसील लोनी पर आए और अपने सभासद की काली करतूतों को बताते हुए अपनी गलियों को बनाने की मांग की उपजिलाधिकारी लोनी ने प्रार्थना पत्र लेकर लोनी ईओ को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए! प्रार्थना पत्र लेकर फरियाद कर्ता नगर पालिका के अधिकारियों से मिलने गये, तो पंकज गुप्ता नामक व्यक्ति मिला और उक्त व्यक्ति को उपजिलाधिकारी के आदेश का प्रार्थना पत्र दिया! उक्त व्यक्ति ने फरियादियों से कहा कि ऐसे आदेश रोज सैकड़ो आते है! जाओ आपका काम नही होगा! अब काम क्या था? काम था गली के निर्माण को लेकर वार्ड 50 के लोग उपजिलाधिकारी लोनी से मिले थे! सभासद ने निर्माण आदि के नाम पर 25000 हजार भी डकार लिये थे! न तो 25000 हजार ही मिले ओर न ही गली बनी ! उक्त गली में पानी भरा खड़ा है निकलने को कोई रास्ता नही है! गली वालो का जीवन पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है! लोनी में चेयरमैन तो है नही जो किसी की कोई समस्या सुने! उसे तो बस केवल अखबार में अपनी छपाई चाहिये! ये फरियादी उपजिलाधिकारी ,ईओ लोनी ,चैयरमैन लोनी ,विधायक लोनी सब से अपनी फ़रयाद को लेकर मिले! लेकिन कुछ नही मिला ,मिला तो बस आश्वासन ओर लताड़! आपको ये भी बता दे कि ये फरयादी 2017 से अपनी फ़रयाद लगतार करते चले आ रहे है! लेकिन आज तक कुछ नही हुआ! लोनी में 600 करोड़ के कार्य  भी हो गए !इन फरियादियों का कार्य फिर भी नही हुआ ! एक विकास पुरुष है जिन्होंने विकास की नदियों बहा रखी है!लेकिन वो नदी इन फरियादियों की गली से हो कर आज तक नही बही है! आज भी फरियादियों को उस विकास की बहती नदी का इंतजार है! !उक्त फरियादियों ने ये बताया कि नगर पालिका के कर्मचारियों व सभासद ने उनके वार्ड में बनी 5 गलियों में हमारी एक छोड़, ओर हमारी गली को कागजो में बनी हुई दिखा कर हमारी गली का पैसा हड़प कर गए! क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा सोशल मीडिया पर  बड़े बड़े दावे करते है लेकिन हकीकत कुछ और है!


राष्ट्र भक्तों का जवाब (संपादकीय)


अब अवार्ड वापसी गैंग को राष्ट्रभक्त फिल्मी हस्तियों का करार जवाब। 
पूछा कश्मीर और पश्चिम बंगाल में जब हिन्दुओं की हत्या और जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगे तब आवाज क्यों नहीं उठाई।

राष्ट्रभक्त माने जाने वाली 61 फिल्मी हस्तियों का एक पत्र सार्वजनिक हुआ है यह पत्र उन 49 फिल्मी हस्तियों के नाम है जिन्होंने दो दिन पहले देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता प्रकट की और देश में असहिष्णुता का माहौल बताया। फिल्म जगत से जुड़े राष्ट्र भक्त प्रसून्न जोशी, मधुर भंडारकार, कंगना राणावत, सोनल मानसी, पंडित विश्वमोहन भट्ट, विवेक अग्निहौत्री आदि ने सवाल उठाया कि जब कश्मीर घाटी में हिन्दुओं को पीट पीट कर भगाया जा रहा था? जब पश्चिम बंगाल में चुन चुन कर हिन्दुओं की हत्या की जा रही थी, जब दिल्ली के जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह के नारे लग रहे थे तब देश में असहिष्णुता का माहौल नजर क्यों नहीं आया? पत्र में कहा गया कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ की वजह से देश को बदनाम कर रहे हैं। जबकि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है। पत्र में कहा गया कि फिल्मी हस्तियों और बुद्धिजीवियों को नजरिया एक साथ होना चाहिए। उन्हें किसी राजनीतिक दल का हथियार नहीं बनना चाहिए। पत्र में ऐसे अनेक मुद्दे उठाए गए हैं जिनका जवाब 49 फिल्मी हस्तियों से मांगा गया है।
एस.पी.मित्तल


बांध में कब आएगा बरसात का पानी


हे भगवान!
बीसलपुर बांध में कब आएगा बरसात का पानी?
बांध को भरने वाली बनास, खारी और डाई नदियां अभी भी सूखी। 


 जयपुर! राजस्थान के अधिकांश जिलों में वर्षा का दौर जारी रहा है। राजधानी जयपुर में तो भारी वर्षा से जलभराव और यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन जयपुर सहित तीन जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में अभी भी पानी नहीं आया है। जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिलों के लोगों को बीसलपुर बांध से पेयजल की सप्लाई होती है। बीसलपुर बांध में बनास, डाई और खारी नदियों का पानी आता है। हालांकि ये नदियां वर्ष भर बहने वाली नहीं है, लेकिन जब चित्तौड़ और भीलवाड़ा जिलों में बरसात होती हैं तो इन तीनों ही नदियों में पानी बहने लगता है। खारी और डाई नदी बनास नदी में आकर मिलती हैं, इसलिए टोंक जिले में बनास नदी को पहाड़ों के बीच रोक बीसलपुर में बांध बनाया गया है। बरसात के जानकार लोगों का कहना है कि पिछले दो दिन में जितनी बरसात जयपुर में हुई है, उतनी बरसात यदि बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्रों में हो जाती है तो बांध में एक वर्ष का पानी आ जाता और पेयजल की किल्लत समाप्त हो जाती। इसे इन्द्र देवता का मूड ही कहा जाएगा कि जयपुर में तो झमाझम हो रही है, लेकिन जयपुर के लोगों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध सूखा पड़ा है। जहां तक अजमेर जिले के लोगों का सवाल है तो किसी को भी चिंता नहीं है। इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि बरसात के मौसम में तीन चार दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई हो रही है। इन्द्र देवता तो जयपुर की तरह अजमेर पर मेहरबान भी नहीं है। अजमेर में अभी तक अच्छी बरसात नहीं हुई है, इसलिए लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को उम्मीद है कि बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में अच्छी बरसात होगी और जल्द ही पेयजल की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसलिए चार जिलों के लोगों के लिए सरकार ने अभी तक भी आपात योजना नहीं बनाई है। असल में गत वर्ष भी बरसात में बीसलपुर बांध पूरा नहीं भर पाया था। बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है, लेकिन बांध में 312 मीटर तक ही पानी आया है, इसलिए इस वर्ष अजमेर में सबसे ज्यादा पेयजल किल्लत हुई। यदि इस बार बांध में पानी कम आता है तो भारी संकट खड़ा होगा।
एस.पी.मित्तल


आजम के खिलाफ सदन,की निंदा


आजम खान की दिलेरी से देश के हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है। 
असहिष्णुता होने का दावा करने वाली फिल्मी हस्तियां अब क्या कहेंगी?
लोकसभा में हंगामा। महिला सांसदों ने की निंदा। 
कांग्रेस और ओबैसी ने नहीं की निंदा।

नई दिल्ली ! समाजवादी पार्टी के सांसद और यूपी में अखिलेश सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री रहे आजम खान की दिलेरी से देश के हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक ओर 49 फिल्मी हस्तियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश में असहिष्णुता होने पर चिंता जता रही है तो वहीं 25 जुलाई को भरी संसद में आजम खान एक महिला सांसद के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह भी तब जब महिला सांसद रमादेवी लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैंठी थीं। यानि आजम खान ने इस बात की परवाह ही नहीं की कि रमादेवी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैंठी हैं। जब रमादेवी ने माफी मांगने के निर्देश दिए तो आजम खान गुस्से में संसद का बहिष्कार कर चले गए। देखा जाए तो आजम ने संसद का भी सम्मान नहीं किया। आजम खान यह दिलेरी तब दिखा रहे हैं जब यूपी के रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन का मुद्दा सुर्खियों में है। मुस्लिम किसानों ने ही आजम पर खेती की जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगे हैं। अब आजम खान पर 27 एफआईआर दर्ज हो चुकी है और यूपी सरकार ने आजम को भू-माफिया घोषित कर दिया है। एसडीएम कोर्ट ने भी आजम पर 3 करोड़ 27 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। आजम पर यूपी के नगरीय विकास मंत्री थे तब यूनिवर्सिटी परिसर में सरकार का गेस्ट हाउस बनवा लिया। अब इस गेस्ट हाउस पर आजम का कब्जा है। चारों तरफ से घिरे होने के बाद भी संसद में आजम खान सभापति की कुर्सी पर बैंठी रमादेवी के लिए अभद्र भाषा बोल रहे हैं और फिर भी फिल्मी हस्तियों को देश में असहिष्णुता नजर आ रही है। देश में कोई डर और भय होता तो आजम खान इस तरह की दिलेरी नहीं दिखा पाते। देश के लिए गंभीर और चिंता की बात तो यह है कि आजम खान और उनके परिवार के सदस्य जनप्रतिनिधि हैं। आजम स्वयं रामपुर से सांसद हैं तथा बेटा विधायक है और पत्नी राज्यसभा की सदस्य। असल में आजम को भी पता है कि इन्हीं तौर तरीकों से चुनाव में जीत मिलती है। लोकसभा के चुनाव में आजम ने अपनी प्रतिद्वंदी और भाजपा की उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी। लेकिन फिर भी रामपुर के लोगों ने आजम को सांसद बना दिया। अब आजम का कहना है कि जौहर यूनिवर्सिटी तो ट्रस्ट की है। जबकि आजम इस ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष हैं और परिवार के चार सदस्य ट्रस्टी हैं। यानि अरबों की जौहर यूनिवर्सिटी आजम  के परिवार की निजी सम्पत्ति है। जो लोग देश का माहौल खराब करने के लिए असहिष्णुता होने की बात करते हैं, असल में वे आजम खान जैसों की हौंसला अफजाई करते हैं। आजम खान के ताजा बयानों की फिल्मी हस्तियों ने कोई निंदा नहीं की है। 
लोकसभा में हंगामा:
आजम खान के बयान पर 26 जुलाई को लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के सांसद चाहते थे कि आजम खान को सदन से निलंबित किया जाए। भाजपा की महिला सांसदों के साथ साथ एनसीपी की सुप्रिया सूले, टीएमसी की नुसरत जहां, डीएमके की कनीमोझी, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा आदि ने भी आजम खान के बयान की निंदा की। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह एक महिला सांसद का विषय नहीं है, बल्कि पूरे सदन की गरिमा का सवाल है। यदि हम सब ऐसी घटनाओं पर चुप रहे तो देश हमें कभी भी माफ नहीं करेगा। आजम खान की टिप्पणी से पूरा देश शर्मसार हुआ है। विधि एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मांग की कि आजम खान को निलंबित किया जावे। सभी सांसदों के विचार सुनने के बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वे इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार करने के बाद कोई निर्णय देंगे। उन्होंने सदन की भावनाओं को समझ लिया है। 
कांग्रेस और ओबैसी:
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस भी महिलाओं के सम्मान की पक्षधर है, लेकिन इस मामले में कोई निर्णय लेने से पहले आजम खान का पक्ष भी सुनना चाहिए। इस पर सदन की महिला सांसदों ने कड़ा एतराज किया। थोड़ी देर बाद चौधरी ने कांग्रेस का फिर से पक्ष रखा और कहा कि पूर्व में श्रीमती सोनिया गांधी के लिए भी टिप्पणियां हुई है। सदन को सभी महिलाओं के हितों का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन कांग्रेस ने आजम खान के बयान की निंदा नहीं की। इसी प्रकार एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओबैसी ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एमजे अकबर को लेकर जो कमेटी गठित हुई थी, उसकी रिपोर्ट सदन में रखी जानी चाहिए। कांग्रेस और औबेसी की तरह ही आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि आजम खान ने तो भाजपा सांसद रमादेवी को अपनी बहन कहा था।
एस.पी.मित्तल


कार-बस की टक्कर 7 लोगों की मौत

पीलीभीत में कार-बस की टक्कर, 7 लोगों की मौत


पीलीभीत ! उत्तर प्रदेश मेें पीलीभीत जिले के जहानाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार उत्तराखण्ड रोड़वेज की बस और कार के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मृत्यु हो गई और एक बच्चा घायल है।


पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरेली-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर खगड़िया पुल के पास आज करीब दो बजे कार और टकरपुर डिपो की बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में घायल दो बच्चों में से एक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं एवं तीन पुरुष हैं।उन्होंने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार सवार सभी लोग अलीगढ़ के छर्रा इलाके के रहने वाले हैं और बालक का मुडंन कराकर वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वाहनों की लम्बी कतार लग गई। बारिश के कारण जाम हटाने में परेशानी हो रही है।


5 को आजीवन कारावास,50 हजार जुर्माना

अदालत ने पांच आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास और 50-50 हजार के जुर्माने की सजा


बागपत !  उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में चार साल पहले हुई प्रियंका की हत्या में पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। प्रियंका के पति और ससुर को दोष मुक्त कर दिया गया। एडीजे स्पेशल एससी,एसटी एक्ट आबिद शमीम की कोर्ट में फैसला सुनाया गया।


एडीजीसी अनुज ढाका ने बताया कि बड़ौत के कमला नगर मोहल्ले में 26 नवंबर 2015 को प्रियंका पत्नी संजीव निवासी तितरौदा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका पति से विवाद चल रहा था। वह अपने मायके कमला नगर मोहल्ले में भाई के पास रह रही थी। महिला की भाभी मीनू पत्नी राजीव निवासी कमला नगर बड़ौत ने प्रियंका के पति संजय, ससुर होराम, देवर सुनील, बंटी उर्फ दीपक, गौरव, अमित निवासी तितरौदा, पति के बहनोई रोहित और मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।वहीं पुलिस ने विवेचना में बहनोई रोहित का नाम मुकदमे से निकाल दिया था। शेष सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। यह मुकदमा एडीजे स्पेशल एससी,एसटी एक्ट आबिद समीम की कोर्ट में चल रहा था।


पीली साड़ी वाली अफसर ने मचाया धमाल

पीली साड़ी' वाली पोलिंग अफसर ने अब टीक-टाक पर नीली साड़ी में मचाया धमाल,


लखनऊ ! लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक 'पीली साड़ी' वाली महिला अधिकारी की तस्वीरें वायरल हुई थीं!रातों-रात यह महिला पोलिंग अफसर फेसबुक से लेकर वाट्सएप पर हर जगह छा गई थी! एक बार फिर इस महिला का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है!चुनाव ड्यूटी के दौरान 'पिली साड़ी' वाली महिला अफसर के नाम से मशहूर हुई लखनऊ की रीना द्विवेदी का यह टिक टोक वीडियो इन दिनों फेसबुक पर खूब शेयर हो रहा है! रीना द्विवेदी ने इस बात कि पुष्टि की है कि यह वीडियो उन्हीं का है!


बागपत:अपराधियों में है पुलिस की दहशत

एनकाउंटर के डर से 25 हजार के इनामी बदमाश हवा सिंह ने एसपी ऑफिस पहुंचकर किया सरेंडर


एसपी बागपत शैलेश कुमार पांडेय ने कहा बदमाशों में है पुलिस की दहशत


हाल हि में थानाप्रभारी खेकड़ा अजय शर्मा ने एनकाउंटर के दौरान इनामी बदमाश को किया था ढेर


तस्लीम बेनकाब


बागपत। भाजपा की योगी सरकार बनने के बाद से अपराधियों में दहशत का माहौल बन गया है! यूपी पुलिस अपराधियों और इनामी बदमाशों को पागल कुत्ते की तरह ढूंढ रही है! जिसका खौफ अपराधियों और बदमाशों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है ! जिसके परिणाम स्वरूप बागपत जिले के 25000 के इनामी बदमाश हवा सिंह ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले किया! गत सप्ताह बागपत पुलिस ने 25000 के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था! जिससे अपराधियों को यह संदेश मिला है यदि अपराध से नाता रखोगे तो काल का ग्रास बनना पड़ेगा! यदि काल से भी बच गये तो पूरा जीवन लगंडा ही रहना पड़ेगा! इसीलिए बागपत पुलिस से बदमाश ज्यादा को खाए हुए हैं!कोतवाली बडौत इलाके के बावली गांव 5 जून को हुए प्रवीण हत्याकांड का है मुख्य आरोपी! एसपी बागपत शैलेश कुमार पांडेय ने कहा बदमाशों में है पुलिस की दहशत!


विपक्षी दलों के 17 सांसदों की चिन्‍ता

नई दिल्ली ! विपक्षी दलों के 17 सांसदों ने चिंता व्यक्त करते हुए राज्यसभा के सभापति एम, वैंकेया नायडू को खत लिखा है। सभी विपक्षी सांसदों ने सरकार द्वारा जल्दबाजी में संसद की स्थायी और सेलेक्ट कमेटियों की बिना समीक्षा के कानून पारित किए जाने पर चिंता जाहिर की है।राज्य सभा चेयरमैन को पत्र लिखकर चिंता जाहिर करने वालों में समाजवादी पार्टी, डीएमके, सीपीएम, एनसीपी, आरजेडी, बीएसपी, टीडीपी सहित अन्य राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं।


निगम कर्मचारी ने मांगी 50 हजार रुपये घूस

निर्माण के एवज में निगमकर्मी ने माँगा 50 हजार का घूस


पूर्णिया ! भ्रष्ट्राचार के समंदर में गोता लगाते पूर्णिया नगर निगम के टैक्स दरोगा पर भी अवैध रूप से पैसा माँगने का आरोप लगा है। यह पैसा निगम क्षेत्र में मकान बनाने के एवज में माँगा गया है।
इस बाबत मधुबनी कोरटबारी निवासी मो जावेद आलम ने नगर आयुक्त, जिलाधिकारी,आरक्षी अधीक्षक एवं निगरानी अन्वेषक ब्यूरो को पत्र लिखकर शिकायत की है। पीड़ित जावेद आलम ने बताया कि वे अपने घर का निर्माण कार्य कर रहे थे! तभी नगर निगम क्षेत्र का टैक्स दरोगा जगदीश प्रसाद सिंह आया और निर्माण कार्य रोकने को कहा। टैक्स दरोगा ने यह दलील दी कि जमीन मापी होने के बाद निर्माण होगा, क्योंकि निगम के जमीन में भी घर बनाया जा रहा है।
घर वालो द्वारा इनकार करने के बाद 50 हजार देकर मामले को रफा दफा करने की बात करने लगे। मकान मालिक द्वारा पैसा नहीं देने पर देख लेने की धमकी भी दी गई।
ऐसा नहीं है कि यह निगम के लिए पहला मामला है। ऐसे सैकड़ो आरोप निगम पर पहले भी लग चुके है, मगर आजतक किसी भी कर्मी पर करवाई नही हुई है। नगर क्षेत्र में धरल्ले से मक्का मकान बनाया जा रहा है, मगर जानबूझकर निगमकर्मी उसे नहीं रोकते। जब काफी पैसा लगाने के बाद आधा घर बन जाता है तो उस क्षेत्र के निगमकर्मी काम रोकने के लिए आ धमकते है। जबकि नियम है कि अवैध रूप से निर्माण करने वालो को नोटिस कर जुर्माना वसूलने का। मगर खुद मौके पर पहुँचकर मकान तोड़ने का धोष दिखाकर लाखों ऐंठ लेते है और सरकार के राजस्व का चूना लगा देते है। समाजसेवी मो शकील का कहना है कि जिस जगदीश प्रसाद सिंह पर यह आरोप लगा है उसका खुद का घर करोड़ो का है। जितना तनख्वा नहीं है उससे ज्यादा का घर कहाँ से आया। वहीं पीड़ित ने बताया कि वे निगमकर्मी के संपति की जाँच के लिए निगरानी अन्वेषक ब्यूरो को भी पत्र लिखा है।


लखीमपुर-सीतापुर ट्रैक पर 10 से दौडेगी ट्रेने

सीतापुर-लखीमपुर ट्रैक पर 10 से दौड़ेंगी ट्रेनें


लखीमपुर । सीतापुर-लखीमपुर ट्रैक पर अब जल्द ट्रेनें दौड़ेंगी। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री 10 अगस्त को लखीमपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद से यात्रियों को इस रूट पर ट्रेन से यात्रा करने की सुविधा मिल जाएगी।सीतापुर जिले में दो रेलवे ट्रैक हैं। इनमें पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे शामिल हैं। पहले दोनों ट्रैक मीटरगेज थे। उत्तर रेलवे ट्रैक को पहले ही मीटरगेज से ब्रॉडगेज में तब्दील किया जा चुका है। उसके बाद से ऐशबाग वाया सीतापुर - लखीमपुर-मैलानी-पीलीभीत ट्रैक के आमान परिवर्तन की मांग की जा रही थी।


जनता की मांग पर रेल मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। पहले चरण में लखनऊ से सीतापुर के बीच मई और दूसरे चरण में सीतापुर से मैलानी तक अक्तूबर 2016 में रेल यातायात पर ब्रेक लगा दिया गया था।इसके बाद लखनऊ (ऐशबाग) से पीलीभीत के बीच 207 किमी. बिछाई गई मीटर गेज की लाइनों को ब्रॉडगेज में बदलने की जिम्मेदारी रेलवे ने रेल विकास निगम (आरवीएनएल) को सौंपी थी।दो चरणों में आमान परिवर्तन का काम शुरू भी कर दिया गया। पहले चरण में ऐशबाग से सीतापुर के बीच 80 किलोमीटर रेलखंड का आमान परिवर्तन करीब 350 करोड़ की लागत से शुरू हुआ।इसके बाद सीतापुर से मैलानी के बीच 67 किलोमीटर रेलखंड के आमान परिवर्तन का काम करीब 211 करोड़ से शुरू किया गया। लखनऊ से सीतापुर के बीच काम पूरा होने पर जनवरी 2019 में बड़ी लाइन की ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा चुका है। जबकि सीतापुर से लखीमपुर तक रेल संचालन शुरू नहीं किया जा सका है।मार्च 2019 में सीतापुर-लखीमपुर रेलवे ट्रैक का सीआरएस किया गया। सीआरएस के एक माह बाद तक जब रेल संचालन चालू नहीं कराया जा सका तो चार जून को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य अभियंता एसके पांडेय, महाप्रबंधक सिग्नल श्रीकांत सिंह तथा महाप्रबंधक परिचालन एके सिंह ने यहां पहुंचकर ट्रैक की गुणवत्ता परखी।जून के अंत तक रेल संचालन शुरू करने का दावा किया मगर रेल नहीं दौड़ाई जा सकी। जून के अंतिम सप्ताह में दोबारा रेलवे के अफसरों ने ट्रैक व स्टेशनों का निरीक्षण कर जुलाई अंतिम व अगस्त पहले पखवारा में इस रूट पर ट्रेन दौड़ाने के संकेत दिए थे, तब से यहां की रेल मुसाफिर रेल संचालन शुरू होने की राह ताक रहे थे।
रेलवे बोर्ड ने सीतापुर-लखीमपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तारीख तय कर दी है। दस अगस्त को ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। उद्घाटन समारोह लखीमपुर में होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को सीतापुर के लिए दौड़ाएंगे। रेलवे प्रशासन ने उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीआरएम आज तैयारियों का लेंगी जायजा
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की प्रबंधक विजय लक्ष्मी कौशिक शुक्रवार को दौरे पर आएंगी। यहां से लखीमपुर तक ट्रैक का निरीक्षण करेंगी। वहां उद्घाटन समारोह की तैयारियों का भी जायजा लेंगी। लखीमपुर सीतापुर ट्रैक पर 10 से दूरी की ट्रेनें


सांप ने 2 छात्रों को काटा,दोनों की मृत्यु

संतोष गुप्ता


जशपुर। जिले के बगीचा विकासखंड स्‍थित शासकीय प्राथमिक स्कूल टटकेला में एक विषैला सांप निकल कर क्लास रूम में घुस गया!  क्लास रूम में जहरीले सर्प ने 2 छात्रों को काट लिया! दोनों छात्र कक्षा 3 में पढ़ते थे! क्लास रूम में अफरा-तफरी मच जाने से सांप ने घबराकर 2 छात्रों को काट लिया! सर्पदंश की वजह से कुछ ही देर में विष का असर शरीर में फैलने लगा जिसके कारण तीसरी कक्षा की दो छात्राओं के मुह से छाग निकलने लगा! सांप इतना विषैला था किआनन-फानन में ही एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई! तो वहीं दूसरी छात्रा को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज के लिये पहुंचाया गया! जहां पर जाँच के बाद बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल रिफर किया गया! हलाकि छात्रा को अंबिकापुर ले जाते समय उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया !


तिलहन का रकबा दस प्रतिशत कम

इंदौर । सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में सुस्त मॉनसून के बीच, केंद्र सरकार के एक संस्थान ने अनुमान जताया कि देश में इस तिलहन फसल का रकबा 10 प्रतिशत गिरकर तकरीबन 100 लाख हेक्टेयर रह सकता है। इंदौर के भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान (आईआईएसआर) के निदेशक वीएस भाटिया ने बताया ‎कि मौजूदा हालात के मद्देनजर हमें लगता है कि देश में खरीफ के इस मौसम के दौरान सोयाबीन का रकबा 100 लाख हेक्टेयर रह सकता है। गौरतलब है कि आईआईएसआर निदेशक ने सात जुलाई को अपने पिछले अनुमान में कहा था कि मौजूदा खरीफ सत्र में सोयाबीन का राष्ट्रीय रकबा 110 लाख हेक्टेयर रह सकता है। वर्ष 2018 के खरीफ सत्र में भी देश में लगभग इतने ही क्षेत्र में सोयाबीन बोया गया था। बहरहाल, मॉनसून की सुस्त चाल के कारण आईआईएसआर निदेशक को अपना पिछला अनुमान संशोधित करना पड़ा है। भाटिया ने बताया ‎कि सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक मध्यप्रदेश में मॉनसून पहले तो देरी से आया। इसके बाद सूबे में सोयाबीन की खेती वाले प्रमुख इलाकों में मॉनसूनी बारिश में कमी दर्ज की गई। इसका सीधा असर सोयाबीन बुआई पर पड़ा है। मध्यप्रदेश के कुछ सोयाबीन उत्पादक हिस्सों में हालांकि पिछले दो दिन में मॉनसूनी बारिश का दौर फिर शुरू हुआ है। लेकिन सूबे के कई हिस्सों में वर्षा की लम्बी खेंच से किसान चिंतित हैं। इन इलाकों में अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई, तो सोयाबीन फसल की पैदावार पर असर पड़ सकता है।


आदित्यनाथ ने शहीदो को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। शहीद स्मारक पर आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस की 20 वीं वर्षगांठ पर कारगिल में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कारगिल विजय बड़ा मूल्य देकर पाई है !हमारे कई वीर सैनिक इस लड़ाई में बलि की वेदी पर बलिदान हो गए! उन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए उस पथ पर अपने प्राणों की आहुति दे दी! राष्‍ट्र को गौरवशाली विजय प्रदान की! ऐसे अमर वीर सपूतों को हम बार-बार नमन करते हैं! देश के प्रति बलिदान होने वाले सभी सैनिकों का बार बार धन्यवाद है! इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया व अन्य मौजूद थे।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...