शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

मोदी ने किया संस्कृति का श्रद्धा के साथ प्रदर्शन

 मोदी ने किया संस्कृति का श्रद्धा के साथ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री से और क्या चाहिए?
वाराणसी ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के बनारस से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले मोदी ने बनारस के काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। मान्यता है कि भगवान का ख्याल काल भैरव ही रखते हैं, इसलिए काल भैरव को शिव की नगरी का कोतवाल कहते हैं। मोदी ने हमारी सनातन संस्कृति की मान्यताओं के अनुरूप नामांकन से पहले कोतवाल से अनुमति ली। बनारस में जो लोग सनातन संस्कृति को मानते हैं वे कोई भी कार्य करने से पहले काल भैरव मंदिर जाकर कोतवाल से अनुमति लेते हैं। मंदिर के पुजारी राजेश मिश्रा की ओर से मोदी को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला, विजय शंख आदि सामग्री दी गई, ताकि दुश्मनों पर विजय प्राप्त की जा सके। इससे पहले 25 अप्रैल को ऐतिहासिक रोड शो के बाद मोदी ने गंगा आरती में भाग लिया। जिन लोगों ने टीवी पर लाइव कवरेज देखा, उन्होंने देखा होगा कि आरती के दौरान प्रधानमंत्री एक साधारण श्रद्धालुु की तरह तालियां बजा रहे थे। माथे पर चंदन का बडा तिलक गले में गमछा, भगवा कलर का कुर्ता पहने नरेन्द्र मोदी सही मायने में बाबा भोले नाथ के भक्त लग रहे थे। यानि दो दिन में मोदी ने हमारी सनातन संस्कृति का प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी ने देश को यह दिखाया कि उन्हें अपनी सनातन संस्कृति पर न केवल गर्व है, बल्कि भरोसा भी। सनातन संस्कृति पर आधारित हमारे वेद ग्रंथों पर अमरीका और इंग्लैंड जैसे देश रिसर्च कर रहे हैं। सनातन संस्कृति किसी चमत्कार से कम नहीं है। यदि देश के प्रधानमंत्री को अपनी संस्कृति पर इतना भरोसा है तो फिर हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री से और क्या चाहिए? वहीं प्रधानमंत्री देश की सही मायने में रक्षा कर सकता है जो अपनी संस्कृति के अनुरूप आचरण करें। आज जब दुनियाभर में आतंकवाद का बोलबाला है, तब दुनिया के लोग मानते है कि भारत की सनातन संस्कृति ही कारगर हो सकती है कि इस संस्कृति में सभी का समावेश हो सकता है। सनातन संस्कृति ही सबका कल्याण करने में भरोसा रखती है। हमारी इस संस्कृति में कट्टरपंथ की कोई गुंजाइश नहीं है। प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए नरेन्द्र मोदी दुनिया में हमारी संस्कृति के वाहक भी बने हुए हैं। चुनाव के परिणाम कुछ भी हो, लेकिन नरेन्द्र मोदी अपनी संस्कृति में भरोसा रखने वाले हैं।
राजनीतिक ताकत का भी प्रदर्शन:
मोदी ने 2014 में यूपी के बनारस के साथ-साथ गुजरात के बदौड़ा से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार मोदी सिर्फ बनारस से ही चुनाव लड़ रहे हैं। यह मोदी का आत्मविश्वास भी दिखाता है, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड़ संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड़ में हिन्दुओं के मुकाबले मुसलमान और ईसाई मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। 26 अप्रैल को मोदी के नामांकन के मौके पर एनडीए के घटक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। भाजपा की ओर से यह दिखाने का प्रयास किया गया कि एनडीए में शामिल सभी दल एक साथ है।
एस.पी.मित्तल


विधायक ने लिखा ऊर्जा मंत्री एवं डीएम को पत्र

 विधायक ने लिखा उर्जा मंत्री और डीएम को पत्र


गाजियाबाद !देश में एकतरफ लोकसभा चुनाव के मद्दनजर सभी जनप्रतिनिधि दूसरे क्षेत्रों में पार्टी के प्रचार में व्यस्त है तो दूसरी तरफ लोनी विधायक क्षेत्रवासियों से अपने प्रतिनिधि, फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए है। गुरुवार को लोनी के मंडोला, मीरपूर हिंदू और अल्लीपुर गांव के किसानों की तैयार फसल बिजली के हाईटेंशन तार में स्पार्किंग के कारण नष्ट हो गई थी। खबर सोशल मीडिया पर आई और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खबर का संज्ञान लेते हुए प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा को मौके का जायजा लेने के लिए कहा जिसके बाद विधायक ने प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और जिलाधिकारी को किसानों की मदद करने के लिए पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि आगजनी से किसानों की कई एकड़ फसलों को नुकसान पहुंचा है जिसकारणवश उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में जरूरी है कि विद्युत विभाग के नेतृत्व में एक टीम बनाकर नुकसान का आकलन कर संबंधित किसान भाईयों को उचित मुआवजा प्रदान कर उनकी मदद की जाए जिससे उनके संकट का निदान हो सकें। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी है । शॉट सर्किट से किसानों की खड़ी फसल के नुकसान होने का दुख है। हमारे क्षेत्र के किसानों के सुख-दुख में मैं हमेशा खड़ा हूं। किसान भाईयों की यथाशीघ्र मदद के लिए प्रशासन और शासन को लिखा गया है उम्मीद है कि बहुत जल्द उनकी सहायता की जाएगी।


universalexpress.page


गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र मे फैला रहे प्रदूषण

गाजियाबाद ! लोनी से भाजपा नेता जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अलीमूद्दीन अंसारी ने बॉर्डर थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि है कि लोनी में कुछ लोगों द्वारा बेजुबान जानवरों पर अत्याचार कर अवैध कार्य किए जा रहे हैं जिसमें जबरन जलाए जा रहे तारों को बेल बुगी पर भरकर ले जाते समय आज सुबह एक बैल वजन अधिक होने के कारण नहर में जा गिरा जिससे उसको काफी चोट आई वह मौके पर मौजूद लोगों ने क्रेन की सहायता से बेजुबान जानवर को निकाला जिससे उसकी जान को भी खतरा हो सकता था अलीमूद्दीन अंसारी भाजपा नेता ने पुलिस से कार्रवाई करने की बात कही है इस मौके पर अलीमूद्दीन अंसारी ने बताया कि कुछ लोग बेजुबान जानवरों पर जबरन जुल्म कर रहे हैं वहीं लोनी में तार जलाना लोगों की जान से खिलवाड़ का कार्य है जिस पर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए माननीय विधायक नन्द किशोर गुर्जर पिछले काफी समय से ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ते आ रहे हैं जिसमें भाजपा उनके साथ है किसी भी प्रकार का जनता को नुकसान देने वाला कार्य या जानवरों पर होने वाला अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस दौरान अलीमूद्दीन अंसारी ने गुलशेर रंजीत व एहसान के नाम से थाने में तहरीर दे मुकदमा दर्ज करने की मांग की है


पूर्व शिक्षा मंत्री तिवारी ने की झुंझुनू वालों को जिताने की अपील


पूर्व शिक्षा मंत्री तिवाड़ी ने की झुनझुनवाला को जिताने की अपील


 


 अजमेर! राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वह कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी बतौर स्टार प्रचारक अजमेर पधारें ।अजमेर में आकर उन्होंने स्वामी कॉन्पलेक्स में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के पक्ष में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान तिवाड़ी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चुनावी घोषणा पत्र के बारे में खुलकर चर्चा की। चर्चा के दौरान तिवाड़ी ने बताया कि 2019 का चुनाव जीतने पर कांग्रेस पार्टी 72000 रुपये सालाना के हिसाब से 5 करोड़ परिवारों को लगभग तीन लाख साठ हजार करोड रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में डालेगी।यह अपने आप में देश के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। वरिष्ठ पत्रकार अनुपम जैन के यह पूछने पर कि इस धनराशि का इंतजाम कहां से होगा ? कल राहुल गांधी ने तो यह कहा कि नीरव मोदी और अनिल अंबानी के खाते से यह राशि ट्रांसफर करेंगे ?तिवाड़ी बोले कि - यह राशि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रमों में से बचे धन से ली जाएगी जिन योजनाओं का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । जिसमें पूरे देश में शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने का कार्य जो कि लगभग पूर्ति पर है । इस तरह के सरकारी योकनाओं से बचे धन में से न्याय योजना पर खर्च किया जाएगा। तत्पश्चात अनौपचारिक बातचीत के दौरान जब वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे यह पूछा कि - क्या आपको लगता है कि वाकई शैक्षणिक ढांचा इतना मजबूत हो चुका है कि इसका धन अब न्याय योजना जैसे किसी और कार्यक्रम पर खर्च किया जा सके ? जिस का उत्तर तिवाड़ी केंद्रीय और राज्य सरकार के वित्तीय आंकड़ों पर आधारित गणना से देने लगे। जिस पर उन्हें पत्रकारों द्वारा यह बताया गया कि - आज भी सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खस्ता है। राजस्थान तो क्या बिहार में भी कुछ ऐसी स्कूल्स है जिनमें कक्षा एक से लेकर चौथी तक के विद्यार्थी एक ही हॉल में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं।जिसका उत्तर देते हुए तिवाड़ी ने कहा कि - सिर्फ शिक्षा ही नहीं कई और भी ऐसे कार्यक्रम है जिससे अब सर प्लस धन निकाल कर न्याय योजना की तरफ लगाया जा सकता है। और यह कोई बहुत बड़ी मुश्किल बात नहीं है ।और बहुत आराम से यह लक्ष्य आने वाले समय में धन के सुनियोजन से प्राप्त किया जा सकता है।कुछ हल्के फुल्के मजाकिया पलों में जब तिवाड़ी से यह कहा गया कि - आपने अपना पूरा जीवन राजनीतिक सेवा को दिया है । और अब एक तरह से उम्र के आखरी पड़ाव में आकर आप अपने आप को कहां देखते हैं । क्या कांग्रेस पार्टी आप द्वारा दिए गए समर्थन से इस लोकसभा चुनाव में कुछ लाभ उठा पाएगी ?तिवाड़ी ने मुस्कुरा कर कहा - आप इसे इतनी जल्दी क्यो मेरी उम्र का आखिरी पड़ाव कह रहे हैं ?मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि जिस तरह से पूरे देश भर में अन्ना हजारे और बाबा रामदेव कि अपनी अपनी मुहिम का फायदा सन 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को मिला कुछ उसी तरह का राजनीतिक लाभ मेरे यात्रा और मेरे आंदोलनों की वजह से कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में मिला है। मैं अब पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी को ही समर्पित रहूंगा ।जिस पर एक पत्रकार ने चुटकी लेते हुए कहा कि तो साहब जब इतना आप ने कर लिया है कांग्रेस पार्टी के लिए तो आप कोई उम्मीद भी कांग्रेस से रखनी चाहिए कि आपको कहीं ना कहीं सम्मानजनक पद पर बैठाया जाए। जिस पर वहां मौजूद कांग्रेस नेता ललित भाटी ने कहा कि आप बेफिक्र रहें बस इस चुनाव बाद यह भी हो जाएगा।universalexpress.page


 


नरेश राघानी


हंसराज के बाद अब दलेर मेहंदी भी भाजपा में शामिल

हंसराज के बाद अब दलेर मेहंदी भी भाजपा में शामिल


दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी में सितारों के आने का सिलसिला जारी है। मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में शुक्रवार को दिल्ली कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।


उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस, केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से उम्मीदवार हर्ष वर्धन और पार्टी के अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद थे। कुछ दिन पहले ही हंसराज हंस भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट भी मिल गया। बता दें कि दलेर मेहंदी, हंसराज हंस के समधी हैं। मेहंदी की बेटी की शादी हंस के बेटे से हुई है।universalexpress.page


आसाराम का बेटा रेप में दोषी करार, 30 अप्रैल को सजा

आसाराम का बेटा रेप में दोषी करार, 30 अप्रैल को सज़ा


सूरत ! बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साईं को सूरत सेशन कोर्ट ने नारायण साईं को साध्वी से रेप करने के मामले में दोषी करार दे दिया है। अदालत अब 30 अप्रैल को नारायण साईं को सज़ा सुनाएगी।नारायण साईं के खिलाफ साधिका ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। आज अदालत ने उसे इस मामले में दोषी करार दिया गया है। इस मामले में नारायण साईं समेत दस आरोपी हैं। इनमें नारायण साईं के अलावा सभी फिलहाल ज़मानत पर बाहर हैं।


बता दें कि साईं को सूरत की एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि साईं ने महिला से उस वक्त दुष्कर्म किया, जब वे आसाराम के आश्रम में थी। साईं को दिसम्बर 2013 में लाजपोर सेंट्रल जेल भेजा गया था। आसाराम खुद दुष्कर्म के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं।आसाराम को एक लड़की से रेप के जुर्म में जोधपुर की विशेष अदालत ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह घटना पांच साल पहले आसाराम के आश्रम की है। स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी दोषी करार दिया, जबकि दो आरोपियों को बरी कर दिया गया।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर ।
गाजियाबाद ! मानकों के अनुरूप ही नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों का नवीनीकरण ।
गाजियाबाद जनपद में प्राइवेट नर्सिंग होम व हाॅस्पिटल उधोग में अग्नि सुरक्षा और संरक्षण एवं अन्य मानकों का अधिक महत्व है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होने के कारण नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के प्रबंधक एवं संचालक से स्वास्थ्य अधिकारी सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करा पा रहें हैं ? जो एक गंभीर मामला है ? जो नर्सिंग होम व हाॅस्पिटल वर्षों से संचालित है उन्होंने भी आज तक सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं किया है ? फिर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के नवीनी करण प्रति वर्ष हो रहें हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने नीजी स्वार्थ के चलते कर्तव्यों को निर्वाह ठीक से नहीं कर रहे हैं ?
हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि भारत में मरीजों की सुरक्षा के सवाल पर कोलकाता में शोक की लहर दौड़ गई थी । अस्पताल में सुरक्षा उपयोग की अनिश्चितता के कारण रोगियों और साथ ही 90 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी ।
जिससे यह संपूर्ण घटना सरकार के साथ- साथ स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता के लिए आँख खोलने वाली बन गयी ?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी न मालूम क्यों नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों की सुरक्षा मानकों की ओर सेआँखें मूदें बैठे हैं ?
जबकि जनपद के नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के प्रबंधक व संचालक प्रदेश व देश में आग की घटित घटनाओं से सबक नही लेते हुए मरीज, तिमारदार, कर्मचारियों के साथ जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं । जब कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो उससे फिर विभाग के साथ- साथ सरकार की भी छवि खराब होती है ।
नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु पानी का भूमिगत टैंक जिसकी क्षमता कम से कम 25000 किलो लीटरहोनी अनिवार्य है । भवन मानचित्र में स्वीकृति होनी चाहिए । भवन के सैट बैक भवन विनियावली के अनुसार सैट बैक सदैव अवरोध मुक्त होने चाहिए । पंप और पंप रूप होने चाहिए । दो पम्प जिसमें एक बिजली से दूसरा डीजल से चलने वाला होना चाहिए । नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के संचालकों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराते समय प्राधिकरण से भवन निर्माण का सम्पूर्ण प्रमाण- पत्र एवं अग्नि शमन विभाग का अन्तिम अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति लगानी आवश्यक हैं । वरना एक महिने में स्वीकृति स्वयं नियमानुसार निरस्त मानी जायेगी ।
नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों का निकास मार्ग उपविधि /एन0 बी0 सी 0 के अनुसार होनी चाहिए ।
क्योंकि प्राधिकरण का भवन निर्माण का सम्पूर्ण प्रमाण पत्र एवं अग्नि शमन विभाग से अन्तिम अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये बिना भवन का उपयोग नहीं किया जा सकता है ?
नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में जनपद में वर्षों से संचालित नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में प्रबंधक व संचालकों द्वारा उत्तर प्रदेश अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा नियमावली व नेशनल बिल्डिंग आॅफ इंडिया- 2005 के अनुसार अग्नि शमन व्यवस्थाएँ पूर्ण नहीं है । जिन्हें पूर्ण करना नियमानुसार अनिवार्य है । सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का पालन कराना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है ?
सुरेश शर्मा


जीतेंगे मोदी ही, लेकिन सक' मिली-जुली धारणा

जीतेंगे मोदी ही, लेकिन शक', मिली-जुली धारणा


वाराणसी! पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो का काफिला जब वाराणसी के मुस्लिम बहुल मदनपुरा और सोनारपुरा इलाके से होकर गुजरा तो कार में सवार प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए हाफिज जमाल एक स्थानीय मस्जिद से बाहर निकल आए। इसी तरह से सोनारपुरा में एक अन्य मुस्लिम युवक ने पीएम मोदी की तरफ शॉल उछाला, जिसे पीएम ने शालीनता से स्वीकार कर लिया।


हाफिज जमाल ने हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में बताया, 'कोई और नहीं, बल्कि मोदी ही जीतेंगे। लेकिन मैं उन्हें वोट दूंगा या नहीं, यह नहीं कह सकता हूं।' इसी तरह से मदनपुरा इलाके में भी कई सारे मुस्लिमों ने इस बात को स्वीकार किया कि वाराणसी से पीएम मोदी ही जीतेंगे, लेकिन साथ ही कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें कोई आशंका नहीं है।मदनपुरा में रिजवान साड़ी आर्ट्स चलाने वाले शमीन अख्तर और नसीम अख्तर ने कहा, 'अगर मोदीजी लोगों को जोड़ना और अल्पसंख्यकों तक पहुंचना चाहते हैं तो फिर वह क्यों साध्वी प्रज्ञा जैसे लोगों को टिकट दे रहे हैं, जो खुलेआम बाबरी मस्जिद तोड़ने का दावा करती हैं।universalexpress.page


 


मुरादाबाद में छात्र ने लगाई तीन मंजिल से छलांग

मुरादाबाद में छात्र ने लगाई तीन मंज़िल से छलांग


 



मुरादाबाद- महानगर के थाना मुग़लपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मंडी बांस स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में दो छात्रों के बीच एक किताब को लेकर कुछ तीखी नोकझोंक हो गई थी जिसको नूरे आलम नाम के छात्र ने संजीदगी से लेकर तीन मंज़िल से छलांग लगा ली इतनी देर में कोई नीचे से उसे बचाने के लिए ऊपर जाता तो उसने देखते ही देखते छलांग मार दी नूरे आलम निवासी बरवालान कक्षा 10th का छात्र था प्रधानाध्यापक रश्मि ठाकुर का कहना है जिस समय नूरे आलम जाल से नीचे की ओर लटका हुआ था उस समय मे नीचे से रोकने का प्रयास लगातार कर रही थी पर छात्र ने अपने प्रधानाध्यापक की एक ना सुनी और देखते ही देखते नीचे प्रधानाध्यापक के आगे आ गिरा तभी पूरे स्कूल में एक कोहराम सा मच गया तुरन्त ही प्रधानाध्यापक ने नूरे आलम को उपचार के लिए दिल्ली रोड स्थित साईं अस्पताल में भर्ती कराया नूरे आलम के परिजनों के साथ साथ प्रधानाध्यापक का भी रो रो कर बुरा हाल है प्रधानाध्यापक रश्मि ठाकुर का कहना है मेरे स्कूल में पड़ने वाला हर एक बच्चा मेरा अपना बच्चा है जैसे ही नूरे आलम नीचे गिरा मुझे ऐसा लगा कि जैसे मेरा बेटा गिर गया मौके पर पहुँचे फ़ैज़ गंज चौकी प्रभारी अश्वनी शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छलांग लगाने की असल वजह की जाँच शुरू कर दी है।universalexpress.page


आरपीएफ करमचारी पर किया जानलेवा हमला


  1. आरपीएफ कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला

  2. रायपुर! शिवानंद नगर मे दो शासकीय कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटनाएं हुई। आर पी एफ सेटलमेंट आफिस डब्लू आर एस रायपुर छत्तीसगढ़ में सिपाही पोस्ट पर नंदकुमार साहू कार्यरत हैं इनके साथ रेलवे के गार्ड अमित कुमार ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया सिपाही के सर चेहरे पर गंभीर चोटे आई है थाना खमतराई में शिकायत करने पर खमतराई पुलिस ने जिला अस्पताल में घायल सिपाही का डाक्टरी मुलायजा करवाया गया, सूत्रों के अनुसार विवाद आम रास्ता को लेकर हुई कहा जाता है कि रेलवे गार्ड ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से गेट लगा दिया है और अन्य लोगों को आने जाने से रोका जाता है इसी विवाद को लेकर आज मारपीट किया गया है थाना खमतराई पुलिस ने घायल सिपाही के शिकायत पर आरोपी रेलवे गार्ड के खिलाफ धारा भा,द,स, 294/506/323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं । दिनेश चंद्र कुमार universalexpress.page


लोनी विधायक ने कहा ,दुनिया के सबसे बड़े लीडर है मोदी

लोनी विधायक ने कहा ,दूनिया के सबसे बड़े लीडर है मोदी


वाराणसी! मोदी ने नामांकन से पूर्व बनारस में एतिहासिक रोड शो किया। इस दौरान काशी की जनता और पूरे देश से पहुंचे लोगों ने नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, भाजपा के प्रदेश व देश के कद्दावर नेता, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, बागपत विधायक योगेश धामा, बढ़ौत विधायक केपी मलिक, गाजियाबाद जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी, अशोक नागर आदि सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए पहुंचे।वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि महोदव की पवित्र नगरी में जनता का जनसैलाब का सड़कों पर यशस्वी प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए उमड़ना अपने आप में एक अद्भुत दृश्य था ! जो संयोग से देखने को मिलता है। आज का रोड शो एतिहासिक है! मैंने इतनी संख्या में लोगों का हुजूम आज तक नहीं देखा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता है जिनके लिए जनसैलाब के रूप में भीड़ उमड़ती है। बहुत जल्द भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरू बनेगा।


भाजपा कमेटी ने लखनऊ में किया चुनाव प्रचार

भाजपा कमेटी ने  लखनऊ में किया चुनाव प्रचार


लखनऊ ! लखनऊ लोकसभा माननीय श्री राजनाथ सिंह  के चुनाव प्रचार में वार्ड नम्बर 105 राजा बाजार मौलवीगंज मे नुक्कड़ सभा आयोजित की गई l सभा को श्री नीरज सिंह ने सम्बोधित किया उन्होने वहा के निवासियो से अपील की आने वाली 6 तारिक को कमल के निशान पर बटन दबाकर भारी से भारी मतो से माननीय राजनाथ सिंह को विजय बनाए ओर फिर से आदरणीय मोदी जी की सरकार बनवाए l नुक्कड़ सभा में मण्डल अध्यक्ष मध्य मुकेश रस्तोगी ,गाज़ियाबाद पार्षद सरदार सिंह भाटी ,मण्डल महामंत्री राजीव वाजपेयी पूर्व पार्षद नवीन बाबा मण्डल उपाध्यक्ष राकेश सिंह , पूर्व सेक्टर प्रमुख प्रशांत श्रीवास्तव पार्षद प्रत्यासी पूर्व किरण रस्तोगी ,कालीचरन पहलवान,अजय त्यागी ,रवि भाटी,पार्षद राजेन्द्र तितोरिया ,कैलाश यादव,दीपक ठाकुर, अजय चौधरी, सोमनाथ चौहान,आदी भाजपा कार्यकर्ता एवम क्षेत्र की सम्मानित जनता सभा में उपस्तिथ रहे!universalexpress.page


गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

सीजेआई पर लगे आरोपों की भी जांच हो

सीजेआई पर लगे आरोपों की भी जांच हो


जस्टिस अरुण मिश्रा ने आदेश दिए कि सुप्रीम कोर्ट क े कामकाज को लेकर जो साजिश हो रही है उसकी जांच रिटायर्ड जज एके पटनायक करेंगे। जांच में सीबीआई, आईबी और दिल्ली पुलिस भी सहयोग करेगी। जांच का आधार वकील उत्सव बैंस का हल्फनामा होगा। बैंस ने इस हल्फनामे में आरोप लगाया कि देश की कॉरपोरेट लॉबी सुप्रीम कोर्ट में दखलांदाजी करती है। फैसलों में फिक्सिंग के भी गंभीर आरोप लगाए गए। यह भी कहा गया कि सीजेआई रंजन गोगोई के विरुद्ध यौन शोषण के जो आरोप लगे हैं उसके पीछे भी मजबूत लॉबी खड़ी है। इसी लॉबी ने उनसे सम्पर्क किया था। डेढ़ करोड़ रुपए की फीस का ऑफर भी दिया गया, लेकिन मैंने सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी का मुकदमा लडऩे से इंकार कर दिया। जस्टिस मिश्रा ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को लेकर ऐसी साजिश हो रही है तो यह बेहद ही गंभीर बात है। हम इसे चुपचाप नहीं देख सकते। प्रभावशाली लोग समझते हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट चला रहे हैं। ऐसे लोग नहीं जानते की वे आग से खेल रहे हैं। इस तरह न संस्था चल पाएगी न हम। कोर्ट को पैसे और पॉलिटिकल पावर से नहीं चलाया जा सकता। जस्टिस मिश्रा ने उम्मीद जताई कि जस्टिस पटनायक की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी सच को सामने लाएगी।
एक साथ हो जांच:
वहीं सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि सीजेआई रंजन गोगोई पर यौन शोषण के जो आरोप लगे हैं उसकी जांच भी पटनायक वाली जांच कमेटी से करवाई जाए। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की जांच एक साथ होनी चाहिए तभी सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीजेआई रंजन गोगोई को भी अलग हो जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने जो आरोप लगाए हैं उन्हें भी गंभीरता से लेने की जरुरत है।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


राजनीति चरम पर कांग्रेस प्रत्याशी को मिला नोटिस

राजनीति चरम पर कांग्रेस प्रत्याशी को मिला नोटिस



अजमेर !अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने सामाजिक संगठनों की जो भोज की राजनीति शुरू की उस पर अब भाजपा भी चल निकली है। सामूहिक भोज का आयोजन करने वाले वैश्य समाज के प्रतिनिधि सुभाष काबरा, संतीश बंसल, सुरेश गोयल, रजत बंसल, मनोज खंडेवाल आदि ने कहा कि सायं सात बजे लोहागल रोड स्थित लक्ष्मीनयन समारोह स्थल पर होने वाले वैश्य समाज के कार्यक्रम के लिए भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी से कोई धनराशि नहीं ली गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रहे वैश्य समाज के कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया खासतौर से उपस्थित रहेंगे। इसी कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी चौधरी का स्वागत भी किया जाएगा। सामूहिक भोज और अन्य खर्च के लिए समारोह में एक कलश रखा जाएगा। लोग स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग कर सकते हैं। वैश्य प्रतिनिधियों ने कहा कि आज देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की जरुरत हैं। वैश्य समाज की तरह ही रावणा राजपूत समाज का पुष्कर रोड स्थित लालगढिया पैलेस तथा ब्राह्मण समाज का समारोह भी 26 अप्रैल को ही होगा। एससी एसटी वर्ग के लोगों का सम्मेलन 26 अप्रैल को ही सायं 6 बजे सिविल लाइन स्थित सौमंगलम समारोह स्थल पर होगा। भाजपा की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि इस समारोह में केन्द्रीय मंत्री थावराचंद गहलोत भी भाग लेंगे। समारोह के मौके पर ही कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडर सर्किल पर प्रतिमा को माल्यार्पण का कार्यक्रम भी है।
कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस:
विभिन्न समाजों के सामूहिक भोज को लेकर निर्वाचन विभाग ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को नोटिस जारी किया है। झुनझुनवाला ने विगत दिनों अग्रवाल, वैश्य, ब्राह्मण आदि समाजों के समारोहों में भाग लिया था। समारोह के आयोजकों ने झुनझुनवाला को जीताने की अपील भी की थी।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


मोदी तो बड़े चालू बांदनवाड़ा में दहाड़े राहुल गांधी

 मोदी तो बड़े चालू ,बांदनवाड़ा में दहाड़े राहुल गांधी 


अजमेर !अजमेर संसदीय क्षेत्र के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बांदनवाड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल ने अपने ही अंदाज में कहा कि नरेन्द्र मोदी तो बड़े चालू हैं और देश के लोगों से झूठे वायदे करते हैं। जबकि मैं सच बात बोलता हंू। अब लोगों को फैसला करना है कि वे झूठ के साथ है या फिर सच के। राहुल ने कहा कि मैं बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने के लिए न्याय योजना लाया हूं। प्रतिमाह जब गरीब व्यक्त के खाते में छह हजार रुपए की राशि आएगी तो वह बाजार जाकर मोबाइल फोन, कपड़े, जूते आदि खरीदेगा इसके साथ ही बाजार में पैसा आएगा और बंद कारखाने फिर से चलने लगेंगे। राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद बाजार से पैसा गायब हो गया और हमारे उद्योग धंधे बंद हो गए। ऐसे में बेरोजगार बढ़ी, लेकिन मैं छह हजार रुपए की राशि से देश की कायापलट कर दूंगा। मुझे से बार बार यह पूछा जाता है कि न्याय योजना के लिए 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपए की राशि प्रतिवर्ष कहां से आएगी। इस सवाल पर मेरा कहना है कि मैं विजय माल्या, नीरव मोदी, अनिल अंबानी, मेहूल चौकसी जैसे उद्योगपतियों के कर्जे माफ नहीं करुंगा। मैं ऐसे उद्योगपतियों से पैसा वसूल कर गरीबों को बांटूगा। राहुल ने आसमान में हाथ का इशारा करते हुए कहा कि भले ही आसमान फट जाए, लेकिन मैं गरीब के खाते में प्रतिवर्ष 72 हजार रुपए की राशि डालकर रहंूगा, यह राशि महिला के बैंक अकाउंट में डाली जाएगी। मेरे इस निर्णय से पुरुष नाराज हो सकते हैं, लेकिन यह आपके घर परिवार का मामला है। मोदी ने 15 लाख देने का वायदा किया था, लेकिन मैं सही मायने में प्रतिवर्ष 72 हजार रुपए की राशि गरीबों को दे दूंगा। दीपावली के पटाखे की तरह घोषणा करते हुए राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जब देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसी भी उद्यमी को अपने कारोबार को चलाने के लिए तीन वर्ष तक किसी भी सरकारी दफ्तर से अनुमति नहीं लेनी होगी। तीन वर्ष बाद जब वह अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और तीस चालीस लोगों को रोजगार दे रहा होगा तब उसे नियमानुसार अनुमतियां लेनी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी किसान को कर्जा न चुकाने पर जेल में नहीं डाला जाएगा। यह वायदा मैं देशभर के किसानों से कर रहा हूं। किसान के लिए अलग से बजट होगा। मैं किसान के मुद्दे पर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहता । 


पायलट और गहलोत का संबोधन:
चुनावी सभा में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट का भी संबोधन हुआ। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने किया। मसूदा के विधायक राकेश पारीक ने राहुल गांधी का स्वागत किया। सभा के मंच पर किशनगढ़ के विधायक सुरेश टाक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, पूर्व मंत्री बीना काक, रामनारायण गुर्जर, विजय जैन, भूपेन्द्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे। सभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि सांसद बनने के दो वर्ष के अंदर अंदर अजमेर की पेयजल की समस्या का समाधान कर दूंगा। उन्होंने कहा कि जिले भर में औद्योगिक क्रांति भी लाई जाएगी। universalexpress.page
एस.पी.मित्तल


दुल्हन अपहरण में जाट समुदाय का सीकर बंद का आह्वान

 दुल्हन अपहरण में जाट समुदाय का सीकर बंद आह्वान


 सीकर ! राजस्थान के सीकर में बहुचर्चित दुल्हन अपहरण प्रकरण में जाट समुदाय ने सीकर बंद का आह्वान किया, लेकिन इसे पुलिस और प्रशासन की समझदारी ही कहा जाएगा कि बंद के शुरुआती दौर में ही जांच अधिकारी बदलने का निर्णय ले लिया गया। अब इस प्रकरण की जांच सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा करेंगे। असल में थानाधिकारी महावीर सिंह ने जो जांच की उससे जाट समुदाय संतुष्ट नहीं था। जाट समुदाय के प्रतिनिधियों का कहना रहा कि दुल्हन अपहरण प्रकरण में हमारे समुदाय के युवाओं को बेवजह फंसाया जा रहा है। जबकि अपह्रत दुल्हन ने भी बयान संतोषजनक दिए हैं। इससे पहले दुल्हन के अपहरण पर राजपूत समाज ने सीकर में विरोध प्रदर्शन किया था। इस मुद्दे को लेकर जाट और राजपूत समाज के लोग आमने सामने हैं। राजस्थान में दोनों ही जातियों का खास प्रभाव है। चूंकि इन दिनों लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं और पहले दौर का मतदान 29 अप्रैल को होना है। ऐसे में प्रदेशभर में शांति बनी रहनी चाहिए। सरकार और प्रशासन का भी दायित्व है कि माहौल को बिगडऩे न दें। हालांकि मामला पारिवारिक हैं, लेकिन संवेदनशील होने की वजह से कभी भी माहौल खराब हो सकता है। दोनों ही प्रभावशाली समुदायों की भावनाएं इस प्रकरण से जुड़ी हुई हैं। समाज के प्रतिनिधियों का भी दायित्व है कि वे परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लें। कई बार ज्यादा आवेश भी माहौल को बिगाड़ देता है। 25 अप्रैल को प्रशासन और पुलिस ने जो समझदारी दिखाई उसे आगे भी बरकरार रखना होगा। दोनों समुदायों में तालमेल बना रहे इसकी भी जिम्मेदारी प्रशासन की है। छोटी सी बात को लेकर भी माहौल तेजी से बिगड़ सकता है।
मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान:
25 अप्रैल को ही पुलिस ने अपह्रत दुल्हन के बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के अंतर्गत करवाए। हालांकि इस प्रक्रिया को लेकर भी जाट समुदाय ने नाराजगी व्यक्त की और बड़ी संख्या में जाट समुदाय के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में घुस आए। प्रदर्शनकारियों का कहना रहा कि दुल्हन के बयान नए जांच अधिकारी देवेन्द्र शर्मा के द्वारा ही करवाए जाए। माहौल को देखते हुए प्रशासन ने इस मांग को भी स्वीकार कर लिया। हालांकि अदालत परिसर तक दुल्हन को थानाधिकारी महावीर सिंह ही लेकर आए थे, लेकिन विरोध को देखते हुए देवेन्द्र शर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे।
एस.पी.मित्तल


प्रतापगढ़ नहीं आएंगे योगी आदित्यनाथ

 प्रतापगढ़! प्रतापगढ़ के कुंडा में अब चुनावी सभा करने नही आयेंगे योगी आदित्य नाथ । बेकार हुई जनसभा की तैयारियां। योगी आदित्य नाथ की कुंडा में कल होने वाली जनसभा स्थगित। चर्चित भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा के लिए तय था योगी का आगमन। कौशाम्बी लोकसभा से राजा भैया के जनसत्ता दल प्रत्याशी और गठबंधन सपा प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी हैं विनोद सोनकर। चुनाव प्रचार के दौरान अपनी विवादित गतिविधियों और बोल की वजह से चर्चा में हैं विनोद सोनकर। योगी आदित्य नाथ और राजा भैया के बीच बेहतर राजनैतिक संबंध है जगजाहिर। सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म। शिव मोहन।universalexpress.page


आप का घोषणापत्र जारी

आप का घोषणा पत्र जारी


दिल्ली! दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र के कई वादे दिल्ली के पूर्ण राज्य बनने पर निर्भर हैं और इसीलिए आप के घोषणा पत्र को शर्तों के साथ पेश किया गया है।


आप के घोषणा पत्र में हर वादे के साथ कहा गया है कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला तो ही वादे निभाए जाएंगे। आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में कहा गया है कि पूर्ण राज्य बना तो दिल्ली के 85% बच्चों को कॉलेजों में एडमिशन देंगे। एमसीडी सरकार के अंदर आएगी फिर दिल्ली और भी साफ बनेगी। जनलोकपाल बिल पास करेंगे।अरविंद केजरीवाल ने घोषणापत्र जारी करते हुए ऐलान किया कि ये चुनाव संविधान को बचाने वाला है, हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को चुनाव हराना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को छोड़ जो भी सरकार बनाने की हालत में होगा, हम उसे समर्थन करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जो भी सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी हम उसी को समर्थन करेंगे।


*प्रमुख घोषणाएं*-


👉पुलिस को जनता के प्रति जवाबदेह बनाएंगे, जिससे महिलाएं सुरक्षित होंगी।
👉 राज्य के सभी कच्चे कर्मचारियों को एक हफ्ते में पक्का करेंगे।
👉 एक हफ्ते में कच्चे कर्मचारी, गेस्ट टीचर पक्के होंगे।
👉 दिल्ली के हर मतदाता को सस्ती और आसान किस्त में घर मिलेगा।
👉 एंटी करप्शन ब्रांच दिल्ली सरकार के अंतर्गत आएगी, तो भ्रष्टाचार पर रोक लगा देंगे।


universalexpress.page


वाराणसी से अजय राय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

वाराणसी से अजय राय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार


वाराणसी ! उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही इस हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मैदान में उतरने की अटकलें खत्म हो गई हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी के मैदान में उतरने की अटकलें थीं।खुद प्रियंका भी कई मौकों पर कह चुकी थीं कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चाहेंगे तो वह तैयार हैं। राहुल ने भी कहा था कि इस मसले पर सस्पेंस जरूरी है। लेकिन कांग्रेस ने 2014 के उम्मीदवार को ही फिर से वाराणसी में खड़ा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।2014 के चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय लड़े थे। पीएम मोदी ने केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से मात दी थी। पीएम मोदी को 2014 में कुल 5.81 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। केजरीवाल को 2.9 लाख वोट मिले थे जबकि राय को करीब 76 हजार वोट मिले थे। इसबार साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे बीएसपी और एसपी के उम्मीदवार 2014 के चुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे।universalexpress.page


 


मिठाई भेजी होगी, लेकिन वोट एक भी नहीं दूंगी

मिठाई भेजी होगी, लेकिन वोट एक भी नहीं दूंगी


हुगली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह खुलासा करने के बाद कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें हर साल कुर्ते और मिठाईयां भेजा करती हैं, बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कई अवसरों पर लोगों को उपहार और मिठाईयां भेजी होंगी, लेकिन वह उन्हें वोट नहीं देंगी। ममता ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना हुगली जिले में एक चुनावी सभा में कहा, 'मैं लोगों को रसोगुल्ला भेजती हूं।मैं पूजा के दौरान उन्हें उपहार भी भेजती हूं और चाय पिलाती हूं, लेकिन मैं उन्हें एक भी वोट नहीं दूंगी।' अभिनेता अक्षय कुमार के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने खुलासा किया था कि उनकी कट्टर आलोचकों में से एक बनर्जी खुद से उनके लिए कुर्ता चुनती हैं और प्रत्येक वर्ष उन्हें उपहार देती हैं।अभिनेता अक्षय कुमार के साथ बातचीत में मोदी ने कहा कि इस खुलासे से शायद लोकसभा चुनाव में उन्हें नुकसान पहुंचे। मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हर साल ढाका से उन्हें विशेष मिठाई भेजती थीं। जब ममता को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने भी 'मुझे हर साल एक-दो मौकों पर बंगाली मिठाई भेजनी शुरू कर दी।'


पहले मोदी को कोसते थे अब ईवीएम को

पहले मोदी को कोसते थे, अब ईवीएम को


दरभंगा ! पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का युवा एनडीए गठबंधन पर भरोसा करता है। ज्ञान, ध्यान, पान और मखान की धरती के लोगों को नमन. नई पीढी को पुराने समीकरण समझ में नहीं आते, वे नये भारत का सपना देख रहे हैं। एयरस्ट्राइक से सवाल पूछने वाले लोग गायब हो गए हैं, पहले मोदी को गाली देते थे अब ईवीएम को गाली दे रहे हैं।


उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय और वंदे मातरम से नफरत है, ऐसे लोगों की जमानत जब्‍त होनी चा‍ह‍िए। मोदी आतंकवाद खत्‍म करने की बात क्‍याें करता है, राष्‍ट्रवाद की रक्षा और आतंकवाद मुद्दा है या नहीं? आज जो पैसा गरीबों के काम आना चाह‍िए था, उनकी सुविधा के लि‍ए खर्च होने चाह‍िए, वे पैसे बम, ह‍थ‍ियार पर खर्च करने पड़ रहे। आतंकवाद ने सबसे ज्‍यादा नुकसान गरीबों को पहुंचाया है।


पीएम ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों को बधाई कि इनलोगों ने लालटेन को बिहार से विदा कर दिया और घर-घर बिजली पहुंचा दी।universalexpress.page


 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...