गुरुवार, 18 जुलाई 2019

आज होगा रूट डायवर्ट संभलकर निकले

मेरठ शहर में जारी होगा रूट डायवर्जन, निकलें जरा संभलकर


मेरठ। मेरठ शहर में संभलकर निकलें, कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुवार से हाईवे पर रूट डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेई के अनुसार, 18 जुलाई से एनएच-58 पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। 23 जुलाई से हाईवे पर वनवे व्यवस्था लागू की जाएगी और 26 जुलाई से हाईवे को बंद किया जाएगा। रोडवेज और प्राइवेट बस अड्डे 20 जुलाई की सुबह शिफ्ट किए जाएंगे। यह डायवर्जन 31 जुलाई की शाम तक प्रभावी रहेगा। कांवड़ियों की संख्या के आधार पर वनवे व्यवस्था और हाईवे बंद करने की तारीख में बदलाव किया जा सकता है।
यह व्यवस्था की जाएगी लागू-दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर व बिजनौर जाना है, वे वाहन गाजियाबाद से हापुड़ होकर साइलो चौकी-2 से किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे। जिन्हें हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार की ओर जा सकेंगे। हापुड़ से खरखौदा व मेरठ की तरफ भारी वाहन नहीं आने दिए जाएंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है। ऐसे भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। किठौर से हापुड़ होकर दिल्ली, गाजियाबाद की तरफ जा सकेंगे। मेरठ आने वाले भारी वाहनों को मेरठ तक आने दिया जाएगा।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना है, ऐसी बसें मवाना से कमिश्नरी आवास चौराहा, विवि रोड, तेजगढ़ी से सोहराबगेट बस अड्डे से जा सकेंगी। वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कॉलेज, किठौर, हापुड़ होकर दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर जा सकेंगी। रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लॉक, खरखौदा व हापुड़ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- मुरादाबाद और गढ़ मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है, वह यातायात किठौर से परीक्षितगढ़ मार्ग पर कर दिया जाएगा। मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर ऐसे वाहन जा सकेंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाले वाहन, जिन्हें गढ़ मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है। ऐसे वाहन मवाना से किठौर की ओर जा सकेंगे।
- देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, व बिजनौर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस जिन्हें मेरठ होकर गढ़ मुक्तेश्वर मुरादाबाद की ओर जाना है। ऐसे वाहन मीरापुर, मवाना होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहे से जेलचुंगी, तेजगढ़ी, गढ़ रोड होकर जा सकेंगे।
- मुरादाबाद गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर की ओर जाना है। ऐसे वाहन जेलचुंगी से कमिश्नर आवास चौराहा से मवाना के रास्ते बिजनौर होकर जा सकेंगे।
- बरेली, मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें शामली, बागपत, करनाल हरियाणा की ओर जाना है। ऐसे वाहन स्याना चौपला गढ़ मुक्तेश्वर से सिंभावली, हापुड़, पिलखुवा, डासना, यूपी गेट होकर जा सकेंगे।
- शामली, करनाल, बागपत की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मेरठ होकर मुरादाबाद, बरेली की तरफ जाना है, ऐसे वाहन दिल्ली लोनी बार्डर से यूपी गेट, डासना, हापुड़, सिंभावली व स्याना चौपला होकर जा सकेंगे।



- दिल्ली गाजियाबाद की ओर से आने वाला यातायात यदि गलती से मेरठ आ जाता है, तो ऐसे वाहनों को मोहिउद्दीनपुर तिराहे से हापुड़ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...