सोमवार, 8 जुलाई 2019

अधिकारियों की बेरुखी का दंश झेल रही जनता

अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता की बेरुखी का शिकार लोनी के व्यापारी



लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने आपको बताते हैं व्यापारी हितैषी क्या चंदे के रुपए से ही बनेंगी लोनी की सड़कें


8 लाख रुपए का चंदा इकट्ठा कर बनाई जा रही लालबाग सब्जी मंडी में खड़ंजा की सड़क


हमें टैक्स तो चाहिए लेकिन विकास नहीं करेंगे शालिनी गुप्ता ई ओ लोनी


गाजियाबाद,लोनी !नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता की बेरुखी का शिकार लोनी की जनता !जी हां लोनी की जनता अपनी शिकायत किस के पास करे? जब सरकार के नुमाइंदे ही बेरहम हो !आपको बताते चलें कि लोनी के लालबाग सब्जी मंडी के प्रधान मानसिंह आरती ने बताया कि पिछले काफी समय से प्रयास किया जा रहा है! सब्जी मंडी में खड़ंजा लगवाने के लिए जिसका कई बार दौरा अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता कर चुकी है वह वादा कर चुकी है! इस कार्य को पूरा कराने का लेकिन फोटो खिंचवाने और दौरा करने के सिवाय अधिशासी अधिकारी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं ले रही हैं! मजबूरन बरसात के समय कीचड़ भरे हुए पानी को देखते हुए सब्जी मंडी के सभी व्यापारियों ने चंदा एकत्रित कर सरकारी रास्ते को बनवाने का निर्णय लिया !जबकि इस सरकारी रास्ते को बनवाने का नगर पालिका का है !


लेकिन नगर पालिका अधिकारी पूर्ण रूप से व्यापारियों के अहित में कार्य करने में जुटे हैं! यहां आपको बताते चलें कि अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता को लोनी के सभी व्यापारियों से टैक्स तो चाहिए !लेकिन उन लोगों को सुविधा देने के नाम पर नगर पालिका अधिकारी शून्य दिखाई देते हैं !बड़े शर्म की बात है कि पैसा तो नगरपालिका लेगी लेकिन काम नहीं करेगी ऐसे में लालबाग सब्जी मंडी में 8 लाख की लागत से काम करवाया जा रहा है !जिसकी सूचना होने के बाद भी नगर पालिका अधिकारियों की आंखों में कोई शर्म नहीं देखी जा सकती है यहां आपको बताते चलें की मंडी समिति के अध्यक्ष चौधरी मान सिंह भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के नेता भी हैं क्या भाजपा सरकार में भाजपा नेताओं की नहीं सुनेंगे!


लूट का तीसरा आरोपी भी किया गिरफ्तार

लूट के तीसरे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा


 


दो अभियुक्तों को पुलिस पहले जेल भेज चुकी है



औरैया,फफूंद । बीते 25 अप्रेल को दम्पति से हुई लूट में पुलिस ने तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इससे पूर्व दो अभियुक्तों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है ।तीनों अभियुक्तों पर थाने में गम्भीर धाराओं में मामले दर्ज हैं ।
विगत 25 अप्रेल 2019 को कस्बा के मोहल्ला तिवारियांन निवासी कोटा डीलर ओम बाबू तिवारी अपनी पत्नी अपर्णा तिवारी व पुत्र के साथ औरैया से बाइक द्वारा घर वापस लौट रहे थे । देर शाम लगभग पौने आठ बजे औरैया- फफूंद मार्ग स्थित ग्राम गोपालपुर के समीप अपाचे बाइक पर सवार नकाबपोश तीन अज्ञात लुटेरों ने तमंचा दिखाकर उनकी पत्नी के हैंड बैग जिसमें दस हजार रुपए थे व गले मे पड़ी सोने की जंजीर तमंचे के बल पर मारपीट कर लूट लिये थे। पीड़ित ने तीन अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक ने लूट का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा के साथ टीमें गठित की थीं। जिन्होंने तीन दिन में दो लुटेरों अंकित यादव पुत्र शिव प्रकाश निवासी ग्राम अमउआहार थाना दिबियापुर तथा विजय प्रताप उर्फ राजा ठाकुर पुत्र विशुन सिंह निवासी अकबरपुर डांडा थाना फफूंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनका एक साथी अजय सिंह भदौरिया पुत्र मन्नी सिंह भदोरिया निवासी ग्राम चन्देलन पुर्वा थाना अजीतमल फरार चल रहा था । जिसकी तलाश में पुलिस बराबर लगी हुई थी । 6 जुलाई की शाम 5:15 बजे शाम को मुखबिर की सूचना पर कस्बे के मुरादगंज तिराहे से तीसरे लुटेरे अजय सिंह भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । जिसके कब्जे से लूट के 1200 रुपये सहित ली गयी तलाशी में 250 ग्राम सफेद पावडर नशीला पदार्थ बरामद कर पुलिस ने उसे भी जेल भेज दिया है ।


स्वयं ही अपना उद्धार करें ( अध्यात्म)

आत्मचिंतन के क्षण 


लोगों की दृष्टि में स्वार्थ बुरा समझा जाता है, परन्तु स्वार्थ बुरा नहीं है। स्वार्थ का तात्पर्य है 'अपना लाभ-अपना भला-अपना हित करना।' दूसरे शब्दों में कहें तो यह हो सकता है कि 'अपना हित करने की भावना से प्रेरित होकर किसी प्रकार का शारीरिक अथवा मानसिक श्रम करना।' यदि हम शब्दकोष को उठाकर देखें तो हमें विदित होगा कि उसमें भी स्वार्थ अभिप्राय उपरोक्त ही बताया गया है। हम स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, हमारा जीवन सुख-शान्तिमय व्यतीत हो-ऐसा कौन नहीं चाहता? यह भावना हमारे भले की, हित की है और अपना भला या हित करना कोई पाप नहीं है, बल्कि यह कहा जाए कि 'हमारा धर्म है' तो कोई अतिशयोक्ति न होगी। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में इस बात का स्पष्टीकरण कर दिया है- 'उद्धरेद त्मनात्मानं नात्मान मवसादयेत्।' अर्थात् 'मनुष्य को चाहिए कि वह अपने द्वारा अपना उद्धार (भला) करे।'


स्वार्थ का दुरुपयोग करने से अनेकों प्रकार के रोग मनुष्य को घेरे रहते हैं और मनुष्य जीवन भर बेचैनी का अनुभव करता हुआ दुर्गति को प्राप्त होता है। इतिहास के क्षेत्र में देखिए, सिकन्दर ने स्वार्थ का दुरुपयोग किया और छोटे-बड़े सभी राज्यों को पराजित कर सम्राट बन बैठा। इस स्वार्थ में सिकन्दर को क्या मिला? हत्या, शाप, परपीड़न और पाप! इसी पाप ने अन्त में सन्ताप का रूप धारण कर उसे दुर्गति के हवाले कर दिया और सिकन्दर के हाथ कुछ न आया।उसकी धन-दौलत माल-असबाब और उसकी सेना उसे निर्दयी काल के पंजे से न छुड़ा सकी। इसीलिए कहा है :-
“सिकन्दर जब गया दुनिया से, दोनों हाथ खाली थे।”


यदि हम सचमुच अपना हित साधन करना चाहते हैं तो हमें अपना दृष्टिकोण परिवर्तित करना होगा, निम्न-कोटि के स्वार्थ से ऊँचे उठकर उच्च कोटि का स्वार्थ अपनाना होगा। चलते-फिरते, उठते-बैठते, सोते-जागते, खाते-पीते, तात्पर्य यह है कि प्रत्येक कार्य करते समय हमें यही ध्यान रखना होगा कि हमारा हित, हमारा भला, हमारा स्वार्थ, हमारा सुख, हमारी शान्ति कहाँ निहित है?हमें अपने भीतर से उत्तर-मिलेगा, अन्य का भला करने में! इसलिए हर कार्य हमें अपनी भलाई करने के लिये ही करना चाहिए और प्रत्येक में हमारे स्वार्थ की छाप लगा देना चाहिए। हम जिधर दृष्टि फेरें, बस हमें अपना स्वार्थ ही स्वार्थ नजर आए।


पं श्रीराम शर्मा आचार्य


सोमवार, 1 जुलाई 2019

स्वच्छ भारत मिशन का असली चेहरा

 


गौतमबुध नगर ! स्वच्छ भारत का नारा देकर प्रधानमंत्री दोबारा सत्ता में तो आ गए लेकिन उनके इस स्वप्न को नोएडा प्राधिकरण अपने पैरों तले रौंद रहा है। दरअसल, नोएडा शहर के सेक्टर 62 स्थित ग्राम रसूलपुर नवादा में एक अरसे से "नालियों की सफाई" नहीं की गई है, जिसके चलते गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। हालात यह हैं कि लोगों को इसी पानी में से होकर गुजरना पड़ता, छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए गंदे पानी में चल कर जाना पड़ता है। सड़े हुए पानी की बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया और बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है।


हालात बदतर तब हो जाते हैं, जब बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत जल्दी गांव मै घातक बीमारियाँ फैल सकती है।
अत: प्रशासन के अनुरोध है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे।


भाकियू ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

 


आज किसानों मैं जनसमस्याओं की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन


 गाजियाबाद ! भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी का घेराव कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम सौंपा ज्ञापन (प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा कि आज किसान की स्थिति बहुत खराब है और कहा कि हमारी मांग निम्न है!


 


(1) पूरे देश का किसान कर्ज मुक्त हो
(2) स्वामीनाथन रिपोर्ट को पूरे देश में सी टू के आधार पर लागू किया जाए
(3) किसान आयोग का गठन जल्द से जल्द किया जाए
(4) वृद्धावस्था पेंशन पूरे देश में ₹5000 की जाए
(5) गन्ना किसानों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए
(6) संपूर्ण उत्तर प्रदेश का यदि आकलन किया जाए तो लोनी का विद्युत विभाग भ्रष्टाचार के मामले में प्रथम स्थान पर है वहां बगैर सुविधा शुल्क लिए किसी का भी न्याय नहीं मिलता हमारी मांग है कि विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लंबे समय से यहां जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल स्थानांतरण किया जाएगा भ्रष्टाचार में डूबे ठेकेदारों के वसूली आदि के लाइसेंस करने की प्रक्रिया के तहत साफ छवि के ठेकेदारों को कार्य दिया जाए!


(7) स्कूलों द्वारा अधिक एडमिशन फीस व लेट फीस पर प्लेंटी वसूलने व ऐडमिशन फीस के नाम पर अवैध उगाही के संबंध में और केंद्रीय शिक्षा विभाग के मानकों के अनुरूप 25% कोटा गरीब असहाय या शहीद परिवार के लिए होता है जिसको कोई भी स्कूल पालन नहीं कर रहा!


(8) लोनी नगर पालिका द्वारा व्यापारियों पर लगाए जा रहे जजिया कर पर हमारी मांग है कि व्यापारियों पर सामान्य कर लगाया जाए एव छोटे व्यापार कर जीवन यापन करने वाले दुकानदारों को कर मुक्त रखा जाए!


(9) अधिकारियों की छत्रछाया में लोनी क्षेत्र में जल प्रदूषण वायु प्रदूषण जहरीले धुएं से अधिक संख्या में लोग गंभीर रूप से बीमारियों की चपेट में है! लेकिन यहां के विभाग विभागीय अधिकारी गांधीजी के तीन बंदरों की स्थिति में बैठे हुए हैं!


 


(10) संपूर्ण लोनी क्षेत्र में जल निकासी का कोई पर्याप्त साधन नहीं है पुराने समय के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनकी खुदाई सुंदरण कराया जाए और जिसमे लोनी क्षेत्र कि लालबाग बलराम नगर की मार्केट एसी मार्केट खन्ना नगर राम पार्क रामेश्वर पार्क गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत सबसे पुरानी कॉलोनी है !उसके बाद भी इनकी हालत सबसे ज्यादा दयनीय है !क्योंकि जब इन एब्रॉड कॉलोनियों में ही सीवर जैसी सुविधा नहीं है !तो 70 परसेंट कालोनियों का क्या हाल होगा आप समझ सकते हैं!


(11) लोनी क्षेत्र में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है जिसमें मुख्य रूप से व्यापारी वर्ग पीड़ित है पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि व्यापारी 1 वर्ग में सुरक्षा काम वैसे पर पुलिस प्रशासन में भरोसा कायम रहे !(भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहा अगर हमारी 11 सूत्रीय मांगे को पूरी नहीं की गई तो जल्द किया जाएगा पूरे प्रदेश स्तर पर जनआंदोलन


इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय महासचिव पं प्रवीण शर्मा (नीटू) (प्रदेश सचिव) मुकेश सोलंकी युवा मंडल अध्यक्ष विकास सिंह ,महरौली युवा जिला अध्यक्ष अतुल यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष केशव चौधरी ,व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष सुधीर झा, जिला महासचिव नीरज चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव, महाकार कसाना, डॉ इकरार हुसैन, हरिओम सोलंकी, सलमान, अजीत गुर्जर ,शंकर शर्मा ,प्रवीण ढाका, उपेंद्र चौधरी आदि सैकड़ों लोग व महिला उपस्थित रहे !


क्रिकेट:टीम इंडिया को एक और झटका

टीम इंडिया को एक और झटका, ऑलराउंडर विजय शंकर विश्व कप 2019 से बाहर


नई दिल्ली ! भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। विजय शंकर चोट की वजह से विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर को पैर की अंगुली की चोट के कारण विश्व कप से बाहर होना पड़ा।


इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी टीम से चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब विश्वकप के मुख्य चरण से पहले भारत के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। इससे पहले रविवार को उम्मीद जताई जा रही थी कि शंकर की चोट में जल्द ही सुधार हो रहा है और व जल्दी ही टीम में वापसी करेंगे।


इसके बाद सोमवार को रिपोर्ट आई की उनकी चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है और वह आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसको लेकर बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर कर मयंक अग्रवाल को मौका दिया है।


जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई

उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई गई योजना गांव की महिलाएं व स्कूल की बालिकाओं को दी गई जानकारी


सम्भल ! थाना धनारी क्षेत्र के गांव जयरामनगर ओइम श्री शिव इंटर कॉलेज जयरानगर उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई गई रानी लक्ष्मी बाई कन्या सुमंगला योजना कन्या भुण हत्या के बारे में दी गयीं जानकारी । गांव की महिलाएं स्कूल की बालिकाओं को दी गई जानकारी जैसे गांव की महिलाएं व बालिकाओं को किया गया जागरूकता महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि महिलाएं बालिकाओं की अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है । गांव महिलाओं व स्कूल की बच्चियों के साथ में हो रही गलत छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के बारे में बताया गया की अगर आपके लिए कोई रास्ते में परेशान करता है तो आपको कया करना है डायल 100 ,181,190 ,1096 पुलिस को तुरंत सुचना देनी होगी महिलाओं व स्कूल की बालिकाओं को बताया गया कि आपके लिए इन नंबरों पर कॉल करने पर आपके पास तुरंत ही पुलिस फोर्स होगी।
108,102, गांव की महिलाओं में बालक बालिकाओं को बताया गया की स्वास्थ्य सेवा से आपको कोई परेशानी है !तो आप तुरंत कांल करें! आपके पास तुरंत ही एंबुलेंस जिससे आपके लिए तुरंत सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जाएगा जिस में उपस्थित रहे !लोग जिसमें समाज सेवा रहे ,नुतन चौधरी, थाना महिला कांस्टेबल कविता, एस आई मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य विनोद कुमार , रामनिवास ,किशनवीर आदेश  आदि उपस्थित रहे!


रिपोर्टर रामौतार शर्मा


आलोचना करना मकसद नहीं: जावेद

जावेद अख्तर नेकहा पीएम मोदी की आलोचना मेरा मकसद नहीं था,  ट्वीट पर दी सफाई


जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए एक ट्वीट किया था। दरअसल पीएम ने संसद भवन में अपने वक्तव्य के दौरान ग़ालिब का एक शेर पढ़ा था। जावेद अख्तर ने इस शेर को पढ़ते समय पीएम से हुई भाषाई त्रुटि की ओर लोगों का ध्यान दिलाया था और इस पर ट्वीट किया था।
लेकिन ये ट्वीट करना जावेद अख्तर को महंगा पड़ा क्योंकि ऐसा करते ही लोगों ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। पीएम मोदी के शेर पर जावेद अख्तर ने लिखा - पीएम साहब ने जो शेर राज्य सभा में अपने अभिभाषण के दौरान सुनाया उसकी वजह से ग़ालिब का गलत शेर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जावेद ट्रोल होने लगे। कई लोगों ने इसे बेवजह की बात कहा तो कई लोगों ने उन्हें मोदी विरोधी कह डाला। अब इस ट्वीट पर जावेद अख्तर ने सफाई दी है। जावेद अख्तर ने ट्विटर पर एक नई ट्वीट में लिखा की वो प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करना चाहते थे। उनका मकसद सिर्फ एक साहित्य से जुड़ी भाषाई त्रुटि की ओर ध्यान दिलाना था।


रविवार, 30 जून 2019

मेरठ में नहीं हुआ हिंदू पलायन, योगी

मेरठ से नहीं हुआ हिंदुओं का पलायन: सीएम योगी


मेरठ ! प्रहलाद नगर से बहुसंख्यक समुदाय के कथित पलायन के मुद्दे पर लखनऊ से दिल्ली तक हड़कंप मच गया था। अब इस मामले में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफाई दी है। सीएम योगी ने दो टूक कहा कि कोई पलायन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि वहां (मेरठ) लोगों के बीच आपसी विवाद के कुछ मामले हो सकते हैं लेकिन पलायन जैसा कुछ भी नहीं है।


'कोई पलायन नहीं कर रहा'
मेरठ में 100 हिन्दू परिवारों के पलायन की खबरों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'कोई भी पलायन नहीं कर रहा है, अब जब हम सत्ता में आए हैं, तो कौन पलायन करेगा? व्यक्तिगत विवादों के कुछ मामले हो सकते हैं लेकिन कोई पलायन नहीं है।'


संप्रदाय विशेष के लोगों का आतंक
दरअसल, पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता भवेश मेहता ने नमो ऐप पर शिकायत की थी कि प्रह्लाद नगर से बहुसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि लोग डर की वजह से घर बेचकर दूसरी जगह जा रहे हैं। मेहना ने बताया कि कॉलोनी में एक संप्रदाय विशेष के लोगों का आतंक है। महिलाओं से सरेआम छेड़छाड़ की जाती है और विरोध करने पर मारपीट की जाती है। इस कारण से हिंदू घर बेचकर पलायन कर रहे हैं।


शामली से भी पलायन की खबर
उधर, मेरठ पलायन के बाद शामली से अल्पसंख्यकों के पलायन की खबर से एक बार फिर सूबे में हड़कंप मचा। बताया जा रहा है कि यहां कई मुस्लिम परिवारों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है। मोहल्ला लाहोरी गेट और ठठेरान के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अपने मकानों पर 'यह मकान बिकाऊ है' लिख दिया है। लोग घर से अपना सारा सामान उठाकर पलायन कर कहीं चले गए हैं।


इरशाद अली


दिन में मजदूरी और रात में चोरी

दिन में मजदूरी और रात में करता था चोरी


जीआरपी के हत्थे चढ़ा जबलपुर का शातिर बदमाश शोहराव


सतना ।जीआरपी चौकी पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को अपनी गिरफ्त में लिया है जो दिन में मजदूरी और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस के हाथ लगा यह शातिर बदमाश दिन में लालता चौक में खड़ा होकर मजदूरी की तलाश में रहता था और काम से निपटने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में रात बिताता था। यहां रात बिताने उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ मुसाफिरों का माल उड़ाना रहता था। सतना जिले के शहपुरा निवासी फरियादी संदीप वल्द रामायण बागरी के पर्स के साथ मोबाइल चोरी होने की शिकायत को जीआरपी चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने गंभीरता से लिया तो स्टेशन परिसर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला जबलपुर का शातिर बदमाश शोहराव हुसैन वल्द वसीर अहमद अंसारी उनकी विवेचना टीम के हाथ लग गया। कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसने अपना जुर्म कुबूल लिया। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से चोरी के 70 हजार रुपये की कीमत के 7 नग मोबाइल व पर्स निकले। पर्स में 300 रुपये की नगदी भी मिली, जिसे जप्त कर लिया गया है। जप्त इन मोबाइलों में से एक मोबाइल उस फरियादी का भी रहा जिसे फरियादी ने अपना बताया। इस प्रशंसनीय कार्य के लिए जबलपुर रेल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरुष्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।


कविता देवी, सहायक संपादक


जनता झेल रही है भीषण गर्मी की मार


मनीष गुप्ता
आम जनता भीषण गर्मी से त्रस्त हैरिसगंज केस्को अधिकारी हवा खाने में मस्त


कानपुर ! कैंट रेल बाजार हैरिसगंज केस्को का बुरा हाल आम जनता होती है !भीषण गर्मी से परेशान इस बार दिन पर दिन भीषण गर्मी का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है !इस साल ज्यादा गर्म होने के कारण कई मवेशी पंछी तथा मनुष्य भी सड़ी गर्मी के कारण अपनी अपनी जाने गवां चुके हैं! वहीं एक तरफ हैरिसगंज केस्को में ना तो आम जनता के लिए ठंडे पानी का इंतजाम है ना ही इस भीषण गर्मी में आए !बिजली का बिल जमा करने के लोगों के लिय लोहे की टीन के नीचे खड़े होकर भीषण गर्मी में तपना पड़ता है! फिर उसके बाद बिल जमा करना पड़ रहा है! केस्को अधिकारी तो अपने अपने रूम में कूलर तथा पंखा लगाकर ठंडी ठंडी हवा खा रहे हैं! वहीं आम जनता का भीषण गर्मी से बुरा हाल है! गर्मी के चलते लोगों का जीना दुश्वार है !इस लोहे की टीन के ऊपर आम जनता के लिए एक पंखा लगाया गया है! पंखा तो सालों से बंद पड़ा है !तथा फोटो में गौर से देखने के बाद भी लगता है,पंखा पूरी तरह से बेकार हो चुका है! तथा चारों तरफ से जंग भी खा चुका है! मगर किसी हैरिसगंज केस्को के कर्मचारी तथा छोटे बड़े अधिकारी की नजर सालों से इस पंखे में नहीं पड़ी है! आम जनता अगर भीषण गर्मी से जलती है तो जलने दो हमें किया हमें तो मिल रही है !कूलर तथा पंखे की ठंडी हवा और हर महीने खरे-खरे नोट आम जनता त्रस्त !हैरिसगंज केस्को अधिकारी पंखे की ठंडी-ठंडी हवा खाने में मस्त !अब या देखना है कि हैरिसगंज केस्को समाचार में खबर प्रकाशित होने के बाद क्या पंखे तथा कूलर की ठंडी हवा से जाते हैं ! हैरिसगंज केस्को अधिकारी आम जनता जो भीषण गरम में लोहे की टीन में खड़े होकर बिल जमा करने वालों के लिए क्या पंखे की रिपेयरिंग करवाते हैं, या फिर आम जनता को हमेशा के लिए भीषण गर्मी में सड़ाते है!


आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर

इंदौर ! भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा होकर बाहर आ चुके हैं! इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोप में आकाश विजयवर्गीय को कोर्ट ने जेल भेज दिया था! शनिवार को जेल की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर नहीं आ सके थे!


निगम अधिकारी को बल्ले से पीटने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया आ गई है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोर्ट ने आकाश को जमानत दी है! मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता! इस मामले में कोर्ट ने अपना काम किया और कोर्ट ने ही उन्हें जमानत दी है! मुझे इस पर कुछ नहीं कहना! मुझे उस समय की परिस्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है और अभी मैं बंगाल में हूं!


इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबुल सुप्रीयो ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है! सुप्रीयो ने कहा कि निश्चित रूप से ऐसा आप नहीं देखना चाहते, लेकिन कहानियों का हमेशा अलग पक्ष भी होता है! कानून अपना काम कर रहा है! एक बड़े भाई के रूप में मैं उन्हें परेशानी में नहीं डालना चाहता!हमें इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए!


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...