गुरुवार, 18 जुलाई 2019

खोखा जलाया,जान से मारने की धमकी

श्रीकान्त शाक्य पत्रकार


खोका में पहले लगाई थी आग फिर दी धमकी


तहरीर पर पुलिस जाने पर दी धमकी कहा दोवारा पुलिस आई तो जान से मार देगें


पीड़ित ने दोवारा से लगाई पुलिस से गुहार


मैनपुरी।कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरियाना निवासी एक व्यक्ति की लकडी के खोका की दुकान में 7-8 जुलाई की रात्रि को गांव के ही दबंग ने अपने परिवारियों के साथ मिलकर आग लगाकर दी थी। जिससे उसकी दुकान और दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने थानें में तहरीर दी थी। तहरीर पर पुलिस गांव में गई और लोगो से पूछतांछ की गई लेकिन आरोपी नही मिला। पुलिस गांव में जाने से नाराज आरोपी पीड़ित व्यक्ति के घर पर अपने परिवारियों के साथ पहुंचा और गाली गलौच करते हुए दोवारा पुलिस गांव में जाने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित व्यक्ति ने दोवारा से थानें में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरियाना निवासी श्रीपाल पुत्र पुन्नीलाल गांव में ही एक लकड़ी का खोका रखकर उसमें जलेवी समोसा बनाकर अपने परिवार की आजीविका चलाता है। बीते 7-8 जुलाई की रात्रि में अमित उर्फ बब्बन पुत्र हवल्दार सिंह व उसका पुत्र सचिन और पत्नी निर्मलादेवी ने एक राय होकर लकड़ी के खोका में आग लगा दी थी। जिससे लकड़ी का खोका पूरी तरह जल गया था उसमें रखा हुआ सभी सामान भी जलकर राख हो गया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए श्रीपाल ने थानें में तहरीर दी पुलिस तहकीकात करने गांव पहुंची और जानकारी की लेकिन आरोपी अमित नही मिला। पुलिस के नगला हरियाना जाने से नाराज अमित अपने पुत्र सचिन और नरेन्द्र व पत्नी निर्मला के साथ श्रीपाल के घर पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए दोवारा पुलिस जाने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित श्रीपाल ने दोवारा से थानें में तहरीर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...