शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

राष्ट्र भक्तों का जवाब (संपादकीय)


अब अवार्ड वापसी गैंग को राष्ट्रभक्त फिल्मी हस्तियों का करार जवाब। 
पूछा कश्मीर और पश्चिम बंगाल में जब हिन्दुओं की हत्या और जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगे तब आवाज क्यों नहीं उठाई।

राष्ट्रभक्त माने जाने वाली 61 फिल्मी हस्तियों का एक पत्र सार्वजनिक हुआ है यह पत्र उन 49 फिल्मी हस्तियों के नाम है जिन्होंने दो दिन पहले देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता प्रकट की और देश में असहिष्णुता का माहौल बताया। फिल्म जगत से जुड़े राष्ट्र भक्त प्रसून्न जोशी, मधुर भंडारकार, कंगना राणावत, सोनल मानसी, पंडित विश्वमोहन भट्ट, विवेक अग्निहौत्री आदि ने सवाल उठाया कि जब कश्मीर घाटी में हिन्दुओं को पीट पीट कर भगाया जा रहा था? जब पश्चिम बंगाल में चुन चुन कर हिन्दुओं की हत्या की जा रही थी, जब दिल्ली के जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह के नारे लग रहे थे तब देश में असहिष्णुता का माहौल नजर क्यों नहीं आया? पत्र में कहा गया कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ की वजह से देश को बदनाम कर रहे हैं। जबकि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है। पत्र में कहा गया कि फिल्मी हस्तियों और बुद्धिजीवियों को नजरिया एक साथ होना चाहिए। उन्हें किसी राजनीतिक दल का हथियार नहीं बनना चाहिए। पत्र में ऐसे अनेक मुद्दे उठाए गए हैं जिनका जवाब 49 फिल्मी हस्तियों से मांगा गया है।
एस.पी.मित्तल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...