शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

समस्याओं के प्रति नेता-अधिकारियों की उदारता

गाजियाबाद,लोनी! नगर पालिका में अधिकारी व कर्मचारी नहीं मानते उपजिलाधिकारी लोनी के आदेश!


मामला इस प्रकार है कि वार्ड नंबर 50 में कुछ लोग अपनी गलियों को बनाने हेतु तहसील लोनी पर आए और अपने सभासद की काली करतूतों को बताते हुए अपनी गलियों को बनाने की मांग की उपजिलाधिकारी लोनी ने प्रार्थना पत्र लेकर लोनी ईओ को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए! प्रार्थना पत्र लेकर फरियाद कर्ता नगर पालिका के अधिकारियों से मिलने गये, तो पंकज गुप्ता नामक व्यक्ति मिला और उक्त व्यक्ति को उपजिलाधिकारी के आदेश का प्रार्थना पत्र दिया! उक्त व्यक्ति ने फरियादियों से कहा कि ऐसे आदेश रोज सैकड़ो आते है! जाओ आपका काम नही होगा! अब काम क्या था? काम था गली के निर्माण को लेकर वार्ड 50 के लोग उपजिलाधिकारी लोनी से मिले थे! सभासद ने निर्माण आदि के नाम पर 25000 हजार भी डकार लिये थे! न तो 25000 हजार ही मिले ओर न ही गली बनी ! उक्त गली में पानी भरा खड़ा है निकलने को कोई रास्ता नही है! गली वालो का जीवन पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है! लोनी में चेयरमैन तो है नही जो किसी की कोई समस्या सुने! उसे तो बस केवल अखबार में अपनी छपाई चाहिये! ये फरियादी उपजिलाधिकारी ,ईओ लोनी ,चैयरमैन लोनी ,विधायक लोनी सब से अपनी फ़रयाद को लेकर मिले! लेकिन कुछ नही मिला ,मिला तो बस आश्वासन ओर लताड़! आपको ये भी बता दे कि ये फरयादी 2017 से अपनी फ़रयाद लगतार करते चले आ रहे है! लेकिन आज तक कुछ नही हुआ! लोनी में 600 करोड़ के कार्य  भी हो गए !इन फरियादियों का कार्य फिर भी नही हुआ ! एक विकास पुरुष है जिन्होंने विकास की नदियों बहा रखी है!लेकिन वो नदी इन फरियादियों की गली से हो कर आज तक नही बही है! आज भी फरियादियों को उस विकास की बहती नदी का इंतजार है! !उक्त फरियादियों ने ये बताया कि नगर पालिका के कर्मचारियों व सभासद ने उनके वार्ड में बनी 5 गलियों में हमारी एक छोड़, ओर हमारी गली को कागजो में बनी हुई दिखा कर हमारी गली का पैसा हड़प कर गए! क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा सोशल मीडिया पर  बड़े बड़े दावे करते है लेकिन हकीकत कुछ और है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...