गुरुवार, 18 जुलाई 2019

वकील की हत्या पर सांसद की उदारता

 कौशांबी। '' किसी के व्यक्तिगत रंजिश में सरकार कुछ नही कर सकती।" कौशाम्बी सांसद का वकील हत्या पर संवेदनहीन बयान। प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना इलाके में वकील हत्या के बाद थाने पहुचे सांसद का संवेदनहीन बयान। हत्या के चौबीस घण्टे बाद लाव-लश्कर के साथ पंहुचे सांसद विनोद सोनकर का संवेदनहीन बयान । सांसद के बोल--''घटना घट जाने के बाद एक जिम्मेदार और संवेदनशील सरकार को जो करना चाहिए वह होता है।" वकील की हत्या से जिले में मचा था कोहराम और सांसद के समर्थक हंसकर कर रहे थे कैमरे के सामने मसकरी!



बोले सांसद-- "मुझे सांसद बने पांच साल दो महीने भी पूरा नही हुआ है , जब से सांसद बना हूँ, कानून व्यवस्था को लेकर संघर्स कर रहा हूँ।" क्या सरकार और सांसद अपने इलाके में घटनाएं होने का इंतजार करते हैं ! क्या दिनदहाड़े हत्या जैसी जघन्य वारदात व्यक्तिगत मामला है! क्या अपनी ही सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर संघर्स करने वाले सांसद की बातों को सरकार करती है अनदेखा!


शिव मोहन


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...