गुरुवार, 18 जुलाई 2019

आज होगा रूट डायवर्ट संभलकर निकले

मेरठ शहर में जारी होगा रूट डायवर्जन, निकलें जरा संभलकर


मेरठ। मेरठ शहर में संभलकर निकलें, कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुवार से हाईवे पर रूट डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेई के अनुसार, 18 जुलाई से एनएच-58 पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। 23 जुलाई से हाईवे पर वनवे व्यवस्था लागू की जाएगी और 26 जुलाई से हाईवे को बंद किया जाएगा। रोडवेज और प्राइवेट बस अड्डे 20 जुलाई की सुबह शिफ्ट किए जाएंगे। यह डायवर्जन 31 जुलाई की शाम तक प्रभावी रहेगा। कांवड़ियों की संख्या के आधार पर वनवे व्यवस्था और हाईवे बंद करने की तारीख में बदलाव किया जा सकता है।
यह व्यवस्था की जाएगी लागू-दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर व बिजनौर जाना है, वे वाहन गाजियाबाद से हापुड़ होकर साइलो चौकी-2 से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे। जिन्हें हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार की ओर जा सकेंगे। हापुड़ से खरखौदा व मेरठ की तरफ भारी वाहन नहीं आने दिए जाएंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है। ऐसे भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। किठौर से हापुड़ होकर दिल्ली, गाजियाबाद की तरफ जा सकेंगे। मेरठ आने वाले भारी वाहनों को मेरठ तक आने दिया जाएगा।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना है, ऐसी बसें मवाना से कमिश्नरी आवास चौराहा, विवि रोड, तेजगढ़ी से सोहराबगेट बस अड्डे से जा सकेंगी। वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कॉलेज, किठौर, हापुड़ होकर दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर जा सकेंगी। रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लॉक, खरखौदा व हापुड़ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- मुरादाबाद और गढ़ मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है, वह यातायात किठौर से परीक्षितगढ़ मार्ग पर कर दिया जाएगा। मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर ऐसे वाहन जा सकेंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाले वाहन, जिन्हें गढ़ मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है। ऐसे वाहन मवाना से किठौर की ओर जा सकेंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, व बिजनौर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस जिन्हें मेरठ होकर गढ़ मुक्तेश्वर मुरादाबाद की ओर जाना है। ऐसे वाहन मीरापुर, मवाना होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहे से जेलचुंगी, तेजगढ़ी, गढ़ रोड होकर जा सकेंगे।
- मुरादाबाद गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर की ओर जाना है। ऐसे वाहन जेलचुंगी से कमिश्नर आवास चौराहा से मवाना के रास्ते बिजनौर होकर जा सकेंगे।
- बरेली, मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें शामली, बागपत, करनाल हरियाणा की ओर जाना है। ऐसे वाहन स्याना चौपला गढ़ मुक्तेश्वर से सिंभावली, हापुड़, पिलखुवा, डासना, यूपी गेट होकर जा सकेंगे।
- शामली, करनाल, बागपत की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मेरठ होकर मुरादाबाद, बरेली की तरफ जाना है, ऐसे वाहन दिल्ली लोनी बार्डर से यूपी गेट, डासना, हापुड़, सिंभावली व स्याना चौपला होकर जा सकेंगे।



- दिल्ली गाजियाबाद की ओर से आने वाला यातायात यदि गलती से मेरठ आ जाता है, तो ऐसे वाहनों को मोहिउद्दीनपुर तिराहे से हापुड़ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।


वकील की हत्या पर सांसद की उदारता

 कौशांबी। '' किसी के व्यक्तिगत रंजिश में सरकार कुछ नही कर सकती।" कौशाम्बी सांसद का वकील हत्या पर संवेदनहीन बयान। प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना इलाके में वकील हत्या के बाद थाने पहुचे सांसद का संवेदनहीन बयान। हत्या के चौबीस घण्टे बाद लाव-लश्कर के साथ पंहुचे सांसद विनोद सोनकर का संवेदनहीन बयान । सांसद के बोल--''घटना घट जाने के बाद एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार को जो करना चाहिए वह होता है।" वकील की हत्या से जिले में मचा था कोहराम और सांसद के समर्थक हंसकर कर रहे थे कैमरे के सामने मसकरी!



बोले सांसद-- "मुझे सांसद बने पांच साल दो महीने भी पूरा नही हुआ है , जब से सांसद बना हूँ, कानून व्यवस्था को लेकर संघर्स कर रहा हूँ।" क्या सरकार और सांसद अपने इलाके में घटनाएं होने का इंतजार करते हैं ! क्या दिनदहाड़े हत्या जैसी जघन्य वारदात व्यक्तिगत मामला है! क्या अपनी ही सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर संघर्स करने वाले सांसद की बातों को सरकार करती है अनदेखा!


शिव मोहन


विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान

सोपरा स्टीरिया कंपनी के द्वारा जिलाधिकारी की प्रेरणा से कुमारी मायावती राजकीय इंटर कॉलेज बादलपुर का किया गया कायाकल्प, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज किए गए कार्यों का किया शुभारंभ, सोपरा स्टीरिया कंपनी एवं उनकी सहयोगी कंपनियों के प्रतिनिधियों का किया धन्यवाद, बच्चों को अपनी स्किल डेवलपमेंट करने के लिए किया गया प्रेरित।


गौतमबुध नगर ! जिला अधिकारी बीएन सिंह की प्रेरणा से सोपरा स्टीरिया एवं उनकी सहायक कंपनी एक्स्ट्रा मार्कस तथा अन्य कंपनियों के माध्यम से कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर को गोद लेकर वहां का कायाकल्प करने का बड़ा कार्य किया गया है, जिसके अंतर्गत कंपनी के द्वारा सीएसआर के माध्यम से 10 क्लास रूम को डिजिटल बोर्ड स्थापित कर स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया गया है। यहां पर 40 कंप्यूटर से सुसज्जित एक कंप्यूटर लैब बच्चों के लिए तैयार की गई है ताकि सभी बच्चे कंप्यूटर का अच्छे से ज्ञान प्राप्त कर सकें। स्कूल में ही बच्चों के स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से एक कढ़ाई बुनाई सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा कंपनियों के द्वारा यहां के बाथरूम, बच्चों के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज कुमारी मायावती राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचकर सभी स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब एवं कढ़ाई सिलाई सेंटर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। कॉलेज के सभागार मे इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पर स्कूली बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ-साथ स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए एक अच्छा वातावरण एवं स्मार्ट क्लास उपलब्ध हो गई हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें कंप्यूटर में दक्ष बनाने के लिए बड़े स्तर पर कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई है तथा बच्चों के स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से कढ़ाई सिलाई सेंटर भी कंपनियों के द्वारा स्थापित किया गया है। सभी बच्चे इन सुविधाओं का अच्छे से लाभ उठाते हुए अपने भविष्य का गोल बनाकर अपनी पढ़ाई में और स्किल डेवलपमेंट में आगे निकलने का प्रयास करेंगे और आने वाले वर्षों में यहां की बालिकाएं स्कूल का ही नहीं अपने समाज का एवं जनपद का तथा पूरे प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना नाम रोशन करेंगे। स्मार्ट क्लास तथा कंप्यूटर तथा अन्य सुविधाएं कंपनियों के द्वारा उन्हें मुहैया कराई जा रही हैं उनका अच्छे से लाभ अर्जन करते हुए अपने पठन-पाठन कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए वहां पर बच्चों से भी वार्तालाप किया गया और उन्हें अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बच्चों को इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा भूजल के गिरते हुए स्तर को रोकने के लिए पानी के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने तथा अन्य प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एनके पांडे, उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, स्कूल की प्रधानाचार्या एवं सभी अध्यापक गण सोपरा स्टीरिया कंपनी के वरुण जोशी भूपेंद्र सिंह, एक्स्ट्रा मार्कस से पूनम सिंह जगन तथा अन्य प्रतिनिधि एवं अभिभावकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सोपरा स्टीरिया एवं एक्स्ट्रा मार्क्स के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कार्ययोजना के संदर्भ में विस्तारित रूप से से जानकारी उपलब्ध कराई गई और बच्चों के अच्छे भविष्य के संदर्भ में आगे भी प्रयास करने के लिए आश्वस्त किया गया। 


शहीदों को मिलनी चाहिए सच्ची श्रद्धांजलि

संभल ! पुलिस लाइन बहजोई, जनपद सम्भल में अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली व पुलिस महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद तथा पुलिस अधीक्षक सम्भल द्वारा थाना बनियाठेर क्षेत्रान्तर्गत ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मी को बाद सलामी,भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ,उनकी कर्तव्य परायणता को याद किया गया । दो मिनट का मौन रखकर उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी । शहीद पुलिस कर्मचारियों के घरवालों को कोई परेशानी नहीं होने तथा सम्भल पुलिस परिवार की ओर से हर संभव मदद की जायेगी । शहीद पुलिस कर्मियों के परिवार की इस दुख की घड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल व सभी क्षेत्राधिकारीगण,कर्मचारीगण मौजूद रहें!


मायावती के भाई का बेनामी प्लाट जब्‍त

मायावती के भाई का 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त


गौतमबुध नगर !आयकर विभाग ने बसपा प्रमुख मायावती के भाई और भाभी के 400 करोड़ रुपये के बेनामी प्लाट जब्त किए हैं। मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्रलता की संपत्ति की जांच आयकर विभाग पहले से ही कर रहा है। जिस भूखंड को जब्त किया गया है वह नोएडा में स्थित है।इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था। इसके बाद 18 जुलाई को आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है। यह प्लॉट सात एकड़ में फैला है जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपये आंकी गई है।


सूत्रों के अनुसार इस जांच के घेरे में मायावती भी आ सकती हैं। जबकि, आयकर विभाग आने वाले दिनों में आनंद कुमार के कई अन्य बेनामी संपत्तियों पर भी कार्रवाई कर सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


खोखा जलाया,जान से मारने की धमकी

श्रीकान्त शाक्य पत्रकार


खोका में पहले लगाई थी आग फिर दी धमकी


तहरीर पर पुलिस जाने पर दी धमकी कहा दोवारा पुलिस आई तो जान से मार देगें


पीड़ित ने दोवारा से लगाई पुलिस से गुहार


मैनपुरी।कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरियाना निवासी एक व्यक्ति की लकडी के खोका की दुकान में 7-8 जुलाई की रात्रि को गांव के ही दबंग ने अपने परिवारियों के साथ मिलकर आग लगाकर दी थी। जिससे उसकी दुकान और दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने थानें में तहरीर दी थी। तहरीर पर पुलिस गांव में गई और लोगो से पूछतांछ की गई लेकिन आरोपी नही मिला। पुलिस गांव में जाने से नाराज आरोपी पीड़ित व्यक्ति के घर पर अपने परिवारियों के साथ पहुंचा और गाली गलौच करते हुए दोवारा पुलिस गांव में जाने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित व्यक्ति ने दोवारा से थानें में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरियाना निवासी श्रीपाल पुत्र पुन्नीलाल गांव में ही एक लकड़ी का खोका रखकर उसमें जलेवी समोसा बनाकर अपने परिवार की आजीविका चलाता है। बीते 7-8 जुलाई की रात्रि में अमित उर्फ बब्बन पुत्र हवल्दार सिंह व उसका पुत्र सचिन और पत्नी निर्मलादेवी ने एक राय होकर लकड़ी के खोका में आग लगा दी थी। जिससे लकड़ी का खोका पूरी तरह जल गया था उसमें रखा हुआ सभी सामान भी जलकर राख हो गया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए श्रीपाल ने थानें में तहरीर दी पुलिस तहकीकात करने गांव पहुंची और जानकारी की लेकिन आरोपी अमित नही मिला। पुलिस के नगला हरियाना जाने से नाराज अमित अपने पुत्र सचिन और नरेन्द्र व पत्नी निर्मला के साथ श्रीपाल के घर पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए दोवारा पुलिस जाने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित श्रीपाल ने दोवारा से थानें में तहरीर दी है।


महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे स्वास्थ्य मंत्री

शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे "स्वास्थ्य मंत्री"


संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! शनिवार को स्वास्थ्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक-रामचंद्र चंद्रवंशी कांडी प्रखंड परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे।उक्त विषय की जानकारी विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह ने दी।उन्होंने बताया की मंत्री के आगमन का समय तिन बजे दिन निर्धारित है।साथ ही अजय सिंह ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध जनों व आम-आवाम से उक्त निर्धारित समय पर पधारने का अनुरोध किया है।उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।


फदें से लटकती मिली इंजीनियर की लाश

फंदे से लटकती मिली टाटा पावर के इंजीनियर की लाश


जमशेदपुर। जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी स्थित नेपाली बिल्डिंग के आउट हाउस में टाटा पावर के इंजीनियर की लाश फंदे से लटकती मिली। आशंका है कि मंगलवार रात ही इंजीनियर मनोज टोप्पो फंदे से लटक गए। बुधवार सुबह जब पड़ोसियों ने मनोज को फंदे से लटकता देखा तो सन्न रहे। तत्काल टेल्को पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचानामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई। कोलकाता एयरपोर्ट से जमशेदपुर के आजमीन की फ्लाइट तीन और पांच अगस्त को है। सूचना मिलते ही टाटा पावर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मनोज का शव कमरे में फंखे से लटका पाया गया। किसी को समझ में नहीं आया कि आखिर मनोज न ऐसा कदम क्यों उठाया। 35 साल के मनोज की खुदकशी की वजह के बारे में पुलिस भी कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रही। उसका कहना है कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कंपनी में किसी तरह की कोई परेशानी थी या कोई पारिवारिक तनाव था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी बहुत कुछ साफ हो सकेगा।


एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड मे ढेर

गाजियाबाद पुलिस से मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर


मुठभेड में एक हैडकांस्टेबल व एक सिपाही भी हुआ घायल


गाजियाबाद ! साहिबाबाद थाना क्षेत्र में नोएडा एसटीएफ व साहिबाबाद थाना पुलिस के ज्वाइंट आपरेशऩ में बीती रात बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। बदमाशों की फायरिंग में एक हैड कांस्टेबल व सिपाही भी घायल हो गये। बदमाश के कब्जे से एक सेंट्रो कार, असलाह बरामद किया गया है। मारे गए बदमाश पर तीस से अधिक हत्या, लूट व डकैती के संगीन मामले दर्ज हैं। नोएडा के जारचा में कुछ माह पहले हुई 65 लाख रुपये की लूट में ये बदमाश वांछित चल रहा था।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग एक बजे साहिबाबाद पुलिस और नोएडा एसटीएफ की टीम लोनी भोपुरा रोड पर कोयल इंक्लेव के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान आ रही सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया तो बदमाश कार को कोयल इंक्लेव की तरफ भगा ले गए। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार में सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि इसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे
बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से एसटीएफ का हैडकांस्टेबल व सिपाही भी घायल हो गए। घायल बदमाश औऱ दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृत बदमाश की पहचान मेहरबान पुत्र कल्लू निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है यह ग्रेटर नॉएडा के जारचा थाना क्षेत्र में हुई 65 लाख रुपये की लूट के मुक़दमे का वांछित अपराधी था और मेहरबान पर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया था। मेहरबान पर हत्या और लूट के लगभग 30 मुक़दमे दर्ज है। ये भी पता चला है कि मेहरबान हत्या के एक मुक़दमे में आजीवन कारावास की सज़ा भी पा चुका है जिसकी और जानकारी एकत्रित की जा रही है ।


आज आप कल्पना आत्मक रहेंगे:कर्क

♈ मेष राशिफल
आप ऊर्जा से भरे हैं और बहुत अच्छे मूड में भी हैं ǀदोस्तों को पार्टी दे सकते हैं ǀ अपनी ख़ुशी में खोकर आपका ध्यान भविष्य के खतरों से हट सकता हैं!


♊ वृषभ राशिफल
अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और और सब के कहने या कुछ करने की कोई भी परवाह ना करें ǀ इसके स्थान पर आराम से खुद की इच्छाओं और आवश्यकताओं.!


♌ मिथुन राशिफल
आप अन्दर से डरे हुए से हैं ǀयह जान लें कि इन मुद्दों से घबराने की जरूरत नही हैǀ इन वर्तमान समस्याओं के कई कारण हैं !


♎ कर्क राशिफल
आप आज कल्पनात्मक रहेंगे ǀ कार्यस्थल की ओर से किसी अन्य स्थान की यात्रा का मौका मिल सकता है ǀ आपकी रोमांटिक प्रवृति उजागर होगी ǀ 


♐ सिंह राशिफल
दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होगी ǀ आप काफी समय से जिस योजना पर काम कर रहे थे वह आज फलीभूत होगी ǀ सहकर्मियों के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं!


♒ कन्या राशिफल
आप उन बदलावों के बारे में सोच रहे हैं जो शायद आपके काम और आपकी सेहत के बीच संतुलन ला सकते हैं ǀ आप अपने किसी करीबी दोस्त से इस 


♉ तुला राशिफल
आपके जीवन में एक नई उर्जा का प्रवेश होगाǀआपको अचानक यह लगने लगेगा कि जीवन में परिवार तथा करियर में संतुलन बनाना काफी आसान हो गया है ǀ


♋ वृश्चिक राशिफल
वित्तीय लाभ की सूचना से आपको और आपके परिजनों को ख़ुशी होगी ǀइससे ये भावना आएगी कि सब अच्छा हो रहा है ǀ आप खुशमिजाज और आकर्षक हैं !


♍ धनु राशिफल
आपकी जीवन में कोई ऐसी स्थति आने वाली है जब आपको सीधे तुरंत और अति सक्रिय रहकर फैसले लेने होंगे ǀ यह स्थिति देखने में बहुत मुश्किल लग सकती है !


मकर राशिफल
आज आपके लिए गंभीरता से मेहनत करने का दिन है ǀ आप काफी लम्बे समय से लटक रहा एक काम संतोषजनक ढंग से पूरा करने में सफल रहेंगे ǀ


♑ कुंभ राशिफल
आपको अपना अधूरा काम समय पर पूरा करने के बहुत से मौके मिलेंगे ǀ आपकी दूसरी परेशानियां भी तुरंत दूर हो जायेंगी उनके बारे में चिंता ना करें ǀ


♓ मीन राशिफल
आपकी एकाग्रता और विचारशक्ति इस समय अपने चरम पर है और इसीलिए आप अपने आसपास के लोगों की स्थिति के बारे में और भी संवेदनशील हैं ǀ


शिवप्रिय श्रावण मास

यह महीना शिव जी का अत्यंत प्रिय महीना हैं! पुरे माह धार्मिक रीति रिवाजों का ताता लगा रहता हैं! सर्जन का प्रारंभ हो जाता है ! विभिन्न प्रकार की प्रकृति उत्पन्न हो जाती है ! कई विशेष त्यौहार श्रावण के इस महीने में मनाये जाते हैं! हमारे देश की परम्परायें हमें हमेशा ईश्वर से जोड़ती हैं, फिर उसमें एक दिन का त्यौहार हो या महीने भर का जश्न सभी का अपना एक महत्व हैं! यहाँ ऋतुओं को भी पूजा जाता हैं! उनका आभार अपने तरीके से व्यक्त किया जाता हैं! 


वर्षा ऋतू से ही चार महीने के त्यौहार शुरू हो जाते हैं, जिनका पालन सभी धर्म, जाति और अपनी मान्यताओं के अनुरूप करते हैं! उसी प्रकार सावन का हिन्दू समाज में बहुत अधिक महत्व हैं! इसे कई विधियों एवं परम्पराओं के रूप में देखा एवं पूजा जाता हैं! हमारे देश में ऋतुओं का समान आकार हैं मुख्य तीनों मुख्य ऋतुयें 4-4 माह के लिए आती हैं! सभी का होना हमारे देश की जलवायु पर विशेष प्रभाव डालता हैं! भारत देश कृषि प्रधान होने के कारण यहाँ वर्षा ऋतू का महत्व अधिक होता हैं, और उसमें सावन का महीना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता हैं!


प्राचीनतम सिंधु घाटी सभ्यता

सिन्धु घाटी सभ्यता (3300 ईसापूर्व से 1700 ईसापूर्व तक,परिपक्व काल: 2550 ई.पू. से 1750 ई.पू.) विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्यता है। जो मुख्य रूप से दक्षिण एशिया के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में, जो आज तक उत्तर पूर्व अफगानिस्तान ,पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम और उत्तर भारत में फैली है। प्राचीन मिस्र और मेसोपोटामिया की प्राचीन सभ्यता के साथ, यह प्राचीन दुनिया की सभ्यताओं के तीन शुरुआती कालक्रमों में से एक थी, और इन तीन में से, सबसे व्यापक तथा सबसे चर्चित। सम्मानित पत्रिका 'नेचर' में प्रकाशित शोध के अनुसार यह सभ्यता कम से कम 8000 वर्ष पुरानी है। यह हड़प्पा सभ्यता और 'सिंधु-सरस्वती सभ्यता' के नाम से भी जानी जाती है।


सिंधु घाटी सभ्यता अपने शुरुआती काल में, 3250-2750 ईसापूर्व
इसका विकास सिंधु और घघ्घर/हकड़ा (प्राचीन सरस्वती) के किनारे हुआ। हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, लोथल, धोलावीरा और राखीगढ़ी इसके प्रमुख केन्द्र थे। दिसम्बर २०१४ में भिरड़ाणा को सिंधु घाटी सभ्यता का अब तक का खोजा गया सबसे प्राचीन नगर माना गया है। ब्रिटिश काल में हुई खुदाइयों के आधार पर पुरातत्ववेत्ता और इतिहासकारों का अनुमान है कि यह अत्यंत विकसित सभ्यता थी और ये शहर अनेक बार बसे और उजड़े हैं।


7वी शताब्दी में पहली बार जब लोगो ने पंजाब प्रांत में ईटो के लिए मिट्टी की खुदाई की तब उन्हें वहां से बनी बनाई इटे मिली जिसे लोगो ने भगवान का चमत्कार माना और उनका उपयोग घर बनाने में किया उसके बाद 1826 में चार्ल्स मैसेन ने पहली बार इस पुरानी सभ्यता को खोजा। कनिंघम ने 1856 में इस सभ्यता के बारे में सर्वेक्षण किया। 1856 में कराची से लाहौर के मध्य रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान बर्टन बंधुओं द्वारा हड़प्पा स्थल की सूचना सरकार को दी। इसी क्रम में 1861 में एलेक्जेंडर कनिंघम के निर्देशन में भारतीय पुरातत्व विभाग की स्थापना की। 1902 में लार्ड कर्जन द्वारा जॉन मार्शल को भारतीय पुरातात्विक विभाग (ASI) (Archaeological Survey of India) का महानिदेशक बनाया गया। फ्लीट ने इस पुरानी सभ्यता के बारे में एक लेख लिखा। १९२१ में दयाराम साहनी ने हड़प्पा का उत्खनन किया। इस प्रकार इस सभ्यता का नाम हड़प्पा सभ्यता रखा गया व दयाराम साहनी को इसका खोजकर्ता माना गया। यह सभ्यता सिन्धु नदी घाटी में फैली हुई थी इसलिए इसका नाम सिन्धु घाटी सभ्यता रखा गया। प्रथम बार नगरों के उदय के कारण इसे प्रथम नगरीकरण भी कहा जाता है। प्रथम बार कांस्य के प्रयोग के कारण इसे कांस्य सभ्यता भी कहा जाता है। सिन्धु घाटी सभ्यता के १४०० केन्द्रों को खोजा जा सका है जिसमें से ९२५ केन्द्र भारत में है। ८० प्रतिशत स्थल सरस्वती नदी और उसकी सहायक नदियों के आस-पास है। अभी तक कुल खोजों में से ३ प्रतिशत स्थलों का ही उत्खनन हो पाया है।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...